जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय
’’सांख्यिकी दिवस समारोह 2018 ’’के दौरान
मुख्य सचिव द्वारा मुख्य आयोजना अधिकारी जैसलमेर
डाॅ. मीणा का सांख्यिकी अवार्ड से नवाजा जाकर किया गया सम्मान
जैसलमेर ,30 जून। प्रदेष की राजधानी मेंहाल ही में 29 जून शुक्रवार को आयोजना विभाग राजस्थान जयपुर के तत्वावधान में भगवतसिंह मेहता सभागार एच.सी.एम.रीपा जे.एल.एन.मार्ग जयपुर में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय ’’ सांख्यिकी दिवस समारोह-2018 ’’ के अवसर पर प्रो.पी.सी महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड से मुख्य सचिव,राजस्थान सरकार डी.बी.गुप्ता द्वारा उपनिदेषक ,( सांख्यिकी ) एवं मुख्य आयोजना अधिकारी जैसलमेर डाॅ.बी.एल.मीणा को उनके द्वारा जिले में सांख्यिकी क्षेत्र में सूचनाओं के बेहतरीन ढंग से आदान-प्रदान करने के उपलक्ष्य में सराहनीय उतकृष्ठ कार्य सुसम्पादित किए जाने के संबंध में राज्य स्तर पर प्रषंस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सांख्यिकी अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव आयोजना अखिल अरोडा एवं निदेषक, एवं संयुक्त शासन सचिव आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेषालय डाॅ. ओमप्रकाष बैरवा तथा अन्य विषिष्ठ महानुभाव व वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
--000--
’’सांख्यिकी दिवस समारोह 2018 ’’के दौरान
मुख्य सचिव द्वारा मुख्य आयोजना अधिकारी जैसलमेर
डाॅ. मीणा का सांख्यिकी अवार्ड से नवाजा जाकर किया गया सम्मान
जैसलमेर ,30 जून। प्रदेष की राजधानी मेंहाल ही में 29 जून शुक्रवार को आयोजना विभाग राजस्थान जयपुर के तत्वावधान में भगवतसिंह मेहता सभागार एच.सी.एम.रीपा जे.एल.एन.मार्ग जयपुर में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय ’’ सांख्यिकी दिवस समारोह-2018 ’’ के अवसर पर प्रो.पी.सी महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड से मुख्य सचिव,राजस्थान सरकार डी.बी.गुप्ता द्वारा उपनिदेषक ,( सांख्यिकी ) एवं मुख्य आयोजना अधिकारी जैसलमेर डाॅ.बी.एल.मीणा को उनके द्वारा जिले में सांख्यिकी क्षेत्र में सूचनाओं के बेहतरीन ढंग से आदान-प्रदान करने के उपलक्ष्य में सराहनीय उतकृष्ठ कार्य सुसम्पादित किए जाने के संबंध में राज्य स्तर पर प्रषंस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सांख्यिकी अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव आयोजना अखिल अरोडा एवं निदेषक, एवं संयुक्त शासन सचिव आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेषालय डाॅ. ओमप्रकाष बैरवा तथा अन्य विषिष्ठ महानुभाव व वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
--000--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें