बाड़मेरग्रामीण थाना क्षेत्र के हरसाणी फांटा के पास हादसा- एक गंभीर घायल को जोधपुर किया रैफर
बाड़मेर . ग्रामीण थाना क्षेत्र में जैसलमेर रोड स्थित हरसाणी फांटा के पास शनिवार को तेज रफ्तार निजी बस पलटने से 18 यात्री घायल हो गए। सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बीएसएफ की एम्बुलेंस व मिनी बस से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया।
ग्रामीण थानाधिकारी किशनसिंह चारण ने बताया कि बाड़मेर से बिशाला की तरफ जा रही यात्रियों से भरी निजी बस हरसाणी फांटा के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं। एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया है। घायलों को राजकीय जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ी करवाई। पुलिस उप अधीक्षक सुभाष खोजा, थानाधिकारी, उप निरीक्षक सुमन चौधरी, कोतवाली के लूणाराम मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
निजी बस जैसलमेर रोड से होते हुए जालीपा की तरफ जा रही थी। इस दौरान जालीपा के पास हरसाणी फांटा के करीब बेकाबू होकर पलट गई।
हादसे के वक्त बस में करीब 24 यात्री सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। एक साथ 18 घायलों के अस्पताल पहुंचने पर आपातकालीन इकाई में जगह ही नहीं रही। सूचना मिलने पर पीएमओ खुद इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और तुरंत उपचार की व्यवस्थाएं करवाईं।
ये हुए घायल
हादसे में वगताराम पुत्र अखाराम निवासी कोटड़ा, कमला पत्नी पन्नालाल निवासी बिशाला, राणाराम पुत्र जगूराम निवासी नांद, कमला पत्नी मालाराम नांद, केकूदेवी बिशाला आगोर, भैराराम भादरेश, द्वारकाराम सामोद कोटा, झीम्बा पत्नी देवाराम बलाऊ, कमला पत्नी चम्पालाल बिशाला, मीरा पत्नी वगताराम नांद, आदमखान आदर्श बस्ती, हुरमत पत्नी दीनाखान आदर्श बस्ती, सुरेश नांद, अणची पत्नी मदाराम बलाऊ, जैनी पुत्री हनुमानराम बलाऊ, बन्नाराम नांद व दीपाराम बिशाला आगोर सहित अन्य घायल हो गए। हादसे में गंभीर घायल वगताराम को जोधुपर रैफर कर दिया।
ओवरलोड वाहनों पर नहीं लगाम
बाड़मेर जिले में ओवरलोड वाहनों पर न तो पुलिस और ना ही परिवहन विभाग की लगाम है। ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। निजी बसों में छतों पर यात्रियों को बिठाने से भी परहेज नहीं किया जाता है। जिम्मेदार विभागों की अनदेखी का खमियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
बीएसएफ जवानों ने दिखाई तत्परता
हादसें की सूचना मिलने पर बीएसएफ की चिकित्सा टीम व अन्य जवान तत्काल घटनास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों का प्राथमिक उपचार सड़क के किनारे व बीएसएफ एम्बुलेंस में किया।
बाड़मेर . ग्रामीण थाना क्षेत्र में जैसलमेर रोड स्थित हरसाणी फांटा के पास शनिवार को तेज रफ्तार निजी बस पलटने से 18 यात्री घायल हो गए। सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बीएसएफ की एम्बुलेंस व मिनी बस से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया।
ग्रामीण थानाधिकारी किशनसिंह चारण ने बताया कि बाड़मेर से बिशाला की तरफ जा रही यात्रियों से भरी निजी बस हरसाणी फांटा के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं। एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया है। घायलों को राजकीय जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ी करवाई। पुलिस उप अधीक्षक सुभाष खोजा, थानाधिकारी, उप निरीक्षक सुमन चौधरी, कोतवाली के लूणाराम मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
निजी बस जैसलमेर रोड से होते हुए जालीपा की तरफ जा रही थी। इस दौरान जालीपा के पास हरसाणी फांटा के करीब बेकाबू होकर पलट गई।
हादसे के वक्त बस में करीब 24 यात्री सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। एक साथ 18 घायलों के अस्पताल पहुंचने पर आपातकालीन इकाई में जगह ही नहीं रही। सूचना मिलने पर पीएमओ खुद इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और तुरंत उपचार की व्यवस्थाएं करवाईं।
ये हुए घायल
हादसे में वगताराम पुत्र अखाराम निवासी कोटड़ा, कमला पत्नी पन्नालाल निवासी बिशाला, राणाराम पुत्र जगूराम निवासी नांद, कमला पत्नी मालाराम नांद, केकूदेवी बिशाला आगोर, भैराराम भादरेश, द्वारकाराम सामोद कोटा, झीम्बा पत्नी देवाराम बलाऊ, कमला पत्नी चम्पालाल बिशाला, मीरा पत्नी वगताराम नांद, आदमखान आदर्श बस्ती, हुरमत पत्नी दीनाखान आदर्श बस्ती, सुरेश नांद, अणची पत्नी मदाराम बलाऊ, जैनी पुत्री हनुमानराम बलाऊ, बन्नाराम नांद व दीपाराम बिशाला आगोर सहित अन्य घायल हो गए। हादसे में गंभीर घायल वगताराम को जोधुपर रैफर कर दिया।
ओवरलोड वाहनों पर नहीं लगाम
बाड़मेर जिले में ओवरलोड वाहनों पर न तो पुलिस और ना ही परिवहन विभाग की लगाम है। ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। निजी बसों में छतों पर यात्रियों को बिठाने से भी परहेज नहीं किया जाता है। जिम्मेदार विभागों की अनदेखी का खमियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
बीएसएफ जवानों ने दिखाई तत्परता
हादसें की सूचना मिलने पर बीएसएफ की चिकित्सा टीम व अन्य जवान तत्काल घटनास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों का प्राथमिक उपचार सड़क के किनारे व बीएसएफ एम्बुलेंस में किया।