जयपुर। अशोक नगर थाने के पास एक होटल में ठहरे तीन युवक व दो युवतियों ने पंजाबी फिल्म में काम देने का झांसा देकर 7 किशोरों से10 मोबाइल, एक लैपटॉप व 17 हजार रूपए उड़ा लिए। पीडितों का आरोप है कि अभियुक्तों के फरार होने पर होटल प्रशासन ने उनको पकड़ लिया और अभियुक्तों के बिल का खर्च एक लाख रूपए वसूलने का दबाव बनाया। दिन भर बंधक रहने के बाद सोमवार शाम को किशोरों के परिजन होटल पहुंचे, तब उनको छोड़ा गया।
इस संबंध में पीडितों ने अशोक नगर थाने में शिकायत दी है। जयसिंहपुरा खोर निवासी हरीश कुमार, ऎरिक जोसफ, विकास सिंह, दीपक मीणा, विशाल खत्री व कूकस निवासी ओमप्रकाश शर्मा व रेशू शर्मा ने एक डांस ग्रुप बना रखा है। सभी दसवीं और बारहवीें के छात्र हैं। इन लोगों ने अपने ग्रुप के संबंध यू-ट्यूब पर जानकारी दे रखी है।
एक शॉट का एक हजार
शनिवार को होटल में ठहरे विक्रम, सिद्धार्थ ओबराय, उदयभान व दो युवतियों ने किशोरों से मोबाइल पर संपर्क किया और पंजाबी फिल्म में काम देने का झांसा दे होटल बुलाया। रविवार शाम पीडित होटल पहुंचे तो उन्हें एक शॉट के एक-एक हजार रूपए देने का झांसा दिया। अभियुक्तों ने प्रेक्टिस के दौरान मोबाइल, लैपटॉप व रूपए रखवा लिए। सोमवार तड़के अभियुक्त चुपचाप पीडितों के मोबाइल, लैपटॉप व रूपए लेकर फरार हो गए। होटल प्रशासन ने बिल न देकर जाने पर पीडितों को पकड़कर बैठा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें