सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

कोटा शहर लोडेड देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतुस सहित अपराधी मुकेश सुमन उर्फ मुकेश थापा को किया गिरफ्तार

कोटा शहर
लोडेड देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतुस सहित 
अपराधी मुकेश सुमन उर्फ मुकेश थापा को किया गिरफ्तार


जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर श्री गौरव यादव ने बताया कि बताया कि कोटा शहर  अवैध हथियारो की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर श्री दिलीप सैनी, सुश्री कल्पना सोलंकी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पंचम के निर्देशन मे मन थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह पुनि. के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अवैध हथियार का पता लगाकर मुकेश सुमन उर्फ मुकेश थापा को अवैध देशी पिस्टल मय एक जिन्दा कारतुस सहित किया गिरफ्तार।
लोडेड अवैध पिस्टल मय कारतुस गिरफ्तारीः- मन थानाधाकरी के निर्देशन मे गठित टीम द्वारा अवैध हथियारो की धरपकड के सम्बन्ध मे पुराने चालान शुदा अपराधियो से पूछताछ गई व मुखबीर मामुर किये गये इसी दौराने  जर्ये मुखबीर टीम सदस्य श्री बहादुर सिंह हेकानि. 239 को जर्ये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास अवैध देशी पिस्टल है जो कोई वारदात करने हेतु मल्टीमेटल फैक्ट्री के सामने खडा है। इस पर टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पंहुचकर मल्टीमेटल के सामने मुल0 मुकेश सुमन उर्फ मुकेश थापा पुत्र बाबू लाल जाति माली उम्र 32 साल निवासी सूमर थाना खानपुर जिला झालावाड हाल आईअप्पा मन्दिर के सामने छत्रपुरा तालाव थाना विज्ञान नगर उडिया बस्ती थाना विज्ञान नगर कोटा शहर को राउण्डअप कर उसके कब्जे से लोडेड एक अवैध पिस्टल मय एक जिन्दा कारतुस बरामद किया किया जाकर प्रकरण संख्या 131/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर मुल्जिम का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है जिससे से हथियार की खरीद फरोख्त व अन्य साथियो के बारे मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है मुल्जिम से अन्य हाथियारो के बारे मे जानकारी प्राप्त होने की पूर्ण सम्भावना है।

टीमः- श्री मुनीन्द्र सिंह पुनि. थानाधिकारी थाना उद्योगनगर, श्री खेमचन्द सउनि., बहादुर सिंह हेकानि., सुरेन्द्र सिंह कानि., श्री अशोक कुमार कानि.,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें