शनिवार, 30 जून 2018

बाड़मेरग्रामीण थाना क्षेत्र के हरसाणी फांटा के पास हादसा- एक गंभीर घायल को जोधपुर किया रैफर

बाड़मेरग्रामीण थाना क्षेत्र के हरसाणी फांटा के पास हादसा- एक गंभीर घायल को जोधपुर किया रैफर

बाड़मेर . ग्रामीण थाना क्षेत्र में जैसलमेर रोड स्थित हरसाणी फांटा के पास शनिवार को तेज रफ्तार निजी बस पलटने से 18 यात्री घायल हो गए। सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बीएसएफ की एम्बुलेंस व मिनी बस से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया।

ग्रामीण थानाधिकारी किशनसिंह चारण ने बताया कि बाड़मेर से बिशाला की तरफ जा रही यात्रियों से भरी निजी बस हरसाणी फांटा के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं। एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया है। घायलों को राजकीय जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ी करवाई। पुलिस उप अधीक्षक सुभाष खोजा, थानाधिकारी, उप निरीक्षक सुमन चौधरी, कोतवाली के लूणाराम मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे।

हादसे के बाद मची चीख-पुकार
निजी बस जैसलमेर रोड से होते हुए जालीपा की तरफ जा रही थी। इस दौरान जालीपा के पास हरसाणी फांटा के करीब बेकाबू होकर पलट गई।

हादसे के वक्त बस में करीब 24 यात्री सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। एक साथ 18 घायलों के अस्पताल पहुंचने पर आपातकालीन इकाई में जगह ही नहीं रही। सूचना मिलने पर पीएमओ खुद इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और तुरंत उपचार की व्यवस्थाएं करवाईं।

ये हुए घायल
हादसे में वगताराम पुत्र अखाराम निवासी कोटड़ा, कमला पत्नी पन्नालाल निवासी बिशाला, राणाराम पुत्र जगूराम निवासी नांद, कमला पत्नी मालाराम नांद, केकूदेवी बिशाला आगोर, भैराराम भादरेश, द्वारकाराम सामोद कोटा, झीम्बा पत्नी देवाराम बलाऊ, कमला पत्नी चम्पालाल बिशाला, मीरा पत्नी वगताराम नांद, आदमखान आदर्श बस्ती, हुरमत पत्नी दीनाखान आदर्श बस्ती, सुरेश नांद, अणची पत्नी मदाराम बलाऊ, जैनी पुत्री हनुमानराम बलाऊ, बन्नाराम नांद व दीपाराम बिशाला आगोर सहित अन्य घायल हो गए। हादसे में गंभीर घायल वगताराम को जोधुपर रैफर कर दिया।


ओवरलोड वाहनों पर नहीं लगाम

बाड़मेर जिले में ओवरलोड वाहनों पर न तो पुलिस और ना ही परिवहन विभाग की लगाम है। ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। निजी बसों में छतों पर यात्रियों को बिठाने से भी परहेज नहीं किया जाता है। जिम्मेदार विभागों की अनदेखी का खमियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

बीएसएफ जवानों ने दिखाई तत्परता
हादसें की सूचना मिलने पर बीएसएफ की चिकित्सा टीम व अन्य जवान तत्काल घटनास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों का प्राथमिक उपचार सड़क के किनारे व बीएसएफ एम्बुलेंस में किया।

बीकानेर डॉ. श्रीमाली के हाइकु संग्रह का लोकार्पण 8 जुलाई को



बीकानेर डॉ. श्रीमाली के हाइकु संग्रह का लोकार्पण 8 जुलाई को
डॉ. श्रीमाली के हाइकु संग्रह का लोकार्पण 8 जुलाई को
बीकानेर। कवयित्री-कथाकार डॉ. संजू श्रीमाली के सद्य प्रकाशित हाइकु संग्रह ‘हलक तर हाइकु का लोकार्पण 8 जुलाई को सायं 5:15 बजे राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय सभागार में होगा। कार्यक्रम समन्वयक अजीत राज ने बताया कि साहित्य संस्थान के तत्वावधान् में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय साहित्य अकादमी में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य ‘आशावादीÓ करेंगे। मुख्य अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. इंदुशेखर तत्पुरूष होंगे।

अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डॉ. नंद भारद्वाज मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार वियज कुमार सेठिया विशिष्ठ अतिथि होंगे। कोलकाता के युवा साहित्यकार कमल पुरोहित पत्रवाचन करेंगे तथा वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड़ स्वागताध्यक्ष होंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त मौजूद रहेंगे तथा संयोजन युवा साहित्यकार तथा पत्रकार हरीश बी. शर्मा करेंगे।




कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल छंगाणी ने बताया कि इस अवसर पर हरियाणा की रचनाकार डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा ‘विजया बीकानेरी का साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मान किया जाएगा।


शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु यातायात शाखा द्वारा भारी कार्यवाही*

शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु यातायात शाखा द्वारा भारी कार्यवाही*

    ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में  यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं वाहन चोरियों व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं मांगीलाल वृताधकारी जैसलमेर के सुरवाईजरी में सहीराम प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर के नेतृत्व में हैड कानि नरेश कुमार, टीकूराम, पठानखां मय स्टॉफ द्वारा 60 पुलिस एक्ट के तहत 24 कार्यवाही, 70 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, जिसमे से  01 शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ, 05 तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ एवं 04 ओवरलोडिंग वाहनो के खिलाफ  कार्यवाही की गई।

यातायात शाखा द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रखी जायेगी तथा समस्त आमजन से अपील की जाती है कि आप यातायात नियमों का पालन करे। दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करे। चौपहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाए, वाहन को तेजगति, शराब पीकर व मोबाइल पर बात करते हुए ना जलाये। अपना एवं अपनो का ख्याल रखे। यातायात नियमो का पालन करे।

बाड़मेर ग्रुप सदस्य के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*

बाड़मेर ग्रुप सदस्य के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*

*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल​  के फाउंडर सदस्य मगाराम माली के आकस्मिक निधन पर ग्रुप और सक्सेस पॉइंट कैरियर के तत्वाधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने स्व मगरराम माली के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,शंकर लाल गोली,रमेश सिंह इन्दा, अमित बोहरा,रमेश कड़वासरा,युवराज सिंह राजपुरोहित,रघुवीर सिंह तामलोर,स्वरूप सिंह भाटी,राजेन्द्र लहुआ,के डी चारण,निखिल व्यास,अर्जुन चोधरी,मुकेश जैन अमन,हाकम सिंह भाटी सहित कई मौजिज सदस्य उपस्थित थे।।इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख युवा साथी की मृतात्मा की शांति के प्रार्थना की।।आज़ाद सिंह ने कहा कि मगाराम ने कम उम्र में अपने व्यवहार और सह्रदयता के चलते खास जगह बना ली थी। मौत के क्रूर हाथों ने असमय उन्हें हमसे छीन लिया ।ईश्वर उनके परिवार को वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर सिंह तामलोर ने किया।

जिला कलक्टर ने जसाई मंे जल संरक्षण की कार्य योजना बनाने के निर्देश



जिला कलक्टर ने जसाई मंे जल संरक्षण की कार्य योजना बनाने के निर्देश
-पहाड़ांे से साइफन के जरिए टंकी मंे पहुंचेगा पानी,जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण।
बाड़मेर, 30 जून। जसाई ग्राम पंचायत मंे बारिश के पानी का सपना साकार होगा। प्राचीनकाल की तर्ज पर बारिश के पानी को रेलवे स्टेशन की टंकी तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए है।

जसाई प्रवास के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को ग्रामीणांे ने बताया कि ब्रिटिश काल मंे जसाई गांव मंे पहाड़ांे के मध्य एक बांध बना हुआ था, जिसमंे बारिश का पानी एकत्रित होता था। इस पानी को साइफन के जरिए रेलवे स्टेशन की टंकी तक पहुंचाया जाता था। यह टंकी करीब 55 हजार लीटर की है। ग्रामीणांे के अनुरोध पर जिला कलक्टर नकाते ने जल संरक्षण की इस प्राचीन तकनीक का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इस तकनीक को दुबारा प्रारंभ करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ सोमवार को

बाड़मेर, 30 जून। बाड़मेर जिले मंे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ दो जुलाई को होगा। इसके लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि अन्नपूर्णा दूध योजना का जिला स्तरीय समारोह 2 जुलाई को प्रातः 8.30 बजे जिला मुख्यालय पर राजकीय माध्यमिक रेलवे कुआं नंबर -3 मंे आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि कक्षा प्रथम से आठवीं तक के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रति सप्ताह में तीन दिन दूध पिलाने के कार्यक्रम का जिला मुख्यालय एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर समारोह पूर्वक आयोजित करने के लिए आवश्यक इंतजाम कर लिए गए है। इसके तहत समस्त राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेन्टर में अध्ययनरत कक्षा प्रथम से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को 2 जुलाई से सप्ताह में तीन बार जिसमें शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार, बुधवार शुक्रवार अथवा मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को पोषाहार के रूप में प्रार्थना सभा के बाद पूर्ण गर्म ताजा दूध पिलाया जाएगा। दो जुलाई को योजना का विधिवत शुभारंभ जिला मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित किसी बडे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि योजना के शुभारभ्भ के दिन 2 जुलाई को प्रत्येक विद्यालय में विशेष पेरेन्ट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 9 जुलाई तक प्रत्येक विद्यालय में दूध योजना सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कक्षा प्रथम से पांचवी तक के छात्रों को 150 एमएल एवं कक्षा छठी से आठवीं तक छात्रों को 200 एमएल दूध दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसएमसी की ओर से क्रय किए गए दूध का भुगतान सम्बन्धित आपूर्तिकर्त्ता को चैक अथवा बैंक खाते में राशि हस्तांतरित कर किया जाएगा। वही दूध गर्म करने के लिए आवश्यक बर्तनों आदि के लिए सम्बन्धित विद्यालयों को 2500 रूपए की राशि का आंवटन किया गया है। क्रय किये गये दूध की जाँच विद्यालय स्तर पर लेक्टोमीटर से की जायेगी वही दूध में यूरिया, स्टार्च या अन्य किसी रसायन की मिलावट नहीं हो इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या खाद्य सुरक्षा निरीक्षक की ओर से समय-समय पर जांच की जाएगी। विद्यार्थियों को दूध पिलाए जाने से पूर्व प्रतिदिन एवं अध्यापक व एवं विद्यार्थी के अभिभावक या एसएमसी के सदस्य द्वारा पोषाहार की भांति दूध को चखा जाएगा। इसका रजिस्ट्रर भी संधारित किये जाने के अतिरिक्त प्रत्येक विद्यालय में पोषाहार मेन्यू को विद्यालय के मुख्य स्थान पर पेन्ट से अंकित करवाया जाएगा।

अन्नपूर्णा दूध योजना की आवश्यक तैयारियां पूर्ण, सोमवार से विद्यालयों में पिलाया जायेगा दूध।*



अन्नपूर्णा दूध योजना की आवश्यक तैयारियां पूर्ण, सोमवार से विद्यालयों में पिलाया जायेगा दूध।*
tSlyesj 30 जून। राज्य सरकार द्वारा कक्षा प्रथम से आठवीं तक के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रति सप्ताह में तीन दिन दूध पिलायें जाने के कार्यक्रम का आगाज 2 जुलाई से जिला मुख्यालय एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर समारोह पूर्वक किये जाने की आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है।




जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारभ्भिक ने बताया कि मुख्यमंत्री के वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट अभिभाषण में मिड-डे-मील योजना के तहत समस्त राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेन्टर में अध्ययनरत कक्षा प्रथम से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को 2 जुलाई से सप्ताह में तीन बार जिसमें शहरी क्षेत्र के विधालयों में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार, बुधवार शुक्रवार अथवा मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को पोषाहार के रूप में प्रार्थना सभा के बाद पूर्ण गर्म ताजा दूध पिलाया जायेगा। उन्होनें कहा कि 2 जुलाई को योजना का विधिवत शुभारभ्भ जिला मुख्यालय व ब्लाॅक मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित किसी बडे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा।




उन्होंने बताया कि योजना के शुभारभ्भ के दिन 2 जुलाई को प्रत्येक विद्यालय में विशेष पेरेन्ट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जायेगा तथा 9 जुलाई तक प्रत्येक विद्यालय में दूध योजना सप्ताह मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कक्षा प्रथम से पांचवी तक के छात्रों को 150 एमएल एवं कक्षा छठी से आठवीं तक छात्रों को 200 एमएल दूध दिया जायेगा। उन्होनें बताया कि एसएमसी द्वारा क्रय किये गये दूध का भुगतान सम्बन्धित आपूर्तिकत्र्ता को चैक अथवा बैंक खाते में राशि हस्तांतरित कर किया जायेगा वही दूध गर्म करने के लिए आवश्यक बर्तनों आदि के लिए सम्बन्धित विद्यालयों को 2 हजार 500 रूपयों की राशि का आंवटन किया गया है। लेक्टोमीटर विद्यालय स्तर से ही क्रय किये जायेंगे। क्रय किये गये दूध की जाँच विद्यालय स्तर पर लेक्टोमीटर से की जायेगी वही दूध में यूरिया, स्टार्च या अन्य कोई रसायन नहीं मिला हो तो इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या खाद्य सुरक्षा निरीक्षक द्वारा समय-समय पर जांच की जायेगी। विद्यार्थियों को दूध पिलाए जाने से पूर्व प्रतिदिन एवं अध्यापक व एवं विद्यार्थी के अभिभावक या एसएमसी के सदस्य द्वारा पोषाहार की भांति दूध को चखा जायेगा तथा इसका रजिस्ट्रर भी संधारित किये जाने के अतिरिक्त प्रत्येक विद्यालय में पोषाहार मेन्यू को विद्यालय के मुख्य स्थान पर पेन्ट से अंकित करवाया जायेगा।




…………………………………

नायब तहसीलदार श्री गोवर्धनसिंह चैहान मूलाणा को सेवानिवृति पर दी गई विदाई



राजस्व लोक अदालत षिविरो के अन्तर्गत को 168 नामान्तरकरण खोलें गए
ग्रामीणों को पहुंची राहत 80 खातों का हुआ खाता दुरुस्तीकरण


जैसलमेर, 29 जून। राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहें राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 जैसलमेर जिले के लिए उपयोगी साबित हो रहे है। राजस्व षिविरों के माध्यम से जहां लोगों को बहुत बड़ी राजस्व संबंधी राहत पहुंच रही है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. ने बताया कि जिले में 29 जून ,षुक्रवार को न्याय आपके द्वार षिविर की कड़ी ग्रामपंचायत मुख्यालय तनोट ,राघवा और भणियाणा में राजस्व षिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें उपखण्ड जैसलमेर और भणियांणा की पंचायतों में षिविरों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया है। इन षिविरों के अन्तर्गत दो तहसीलों के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा धारा 135 के तहत कुल 168 नामान्तरकरण खोलें जाकर राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए गए है। इसी प्रकार धारा 53 के तहत 05 खातों का विभाजन कर बंटवारें के प्रकरण निस्तारित किए जाकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई है। इन खातों के विभाजन होने से सैंकडों लोग जहां लाभान्वित हुए वहीं उन्हें अपनी-अपनी भूमि का असली हकदार प्रदान किया गया।

उन्होंनें बताया कि षिविरों के अन्तर्गत तहसीलदारों द्वारा 80 मामलों में खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए वही षिविरों में धारा 183 बी व सी 01 प्रकरण निष्पादित किया गया व षिविर के मौके पर ही 92 राजस्व की नकलें प्रदान की गई एवं 285 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। उन्होंनंे बताया कि इस प्रकार तहसीलदारों द्वारा इन षिविरों के माध्यम से 631 प्रकरण निस्तारित किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बताया कि इन षिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 136 के तहत 05 खातों का दुरस्तीकरण किया जाकर संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई। षिविर के दौरान खातेदारी घोषणा धारा 88 के तहत 01 मामला/पत्थरगढ़ी के 02 और आर.टी.एक्ट के 07 तथा पुराना 04 वाद का निस्तारण किया गया। इस तरह से इन षिविरों के माध्यम से तहत कुल 15 प्रकरण निस्तारित किए गए। इस प्रकार से ये राजस्व षिविर कई लोगों के लिए बहुत ही लाभदायी साबित हुए। ---000---

जिला पूल वाहन चालक जेम्स जे. को सेवानिवृति होने पर दी गई भावभीनी विदाई
जैसलमेर ,29 जून। जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर जिला पूल में कार्यरत वरिष्ठ वाहन चालक जेम्स जे. को उनके द्वारा 32 वर्ष से अधिक गरिमामय एवं गौरवपूर्ण अधिवार्षिकी राजकीय सेवाएॅं संतौषजनक व बेहतरीन ढंग से पूर्ण कर लेने के तत्पष्चात सेवानिवृति होने पर जिला कार्यालय में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने सेवानिवृत कार्मिक जेम्स को साफा पहना कर माल्यार्पण कर उन्हें तहे दिल से भावभीनी विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य एव दीर्घायु की मंगल कामना की। एडीएम ने जेम्स के कार्यकाल एवं उनके मृदूल व्यवहार व कार्यषैली की सहराना की।

सेवानिवृति समारोह के दौरान जिला कलक्टर के निजी सहायक नगेन्द्र कुमार गुप्ता , सहायक प्रषासनिक अधिकारी कमल भाटिया के साथ ही जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर ,एडीएम कार्यालय ,एसडीएम कार्यालय ,तहसील कार्यालय के अलावा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारीगण तथा वाहन चालक कर्मचारियों ने भी माल्यार्पण करा जेम्स को भावभीनी विदाई दी।

नायब तहसीलदार श्री गोवर्धनसिंह चैहान मूलाणा को सेवानिवृति पर दी गई विदाई
इसी प्रकार सम नायब तहसीलदार पद से सेवानिवृत हुए गोवर्धनसिंह चैहान को भी उनके द्वारा 38 वर्षीय गरिमामय एतिहासिक राजस्व सेवाएॅ शुक्रवार को पूर्ण कर लेने पर तहसील कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार ने साफा बंधवा कर तथा माल्यार्पण कर और तहसील कार्यालय जैसलमेर के अन्य कार्मिकों ,पटवारीगण तथा आर आई. इत्यादि ने उन्हें माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी। उन्होंने इनके कार्यो की भूरि -भूरि प्रषंसा की

उपखण्ड अधिकारी ने श्री चैहान की विषिष्ट कार्यषैली की मुक्त कंठों से सराहना करते हुए उनके मंगलमय जीवन की ईष्वर से प्रार्थना की। सेवा निवृति समारोह के दौरान रामगढ़ के नायब तहसीलदार मोहकमसिंह तथा तहसील कार्यालय जैसलमेर के आर.आई अमृतलाल जसौड़ , पटवारी हरिराम विष्नोई , आर.आई.चन्द्रवीरसिंह पंवार पटवारी जसराजखत्री ,महेन्द्र खत्री तथा अन्य पटवारियों व कर्मचारियों ने उन्हें माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी । --000---



मुख्य सचिव द्वारा मुख्य आयोजना अधिकारी जैसलमेर डाॅ. मीणा का सांख्यिकी अवार्ड से नवाजा जाकर किया गया सम्मान

   जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय
’’सांख्यिकी दिवस समारोह 2018 ’’के दौरान
मुख्य सचिव द्वारा मुख्य आयोजना अधिकारी जैसलमेर
डाॅ. मीणा का सांख्यिकी अवार्ड से नवाजा जाकर किया गया सम्मान


               जैसलमेर ,30 जून। प्रदेष की राजधानी मेंहाल ही में 29 जून शुक्रवार को आयोजना विभाग राजस्थान जयपुर के तत्वावधान में भगवतसिंह मेहता सभागार एच.सी.एम.रीपा जे.एल.एन.मार्ग जयपुर में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय ’’ सांख्यिकी दिवस समारोह-2018 ’’ के अवसर पर प्रो.पी.सी महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड से मुख्य सचिव,राजस्थान सरकार डी.बी.गुप्ता द्वारा उपनिदेषक ,( सांख्यिकी ) एवं मुख्य आयोजना अधिकारी जैसलमेर डाॅ.बी.एल.मीणा को उनके द्वारा जिले में सांख्यिकी क्षेत्र में सूचनाओं के बेहतरीन ढंग से आदान-प्रदान करने के उपलक्ष्य में सराहनीय उतकृष्ठ कार्य सुसम्पादित किए जाने के संबंध में राज्य स्तर पर प्रषंस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सांख्यिकी अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया गया है।
          इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव आयोजना अखिल अरोडा एवं निदेषक, एवं संयुक्त शासन सचिव आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेषालय डाॅ. ओमप्रकाष बैरवा तथा अन्य विषिष्ठ महानुभाव व वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
                                      --000--

जिस किसी ने गजेन्द्र सिंह का विरोध किया वो राजपूत मंत्री भी अब भूगतने को तैयार रहे क्षत्रिय युवक संघ

जिस किसी ने गजेन्द्र सिंह का विरोध किया वो राजपूत मंत्री भी अब भूगतने को तैयार रहे क्षत्रिय युवक संघ 
गजेन्द्र सिंह के टंगडी लगाकर बनाया गया मदन लाल सैनी को अध्यक्ष,वो अच्छे आदमी लेकिन ऐसा करने का नतीजा भाजपा भूगतेगी,जिस किसी ने गजेन्द्र सिंह का विरोध किया वो राजपूत मंत्री भी अब भूगतने को तैयार रहे
राजस्थान में गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम हटाकर मदन लाल सैनी को अध्यक्ष बनाये जाने पर राजपूत समाज में जबरदस्त नाराजगी दिखायी दे रही है।आनंदपाल और पदमावती प्रकरण के बाद अब राजपूतों के सबसे प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन क्षत्रिय यूवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोहलसाबसर भी अब खूलकर भाजपा की वसून्धरा सरकार के विरोध में खडे हो गयें है।यही कारण है​ कि अब तक जो भगवान सिंह रोहलसाबसर केवल राजपूत समाज की ही बात करते थे राजपूत मंत्रियों की ही मुखालफत करने लगे है।गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष नही बनाये जाने पर उन्होने उन राजपूत मंत्रियों को भी चेतावनी दे डाली है जिन्होने गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष् बनाये जाने के खिलाफ बयानबाजी की थी।नाराज रोहलसाबसर ने कहा कि गजेन्द्र सिंह अपना नही था क्या जिस किसी ने भी गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष बनाने का विरोध किया उसका समाज विरोध करेगा।जो राजपूतों के पिछे जीतकर आते है अब उन्ही को अपने इस कृत्य का परिणाम भूगतान पडेगा तीनो उपचुनावों में राजपूत समाज ये दिखा चुका है अब मुख्य चुनावों में भी गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष नही बनाने पर समाज भाजपा को सबक सिखायेगा।

वसून्धरा राजे ने मैसेज भेजा था कि वो गजेन्द्र सिंह के खिलाफ नही लेकिन सब साफ है हम कांग्रेस के सम्पर्क में,भाजपा राजपूतो को ज्यादा टिकट देने का दांव खेलेगी लेकिन अब राजपूत को भाजपा पर भरोसा नही

भाजपा से नाराज राजपूत संगठन क्षत्रिय यूवक संघ ने अब साफ कर दिया है कि नाराज राजपूत अब कांग्रेस के साथ आगामी चुनावों में कांग्रेस से टाइटप करेगा इसके लिए वो अशोक गहलोत ओर सचिन पायलट के सम्पर्क में है, अगर कांग्रेस हमे लाभ देगी तो उनके साथ जायेगे ।रोहलसाबसर ने कहा कि अब तक राजपूत समाज भाजपा के साथ 90 प्रतिशत रहा है वो भाजपा को ही वोट देता आया है लेकिन अब साफ हो गया है कि राजपूतों को भाजपा ने हासिये में डालने का काम किया है उन्होने साफ कहा​ कि अब उनकी बात कांग्रेस से चल रही है और कांग्रेस ने अभी आश्वासन भी दिया है कि वो इस बार राजपूतों को पहले से ज्यादा टिकट देगी हालांकी उन्होने साफ कहा कि भाजपा अगर राजपूतों की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हे ज्यादा टिकट देगी तो भी वो भाजपा के बहकावे में नही आयेंगे अब भाजपा राजपूतों के लिए विश्व​निय नही रही है।हालांकी अभी अतिंम निर्णय नही हुआ है लेकिन कांग्रेस के बडे लीडर्स से वो सम्पर्क में है।जिन लोगों ने हमारा विरोध करेग जो हमारे खिलाफ है हमारी नाराजगी का अहसास करवायेगे।

मदन लाल सैनी अच्छे आदमी हो सकते है लेकिन गजेन्द्र सिंह को जबरन रूकवा की गयी उनकी ताजपोशी,समाज भाजपा से कम राजे से ज्यादा नाराज

मदन लाल सैनी को कल अध्यक्ष बनाये जाने के बाद एक अफवाह फैलायी गयी कि क्षत्रिय यूवक संघ ने मदन लाल सैनी के नाम पर सहमति जता दी है इस बात को लेकर आज भगवान सिंह ने कहा कि वो सैनी को पहले जानते नही थे उनसे हाल ही में मुलाकात कि वो अच्छे आदमी है लेकिन इस रूप मे नही कि उनको अध्यक्ष बनाया जाये। मदन लाल से ना कोई प्रेम ना खिलाफत है।जसंवत सिंह की टिकट काटकर शूरू हुई राजपूत समाज को हाशिये पर लाने की बात में अब भाजपा ने गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष पद से वंचित कर एक और बार समाज को नाराज किया है।रोहलसाबसर ने दावा किया कि इस प्रकरण के बीच ही वसुन्धरा राजे ने मैसेंजर भेजकर कहलावाया था कि मे गजेन्र्द सिंह के खिलाफ नही हुं लेकिन मदनलाल सैनी को अध्यक्ष बनाये जाने के बाद साफ हो गया कि ये वसुन्धरा राजे ने केवल राजनिती करते हुए नाटक किया था

बाइट भगवान सिंह रोहलसाबसर संरक्षक क्षत्रिय यूवक संघ

*जैसलमेर प्रभारी मंत्री प्रो राठौड़ ने फतेहगढ़ सहित कई जगहों पर ली बैठके*

 *जैसलमेर प्रभारी मंत्री प्रो राठौड़ ने फतेहगढ़ सहित कई जगहों पर ली बैठके*

*जैसलमेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात जुलाई की राजस्थान यात्रा के मद्देनजर अधिक से अधिक कार्यकर्ता जयपुर चले।।बूथ लेवल के कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जाएं ।।गांव ढाणी तक कार्यक्रताओं से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित करे।।यह बात प्रभारी मंत्री प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ने आज फतेहगढ़ में आयोजित भाजपा की बूथ लेवल कार्यकर्ताओ की बैठक में कहीं।।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा संचालित 12 योजनाओं के लाभार्थियों की सूची लेकर लाभार्थियों को सूचित कर उन्हें जयपुर के लिए तैयार करे।।।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अमरूदों के बाग में विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे।।कार्यकर्ता कमर कस ली।।प्रो राठौड़ ने झिंझानीयली में भी बूथ लेवल कार्यकर्ताओ की बैठक ली।।कार्यकर्ताओ से व्यक्तिशः संपर्क कर रहे।।प्रो राठौड़ को जैसलमेर जिले का प्रभारी नियुक्त किया है।नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर।।*

*राजस्थान पुलिस के जवान को मदद की दरकार, अस्पताल में जूझ रहा जिंदगी और मौत के बीच* ◆




*राजस्थान पुलिस के जवान को मदद की दरकार, अस्पताल में जूझ रहा जिंदगी और मौत के बीच* ◆
● *आपकी छोटी सी मदद दे सकती है जवान को जीवनदान* ●
अजमेर के गंज थाने में कार्यरत राजस्थान पुलिस का जवान सागर राम बिश्नोई इन दिनों दिल्ली के वसंत कुंज स्थित इंस्टिटयूट ऑफ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेज (आईएलबीएस) अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। सागर को वायरल हैपेटाईटिस की बीमारी हुई जिसके काफी बढ़ने पर उसे इसकी जानकारी हुई। वर्तमान में सागर का केवल मात्र 10 प्रतिशत लीवर ही काम कर रहा है बाकि डेमेज हो चुका है। ऐसे में अगले 48 घंटे में उसका लीवर ट्रांस्प्लांट किया जाना है। जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रूपए है। वहीं अस्पताल में भी रोजाना सवा लाख रूपए से अधिक का खर्च ईलाज पर आ रहा है जिसे गरीब जवान का परिवार वहन करने में सक्षम नहीं है।

● *ईकलौता कमाऊ पूत* ●

गंभीर बीमारी से पीड़ित सागर राम मूलतः जोधपुर जिले के बाप तहसील के कानासर गांव का रहने वाला है और वर्तमान में गंज थाने में कार्यरत है। सागर के पिता किसान हैं और उसके दो छोटे भाई सहित अन्य परिवार के लोग भी सागर पर ही आश्रित हैं।

● *मेडिक्लेम का भी प्रयास* ●

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पीड़ित जवान सागर के लिए अधिक से अधिक मेडिक्लेम की राशि के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। वहीं अपने स्तर पर भी मदद कर रहे हैं। जिले के कई अधिकारी व जवान भी सागर के ईलाज के लिए सहयोग राशि प्रदान कर रहे हैं।

● *अपील *●

आप सभी भी इस जवान की जान बचाने के लिए आगे आएं। आपकी छोटी सी मदद से इस जवान को जीवनदान मिल सकता है। आप अपने सामर्थ्य अनुसार नीचे दिए गए अकाउंट नम्बर में सहयोग राशि भेज सकते हैं, साथ ही यदि किसी को भी कोई संशय भी हो तो वह पूरी जानकारी नीचे दिए नम्बर से ले सकता है।




Account no.- 61115926222 (नरेंद्र पाल)

Branch name- SBI KEM Road Bikaner

IFSC Code- SBIN0031347

paytm- 9462182302

Contact No.- (जगदीश- भाई- 9983654046), (सूर्यभान सिंह, थानाधिकारी गंज थाना- 9829232231), ( डीएसपी ओमप्रकाश मीणा- 9414463882)

बाड़मेर बाड़मेर सलाम टाइगर बाड़मेर*उनरोड दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस ने अपना वादा निभा सात दिन में न्यायालय में चालान पेश किया*

बाड़मेर बाड़मेर सलाम टाइगर बाड़मेर*उनरोड दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस ने अपना वादा निभा सात दिन में न्यायालय में चालान पेश किया*

*बाड़मेर पिछले सप्ताह हरसाणी क्षेत्र के उनरोड गांव में एक सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या ,हत्या के बाद फिर दुष्कर्म करने के मामले में बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने अपना वादा निभाते हुए सात दिवस के भीतर सक्षम न्यायालय में पूर्ण जांच और दस्तावेजो के साथ चालान पेश कर दिया। पुलिस का यह कदम न केवल सराहना योग्य है बल्कि अपराधियो को भी एक चेतावनी हैं। दिल दहलाने वाले इस प्रकरण का आरोपी राशिद खान पूर्व में गिरफ्तार हो चुका था।।वो न्यायिक हिरासत में था।विचलित करने वाली इस घटना ने पुलिस अधीक्षक को भी अंदर तक हिला के रख दिया जो उन्होंने अभिव्यक्त भी किया।।ऐसा घृणित अपराध उन्होंने अपनी पुलिस लाइफ में नही देखा।।पुलिस टीम का गठन कर टाईगर ने इस केस को स्पेसल अफसर केस में लेकर सात दिन में चालान पेश करने का वादा किया था ।।जगह जगह धरने और प्रदर्शनों के बीच पुलिस टीम अपनी जांच में जुटी रही।।सात दिनों में वो समस्त तथ्य एयर सबूत जुटाए जो चालान करने के लिए आवश्यक थे।।पुलिस विभाग की इस केस के प्रति जवाबदेही और एक जज्बा देखते बना।।पूरे मनोयोग से इस केस को पुलिस अधीक्षक ने अपनी निगरानी में हैंडल किया।तथा एक आदर्श प्रस्तुत करते हुए सात दिन के भीतर शनिवार को सक्षम न्यायालय में चालान पेश किया।न्यायालय ने आगामी पांच तरीख को पुनः सुनवाई रखी जिसमे आरोपी को आरोप सुनाए जाएंगे।।सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार के 12 साल से कम उम्र की बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी के प्रावधान के बाद यह तय लग रहा है कि आरोपी को फांसी की सज़ा जल्द मिलेगी।फिर भी न्यायालय का अपना फैसला होगा जिसपे सबकी नजर टिकी हैं।।*

*अलबत्ता बाड़मेर पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के जज्बे को राजस्थान ही नही देश की जनता की तरफ से सलाम की दुष्कर्म के इस घ्रणित प्रकरण में सात दिन में चालान पेश कर एक आदर्श उदाहरण पेश किया ।।देश भर के पीड़ित परिवारों में न्याय की एक आस जगाई की पुलिस चाहे तो कुछ भी असंभव नही।।बाड़मेर केस के सात दिन में चालान पेश करने से अन्य उन स्थानों की पुलिस पर निसंदेह दबाव बनेगा जंहा ऐसे घटना कारित हुई।।इस केस में बाड़मेर पुलिस ने निःसंदेहः एक आदर्श प्रस्तुत किया।।पुनः बाड़मेर पुलिस को सलाम।*

शुक्रवार, 29 जून 2018

मदनलाल सैनी बनाए गए राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष, बोले- 180 का टार्गेट पूरा करेंगे

मदनलाल सैनी बनाए गए राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष, बोले- 180 का टार्गेट पूरा करेंगे


जयपुर। मदनलाल सैनी राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। 72 दिन बाद शुक्रवार को राजस्थान भाजपा को उसका चीफ मिल गया है। इस मौके पर मदन लाल सैनी ने कहा कि मदन लाल सैनी ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाउंगा। चुनाव में 180 का टार्गेट पूरा करेंगे। विधानसभा और लोकसभा चुनाव हम निश्चित रूप से जीतेंगे। गत 18 अप्रेल को अशोक परनामी ने भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। गजेंद्र सिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह पारीक, श्रीचंद्र कृपलानी और अर्जुन राम मेघवाल का नाम भी सामने आया, लेकिन किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई।मदनलाल सैनी झुंझुनूं के गुढ़ा (उदयपुरवाटी) विधानसभा से विधायक रहे हैं। इसके बाद इन्होंने झुंझुनूं लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ा, लेकिन बहुत कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सैनी जनसंघ के समय से राजनीति में सक्रिय है। पूर्व में भारतीय मजदूर संघ से जुड़कर काम किया। भाजपा प्रदेश महामंत्री, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष रहे। सैनी वर्तमान में भी भारतीय जनता पार्टी की अनुशासन समिति का काम देख रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी की जिम्मेदारी भी इनके पास है।


- सैनी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से सीकर की राजनीतिक पकड़ मजबूत होगी। इसके साथ ही पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को तवज्जो मिलेगी। पार्टी नेताओं का कहना है कि सैनी का कार्यकर्ताओं से जुड़ाव बना हुआ है।

राजस्थान में सड़क हादसे में 7 की मौत, जिंदा बचा 12 साल का बच्चा मां के शव के पास बैठकर रोता रहा


राजस्थान में सड़क हादसे में 7 की मौत, जिंदा बचा 12 साल का बच्चा मां के शव के पास बैठकर रोता रहा


जोधपुर.सिरोही के पास शुक्रवार सुबह एक बेकाबू कार ट्रक से टकरा गई। कार में 8 लोग सवार थे, इनमें से 7 की मौत हो गई। केवल 12 साल का एक लड़का राज जिंदा बचा। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, इनमें बच्चे की मां भी शामिल थीं। राज काफी देर तक मां के शव के पास ही बैठकर रोता रहा। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।पुलिस के मुताबिक, हादसा सिरोही के पोसालिया के पास हुआ। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पार चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार में मूलत: जोधपुर के रहने वाले प्रवीण भार्गव, उनकी पत्नी डिंपल, बेटी सेरीन, लड़के राज के अलावा उनका साला कैलाश, उसकी पत्नी सुमित्रा और उनके दो बेटे सवार थे। प्रवीण का कामकाज गुजरात के भरूच में था और वे वहीं परिवार के साथ रहते थे। शादी में शरीक होने के लिए वे परिवार समेत गृहनगर जोधपुर आए थे और कार्यक्रम के बाद वापस भरूच जा रहे थे।


गुरुवार, 28 जून 2018

बाड़मेर चौहटन कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए.

बाड़मेर चौहटन कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए. 
बाड़मेर जिले में बेखौफ चोर बुधवार रात को चौहटन कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए. सुबह जब लोगों ने वहां से एटीएम मशीन गायब देखी तो वारदात का पता चला. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वारदात के समय एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था.




वारदात चौहटन कस्बे में बुधवार आधी रात के बाद हुई. कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम है. वहां से चोर बड़ी तसल्ली के साथ एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए. उस दौरान वहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था. एटीएम में 32,800 रुपए बताए जा रहे हैं. सुबह राहगीरों ने एटीएम मशीन गायब देखी तो उन्होंने पुलिस और बैंक प्रबंधन को सूचित किया. इस पर वे मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अधिकारियों को सूचना देकर नाकाबंदी करवायी, लेकिन चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.




घटना में बैंक की लापरवाही सामने आ रही है. बताया जा रहा है बैंक की ओर से एटीएम पर सुरक्षा गार्ड लगाया हुआ है, लेकिन वारदात के समय वह वहां पर नहीं था. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से चोरों ने एटीएम मशीनों का अपना निशाना बना रखा है. गत दिनों अजमेर में एटीएम मशीन को तोड़ने की दो बड़ी वारदात हो चुकी है. यहां तक एक में एक जगह तो चोर एटीएम मशीन को काट रहे थे तो उसमें आग लग गई थी. एटीएम मशीनों में चोरों की सेंधमारी का पुलिस अभी तक कोई तोड़ नहीं निकाल पायी है.

बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में गुरुवार को बिजली के खम्भे से करंट लगने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत

बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में गुरुवार को बिजली के खम्भे से करंट लगने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत 


बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में गुरुवार को बिजली के खम्भे से करंट लगने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत 

हो गई. हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शवों को वहां से उठवाकर मोर्चरी में रखवाया.


जानकारी के अनुसार हादसा ग्रामीण थाना क्षेत्र में शम्मो की ढाणी सोखरू गांव में हुआ. वहां दो मासूम हरीश पुत्र डलाराम और ओमाराम पुत्र मदरूपा राम मेघवाल स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में वे बिजली के खम्भे से सटे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गए. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.


मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल वहां पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से समझाइस कर शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसी बीच घटना की सूचना के बाद दलित नेता भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भी विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं देने तक शव उठाने से इनकार कर दिया.

जैसलमेर केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियो ं का चयन कर उन्हें जयपुर ले जाने की व्यवस्था करावें - जिला प्रभारी राठौड़



जैसलमेर  संम्भागीय आयुक्त श्री गुप्ता ने बारठ का गांव में न्याय आपके द्वार

षिविर का किया निरीक्षण


राजस्व अदालत षिविरों में लोगों की समस्या

का मौके पर करें निदान -संम्भागीय आयुक्त

जैसलमेर, 28 जून। संम्भागीय आयुक्त जोधपुर ललित कुमार गुप्ता ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बारठ का गांव में आयोजित ’’ राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार ’’षिविर का औचक निरीक्षण किया एवं वहां राजस्व के साथ ही अन्य विभागों द्वारा निपटाए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। उन्होने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे षिविरों में लोगों के बकाया राजस्व प्रकरणों के साथ ही अन्य समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंॅचावें। उन्होंने षिविरों में बंटवारा के मामलों के साथ ही नाम शुद्धिकरण के प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने पर जोर दिया।

संम्भागीय आयुक्त गुप्ता ने अपने भ्रमण के दौरान ग्रामीणजनों की जनसमस्याएॅं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को उनके निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल ,विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की भी विस्तार से जानकारी ली एवं समय पर लोगों को पीने के पानी आपूर्ति करनेे के निर्देष दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए काउन्टरों का भी निरीक्षण किया एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। बारठ का गांव षिविर मेें षिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण रेणु सैनी में षिविर में किए गये कार्यों की जानकारी दी।षिविर में विकास अधिकारी नारायण लाल सुथार ,संरपंच बारठ का गांव गजेन्द्र सिंह रतनू के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

---000---

केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियो
ं का चयन कर उन्हें जयपुर ले जाने की व्यवस्था करावें - जिला प्रभारी राठौड़
जैसलमेर, 28 जून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 7 जुलाई को जयपुर यात्रा के संबंध में जिला प्रभारी एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) डाॅ.महेन्द्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक आयोजित हुई जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना ,मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना ,भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना ,राजश्री योजना ,पालनहार योजना ,श्रमिक कल्याण योजना ,स्कूटी वितरण योजना , प्रधानमंत्री कौषल विकास योजना ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय तीर्थ योजना इत्यादि के लाभार्थियों की विस्तार से समीक्षा की जाकर उनको 7 जुलाई को जयपुर ले जाने की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देष दिए।

बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , पोकरण विधायक शैतानंिसंह राठौड , नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री , समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ,अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रभारी राठौड़ ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री संवाद करेगें इसलिए अधिकारी पात्र लाभार्थियों का सही ढंग से चयन करें एवं उन्हें योजना के बारे में पूर्ण रुप से प्रषिक्षित कर दें ताकि वे संवाद के समय अच्छी तरह से योजना के संबंध में पूछे गये प्रष्नों का उत्तर दे सकें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की सूची अभी से ही तैयार कर लें एवं यह सुनिष्चित करलें कि इसमें कोई भी व्यक्ति अवांछनीय गतिविधि से संबंधित न हो।

जिला प्रभारी राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों का चयन करके उसको तत्काल ही सूचीबद्ध कर दें एवं उनसे संपर्क कर प्रधानमंत्री महोदय की 7 जुलाई की यात्रा के लिए उन्हें जयपुर जाने के लिए प्रेरित भी कर दें। उन्होंनें ने निर्देष दिये कि वे चयनित लाभार्थियों को जयपुर लाने व ले जाने के लिए अच्छी तरह से व्यवस्था करलें ताकि उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नहीं उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि यह कार्य चुनौती भरा है लेकिन जनप्रतिनिधि व अधिकारी टीम भावना से कार्य कर इसको सफल बनावें एवं अधिक से अधिक लाभार्थियों को जयपुर ले जाने के लिए पुख्ता प्रबंध करें।

बैठक में जैसलमेर विधायक भाटी एवं पोकरण विधायक राठौड़ ने भी अधिकारियों को कहा कि जिन लाभार्थियों की सूची तैयार करें उसकी एक प्रति उन्हें भी उपलब्ध करवा दें ताकि वे भी इस कार्य में पूरा सहयोग दे सकें। उन्होंने लाभार्थियों के चयन के समय विषेष ध्यान बरतने पर जोर दिया व कहा कि ऐसे लाभार्थियों का चयन किया जायें जो प्रधानमंत्री जी के संवाद के समय सही जवाब दे सकें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को इस यात्रा के संबंध में ले जाने के लिये अधिकारियों को पूर्व में लक्ष्य आवंटित कर दिये है एवं यह भी निर्देषित कर दिया हैं कि वे योजनाओं के लाभार्थियों का चयन कर उसको सूचीबद्ध कर लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इसमें जुट़ जायें। --000---

ऋण के लिए 20 जुलाई तक आवेदन-पत्र आमंत्रित
पात्र व्यक्ति उठाए अधिकाधिक लाभ
जैसलमेर, 28 जून। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति वित एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की ओर से स्वरोजगार एवं उच्च षिक्षा के लिए दिये जाने वाले लघु एवं मध्यम श्रेणी के ऋण के लिए आवेदकों से आगामी 01 जुलाई से 20 जुलाई तक की अवधि के लिए आवेदन-पत्र आमंख्ति किए गये है।

परियोजना प्रबन्धक,अनुजा निगम जैसलमेर हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि स्वरोजगार एवं उच्च षिक्षा तथा मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत केष कलाकार ,कुम्हार ,मोची ,रिक्षावाला और पलम्बर्स के कौषल उन्नयन व क्षमतावर्धन के लिए 2 लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त ़ऋण ,अनुसूचित जाति ,जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग ,विषेष पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य जाति के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए 50 हजार रुपये तक के 4 प्रतिषत दर पर बिना रहन के स्वरोजगार ़ऋण के लिए भी आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गऐ है।

उन्होंने बताया कि इन श्रेणी के ऋण के लिए आवेदन-पत्र कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, कार्यालय जैसलमेर से 10 रुपये का शुल्क कार्यालय समय में जमा कर प्राप्त किए जा सकते है। उल्लेखनीय है कि इन आवेदन-पत्रों को एक जुलाई से आगामी 20 जुलाई तक इसी कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है। इस संबंध में अधिकतम जानकारी के लिए जिला कार्यालय में आकर सम्पर्क किया जा सकता है। ---000---



राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार शुक्रवार को



आज ग्रामपंचायत तनोट,राघवा एवं भणियांणा में लगेंगे षिविर



जैसलमेर, 28 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 अभियान के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार आज शुक्रवार को 29 जून को तनोट ,राघवा तथा भणियांणा ग्रामपंचायत मुख्यालय में न्याय आपके द्वार षिविर का आयोजन रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने संबंधित पंचायतों के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे षिविर में अधिकाधिक संख्या में पहंुचकर अपनी समस्याआंे का समाधान करावें।

----000---




जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 03 जुलाई,मंगलवार को धायसर में
में सुनेगें भूतपूर्व सैनिकों /विधवाओं की समस्याएॅं
जैसलमेर , 28 जून। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराजसिहं राठौड आगामी मंगलवाऱ 03 जुलाई को ग्रामपंचायत धायसर में स्वयं उपस्थित रह कर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों ,विधवाओं एवं आश्रितों की समस्याएॅं सुनेगें एवं उनका मौके पर ही समाधानर करवाएगें।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने धायसर एवं आस-पास के गांवों के सभी पूर्व सैनिकों , विधवाओं और उनके आश्रितों को सूचित किया गया है कि वे अधिकाधिक संख्या में नियत की गई तिथि को सूबह 11 बजेः आवष्यक प्रमाण-पत्रों सहित उपस्थित होवें एवं अपनी समस्याओं को रखें। --000--


















बाड़मेर कांग्रेस के शक्ति प्रोजेक्ट के रथ को आज़ाद सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।

बाड़मेर कांग्रेस के शक्ति प्रोजेक्ट के रथ को आज़ाद सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।



प्रोजेक्ट के तहत बाड़मेर शहर के विश्वकर्मा सर्किल से रथ को हरी झंडी दिखा कर युवा कांग्रेस नेता आज़ाद सिंह राठौड़ द्वारा रवाना किया गया ।

यह रथ बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों और ढाणियों में जाएगा और इस अभियान के तहत  पार्टी कार्यकर्ताओं को सूचीबद्ध करने के साथ साथ नए कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जायेगा ।

जनसंपर्क के साथ शक्ति प्रोजेक्ट की जानकारी और इस प्रोजेक्ट से कैसे जुड़ा जाए, इन तमाम बातों की जानकारी इस रथ के माध्यम से दी जायेगी । यह रथ आगामी दिनों में बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव और ढाणी तक पहुँच कर आम जनता को इस मुहिम से जोड़ेगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़ पायें और साथ ही लोगों को इस बात की प्रशिक्षण भी दिया जाएगा की वह भी अन्य लोगों को शक्ति प्रोजेक्ट से जोड़ सकें ।

बाड़मेर आज़ाद सिंह मामले में शक की सुईंया क्षेत्रीय विधायक पर,साल भर पहले रची व्यूह रचना*

बाड़मेर आज़ाद सिंह मामले में शक की सुईंया क्षेत्रीय विधायक पर,साल भर पहले रची व्यूह रचना*

*बाड़मेर बहुचर्चित आज़ाद सिंह राठौड़ प्रकरण में नित नए खुलासे हो रहे है।।इनसाइड स्टोरी की बात करे तो अब तक माना जा रहा था कि राठौड़ के कोषाध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इशारे पे यह कार्यवाही जिला प्रशासन ने अमल में लाई।मगर कुछ रोज पूर्व वसुंधरा राजे के जोधपुर दौरे के दौरान समाज के मौजिज व्यक्ति वसुंधरा राजे से मिले तो उन्होंने इस मामले में अपनी भूमिका को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की।।उन्हें यह भी बताया गया कि सी एम ओ से कार्यवाही हुई।उन्होंने अपने स्तर पर आश्वस्त किया।।इस प्रकरण में क्षेत्रीय विधायक की भूमिका शक के दायरे में आ गई।।एक साल पहले राज्य के गृह मंत्री के सहायक जो पूर्व में बाड़मेर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राह चुके बाड़मेर आये थे।उनके सम्मान में बाड़मेर क्लब में समारोह रखा गया था।जिसमे क्षेत्रिय विधायक भी थे। इस दौरान विधायक द्वारा सहयक को बाड़मेर क्लब की बिल्डिंग आज़ाद सिंह को बेचने की शिकायत की गई थी। आधी अधूरी जानकारी के साथ शिकायत की थी।उस वक़्त इसे किसी ने गंभीरता से नही लिया ।मगर जिस दिन आज़ाद सिंह कोषाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बाड़मेर आ रहे थे उनके स्वागत में उमड़े हजारो लोगो की उपस्थति से विधायक बैचैन हो गए।उन्होंने बिना जानकारी ,मिथ्या सूचनाएं जयपुर तक पहुंचाई। स्वजातीय प्रेम जगा था।क्योंकि आर सी ए से हटाए गए कोषाध्यक्ष भी जैन है। इसी को आधार मांन उन्होंने अपने सी एम ओ के सौरसो से जिला प्रशासन पर कार्यवाही का दबाव बनाया। पहले स्वागत समारोह रोकने का प्लान था मगर पूर्व में निर्धारित था कि जो लोग स्वागत में आये उनके लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।जो आज़ाद सिंह की।आफिस में ही रखी गई।।यह दांव भी उल्टा पड़ गया। फिर लॉबिंग करके यह कार्यवाही करवाई।।वैसे भी विधायक आज़ाद सिंह के बढ़ते कद से काफी चिंतित थे।।ऐसा करके शायद वो अपने प्रतिद्वंदी को पूर्ण रूप से हटाने को लेकर आश्वस्त थे।मगर दांव उल्टा पड़ गया।।अब जो जानकारियां। प्राप्त हुई उसमे पूरे प्रकरण में क्षेत्रीय विधायक की भूमिका पर शक की सुईंया घूम रही है।।बहरहाल इस कहानी का पटाक्षेप जल्द होने वाला है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद वास्तविक कहानी बाहर आएगी।।इस षड्यंत्र में कोन कोन शामिल थे।

बुधवार, 27 जून 2018

सीकर रास्ते में ब्रेकर से लगा झटका और जिंदा हो गई महिला



सीकर रास्ते में ब्रेकर से लगा झटका और जिंदा हो गई महिला

महिला को हॉस्पिटल में आया हार्टअटैक, डॉक्टर ने कहा- वेंटिलेटर पर डालो, लेकिन घरवाले मान बैठे मृत, घर ला रहे थे बॉडी, रास्ते में ब्रेकर से लगा झटका और जिंदा हो गई महिला


सीकर (कोटा).एक 60 वर्षीय महिला को मरा मानकर परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। हॉस्पिटल से घर आते समय 5 किमी पहले ब्रेकर पर झटका लगने से महिला को खांसी आ गई, फिर क्या था उसी रास्ते घरवाले उसे फिर हॉस्पिटल लेकर भागे, जहां पता चला वो अभी जिंदा है।


ये था पूरा मामला
- सीकर की रहने वाली महिला नंछी देवी का पेट में गांठ होने पर 2 महीने पहलेऑपरेशन हुआ था। 7 दिन पहले महिला रूटीन चेकिंग के लिए हॉस्पिटल गई थी, जहां पर उसे एडमिट कर लिया गया था। सोमवार सुबह 8 बजे महिला को हार्ट अटैक आया। परिजनों ने महसूस किया कि महिला की सांसें नहीं चल रही हैं। हालांकि डॉक्टरों का ऐसा मानना नहीं था। परिजन उन्हें मृत मानकर घर के लिए रवाना हो गए।
- शहर से 5 किमी पहले ब्रेकर से झटका लगने के बाद महिला को खांसी आई और इसके बाद महिला ने पानी मांगा। लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और फौरन उसे फिर हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टर्स ने कुछ बेसिक दवाइयां देकर जयपुर रैफर कर दिया।
डॉक्टर बोले- वेंटिलेटर की जरूरत थी, परिजनों ने नजरअंदाज कर डिस्चार्ज करा लिया
- सीकर के टोकस गेस्ट्रो एंड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अशोक टोकस ने बताया, महिला को हार्ट अटैक आया था। उसे वेंटिलेटर की आवश्यकता थी। परिजन डॉक्टर की सलाह को नजरअंदाज कर महिला को डिस्चार्ज करा ले गए। परिजनों को महसूस हुआ हाेगा कि महिला की सांसें रुक गई और उन्हें महिला को मृत मान लिया होगा।इलाज करने वाले डॉक्टर का तर्क
-कस्बे के बाबा नारायणदास राजकीय सामान्य अस्पताल डॉ. ओपी वर्मा ने बताया, महिला का ऑपरेशन किया गया था। उनकी हालत काफी गंभीर थी। परिजन जांच के लिए हॉस्पिटल लेकर आए थे। प्राथमिक इलाज के बाद महिला को जयपुर रैफर कर दिया।
परिजनों ने मंगवा लिया था अंतिम संस्कार के लिए सारा सामान
- महिला के पति हनुमान ने बताया, सांसें रुकने के कारण अंतिम संस्कार के लिए घर लेकर जा रहे थे लेकिन उसकी सांसें दोबारा शुरू हो गई। महिला आंखें खोल रही है और कुछ-कुछ बातें भी कर रही हैं।


- मौत की खबर के बाद रिश्तेदारों, पड़ोसियों ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी। शव आने का इंतजार किया जा रहा था। महिला के जीवित होने की खबर मिलने के बाद परिजन अस्पताल दौड़ पड़े। घर पर लगे टेंट और दाह संस्कार के सामान को हटा दिया गया।

इंजीनियर पति ने पत्नी की हत्या कर लाश के किए 7 टुकड़े, फिर कार्टून और बैग में डालकर बॉडी को जंगल में लगाया ठिकाने



इंजीनियर पति ने पत्नी की हत्या कर लाश के किए 7 टुकड़े, फिर कार्टून और बैग में डालकर बॉडी को जंगल में लगाया ठिकाने

नई दिल्ली.सरिता विहार में 21 जून की सुबह टुकड़ों में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पति और उसके दो भाइयों को अरेस्ट किया गया है। मुख्य आरोपी ने भाइयों के साथ मिलकर शव के 7 टुकड़े किए। फिर कार्टून और बैग में डालकर बॉडी जंगल में ठिकाने लगा दी। आरोपियों की पहचान मोहम्मद साजिद अली अंसारी (26), इशतियाक आलम (28) व हसमत अली (46) के तौर पर हुई है। साजिद मैकेनिकल इंजीनियरिंग है। कमाई का जरिया न होने से अक्सर पत्नी से झगड़ा होता रहता था और इसी बीच उसकी जिंदगी में एक दूसरी लड़की भी आ गई। साजिद ने 20 जून को पत्नी से हुए झगड़े के दौरान उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
ऐसे मिला सुराग... कार्टून पर लिखे पते से साजिद तक पहुंची पुलिस
- डीसीपी साउथ ईस्ट चिन्मय बिश्वाल ने बताया, 21 जून की सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर ओखला टैंक के नजदीक जंगल में बैग और कार्टून पड़े होने की खबर मिली। पुलिस ने पाया कि बैग पर टेप और रस्सी बंधी थी। शव के 7 टुकड़े कर उन्हें चावल के बैग और कार्टून में रखा गया था।
- पुलिस को कार्टून पर मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी लिखा मिला। पुलिस इस कंपनी के गुड़गांव ऑफिस पहुंची। इधर पता चला कि एक कन्साइनमेंट यूएई से अलीगढ़ के पते से बुक कराया गया था।
- पुलिस अलीगढ़ के रहने वाले जावेद तक पहुंच गई। उसने बताया कि यूएई से शिफ्ट होते वक्त घर का सामान अलीगढ़ भिजवाया था। अलीगढ़ से कुछ सामान इसी कार्टून में दिल्ली लाया था। वहीं, फ्लैट में ये कार्टून छोड़ दिया था।
- मार्च में इस फ्लैट को साजिद अंसारी को किराए पर दे दिया था। उसने 22 जून को फ्लैट खाली कर दिया। ऐसे में पुलिस की जांच साजिद पर केंद्रित हो गई। साजिद अली बड़े भाई हसमत अली के घर रह रहा था। उससे पूछताछ में हत्या की वारदात खुल गई।



––

मेजर निखिल के साथ अवैध संबंधों पर शैलजा के भाई ने कहा- मेरी बहन वैसी नहीं थी, गलत मतलब निकाला गया



मेजर निखिल के साथ अवैध संबंधों पर शैलजा के भाई ने कहा- मेरी बहन वैसी नहीं थी, गलत मतलब निकाला गयामेजर निखिल ने शैलजा से कहा था - आखिरी बार मिल लो, फिर न मिलूंगा और न ही कॉल करुंगा, शैलजा भांप नहीं पाई आरोपी के गलत इरादे

नई दिल्ली: शैलजा द्विवेदी और उसकी हत्या के अारोपी मेजर निखिल हांडा के अवैध संबंधों की जिस तरह से चर्चा हो रही है, उसे मृतका के भाई ने गलत करार दिया है। भाई ने कहा है कि उनकी बहन को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। बता दें कि सैन्य अफसर की पत्नी शैलजा की शनिवार को हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने अगले ही दिन मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया था।
निखिल हांडा इस समय 4 दिन की पुलिस हिरासत में है। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ में निखिल जिस तरह से खुलासा कर रहा है, वे शैलजा और उसके बीच लव अफेयर की ओर संकेत कर रहे हैं। इस पर शैलजा के भाई और पेशे से वकील सुकरण कालिया ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि निखिल ने शैलजा के साथ अपने संबंधों को गलत रूप में पेश किया है, जबकि उनकी बहन ऐसी नहीं थी। सुकरण के मुताबिक उनकी बहन हंसमुख थी, सभी से प्यार से बोलती थी जिसका गलत मतलब निकाला गया।पुलिस के अनुसार निखिल शैलजा से शादी करने की जिद कर रहा था। जब शैलजा ने मना किया तो उसने हत्या कर दी। वारदात को हादसे का रूप देने के लिए निखिल ने शैलजा का मुंह कार से कुचल दिया था।शैलजा द्विवेदी हाउस वाइफ होने के साथ ग्लैमर वर्ल्ड से भी जुड़ी थीं। वह अमृतसर की रहने वाली थीं और शादी से पहले गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में लेक्चरर थीं। शादी के बाद मॉडलिंग की तरफ उनका झुकाव हुआ और मिसेज इंडिया अर्थ कॉम्पिटीशन में पार्टीसिपेट किया। मिसेस इंडिया अर्थ वेबसाइट पर दी गई शैलजा की प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने अर्बन प्लानिंग में एमटेक, जियोग्राफी में मास्टर्स और टूर एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में बैचलर किया था। इसके साथ ही वे कैच एंड केयर नाम के एनजीओ से भी जुड़ी रहीं। इसके तहत वे जरूरतमंद गरीब बच्चों को खाली वक्त में पढ़ाती थीं।

चूरू किले से आज की अपराध की खबरे



चूरू किले से आज की अपराध की खबरे 

तारानगर  पप्पुराम पुत्र नोरंगराम जाति मेघवाल उम्र 50 साल निवासी धीरवास छेाटा   मृत्क सामवीर पुत्र पप्पुराम मेघवाल उम्र 21 साल निवासी धीरवास छोटा म्ुस्त्गीस का लडका सोमवीर पानी निकालते समय अचानक पैर फिसलने से कुण्ड में गिर गया जिससे पानी में डुबने से मृत्यु हो गई वगैरा वगैरा

तारानगर   पुलिस थाना महिला चुरू   श्रीमति मोना पत्नी रविकान्त जाति नाई उम्र 33 साल निवासी वार्ड न0 43 नियर सब्जी मण्डी चूरू 01 सावरमल, 
 पंकज,  रवि, नितिन, राधा पत्नी राधेष्याम बेबी पुत्री सावरमल प्रिति पुत्री बेबी 
 गिरधारी  निवासीगण वार्ड न0 43 चूरू आरोपीगणो द्वारा मुस्तगीसा के साथ अष्लील हरकत कर छेडछाड की  


बीदासर गिरधारीलाल हैड कानि 135 पुलिस थाना बीदासर जिला चूरू राज मनरुप पुत्र दीपाराम जाति नायक उम्र 21 साल निवासी ढढेरु भामुवान मुल्जिम ने ट्रेक्टर मे तेज आवाज मे लाउडस्पीकर बजाकर रा.चि. बीदासर मे ईलाजरत मरीजों के आम जन जीवन मे व्यवधान पैदा किया। वगैरा वगैरा श्री भागीरथ सिह हैड कानि 26



बिडदी देवी पत्नि स्व.सोहनलाल जाति जाट उम्र 81 साल निवासी खोडा तहसील सुजानगढ जिला चूरू पुलिस थाना सालासर संतोष देवी पत्नि श्रवण जाति जाट उम्र 35 साल निवासी खोडा तहसील सुजानगढ जिला चूरू  कुल- 2 दिनांक 25.6.18 को करीब 7.30 एएम पर पीडिता बिडदी देवी के बेटे की बहु संतोष व संतोष की पुत्री पुजा ने मारपीट करते हुए गन्दी गालीयां दी ओर घर से निकल  जाने की कहते हुए ज्यादा मारने धमकी दी ।  



सालासर निर्माणाधिन पुलिया, रोही पार्वतीसर भारत भूषण प्रजापत पुत्र श्री भंवरलाल प्रजापत जाति प्रजापत उम्र 48 साल निवासी वार्ड न0 11 नयाबास सुजानगढ पुलिस थाना सुजानगढ अज्ञात आज दिनांक 26.6.18 को वक्त करीब 11.30 -12 पीएम पर मुस्तगीस भारत भूषण सुजानगढ से गाडी न0 आर जे 36 सी ए0664 से रवाना होकर अपने परिवार के साथ सीकर जा रहा था करीब 12.30 बजे ग्राम पार्वतीसर से आगे निर्माणाधिन पुलिया के पास बस चालक ने बस को तेज व लापरवाही से चलाकर टककर मार दी । वगैरा वगैरा  


हमीरवास 127ध्18 धारा 306ध्34 भादस 26.6.18 समय  06.22 पी एम मौजा रावतसर कुंजला  समय 11.00 पी एम जरिये लिखित रिपोर्ट महेन्द्र  सिह पुत्र हिराराम जाति जाट निवासी रावतसर कुजंला विनिता कुल 3 मुलजिमो ने मुस्तमगिस के पुत्र कुलदीप से तीन लाख दस हजार रुपये ले लिए उन रुपयो के विवाद को लेकर मुलजिमो ने कुलदीप को आत्मलहत्या  के लिए मजबुर किया जिसे कुलदीप ने फांसी लगाकर आत्माहत्याम कर ली। 


जरिये फर्द श्री मनोज कुमार सउनि पुलिस थाना हमीरवास पवन कुमार पुत्र धर्मचन्द्रप जाति जाट निवासी हरपालु रामधन मुलजिम के कब्जाा से 8 बोतल माल्टाब देशी शराब हरियाणा निर्मित बरामद की। 
श्री सुमेर सिंह एचसी 130 पुलिस थाना हमीरवास

   जयसिह पुत्र बिडदाराम जाति नायक उम्र 45 साल निवासी ढाणा थाना सिधमुख विनोद पुत्र जयसिह जाति नायक उम्र 24 साल निवासी ढाणा पुलिस थाना सिधमुख म्ृातक ने स्प्रे पिकर आत्महत्या कर ली  

सुरेष कुमार हैडकानि 36 पुलिस थाना सिधमुख
9ण् राजगढ मु0न0 नम्बर 180 दिनांक 27.06.2018 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट   दिनांक 27.06.18 वक्त 02.30 पीएम            
हिसार रोड बाईपास राजगढ दिनांक 27.06.18 समय 11.00 एएम श्री अमित कुमार उनि0 पुलिस थाना राजगढ वजीर पुत्र राजाराम जाति विश्नोतई उम्र 25 साल निवासी धांगडा पुलिस थाना फतेहाबाद सदर जिला फतेहाबाद हरियाणा
मुलजिम के कब्जे से अवैध पोस्त चुरा बरामद किया जाकर मुलजिम को गिरफतार किया गया। थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ








  

जालोर के सुन्देलाव तालाब के किनारे लगाये जायेंगे फलदार पौधें



जालोर के सुन्देलाव तालाब के किनारे लगाये जायेंगे फलदार पौधें
जालोर 27 जून। जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने कहा कि जालोर नगर के प्रसिद्ध सुन्देलाव तालाब के किनारें इस वर्ष सघन वृक्षारोपण का कार्य किया जाकर फलदार पौधें लगाये जाये ताकि वहाँ लोगों का आकर्षण बना रहे।

जिला कलक्टर बुधवार को जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वन विभाग इस वर्ष सुन्देलावे तालाब पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करें जिसमे नगर में स्थित सभी स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जालोर के प्रबुद्ध व सजग नागरिकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जायें तथा इसके लिए व्यक्तिशः सम्पर्क कर इस कार्यक्रम को यादगार बनाने की दिशा में यथेष्ट कार्य करें। उन्होंने कहा कि तालाब के चारो तरफ फलदार पौधंे जिनमे जामुन व गून्दा आदि छायादार पौधें लगाये जायें।

जिला कलक्टर ने बैठक में उप वन संरक्षक को निर्देशित किया कि ग्रेनाईट एसोसिएशन द्वारा डंपिग यार्ड के लिए चार दिवारी के कार्य के लिए नगर परिषद से पालना रिपोर्ट मंगवाई जाये वही भीनमाल में चमडे की जूतियों के कार्य व चमडे की सफाई के लिए धानेरा में चल रहे प्लांट का मौका मुहायना कर उसके अनुरूप रिपोर्ट दें ताकि इस दिशा में कार्य किया जा सकें।

बैठक में उप वन संरक्षक अनीता ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों एवं प्रगति की जानकारी दी वही उद्यमी मदनराज बोहरा ने तालाब के किनारें की मिट्टी के जांच एवं धनपत बोहरा सुन्देलाव तालाब में गन्दें पानी की निकासी को रोकने की आवश्यकता जताई । इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शांतिलाल सुथार, प्रदूषण नियन्त्राण बोर्ड बालोतरा के जगदीश चैधरी एवं खनि अभियन्ता पुष्पेन्द्रसिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000----

स्टेट हाइवे के 11 पुलो के पुनर्निर्माण के लिए साढे पंाच करोड की राशि स्वीकृत
जालोर, 27 जून। राज्य सरकार द्वारा जिले में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त 11 रपटों व पुलियाओं की मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए स्टेट हाइवे मद से 5 करोड 50 लाख की स्वीकृति जारी की गई हैं।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एस.एल.सुथार ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जिले में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त 11 पुलियों के पुननिर्माण के लिए स्टेट हाईवे मद से 5 करोड 50 लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिसके तहत जालोर-भीनमाल-रानीवाड़ा सड़क पर कोडी नदी में, सांचैर-रानीवाड़ा-मण्डार सड़क पर जेतपुरा नदी में, रेवदर-जसवन्तपुरा-भीनमाल चोंचवा फाटा सड़क पर, भीनमाल-पांथेड़ी-जीवाणा सड़क पर, सांचैर-रानीवाड़ा-मंडार सड़क पर, सिरोही-रामसीन-कालन्द्री सड़क पर एवं जालोर-आहोर-रोहिट सड़क पर क्षतिग्रस्त पुलियाओं व रपटों की मरम्मत की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पूर्व में मुख्य जिला सड़क मद में 4 करोड 1 लाख 50 हजार रूपयों की स्वीकृति जारी की गई थी जिसके अन्तर्गत जिले की मुख्य जिला सड़कों पर क्षतिग्रस्त रपटों व पुलियाओं का पुनर्निर्माण किया जाएगा जिसके तहत जिले की मुख्य जिला सड़कों भीनमाल चैराहा से सांचैर बाखासर सड़क तक, जसवन्तपुरा से सुन्धा माता सड़क, नरसाना से डूंगरी सड़क, भीनमाल-पुनासा-थोबाऊ, सांचैर-बाखासर-भवातडा सडक, सरवाना-बिछावाडी सड़क एंव भीनमाल-सरवाना सड़क पर कुल 22 क्षतिग्रस्त रपटों व पुलियाओं के मरम्मत कार्यो के कार्यादेश विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं तथा कार्य शीघ्र शुरू कर दिए जाएंगे।

---000---

रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में 66 बेरोजगार आशार्थी लाभान्वित
जालोर 27 जून। रोजगार विभाग द्वारा बुधवार को रोजगार कार्यालय परिसर में एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 66 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार के लिए बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। निजी क्षेत्रा के नियोजकों में नवभारत फर्टीलाईजार प्रालि. उदयपुर, चेकमेट सिक्युरिटी सर्विसेज जयपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम भीनमाल के सुरेश मीणा, स्वतंत्रा माइक्रोफाइनेंस अहमदाबाद, ईगल आई सिक्युरिटी अहमदाबाद तथा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबन्धक नितिन व्यास, आरसेटी के निदेशक मनोज आसेरी, जिला उद्योग केन्द्र के कपुराराम इत्यादि द्वारा बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया। शिविर में रोजगार के लिए 51 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन तथा 15 का प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कर लाभान्वित किया गया।

इस दौरान रोजगार विभाग के रणछोड पुरोहित, धन्नाराम एवं किरणसिंह ने शिविर संबंधी कार्य संपादित किया।

---000---

सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए आॅन लाईन लाॅटरी प्रक्रिया सम्पन्न
जालोर 27 जून। जालोर जिले के तीन नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी की अध्यक्षता में जारी निर्देशों के अनुरूप आॅनलाईन भर्ती की लाॅटरी निकाली गई लेकिन न्यायालय के निर्देशानुसार इसे बन्द लिफाफें में सील किया गया।

जालोर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बुधवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारी भर्ती चयन कमेठी की उपस्थिति में स्वायत्त शासन निकाय विभाग के निर्देशानुसार आॅन लाईन लाॅटरी की प्रक्रिया पूर्ण की गई। लाॅटरी में सर्वप्रथम भीनमाल नगर पालिका तत्पश्चात् जालोर नगर परिषद एवं बाद में सांचैर नगर पालिका के लिए भर्ती की लाॅटरी निकाली गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा मनोनीत सदस्य ललित बारासा, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, सांचैर नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री नीता मेघवाल, जालोर नगर परिषद के आयुक्त शिकेश कांकरिया, भीनमाल नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अरूण कुमार, सांचैर के अधिशाषी अधिकारी शिवपालसिंह एवं जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोलंकी एवं पार्षद श्रीमती ममता जैन, सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव, अतिरिक्त सूचना विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थें।

----000----

बाड़मेर भारी मात्रा में 9 क्विटल 73 किलो 600 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता, 2 वाहन जब्त सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार




बाड़मेर भारी मात्रा में 9 क्विटल 73 किलो 600 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता, 2 वाहन जब्त सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार


                 डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषों के तहत श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री विनोद कुमार वृताधिकारी बालोतरा के निर्देषन मे अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्री धोलाराम उ0नि0 थानाधिकारी समदड़ी कोे दिनांक 26.06.2018 को जिला पुलिस बाडमेर की स्पेषल टीम के सदस्य कानि प्रेमाराम नम्बर 586 एवं कानि मेहाराम नम्बर 77 ने ईतला पर थानाधिकारी समदड़ी मय जाब्ता, स्पेषल टीम एवं पुलिस थाना पचपदरा के स्टाफ द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए सरहद कनाना पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी एक गाडी आरजे 18 जीबी 0017 को उसका चालक गणेषराम पुत्र श्री विरधाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी बायतू चिमनजी पुलिस थाना बायतू जिला बाडमेर तेज रफ्तार से चलाता हुआ आया, जिसको हमरा जाब्ता की सहायता से रुकवाया जाकर चालक से गहनता से पूछताछ की गई तो बताया कि वह गाडी नम्बर एमएच 12 एमवी 1107 की एस्कोर्ट करता हुआ आ रहा है तथा उक्त वाहन में अवैध डोडा पोस्त भरे हुए है। जिसको चालक केहराराम पुत्र अचलाराम जाति जाट निवासी काष्मीर चलाकर मेरे पिछे आने वाला है। जिस पर चालक गणेषाराम दस्तयाब किया गया। कुछ समय बाद कनाना की तरफ से एक गाडी तेज रफतार से आती हुई दिखाई दी। जिसको पुलिस पार्टी द्वारा रुकवाने का ईषारा करने पर उक्त वाहन चालक द्वारा गाडी को तेजगति से नाकाबन्दी स्थल की तरफ बढाने पर नाकाबन्दी तोडने की कौषिष की गई तथा हमरा जाब्ता की जान को जोखिम में देखने पर थानाधिकारी समदडी द्वारा सयुक्त पुलिस पार्टी में से कमाण्डो श्री संदीप कुमार कानि नम्बर 1604 को उक्त वाहन के टायर पर फायर करने का कहने पर कमाण्डो संदीप कुमार कानि द्वारा उक्त वाहन के चालक साईड की तरफ अगले टायर पर एके 47 से कुल तीन राउण्ड फायर करने पर उक्त वाहन के अगला टायर फट जाने पर वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को नाकाबन्दी स्थल के पास से ही नाका पाॅईन्ट तोडकर अपनी गाडी को वापस कनाना की तरफ घुमाकर तेजगति से भगाने लगा। जिसका पुलिस पार्टी द्वारा पिछा किया गया तो वाहन चालक अवैध डोडा पोस्त से भरे वाहन का टायर फटा हुआ होने पर अपने वाहन को कनाना होते हुए गांव पारलू पहूंचने पर जाब्ता द्वारा उक्त वाहन की घेराबन्दी कर वाहन चालक को दस्तयाब किया गया तथा पास में बैठा षक्स अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ। उक्त वाहन के चालक को नाम पता पूछा तो केहराराम पुत्र श्री अमराराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी काष्मीर पुलिस थाना षिव जिला बाडमेर होना बताया। मैक्स वाहन की तलाषी लेने पर अन्दर अवैध पोस्त डोडे भरे होना पाये जाने पर मुलजिम केहराराम एवं गणेषराम को गिरफ्तार कर मुलजिमानो के कब्जा से कुल 49 प्लास्टिक के कट्टो में 9 क्विटल 73 किलो 600ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर वाहन संख्या आरजे 18 जीबी 0017 एवं एमएच 12 एमवी 1107 को जब्त कर प्रकरण संख्या 102 दिनाक 27.6.18 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया। उक्त टीम मे धोलाराम उप निरीक्षक, हैड कानिस्टेबल राजेष कुमार 527,  कानि पेंपसिंह 992, कानि विधाधर 1143, कानि राजूराम 1250 पुलिस थाना समदडी एवं जिला पुलिस स्पेषल टीम के सदस्य मेहाराम कानि 77, प्रेमाराम कानि 586, किषोर कुमार कानि 1377, कमाण्डो संदीप कुमार 1604 चालक तेजाराम 1342 एवं पुलिस थाना पचपदरा का स्टाफ कृष्ण कुमार कानि 1211, जोगाराम कानि 1192, दुलाराम कानि 1126, पवन कानि चालक 1339, दुर्गाराम कानि 1504 षामिल थे। उक्त प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी पचपदरा द्वारा किया जा रहा है। 


   

बाड़मेर, 27 जून।कर्मचारी की मौत के विरोध मंे लामबंद हुए डिस्काॅम कर्मचारी



बाड़मेर, 27 जून।कर्मचारी की मौत के विरोध मंे लामबंद हुए डिस्काॅम कर्मचारी

अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौपकर प्रसारण निगम के दोषी अभियंता ओर कार्मिको के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

25 जून को जसदेर धाम पर लाईन पर कार्य करते समय डिस्काॅम कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत में वितरण निगम के अभियंता के साथ-साथ प्रसारण निगम के अभियंता और कार्मिको की लापरवाही के विरोध में बुधवार को कर्मचारियों ने प्रदर्षन करते हुए अधीक्षण अभियंता बाड़मेर मांगीलाल जाट को ज्ञापन सौपा एवं प्रसारण निगम के अभियंता एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग।

बुधवार को अधीक्षण अभियंता बाड़मेर को बाड़मेर वृत के सैकड़ो कर्मचारियों ने सौपे ज्ञापन मंे बताया कि 25 जून को जसदेर धाम पर घटित घातक विद्युत दुर्घटना मंे एक कर्मचारी को अपनी जान से हाथ गवाना पड़ा। इस मामले की प्रारंभिक पड़ताल मंे कनिष्ठ अभियंता वितरण के साथ-साथ 132 केवी जीएसएस बाड़मेर पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंता एवं तकनीकी कर्मचारी की गंभीर लापरवाही सामने आई जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ। कर्मचारियों ने बताया कि इस की घटनाओं के कारण पूरे जिले के तकनीकी कर्मचारियों में आक्रोष एवं जीवन के प्रति भय का माहौल बना हुआ हैं। कर्मचारियों ने ज्ञापन मंे 132 केवी जीएसएस के कनिष्ठ अभियंता एवं अन्य कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कमेटी से जांच कराने की मांग की एवं जांच कमेटी में अधिषाषी अभियंता के अतिरिक्त एक सहायक अभियंता एवं कर्मचारी संघ से दो तकनीकी कर्मचारी भी साथ में शामिल करने की मांग की ताकि निष्पक्ष जांच की जा सके।

इस पर अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने इस मामले मंे उचित कार्यवाही का आष्वासन देते हुए राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता 400 केवी जीएसएस बाड़मेर को पत्र लिखकर मामले की जांच करने के लिए लिखा।

बुधवार को ज्ञापन के दौरान जितेन्द्र छंगाणी, जितेन्द्र राठी, रमेष पंवार, आईदानसिंह ईदा, नरेन्द्रसिंह, जनक गहलोत, खीमकरण खींची, राजेन्द्र बाना, मुनेष चैधरी, मुलतान जयपाल, मांगीलाल प्रजापत, ठाकराराम प्रजापत, शोभराज नामा, चुन्नीलाल, अषोक नामा, अनिल चोधरी, मूलाराम, महेषसिंह, देवाराम, ललित कुमार, अकरम, रमेष कुमार, विजय कुमार, राहुल गुप्ता, सुभाष शर्मा, भूराराम सहित बड़ी संख्या वृत के कर्मचारी उपस्थित थे।

संम्भागीय आयुक्त जोधपुर श्री गुप्ता आज से दो दिवसीय जैसलमेर भ्रमण पर



संम्भागीय आयुक्त जोधपुर श्री गुप्ता आज से दो दिवसीय जैसलमेर भ्रमण पर
फ्लैगषिप योजनाओं एवं अन्य योजनाओं के संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारियों की लेगें बैठक
जैसलमेर, 27 जून। संम्भागीय आयुक्त, जोधपुर ललित कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में 29 जून शुक्रवार को प्रातः10 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में फ्लैगषिप योजनाओं और अन्य योजनाओं के साथ ही (वर्ष 2014-15 से वर्ष 2018-19 तक बजट घोषणाओं ) की समीक्षा के लिये विभिन्न चिभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है। संभागीय आयुक्त बैठक के दौरान इन महत्ती योजनाओं के अलावा राजस्व षिविरों के संबंध में अब तक हुई प्रगति के संबंध में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण के साथ विस्तार से चर्चा करेगें। संम्भागीय आयुक्त अपने भ्रमण के दौरान 28 जून गुरुवार को बारठ का गांव और खुईयाला ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले राजस्व लोक अदालत ’’ न्याय आपके द्वार ’’षिविरों में भी भाग लेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने संबंधित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे इस बैठक के दौरान फ्लैगषिप योजनाओं और अन्य विभागीय योजनाओं के संबंध में नवीनतम सूचनाओं सहित नियत समय पर आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

--000--



राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार गुरुवार को




आज ग्रामपंचायत खुईयाला,कुण्डा ,जालूवाल़़ा एवं बारठ का गांव में लगेंगे षिविर



जैसलमेर, 27 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 अभियान के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार आज गुरुवार को 28 जून को ग्रामपंचायत मुख्यालय खईयाला ,कुण्डा ,जालूवाला तथा बारठ का गांव में न्याय आपके द्वार षिविर का आयोजन रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि इसी प्रकार इसके पष्चात 29 जून शुक्रवार को तनोट ,राघवा तथा भणियांणा ग्रामपंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने संबंधित पंचायतों के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे षिविर में अधिकाधिक संख्या में पहंुचकर अपनी समस्याआंे का समाधान करावें।

----000---




राजस्व लोक अदालत षिविरो के अन्तर्गत को 115 नामान्तरकरण खोलें गए
ग्रामीणों को पहुंची राहत 50 खातों का हुआ खाता दुरुस्तीकरण

जैसलमेर, 27 जून। राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहें राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 जैसलमेर जिले के लिए उपयोगी साबित हो रहे है। राजस्व षिविरों के माध्यम से जहां लोगों को बहुत बड़ी राजस्व संबंधी राहत मिल रही है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. ने बताया कि जिले में 27 जून ,बुधवार को न्याय आपके द्वार षिविर की कड़ी ग्रामपंचायत मुख्यालय बैरसियाला ,देवड़ा और राजमथाई में राजस्व षिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें उपखण्ड जैसलमेर ,फतेहगढ़ और भणियांणा की पंचायतों में षिविरों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया है। इन षिविरों के अन्तर्गत तीन तहसीलों के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा धारा 135 के तहत कुल 115 नामान्तरकरण खोलें जाकर राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए गए है। इसी प्रकार धारा 53 के तहत 8 खातों का विभाजन कर बंटवारें के प्रकरण निस्तारित किए जाकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई है। इन खातों के विभाजन होने से सैंकडों लोग जहां लाभान्वित हुए वहीं उन्हें अपनी-अपनी भूमि का असली हकदार प्रदान किया गया।

उन्होंनें बताया कि षिविरों के अन्तर्गत तहसीलदारों द्वारा 50 मामलों में खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए वही षिविरों में 05 सीमाज्ञान के आवेदन-पत्र प्राप्त हुए व षिविर के मौके पर ही 230 राजस्व की नकलें प्रदान की गई एवं 272 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। उन्होंनंे बताया कि इस प्रकार तहसीलदारों द्वारा इन षिविरों के माध्यम से 680 बकाया राजस्व मामले निस्तारित किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बताया कि इन षिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 136 के तहत 16 खातों का दुरस्तीकरण किया जाकर संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई। षिविर के दौरान खातेदारी घोषणा 88 के अन्तर्गत 01 तथा आरटीएक्ट का 01 प्रकरण व पुराने 02 वाद का निस्तारण किया गया। इस तरह से इन षिविरों के माध्यम से तहत कुल 18 प्रकरण निस्तारित किए गए। इस प्रकार से ये राजस्व षिविर कई लोगों के लिए बहुत ही लाभदायी साबित हुए।

---000---



जी पी डी पी (ग्राम पंचायत विकास योजना) का प्लान शीघ्र आनलाईन करें


जैसलमेर 27 जून 2018 संयुक्त शासन सचिव पंचायती राज द्वारा निर्देष दिये हैं कि वित्तिय वर्ष 2018-19 का ळच्क्च् का वार्षिक प्लान ग्राम पंचायत से अनुमोदन कराकर शीघ्र ही प्लान प्लस के पोर्टल पर आॅलनाईन कराने हेतु निर्देष संबन्धित ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देष दिये गये थे लेकिन जिला मुख्यालय पर मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ बी.एल. मीना द्वारा समीक्षा करने पर अवगत हुआ कि अभी तक पंचायत समिति जैसमलमेर की 44 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 35ग्राम पंचायतो का ही प्लान आॅनलाइन किया गया है। पंचायत समिति सम की 52 ग्राम पंचायतों मंे से मात्र 38 ग्राम पंचायतों का ही प्लान आॅनलाइन किया गया है।

इस सम्बन्ध में मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ बीएल मीना द्वारा सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी को निर्देष दिये हैं कि शेष रही ग्राम पंचायतों को प्लान शीघ्र ही प्लान प्लस पोर्टल पर आॅनलाइन करवें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती जानी चाहिए।








---