नई दिल्ली. दिल्ली का दिल माना जाने वाला कनॉट प्लेस रविवार तड़के हुई फायरिंग की वारदात से थर्रा उठा। शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा अंजाम दी गई इस वारदात में एक वेटर को निशाना बनाया गया। वेटर का कसूर बस इतना था कि उसने नशे में चूर इन युवकों का झूठा खाना खाने से इंकार कर दिया था।
गनीमत है कि गोली किसी को नहीं लगी। लेकिन कनॉट प्लेस जैसे अति सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में बदमाशों ने करीब छह राउंड गोलियां चलाईं। बीट कांस्टेबल और स्थानीय लोगों की मदद से एक बदमाश पकड़ा गया, जबकि उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तम नगर निवासी राजेश (25) के रूप में हुई। उसके पास से घटना में प्रयुक्त .32 बोर पिस्तौल दो राउंड गोलियां बरामद हुई हैं। घटना स्थल से पुलिस ने उस सेंट्रो कार को भी जब्त कर लिया गया है जिसमें सवार होकर तीनों बदमाश आए थे। राजेश उत्तम नगर में जिम चलाने के साथ-साथ साप्ताहिक बाजारों में छोले-भटूरे की रेहड़ी लगाता है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह वारदात कनॉट प्लेस स्थित शिवाजी स्टेडियम के पास बने जैन ढाबे पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई। सेंट्रो कार में सवार राजेश अपने दो साथी नीरज और साहिल के साथ ढाबे पर खाना खाने के लिए आया था। ढाबे के मालिक राज किशोर पांडे ने बताया कि आर्डर पर खाना मुहैया कराने के बाद वहां मौजूद कर्मी ढाबे की साफ-सफाई में लगे थे। तीनों नशे में धुत बदमाश ढाबे के कर्मचारी मोनू को उनके खाने की प्लेट में मौजूद झूठा खाना खाने को कहने लगे। मोनू इंकार करने पर तीनों भड़क उठे और उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव के लिए ढाबे के अन्य कर्मचारी वहां आ गए। भीड़ बढ़ती देख राजेश ने जेब से पिस्तौल निकाली और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस के मुताबिक फायरिंग की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित बीट कांस्टेबल धर्मवीर भी वहां आ गया और स्थानीय लोगों की मदद से उसने राजेश को धर दबोचा। इस दौरान उसके साथ नीरज और साहिल मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस के तीनों ने शराब पी थी या नहीं इसकी पुष्टि राजेश की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। हालांकि कार के अंदर नमकीन आदि मिलने की पुष्टि पुलिस ने की है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) और आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस राजेश के दो फरार साथियों की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें