पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 23 मई 2020

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की कार्यवाही

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की कार्यवाही 

कोरोना संक्रमित के लगातार बढते हुए मामलो को रोकने के उद्देष्य से पुलिस द्वारा विषेष अभियान चलाकर सम्पुर्ण जिले में होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को चैकिंग करते हुए नियमो का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व की गई कार्यवाही  


                बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे कोरोना संक्रमित के लगातार बढते हुए मामलो को देखते हुए जिले मे होम क्वारंटीन किये गये लोगो द्वारा नियमो का उल्लंधन नही करने व उनकी पालना करवाने के उद्देष्य से आज दिनांक 23.05.20 को समस्त थानाधिकारियो को विषेष अभियान चलाते हुए अपने क्षैत्र में होम क्वारंटीन किये गये लोगो को चैक करने व चैकिंग के दौरान नियमो का उल्लंधन करने वालो के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।
                जिसके परिणामस्वरूप जिला पुलिस द्वारा सम्पुर्ण जिले में होम क्वारंटीन किये गये लोगों को व्यक्तिगत चैकिग किया जाकर उल्लंधन करने वालो के विरूद्व निम्न प्रकार कार्यवाही की गई हैः-
कुल चैक किये गये व्यक्तियों की संख्या:- 266
नियमों का उल्लंधन करते पाये गये व्यक्तियो की संख्या:- 18
सरकारी क्वारंटीन सेंन्टर मे भेजे गये व्यक्तियों की संख्या:- 18
         जिला पुलिस द्वारा बाड़मेर के निवासियो को कोरोना कहर से बचाने के लिए दिन-रात भरसक प्रयास करते हुए आमजन को लाॅकडाउन के नियमो व सरकार व प्रषासन द्वारा जारी निर्देष व गाइडलाईन की पालना करवाने के हर संभव प्रयास किये जाकर उल्लंधन करने वालो के विरूद्व नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है। जिले मे अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्न प्रकार है:-
लाॅकडाउन का उल्लधंन करने पर दर्ज प्रकरणो की संख्या:- 32
सोषल मिडिया पर अफवाह फैलाने पर दर्ज प्रकरणो की संख्या:- 4
नियमो का उल्लंधन करने पर गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्याः- 1034
वाहनो पर बिना वजह घुमते पाये जाने पर एमवी एक्ट के चालान की संख्या:- 7944
वाहनो पर बिना वजह घुमते पाये जाने पर जब्त वाहनो की संख्या:- 1320
एमवी एक्ट के तहत जुर्माना की गई राषि की संख्या:- 14 लाख 20 हजार रूपये
बिना माॅस्क लगाये पाये जाने पर 261 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 52 हजार 200 रूपये का जुर्माना किया गया।
दुकानदार द्वारा बिना माॅस्क लगाये ग्राहको को सामान देते हुए 47 दुकानदारो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 23 हजार 500रूपये का जुर्माना किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दुरी नही रखने पर 28 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2800 रूपये का जुर्माना किया गया।
होम क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों का नियमो का उल्लधंन करने पर 7 व्यक्तियो के विरूद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये तथा 65 व्यक्तियों को पाबंद करवाते हुए होम क्वारंटीन से सरकारी क्वारंटीन संेन्टर भिजवाये गये। 

आमजन से अपील:-
पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि बाड़मेर जिले को केरोना के कहर से बचाने के लिए पुलिस व प्रषासन का सहयोग करते हुए निर्देषो की कड़ाई से पालना करें।
होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियो से अपील की जाती है कि अपने व अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा के लिए क्वारंटाइन अवधि में घर के अन्दर रहते हुए नियमो का पुर्ण पालना  करें ताकि आप व आपका परिवार/समाज सुरक्षित रह सकें। 
अपने परिवार/समाज हित के लिए सावधानी रखते हुए होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियो द्वारा नियमो का उल्लघन करने पर आप उसकी सुचना तुरन्त पुलिस व प्रषासन को दें ताकि समय पर उनके विरूद्व कार्यवाही की जा सकें।
.जिले में कोरोना संक्रमित के बढते मामलो को देखते हुए बिना कारण घरो से बाहर नही निकले तथा सतर्क व सुरक्षित रहें।



बुधवार, 20 मई 2020

शातिर नकबजन बुल्ला व चन्दु को दबोचा, दुकान का ताला तोडकर चोरी किया गया माल बरामद।

शातिर नकबजन बुल्ला व चन्दु को दबोचा, दुकान का ताला तोडकर चोरी किया गया माल बरामद।

     अलवर  परिस देशमुख, पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के निर्देशानुसार वाहन चोरों पर सक्त कार्यवाही करते हुए श्री शिवलाल बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, जिला अलवर, श्री नरेश चन्द शर्मा, वृताधिकारी वृत शहर उतर, अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी श्री अध्यात्म गौतम, पु.नि. के नेतृत्व पुलिस टीम का गठन किया गया।

घटना का विवरण:-
    दिनांक 03/04-05-2020 की रात्रि को अज्ञात मुलजिमान द्वारा केडलगंज में संजय जैन की दुकान का ताला तोडकर रूपये बिडी के बण्डल, सिगरेट, गुटका, नगदी इत्यादि चोरी कर ले जाने पर थाना कोतवाली जिला अलवर में अभियोग पंजीबद्व कर अनुंसधान प्रारम्भ किया गया।

कार्यवाही:- गठित टीम द्वारा शहर अलवर में हो रही रात्री में दुकानों के ताले तोडकर चोरी करने वाले अपराधियों की सूची बनाकर मोनिटर एवं पूर्व में इस प्रकार की वारदातों में लिप्त व रात्री में इस प्रकार की रेकी करने वाले लोगों पर नजर रखना आरम्भ किया, जिसमें टीम ने आसूचना के आधार पर मुलजिम 1- चन्दन उर्फ चन्दू पुत्र श्री कैलाश जाति सोमवंशी उम्र 22 साल निवासी रŸाी का कुंआ केडलगंज थाना कोतवाली जिला अलवर, 2- राजेन्द्र उर्फ बुल्ला पुत्र श्री गुलाब सोमवंशी जाति सोमवंशी उम्र 40 साल निवासी चाय पप्पु मौहल्ला पूना की बगीची केडलगंज थाना कोतवाली जिला अलवर को गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया। उक्त दोनों की मुलजिमान शराब व नशे के आदि होना पाये गये हैं। जो बिडी, सिगरेट, गुटका, पान खैनी की दुकानों को रात्री के समय अपना निशाना बनाते हैं।



-------------------------------------------------------------------------

अलवर फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर बदमाश को पुलिस अधिकारी की वर्दी में दबोचा, फर्जी आईडी व मोहरे बरामद


अलवर   फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर बदमाश को पुलिस अधिकारी की वर्दी में दबोचा, फर्जी आईडी व मोहरे बरामद

उक्त मुलजिम के विरूद्व फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पूर्व में ठगी हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न थानों में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व है

 
    अलवर  परिस देश
मुख, पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के निर्देशानुसार वाहन चोरों पर सक्त कार्यवाही करते हुए श्री शिवलाल बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, जिला अलवर, श्री नरेश चन्द शर्मा, वृताधिकारी वृत शहर उतर, अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी श्री अध्यात्म गौतम, पु0नि0 के नेतृत्व टीम का गठन किया गया।

घटना का विवरण:- 
मुलजिम रणधीर उर्फ बन्नीसिंह उर्फ जगवीरंिसह पुत्र उमेदसिंह उम्र 65 साल जाति मेघवाल निवासी बिठला थाना सालावास जिला रेवाडी हरियाणा, खेज पहाडी थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा हाल अजरका रोड सोडावास थाना मुण्डावर जिला अलवर ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर परिवादी दिनेश पुत्र रधुवीरसिंह प्रजापत निवासी पिपली थाना मुण्डावर जिला अलवर को राजस्थान पुलिस में 3,00,000/-रूपये में कानि0 के रूप में भर्ती कराने के नाम पर 5 हजार रूपये ले लिए व एक फर्जी आईडी पुलिस अधीक्षक बीकानेर की मोहर लगाकर दी व पुलिस कानि0 की वर्दी का सामान दिलाया।

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही:-
                 गठित टीम द्वारा फर्जी पुलिस अधिकारी मुलजिम रणधीर उर्फ बन्नीसिंह उर्फ जगवीरंिसह पुत्र उमेदसिंह उम्र 65 साल जाति मेघवाल निवासी बिठला थाना सालावास जिला रेवाडी हरियाणा, खेज पहाडी थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा हाल अजरका रोड सोडावास थाना मुण्डावर जिला अलवर की संभावित स्थानों पर व मोबाईल टाॅवर लोकेशन के आधार पर तलाश आरम्भ की गई। टीम द्वारा उक्त फर्जी पुलिस अधिकारी को पुलिस अधिकारी की वर्दी पहने हुए पुलिस लाईन अलवर के पास से टेलर की दुकान से गिरफतार किया एवं मुल्जिम से फर्जी आईडी व पुलिस अधीक्षक बीकानेर की मोहरे बरामद की। प्रकरण हाजा में अब तक के अनुसंधान से पाया गया है कि उक्त मुलजिम बहुत ही शातिर प्रवृति का है जो बेरोजगार नवयुवकों को उच्च अधिकारी बताकर नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगता है। पूर्व में पुलिस थाना साहलावास जिला रेवाडी हरियाणा, पुलिस थाना बहरोड, मुण्डावर, मालाखेडा जिला अलवर में इसी प्रकार फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करते हुए गिरफतार हो चुका है। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।     

मुल्जिम का नामः-
रणधीर उर्फ बन्नीसिंह उर्फ जगवीरंिसह पुत्र उमेदसिंह उम्र 65 साल जाति मेघवाल निवासी बिठला थाना सालावास जिला रेवाडी हरियाणा, खेज पहाडी थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा हाल अजरका रोड सोडावास थाना मुण्डावर जिला अलवर


--------------------------------------------------------

सोमवार, 11 मई 2020

बाड़मेर लाॅक डाउन के दौरान बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 3 व शांति भंग करते पाये जाने पर 4 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 बाड़मेर लाॅक डाउन के दौरान बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 3 व शांति भंग करते पाये जाने पर 4 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

           बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने एवं अकारण घुमते पाये जाने तथा शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 11.05.20 को 3 व्यक्तियों को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर तथा 4 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-

पुलिस थाना सेड़वा:- 1.मौहबत पुत्र श्री अकबर जाति मुसलमान निवासी सिहांर सेडवा 2.हासम पुत्र श्री ताजु जाति मुसलमान निवासी सिंहार 3. सिंिदक पुत्र श्री खमीषा जाति मुसलमान निवासी सिंहार

पुलिस थाना चैहटन:- 1.पुरखाराम पुत्र तेजाराम जाति जाट निवासी कापराउ  2.रूगाराम पुत्र मानाराम जाति जाट निवासी कापराउ।

पुलिस थाना मण्डली:- 1.खेताराम पुत्र आसुराम जाति ढाढी निवासी भांडू  2.पारस पुत्र रामाराम जाति भील निवासी नागाणा।



एमवी एक्ट के तहत 77 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 10900 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 3 वाहन को किया जब्त



           बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 77 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 10900 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 3 वाहन को सीज किया गया।



रविवार, 10 मई 2020

जैसलमेर सबसे सफल पुलिस अधीक्षक आयरन लेडी डॉ किरण कंग सिद्धि विश्व मातृ दिवस पर भी बेटी को दुलार नहीं

जैसलमेर  सबसे सफल पुलिस अधीक्षक आयरन लेडी डॉ किरण कंग सिद्धू विश्व मातृ दिवस पर भी बेटी को दुलार नहीं 

मां की ममता पर फर्ज भारी ,बेटी से घर में ही  दुरी मजबूरी 

जैसलमेर जैसलमेर जिले की अब तक सबसे सफल  अध्यक्ष डॉ  किरण कंग सिद्धू आयरन लेडी के रूप में पहचानी जाती हैं ,आयरन लेडी के दिल के एक कोने में माँ की ममता का दुलार हैं ,मां व बेटी का अनमोल  रिश्ता है, इस अनमोल रिश्ते में दोनों एक दूसरे की परिस्थिति को बिना बताए ही अच्छी तरह समझ जाती है। इस कोमल रिश्ते में शायद ही कभी दरार पड़ती होगी। मदर्स डे पर जैसलमेर एसपी किरण कंग सिद्धू से बातचीत की और यह जानने की कोशिश की कि इस मुश्किल परिस्थिति में वह अपनी नन्हीं बेटी को कैसे संभालती है। डाॅ. किरण कंग के पति आदर्श सिद्दू भी आईपीएस है और वर्तमान में रेड जोन टोंक जिले में तैनात है। कोरोना के चलते वे भी दो माह से अपने जिले में कर्तव्य निभा रहे हैं।फोन पर ही एक दूसरे के हालचाल पूछ लेते हैं ,


सहज, बहुत कुछ समझती है

डॉ किरण कंग के अनुसार मेरी बेटी सिर्फ चार साल की है और इन चार सालों में उसने अपने मम्मी पापा को कई तरह की ड्यूटी करते हुए देख लिया है। हमें कई बार उसे लेकर चिंता होती है कि उसको समय नहीं दे पाते या फिर उतना प्यार नहीं दे पाते जितने दूसरे माता पिता देते हैं। लेकिन सहज बहुत कुछ समझती है। समय नहीं दे पाने को लेकर कई बार निराशा होती है लेकिन जब भी मौका मिलता है उसके साथ समय बिताती हूं और खेलती भी हूं।

रात में अकेले सोते हुए छोड़ना पड़ता है

मेरी बेटी सहज 4 साल की है लेकिन वह मेरे कर्तव्य को समझती है। कई बार ऐसा हुआ है कि देर रात बड़ी घटना हो गई तो उसे चुपचाप अकेले सोते हुए छोड़कर जाना पड़ता है। सुबह उसको इसकी जानकारी हो जाती है लेकिन वह कुछ नहीं कहती।

ड्यूटी के चलते समय नहीं दे पाती हूं

हमारी ड्यूटी ऐसी ही है कि 24 घंटे चौकस रहना पड़ता है। वर्तमान में कोरोना में जिले भर में नाकेबंदी है और पूरी नफरी की मॉनिटरिंग करनी पड़ती है। कोरोना के अलावा भी कई बार बड़ी दुर्घटना में मौके पर जाना पड़ता है। वापस आते आते रात के दो तीन भी बज जाते हैं। ड्यूटी के चलते बेटी को समय नहीं दे पाती हूं।

घर में रहते हुए भी बेटी से दूरी बनानी पड़ती है, मां और पिता दोनों का प्यार देती हूं

एसपी किरण कंग ने बताया कि कोरोना के बाद हालात बदले हैं। बेटी को लेकर ज्यादा चिंतित रहती हूं, क्योंकि मेरी फील्ड में ज्यादा मौजूदगी है। पोकरण हॉट स्पॉट बना उसके बाद रोजाना पोकरण जाना पड़ता है,पोकरण कोरोना का हॉटस्पॉट हैं  ऐसे में वापस घर आने पर बेटी से दूरी ही बनाए रखनी पड़ती है। चाहकर भी उसके पास नहीं जा सकती। मन में थोड़ा भय रहता है। किरण कंग ने बताया कि उनके पति भी आईपीएस है। ऐसे में कई बार अलग अलग जिलों में रहे हैं। इस दौरान बेटी मेरे पास ही रहती है और मुझे उसे मां और पिता दोनों का प्यार देना पड़ता है।


-----------------------------------------------------------------------------------

बुधवार, 6 मई 2020

बाड़मेर लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 55 व्यक्तियों को किया गिरफ्ता

   बाड़मेर   लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 55 व्यक्तियों को किया गिरफ्ता

           बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 06.05.20 को पुलिस थाना सेडवा द्वारा 12, गुड़ामालानी द्वारा 10, षिव द्वारा 6, चैहटन, सिणधरी व पचपदरा द्वारा 4-4 , कोतवाली द्वारा 3, सदर, नागाणा, रामसर, बाखासर, धोरीमन्ना व रागेष्वरी द्वारा 2-2 व्यक्तियो को इस प्रकार 55 व्यक्तियो को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया जाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई। 



एमवी एक्ट के तहत 89 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 22900 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 2 वाहनो को किया जब्त



              आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 89 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 22900 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 2 वाहनों को सीज किया गया।



.........................................................

कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोक डाऊन मे प्रतिबंधित तम्बाकू व तम्बाकू उत्पाद कस्बा गोविन्दगढ मे सप्लाई से पूर्व पकडा गया ।

कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोक डाऊन मे प्रतिबंधित तम्बाकू व तम्बाकू उत्पाद कस्बा गोविन्दगढ मे सप्लाई से पूर्व पकडा गया ।


अलवर  परिस देखमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा जिला कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोकडाऊन के दौरान तम्बाकू व तम्बाकू उत्पादए बीडीए सिगरेटए गुटखाए तम्बाकू आदि की विक्री व सप्लाई करने वाले अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री पुष्पेन्द्रसिंह राठौड आरपीएस अतिण् पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला अलवर के सुपरवीजन मे श्री दीपक कुमार आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत दक्षिण जिला अलवर के निर्देशन मे पुलिस थाना गोविन्दगढ के थानाधिकारी श्री सज्जनसिंह नेहरा के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया ।



गठित टीम द्वारा कार्यवाही.

          गठित टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कस्बा गोविन्दगढ मे संजय कुमार पुत्र श्री सुरेशचन्द जाति महाजन निवासी जैन मन्दिर के पास गोविन्दगढ के घर पर मिले बीडीए सिगरेटए गुटखाए जर्दाए तम्बाकू उक्त पदार्थ सप्लाई करने की फिराक मे पाया जाने पर कमरे को सुरक्षार्थ ताला लगवाया गया व खादय सुरक्षा अधिकारी को सूचना दी गई थी । जिस पर दिनांक 06.05.2020 को श्री मोहसीन खाँ डीण्पीण्ओ अलवर व श्री आसमदीन खादय सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थाना आयेए जिन्हे टीम के कार्यवाही हेतु रवाना किया व संजय कुमार के मकान कमरे मे से रखे बीडीए सिगरेटए गुटखाए जर्दा व तम्बाकू के दो कार्टूनो मिले जिनमे भांग चूरन की पूडियाए छोटी फोरस्कावर सिगरेट 12 पैकिटए बडी फोर स्कावर सिगरेट की 14 पैकिटए टेलीफोन स्पेशल बीडी 11 पुडाए गोल्ड फ्लेक सिगरेट 50ग5त्र250 डिब्बी व गोल्ड फ्लेक बडी सिगरेट 6ग50त्र300 डिब्बीए देसाई बीडी 1 पुडाए कंमाडर सिगरेट 25ग3त्र75 डिब्बीए क्लासिक सिगरेट 2ग10त्र20 डिब्बीए सिगरेट 10 नम्बर 25ग5त्र125 डिब्बी व तानसेन पान मसाला 3 पैकिट ग 50त्र150 पाऊच व तानसेन जर्दा 180 पाऊचए मामा सुपारी 150 पाऊच मगचण्उंल 2017 मिले जिनको कोविड.19 प्रोटोकाल का उलघ्घन होने पर खादय सुरक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार प्लास्टिक बोरे मे रखा जाकर शील्ड मोहर किया गया । अग्रीम कार्यवाही खादय सुरक्षा अधिकारी के निर्देशानुर की जावेगी ।



 ---------------------------------------------------------








रविवार, 3 मई 2020

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ने फिर दिखाई मानवीय संवेदना कोरोना फाइटर पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी से राहत देते हुए सेनेटाइजर और पानी की बोतलें भेंट की

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ने फिर दिखाई मानवीय संवेदना 
पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू

कोरोना फाइटर पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी से राहत देते हुए सेनेटाइजर,मास्क  और पानी की बोतलें भेंट की 


जैसलमेर सूरज के तीखे तेवर कोरोना फाइटरस  के आगे जैसलमेर में बौने साबित हो रहे हैं ,पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में लॉक डाउन की पालना में लगे पुलिसकर्मियों के हौसले सूरज की आग बरसती किरणे तोड़ नहीं पा रही,तियालीस डिग्री तापमान में अपना राजधर्म निभा रहे हैं वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए  अपने कोरोना फाइटर पुलिसकर्मियों के लिए पानी की बोतलें ,सेनेटाइजर,मास्क  आदि की व्यवस्था कर खुद  पहुंची और उनकी कुशलक्षेम पूछने के साथ उनके लिए पानी  और सेनेटाइजर की व्यवस्था की ,अपने हाथो से शहर भर में अपना राजधर्म निभा रहे पुलिसकर्मियों को बोतलें वितरित कर हौसला अफ़ज़ाई की ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग पेडल ही पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंन्दर सिंह ,सिटी कोतवाल किशन सिंह चारण के साथ एक एक पुलिसकर्मी की हौसला अफ़ज़ाई की ,इससे पहले भी कई मौकों पर पुलिस अधीक्षक पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचती रही हैं ,शहर में लॉक डाउन की पलना कराने में जैसलमेर पुलिस अहम भूमिका निभा रही हैं ,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शहर की जिस तरह लॉक बंदी की गयी लोग तारीफें करते नहीं थकते ,साथ ही पुलिस विभाग का सम्मान करते हुए जैसलमेर वासी अपने घरों में रहकर लॉक डाउन की  पूर्ण सहयोग कर रहे हैं ,पुलिस को सख्ती करने की आवश्यकता ही नहींपड़ रही। पुलिसकर्मियों के जज्बे और हौसले में कोई कमी नहीं हैं

शहर में लॉक डाउन की पालना कराने की जिम्मेदारी हमारे जवानो पर हैं ,भीषण गर्मी को मात देकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं ऐसे में मेरा फर्ज हे उनके बीच जाकर उनको सुनु,आज उनके लिए पानी की बोतले और सेनेटाइजर वितरित किये ,पुलिस के जवानो का जोश डेढ़ माह बाद भी बरकार हैं ,डॉ किरण कंग सिद्धू पुलिस अधीक्षक जैसलमेर 

शनिवार, 2 मई 2020

बाड़मेर ,लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 45 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 45 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

             बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 02.05.20 को पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 2, सदर द्वारा 2, बायतु द्वारा 11, नागाणा द्वारा 4, चैहटन द्वारा 6, गुड़ामालानी द्वारा 7, धोरीमना द्वारा 7, सिणधरी द्वारा 4, व पुलिस थाना रागैष्वरी द्वारा 2 व्यक्तियो को इस प्रकार 45 व्यक्तियो को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया जाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई।

----------------------------------------
लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 107 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 12550 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
10 वाहनो को किया जब्त

           बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी द्वारा 3, यातायात बाड़मेर द्वारा 2 तथा पुलिस थाना नागाणा, बीजराड, बालोतरा, धोरीमन्ना व रागेष्वरी द्वारा 1-1 वाहन सीज किया गया  है। इस प्रकार जिले में आज कुल 10 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 107 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 12550 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।


मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

बाड़मेर,लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 135 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 18500 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
20 वाहनो को किया जब्त
 
        बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सिणधरी द्वारा 9, थाना धोरीमन्ना द्वारा 7, थाना सेडवा द्वारा 3 व थाना कोतवाली द्वारा 1 वाहन सीज किया गया है। इस प्रकार जिले में आज कुल 20 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 135 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 18500 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
             लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना बालोतरा:- 1. दिनेषकुमार पुत्र बगताराम जाति पटेल निवासी थोब, पचपदरा 2. राजेष कुमार पुत्र देवाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 3. भंवराराम पुत्र सोनाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 4. भगवानाराम पुत्र उकाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 5. अविनाष पुत्र तुलसाराम जाति घांसी निवासी महादेव काॅलोनी बालोतरा 6. नेमाराम पुत्र गंगाराम जाति दर्जी निवासी महादेव काॅलोनी बालोतरा 7. संजय मिश्रा पुत्र राधिका प्रसाद जाति मिश्रा निवासी बालोतरा
पुलिस थाना गिडा़:- 1. जालमसिंह पुत्र अनोपसिंह जाति राजपूत निवासी जाजवा 2. खीमाराम पुत्र धोकलाराम जाति भील निवासी षिवपुरा, गिडा
पुलिस थाना कोतवाली:- मनोहरसिंह पुत्र उगमसिंह जाति राजपूत निवासी चूली
पुलिस थाना सिणधरी:- बगदाराम पुत्र मंगलाराम जाति देवासी निवासी भाटा
पुलिस थाना गड़रारोड:- मुष्ताक अली पुत्र दादूखान जाति मुसलमान निवासी करीम का पार।










मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

बाड़मेर व्हाटस्अप पर पर धार्मिक भावना का विडियो वायरल करने पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

बाड़मेर   व्हाटस्अप पर पर धार्मिक भावना का विडियो वायरल करने पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
        
 
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10.04.2020 को कोराना वायरस की महामारी के सम्बन्ध में सोषल मिडिया फेसबुक पर एक धर्म विषेष को लेकर विडियो वायरल होने पर जानकारी करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी के हल्का क्षैत्र का होना पाया जाने पर थानाधिकारी गुड़ामालानी को इस सम्बंध में जानकारी व मालुमात कर दोषी के विरूद्व तुरन्त कानुनी कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिस पर थानाधिकारी गुड़ामालानी द्वारा फेसबुक वायरल करने वाले व्यक्ति की तलाष व पतारसी की गयी तो उक्त व्यक्ति प्रकाष चंद्र विष्नोई निवासी बारूड़ी द्वारा अपनी फेसबुक आईडी धार्मिक भावना को भड़काने वाला विडियो फैलाना पाया गया। जिस पर प्रकाष चंद्र विष्नोई की तलाष पतारसी कर गैरसायल प्रकाश चंद्र पुनियां उर्फ पताराम पुत्र हरदानराम पुनियां जाति विष्नोई निवासी जम्भेष्वर मंदिर के पास बारूड़ी, सिंधासवा चैहान पुलिस थाना गुड़ामालानी को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।
              पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि इस कठिन दौर में किसी प्रकार की गलत व भ्रामक अफवाह सोषल मीडिया या अन्य किसी भी साधन के माध्यम से नही फैलायी जावें। ऐसी गलत व भ्रामक अफवाह फैलाने पर पुलिस द्वारा कानून सम्मत सख्त कार्यवाही की जायेगी।
=======================================================


रविवार, 8 मार्च 2020

बाड़मेर पहले दिन से एक्शन में टाइगर ,कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्र्देश

बाड़मेर पहले दिन से एक्शन में टाइगर ,कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्र्देश 

जिले के पुलिस अधिकारीयों की पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी ली जाकर कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा कर दिये आवष्यक निर्देष


बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 08.03.20 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर/बालोतरा तथा समस्त वृताधिकारी एवं थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में सर्वप्रथम जिले के पुलिस अधिकारीगण से परिचय करने के बाद जिले की कानून व्यवस्था की स्थिती पर विस्तृत से विचार-विमर्ष किया जाकर आगामी होली के त्यौहार के मध्यनजर सीएलजी सदस्यो की बैठके ली जाकर जनता पुलिस के मध्य आपसी समन्वय स्थापित कर आपसी प्रेम व साम्प्रदायिक सोहार्द बनाये रखते हुए होली का पर्व शान्ति पूर्वक सम्पन्न करवाने एवं आगामी पंचायत चुनाव के मध्यनजर संवदेनषील व अति संवदेनषील स्थानों में भ्रमण कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर शीघ्र पाबन्द करवाने के साथ साथ निरन्तर आसूचना तंत्र के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देष दिये गये। वर्ष 2019 में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने, लम्बे समय से पैडिंग प्रकरणों के निस्तारण करने, महिलाओ व बालको पर अत्याचार के साथ साथ अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों में तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही कर पिड़ित को राहत पहुंचाने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आदतन अपराधियों पर निगरानी रखने, हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व निरोघात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनको पाबन्द करवाने के निर्देष भी दिये गये। पुलिस व जनता के बीच आपसी सम्बन्ध अच्छे हो इस हेतु किसी भी घटना, दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचने, थानों पर प्राप्त परिवादों पर तुरन्त आवष्यक कार्यवाही करने, अवैध रूप से किसी व्यक्ति को हिरासत में नही रखने, थाना पर आने वाले परिवादियों व गिरफ्तार मुलजिमानो के साथ शालिनता का व्यवहार करने, थाना क्षैत्र में महत्पूर्ण घटना की जानकारी से तुरन्त पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाने, सोषल मीडिया पर निगरानी रखने, पुलिस प्राथमिकताओं अनुसार कार्यवाही करने, नियमित रूप से गस्त व निगरानी कर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करने, अवैध बजरी खनन पर निगरानी रखने, मेहनत से अपना बेसिक कार्य करने तथा पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।


सोमवार, 2 मार्च 2020

जैसलमेर सरहद के अंतिम गांवों तक पहुंची आयरन लेडी पुलिस अधीक्षक ,लोगो की समस्याओ को नजदीक से देखा

जैसलमेर  सरहद के अंतिम गांवों तक पहुंची आयरन लेडी पुलिस अधीक्षक ,लोगो की समस्याओ को नजदीक से देखा 

पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना झिझनियाली एवं चौकी म्याजलार का विजिट पुलिस चौकी में ली गई सीएलजी मीटिंग गॉव पोछिना के पास भारत माला प्रोजेक्ट के अधिकारियों से मिलेए कार्य में आने वाली अड़चनों  के बारे में ली जानकारी गॉव पोछिना में रहवासी मकानों एवं रहनसहन को देखाए गॉमीणों की ली मीटिंग

        जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग सिध़्दू पुलिस थाना झिझनियाली एवं पुलिस चौकी म्याजलार का विजिट किया जाकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया गयाा पुलिस थाना एवं चौकी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रूबरू हुए तथा पुलिस प्राथमिकता 2020 की अक्षरत पालना करने के निर्देश दिये गयेए थाना एवं चौकी पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी परिवादों पर तुरंत कार्यवाही करने करने के निर्देश दिये गये तथा वांछित अपराधियोए स्थाई वारंटियों की गिरफतारी के निर्देश दिये गये गयेा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा रात में 8 बजे के बाद शराब बिक्री पर पूर्णत रोक लगाने के निर्देश दिये गयेा विजिट के दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली नरेन्द्र पंवार उपस्थित रहेा
पुलिस चौकी में ली गई सीएलजी मीटिंग
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस चौकी म्याजलार का विजिट कर आमजन की जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया ा इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक का साफा पहनाकर स्वागत किया गयाा पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन की शिकायतों एवं परामर्श को सुना गया तथा संबंधित को निर्देश दिये गयेा पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी होली त्यौहार के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अपसी मेलमिलाप रखने तथा पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने की अपील की गईा

गॉव पोछिना के पास भारत माला प्रोजेक्ट के अधिकारियों से मिलेए कार्य में आने वाली अड़चनों  के बारे में ली जानकारी
पुलिस अधीक्षक द्वारा गॉव पोछिणा पहॅूच वहॉ चल रहे भारत माता प्रोजेक्ट के अधिकारियों से मिले तथा प्रोजेक्ट में आने वाली दिक्कतो के बारे में जानकारी ली गई तथा संबंधित को निर्देश दिेयेा

गॉव पोछिना में रहवासी मकानों एवं रहनसहन को देखाए गॉमीणों की ली मीटिंग
पुलिस अधीक्षक द्वारा गॉव पोछिणा पहॅूच गॉव वालों के साथ मीटिंग ली गई तथा आमजन की समस्याओं को सुना तथा गॉव पोछिणा के रहनसहन को नजदीक से देखा तथा ग्रामीणों से मुलाकात की

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

कोटा शहर लोडेड देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतुस सहित अपराधी मुकेश सुमन उर्फ मुकेश थापा को किया गिरफ्तार

कोटा शहर
लोडेड देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतुस सहित 
अपराधी मुकेश सुमन उर्फ मुकेश थापा को किया गिरफ्तार


जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर श्री गौरव यादव ने बताया कि बताया कि कोटा शहर  अवैध हथियारो की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर श्री दिलीप सैनी, सुश्री कल्पना सोलंकी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पंचम के निर्देशन मे मन थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह पुनि. के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अवैध हथियार का पता लगाकर मुकेश सुमन उर्फ मुकेश थापा को अवैध देशी पिस्टल मय एक जिन्दा कारतुस सहित किया गिरफ्तार।
लोडेड अवैध पिस्टल मय कारतुस गिरफ्तारीः- मन थानाधाकरी के निर्देशन मे गठित टीम द्वारा अवैध हथियारो की धरपकड के सम्बन्ध मे पुराने चालान शुदा अपराधियो से पूछताछ गई व मुखबीर मामुर किये गये इसी दौराने  जर्ये मुखबीर टीम सदस्य श्री बहादुर सिंह हेकानि. 239 को जर्ये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास अवैध देशी पिस्टल है जो कोई वारदात करने हेतु मल्टीमेटल फैक्ट्री के सामने खडा है। इस पर टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पंहुचकर मल्टीमेटल के सामने मुल0 मुकेश सुमन उर्फ मुकेश थापा पुत्र बाबू लाल जाति माली उम्र 32 साल निवासी सूमर थाना खानपुर जिला झालावाड हाल आईअप्पा मन्दिर के सामने छत्रपुरा तालाव थाना विज्ञान नगर उडिया बस्ती थाना विज्ञान नगर कोटा शहर को राउण्डअप कर उसके कब्जे से लोडेड एक अवैध पिस्टल मय एक जिन्दा कारतुस बरामद किया किया जाकर प्रकरण संख्या 131/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर मुल्जिम का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है जिससे से हथियार की खरीद फरोख्त व अन्य साथियो के बारे मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है मुल्जिम से अन्य हाथियारो के बारे मे जानकारी प्राप्त होने की पूर्ण सम्भावना है।

टीमः- श्री मुनीन्द्र सिंह पुनि. थानाधिकारी थाना उद्योगनगर, श्री खेमचन्द सउनि., बहादुर सिंह हेकानि., सुरेन्द्र सिंह कानि., श्री अशोक कुमार कानि.,

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

जैसलमेर आमजन द्वारा तुरंत सूचना देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा किया व्हाट्सअप नम्बर 8764515201 लाॅच

जैसलमेर आमजन द्वारा तुरंत सूचना देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा किया व्हाट्सअप नम्बर 8764515201 लाॅच

आमजन कभी भी उक्त व्हाट्सअप नम्बर पर दे सकते है जानकारी 

व्हाट्स अप नम्बर को स्वयं पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जावेगा संचालित 

सूचना देने वाले का नाम पता रखा जायेगा गोपनीय

जैसलमेर  पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिला स्तर पर आमजन की सुविधा के लिए एक व्हाट्सअप नम्बर जारी किया जावे जिसकी पालना में जिला जैसलमेर में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 किरन कंग सिद्वू के द्वारा कार्यालय में व्हाट्सअप नम्बर 8764515201 आमजन की सुविधा के लिए शुरू किया गया है जिस पर आमजन तुंरत सूचना अवैध शराब, किसी प्रकार की कोई घटना/दुर्घटना, वांछित अपराधी, महिलाओ/बच्चों/वृद्वजनों के साथ में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना तथा अन्य अपराधिक गतिविधी तथा किसी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी/ लोकसेवक की किसी अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त होने की सूचना व्हाट्सअप कर सकते है। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जावेगा। प्राप्त होने वाली सूचनाओ पर त्वरित कार्यवाही की जावेगी।

ईमानूअल मिषन स्कूल जैसलमेर की छात्राओं द्वारा की जिला पुलिस अधीक्षक से भंेट 


गुरुवार को  ईमानूअल मिषन स्कूल के अध्यापिकाओं व छात्राओं ने जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्वू से कार्यालय में मुलाकात की। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रषिक्षण के बारे मंे विस्तार से कानूनी पहलुओ एवं अन्य जानकारी दी। तथा महिलाओं व छात्राओ/वृद्वजनो की त्वरित सहायता हेतु जिला पुलिस हर समय तत्पर है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा भी उपस्थित रहे।

महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रषिक्षण पर जिला पुलिस की पहल की कि गई प्रसंषा -

 जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 किरन कंग सिद्वू की पहल से दिये जा रहे प्रषिक्षण को लेकर विभिन्न षिक्षण संस्थाआंे द्वारा सराहना की गई तथा आज दिनांक 09.01.2020 को इमानूअल मिषन स्कूल के छात्राओं द्वारा महिला थाना, अभय कमाण्ड, पुलिस नियंत्रण कक्ष व कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ का भ्रमण किया, जिस पर लालाराम सउनि प्रभारी नियंत्रण कक्ष, माधोसिंह हैड कानि0 रीडर पुलिस उप अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ द्वारा महिला/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु कानून व उनकी सुरक्षा हेतु शहर मंे विभिन्न स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये बदमाषों पर कैस निगरानी रखी जा रही हैं, इस सम्बन्ध मंे अवगत कराया गया।

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

बाड़मेर आलम सर स्कुल में हुई नकबजनी का पर्दाफास छह कम्प्यूटर व अन्य सामग्री सहित सहित दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर  आलम सर स्कुल में हुई नकबजनी का पर्दाफास 
छह कम्प्यूटर व अन्य सामग्री सहित सहित दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
         
 
            बाड़मेर  शरद चौधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस टीम द्वारा राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमसर में हुई नकबजनी की घटना का पर्दाफास करते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराये गये कम्प्यूटर व अन्य सामग्री जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण:- दिनांक 21.08.2019 को परिवादी श्री मदनलाल हाल प्रधानाचार्य राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमसर ने पुलिस थाना चैहटन पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 20.08.2019 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के कम्प्यूटर कक्ष के ताले तोड़कर छह कम्प्यूटर एलईडी, की-बोर्ड, माउस, सीपीयू, यूपीएस व छत पंखा चुरा ले गए। वगैरा रिपोर्ट पर अपराध संख्या 225 दिनांक 21.08.2019 धारा 457, 380 भा0द0सं0 पुलिस थाना चैहटन में पंजीबद्व किया जाकर अन्वेषण व तलाष पतारसी माल मुल्जिम शुरू की गई।
विशेश टीम का गठन व प्रकरण में सफलता:- सरकारी स्कुल में हुई बडी वारदात को गम्भीरता से लेते हुए श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री अजीतसिंह वृताधिकारी, वृत चैहटन के निर्देषन में विषेष टीम का गठन कर सम्पति सम्बन्धी अपराधों में बरामदगी व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देष दिये गये। पुलिस थाना चैहटन से श्री रावताराम स.उ.नि. मय पुलिस जाब्ता की विषेष टीम द्वारा गहन अनुसंधान व तकनिकी सूत्र सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों पर कडी निगरानी रखते हुए दिनांक 27.12.2019 को विषेष टीम द्वारा अज्ञात मुल्जिमान् को नामजद करते हुए प्रकाष पुत्र प्रागाराम जाति मेघवाल निवासी आलमसर पुलिस थाना चैहटन व दयाराम उर्फ दयाल पुत्र बाबूराम जाति मेघवाल निवासी सुखालिया पुलिस थाना बीजराड़ को गिरफ्तार किया। मुल्जिमान् की ईतला से प्रकरण की शत प्रतिषत माल मषरूका कम्प्यूटर व अन्य सामग्री करीब तीन लाख रूपये की बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।


विशेष पुलिस टीम को किया सम्मानित:- श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा उक्त प्रकरण का खुलाषा करने मे सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम के सदस्यो मे से सहायक उप निरीक्षक को 1100 रूपये व टीम के अन्य सदस्यों को 500 रूपये नकद ईनाम मय प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

रविवार, 13 अक्तूबर 2019

बाडमेर पुलिस अधीक्षक ने जवानों के साथ डिनर कर उनके उत्साह को बढ़ाया,अब मीटिंगों में पहले होगा राष्ट्रगान*

बाडमेर पुलिस अधीक्षक ने जवानों के साथ डिनर कर उनके उत्साह को बढ़ाया,अब मीटिंगों में पहले होगा राष्ट्रगान*

बाडमेर सरहदी जिले के नए नवेले पुलिस कप्तान शरद चौधरी ने पदभार संभालने के बाद पुलिस विभाग में जवानों को कर्तव्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नवाचारों में जूट गए है।पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने निर्देश जारी कर दिए हर क्राइम बैठक से पहले राष्ट्रगान होगा।राष्ट्रगान के बाद विधिवत मीटिंग होगी।।इसी तरह पुलिस के जवानों और अधिकारियों के बीच फासला खत्म करने के उद्देश्य से उन्होंने डिनर पॉलिसी लागू कर शनिवार रात उसे लागू कर दिया जब पुलिस अधीक्षक ने जवानों के साथ खाना खाया।।पुलिस अधीक्षक की टेबल पर खाना खाने पुलिस के जवान भी बेठे।।यह अपनेआप में अनूठी शुरुआत रही।।पुलिसकर्मियों की पुलिस अधीक्षक के समक्ष झिझक दूर होने के साथ उनके उत्साह में वृद्धि हुई है।।अक्सर पुलिस अधीक्षक तक पुलिस सिपाही अपनी समस्याये सीधे पहुंचा नहीं पाते।इसी झिझक को दूर करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने जवानों के साथ बैठकर खाना खाया साथ ही उनसे उनकी समस्याओं पे भी जमकर चर्चा की।।ऐसा नही है कि जवानों को पहली बार पुलिस अधीक्षक डिनर करवा रहे हो यह डिनर अलग इसीलिए भी था कि पुलिस अधीक्षक और जवान एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे।।इस नवाचार पर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि मीटिंगों में राष्ट्रगान शुरू करने के पीछे राष्ट्रहित और पुलिस में कर्तव्यबोध का अहसास कराना मुख्य कारण था।पुलिस अद्धिकारियो और जवानों को यह कर्तव्य बोध होना जरूरी है कि हम जनता की सेवार्थ है।।अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाये।।डिनर पॉलिसी पर उन्होंने कहा कि जवानों को स्नेह जरूरी है।अधिकारी घर का मुखिया होता है। मुखिया गलती पर बच्चो को डाँटता है तो उन्हें स्नेह से पुचकारता भी है।पुलिसकर्मी अक्सर अधीक्षक से मिल अपनी समस्याएं बताने में झिझक महसूस करते है इस झिझक को दूर करने के लिए उनके साथ समय बिताना और उस समय उनकी समस्याओं पर चर्चा करने से उनकी हौसला अफजाई भी होती है।।उन्होंने बताया कि पुलिस के जवान हमारी रीढ़ की हड्डी है उनका ख्याल रखना भी जजिम्मेदारी है।इसी जजिम्मेदारी को पूरा करने की मंशा है।।पुलीस कर्मी रावताराम ने बताया कि पहला मौका है जब एस पी के साथ एक टेबल पर बैठ कर खाना खाया ।हमारे लिए यह सपना पूरा होने जैसा है। पुलिस अधीक्षक की इस पहल से यकीनन पुलिस कर्मियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।।एस पी के साथ भोजन को लेकर हम काफी उत्साही थे।।पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी की यह अनूठी पहल पुलिस की कार्यशैली में कितना बदलाव लाती है यह आने वाले वक्त में तय होगा।अच्छी शुरुआत की तारीफ बनती है जो पुलिस के जवान कर रहे है

सोमवार, 30 सितंबर 2019

बाडमेर शरद चौधरी ने बाड़मेर की कानून व्यवस्था की कमान संभाली

बाडमेर शरद चौधरी ने बाड़मेर की कानून व्यवस्था की कमान संभाली 




बाड़मेर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने आज पुलिस अधीक्षक बारमेर की कमान संभल ली ,पदभार ग्रहण करने से पहले चौधरी पुलिस लाइन स्थित माता जी के मंदिर में विधिवत पूजा करछना कर कार्यालय पहुंचे ,कार्यालय पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी ने उनका स्वागत किया ,नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक   शरद चौधरी ने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, व उप अधीक्षक बाड़मेर की समस्त शाखाओं का भ्रमण कर  अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।  भ्रमण के दौरान बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान खींवसिंह भाटी, अपराध सहायक श्रीमान मूलाराम उपस्थित रहे

रविवार, 29 सितंबर 2019

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी रविवार सांय बाड़मेर पहुंचे।

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी रविवार सांय बाड़मेर पहुंचे।




बाड़मेर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी सोमवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे ,चौधरी रविवार शाम को सर्किट हाउस पहुंचे ,स्थानीय सर्किट हाउस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी व पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ते देकर स्वागत किया जहां उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। इस दौरान डीवाईएसपी धना पुरी,व कोतवाली, सदर ,ग्रामीण, महिला, यातायात पुलिस के थानाधिकारीगण मौजूद रहे

रविवार, 22 सितंबर 2019

बाड़मेर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एपीओ

बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र में कार रैली से हुई दुर्घटना

बाड़मेर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एपीओ

जयपुर, 22 सितंबर । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को कार रेसिंग के दौरान हुई दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत की घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है।  प्रकरण में जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को एपीओ कर दिया गया है तथा संभागीय आयुक्त को इस मामले की विस्तृत जांच कर 7 दिन में गृह विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

शनिवार को बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र में एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप के दौरान स्पीड से दौड़ रही कार की टक्कर से हुए दुखांतिका में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस रैली के लिए न तो अनुमति दी गई थी और ना ही रैली के आयोजन के लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई थी । इन बातों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर बाड़मेर हिमांशु गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर शिवराज मीणा को एपीओ कर दिया गया है ।