शनिवार, 30 जून 2018

नायब तहसीलदार श्री गोवर्धनसिंह चैहान मूलाणा को सेवानिवृति पर दी गई विदाई



राजस्व लोक अदालत षिविरो के अन्तर्गत को 168 नामान्तरकरण खोलें गए
ग्रामीणों को पहुंची राहत 80 खातों का हुआ खाता दुरुस्तीकरण


जैसलमेर, 29 जून। राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहें राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 जैसलमेर जिले के लिए उपयोगी साबित हो रहे है। राजस्व षिविरों के माध्यम से जहां लोगों को बहुत बड़ी राजस्व संबंधी राहत पहुंच रही है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. ने बताया कि जिले में 29 जून ,षुक्रवार को न्याय आपके द्वार षिविर की कड़ी ग्रामपंचायत मुख्यालय तनोट ,राघवा और भणियाणा में राजस्व षिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें उपखण्ड जैसलमेर और भणियांणा की पंचायतों में षिविरों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया है। इन षिविरों के अन्तर्गत दो तहसीलों के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा धारा 135 के तहत कुल 168 नामान्तरकरण खोलें जाकर राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए गए है। इसी प्रकार धारा 53 के तहत 05 खातों का विभाजन कर बंटवारें के प्रकरण निस्तारित किए जाकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई है। इन खातों के विभाजन होने से सैंकडों लोग जहां लाभान्वित हुए वहीं उन्हें अपनी-अपनी भूमि का असली हकदार प्रदान किया गया।

उन्होंनें बताया कि षिविरों के अन्तर्गत तहसीलदारों द्वारा 80 मामलों में खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए वही षिविरों में धारा 183 बी व सी 01 प्रकरण निष्पादित किया गया व षिविर के मौके पर ही 92 राजस्व की नकलें प्रदान की गई एवं 285 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। उन्होंनंे बताया कि इस प्रकार तहसीलदारों द्वारा इन षिविरों के माध्यम से 631 प्रकरण निस्तारित किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बताया कि इन षिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 136 के तहत 05 खातों का दुरस्तीकरण किया जाकर संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई। षिविर के दौरान खातेदारी घोषणा धारा 88 के तहत 01 मामला/पत्थरगढ़ी के 02 और आर.टी.एक्ट के 07 तथा पुराना 04 वाद का निस्तारण किया गया। इस तरह से इन षिविरों के माध्यम से तहत कुल 15 प्रकरण निस्तारित किए गए। इस प्रकार से ये राजस्व षिविर कई लोगों के लिए बहुत ही लाभदायी साबित हुए। ---000---

जिला पूल वाहन चालक जेम्स जे. को सेवानिवृति होने पर दी गई भावभीनी विदाई
जैसलमेर ,29 जून। जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर जिला पूल में कार्यरत वरिष्ठ वाहन चालक जेम्स जे. को उनके द्वारा 32 वर्ष से अधिक गरिमामय एवं गौरवपूर्ण अधिवार्षिकी राजकीय सेवाएॅं संतौषजनक व बेहतरीन ढंग से पूर्ण कर लेने के तत्पष्चात सेवानिवृति होने पर जिला कार्यालय में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने सेवानिवृत कार्मिक जेम्स को साफा पहना कर माल्यार्पण कर उन्हें तहे दिल से भावभीनी विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य एव दीर्घायु की मंगल कामना की। एडीएम ने जेम्स के कार्यकाल एवं उनके मृदूल व्यवहार व कार्यषैली की सहराना की।

सेवानिवृति समारोह के दौरान जिला कलक्टर के निजी सहायक नगेन्द्र कुमार गुप्ता , सहायक प्रषासनिक अधिकारी कमल भाटिया के साथ ही जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर ,एडीएम कार्यालय ,एसडीएम कार्यालय ,तहसील कार्यालय के अलावा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारीगण तथा वाहन चालक कर्मचारियों ने भी माल्यार्पण करा जेम्स को भावभीनी विदाई दी।

नायब तहसीलदार श्री गोवर्धनसिंह चैहान मूलाणा को सेवानिवृति पर दी गई विदाई
इसी प्रकार सम नायब तहसीलदार पद से सेवानिवृत हुए गोवर्धनसिंह चैहान को भी उनके द्वारा 38 वर्षीय गरिमामय एतिहासिक राजस्व सेवाएॅ शुक्रवार को पूर्ण कर लेने पर तहसील कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार ने साफा बंधवा कर तथा माल्यार्पण कर और तहसील कार्यालय जैसलमेर के अन्य कार्मिकों ,पटवारीगण तथा आर आई. इत्यादि ने उन्हें माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी। उन्होंने इनके कार्यो की भूरि -भूरि प्रषंसा की

उपखण्ड अधिकारी ने श्री चैहान की विषिष्ट कार्यषैली की मुक्त कंठों से सराहना करते हुए उनके मंगलमय जीवन की ईष्वर से प्रार्थना की। सेवा निवृति समारोह के दौरान रामगढ़ के नायब तहसीलदार मोहकमसिंह तथा तहसील कार्यालय जैसलमेर के आर.आई अमृतलाल जसौड़ , पटवारी हरिराम विष्नोई , आर.आई.चन्द्रवीरसिंह पंवार पटवारी जसराजखत्री ,महेन्द्र खत्री तथा अन्य पटवारियों व कर्मचारियों ने उन्हें माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी । --000---



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें