शनिवार, 30 जून 2018

बीकानेर डॉ. श्रीमाली के हाइकु संग्रह का लोकार्पण 8 जुलाई को



बीकानेर डॉ. श्रीमाली के हाइकु संग्रह का लोकार्पण 8 जुलाई को
डॉ. श्रीमाली के हाइकु संग्रह का लोकार्पण 8 जुलाई को
बीकानेर। कवयित्री-कथाकार डॉ. संजू श्रीमाली के सद्य प्रकाशित हाइकु संग्रह ‘हलक तर हाइकु का लोकार्पण 8 जुलाई को सायं 5:15 बजे राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय सभागार में होगा। कार्यक्रम समन्वयक अजीत राज ने बताया कि साहित्य संस्थान के तत्वावधान् में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय साहित्य अकादमी में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य ‘आशावादीÓ करेंगे। मुख्य अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. इंदुशेखर तत्पुरूष होंगे।

अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डॉ. नंद भारद्वाज मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार वियज कुमार सेठिया विशिष्ठ अतिथि होंगे। कोलकाता के युवा साहित्यकार कमल पुरोहित पत्रवाचन करेंगे तथा वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड़ स्वागताध्यक्ष होंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त मौजूद रहेंगे तथा संयोजन युवा साहित्यकार तथा पत्रकार हरीश बी. शर्मा करेंगे।




कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल छंगाणी ने बताया कि इस अवसर पर हरियाणा की रचनाकार डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा ‘विजया बीकानेरी का साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मान किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें