शुक्रवार, 29 जून 2018

राजस्थान में सड़क हादसे में 7 की मौत, जिंदा बचा 12 साल का बच्चा मां के शव के पास बैठकर रोता रहा


राजस्थान में सड़क हादसे में 7 की मौत, जिंदा बचा 12 साल का बच्चा मां के शव के पास बैठकर रोता रहा


जोधपुर.सिरोही के पास शुक्रवार सुबह एक बेकाबू कार ट्रक से टकरा गई। कार में 8 लोग सवार थे, इनमें से 7 की मौत हो गई। केवल 12 साल का एक लड़का राज जिंदा बचा। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, इनमें बच्चे की मां भी शामिल थीं। राज काफी देर तक मां के शव के पास ही बैठकर रोता रहा। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।पुलिस के मुताबिक, हादसा सिरोही के पोसालिया के पास हुआ। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पार चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार में मूलत: जोधपुर के रहने वाले प्रवीण भार्गव, उनकी पत्नी डिंपल, बेटी सेरीन, लड़के राज के अलावा उनका साला कैलाश, उसकी पत्नी सुमित्रा और उनके दो बेटे सवार थे। प्रवीण का कामकाज गुजरात के भरूच में था और वे वहीं परिवार के साथ रहते थे। शादी में शरीक होने के लिए वे परिवार समेत गृहनगर जोधपुर आए थे और कार्यक्रम के बाद वापस भरूच जा रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें