सोमवार, 17 दिसंबर 2012

भ्रष्टाचार के खुलासों से सरकार की साख गिरी'

माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी यूनाईडेट का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न


जैसलमेर



भारत की माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाईटेड) का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन मलका प्रोल के बाहर स्थित पुष्करणा वृद्धाश्रम में रविवार को संपन्न हुआ। जोधपुर संभाग के जोधपुर, पाली, जैतारण, जैसलमेर, बाड़मेर, गोटन से आए कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड कुलदीप सिंह ने झंडारोहण की रस्म अदा की। सम्मेलन का विधिवत् उद्घाटन कामरेड वी.बी. चेरियन ने किया। सम्मेलन को पोलित ब्यूरो सदस्य कुलदीप सिंह, वी.बी. चेरियन, गोपीकिशन, एम.वी. रेड्डी, एम. राजन, किरणजीतसिंह शेखो, मोहम्मद घोस, विजयशंकर झा, सहित अनेक वक्ताओं ने संंबोधित किया और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। वक्ताओं ने आमजन तथा विशेषकर श्रमिक वर्ग के समक्ष विद्यमान समस्याओं को विविध एवं बहुआयामी बताया। उन्होंने कहा कि श्रमिक वर्ग की परिस्थिति न्यून वेतन, महंगाई, भयानक बेरोजगारी, भारतीय मुद्रा के अवमूल्यन आदि से बिगड़ती ही जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि विश्व के समक्ष मौजूद आर्थिक मंदी का नतीजा बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में अस्थिरता के रूप में सामने आया है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की विफलता लगभग स्पष्ट हो चुकी है। एक के बाद एक स्कैंडल व घोटाले और ऊंचे पदों पर भ्रष्टाचार के खुलासे ने सरकार की साख खत्म कर दी है। जीडीपी विकास दर 5.3 प्रतिशत के निचे स्तर पर पहुंच गई है। उद्योग, कृषि और यहां तक कि सेवा क्षेत्र भी अपने निचले स्तर की ओर डुबकी ले गया है। वर्षो बीत जाने के बाद यहां तक कि दस पंचवर्षीय योजनाएं बीत जाने पर भी आर्थिक विकास की प्रक्रिया के नतीजे शर्मनाक ढंग से दौलत का केन्द्रीकरण कर रहे है। वक्ताओं ने कहा कि वामपंथी शक्तियों को प्रभावशाली बनाकर ही देश और मेहनतकश जनता को बचाया जा सकता है। इसके बिना वर्तमान सरमायेदारी व्यवस्था का विकल्प संभव नहीं है। सम्मेलन आरंभ होने से पूर्व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिनिधियों का माल्र्यापण कर अभिनंदन किया। इस सम्मेलन में महिलाओं ने भी बढ चढ़कर शिरकत की। गगनभेदी इंकलाबी नारों के साथ लालझण्डों, बैनरों व लाल टोपियों पहने हुए प्रतिनिधियों से सुसज्जित सम्मेलन था। सम्मेलन में अध्यक्ष मंडल का निर्माण किया गया। कॉ बृजकिशोर व कॉ गंगासिंह मेड़तिया, दयालराम गुर्जर, दुर्गाराम को अध्यक्ष मंडल का सदस्य चुना गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें