बुधवार, 27 जून 2018

बाड़मेर भारी मात्रा में 9 क्विटल 73 किलो 600 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता, 2 वाहन जब्त सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार




बाड़मेर भारी मात्रा में 9 क्विटल 73 किलो 600 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता, 2 वाहन जब्त सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार


                 डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषों के तहत श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री विनोद कुमार वृताधिकारी बालोतरा के निर्देषन मे अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्री धोलाराम उ0नि0 थानाधिकारी समदड़ी कोे दिनांक 26.06.2018 को जिला पुलिस बाडमेर की स्पेषल टीम के सदस्य कानि प्रेमाराम नम्बर 586 एवं कानि मेहाराम नम्बर 77 ने ईतला पर थानाधिकारी समदड़ी मय जाब्ता, स्पेषल टीम एवं पुलिस थाना पचपदरा के स्टाफ द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए सरहद कनाना पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी एक गाडी आरजे 18 जीबी 0017 को उसका चालक गणेषराम पुत्र श्री विरधाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी बायतू चिमनजी पुलिस थाना बायतू जिला बाडमेर तेज रफ्तार से चलाता हुआ आया, जिसको हमरा जाब्ता की सहायता से रुकवाया जाकर चालक से गहनता से पूछताछ की गई तो बताया कि वह गाडी नम्बर एमएच 12 एमवी 1107 की एस्कोर्ट करता हुआ आ रहा है तथा उक्त वाहन में अवैध डोडा पोस्त भरे हुए है। जिसको चालक केहराराम पुत्र अचलाराम जाति जाट निवासी काष्मीर चलाकर मेरे पिछे आने वाला है। जिस पर चालक गणेषाराम दस्तयाब किया गया। कुछ समय बाद कनाना की तरफ से एक गाडी तेज रफतार से आती हुई दिखाई दी। जिसको पुलिस पार्टी द्वारा रुकवाने का ईषारा करने पर उक्त वाहन चालक द्वारा गाडी को तेजगति से नाकाबन्दी स्थल की तरफ बढाने पर नाकाबन्दी तोडने की कौषिष की गई तथा हमरा जाब्ता की जान को जोखिम में देखने पर थानाधिकारी समदडी द्वारा सयुक्त पुलिस पार्टी में से कमाण्डो श्री संदीप कुमार कानि नम्बर 1604 को उक्त वाहन के टायर पर फायर करने का कहने पर कमाण्डो संदीप कुमार कानि द्वारा उक्त वाहन के चालक साईड की तरफ अगले टायर पर एके 47 से कुल तीन राउण्ड फायर करने पर उक्त वाहन के अगला टायर फट जाने पर वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को नाकाबन्दी स्थल के पास से ही नाका पाॅईन्ट तोडकर अपनी गाडी को वापस कनाना की तरफ घुमाकर तेजगति से भगाने लगा। जिसका पुलिस पार्टी द्वारा पिछा किया गया तो वाहन चालक अवैध डोडा पोस्त से भरे वाहन का टायर फटा हुआ होने पर अपने वाहन को कनाना होते हुए गांव पारलू पहूंचने पर जाब्ता द्वारा उक्त वाहन की घेराबन्दी कर वाहन चालक को दस्तयाब किया गया तथा पास में बैठा षक्स अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ। उक्त वाहन के चालक को नाम पता पूछा तो केहराराम पुत्र श्री अमराराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी काष्मीर पुलिस थाना षिव जिला बाडमेर होना बताया। मैक्स वाहन की तलाषी लेने पर अन्दर अवैध पोस्त डोडे भरे होना पाये जाने पर मुलजिम केहराराम एवं गणेषराम को गिरफ्तार कर मुलजिमानो के कब्जा से कुल 49 प्लास्टिक के कट्टो में 9 क्विटल 73 किलो 600ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर वाहन संख्या आरजे 18 जीबी 0017 एवं एमएच 12 एमवी 1107 को जब्त कर प्रकरण संख्या 102 दिनाक 27.6.18 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया। उक्त टीम मे धोलाराम उप निरीक्षक, हैड कानिस्टेबल राजेष कुमार 527,  कानि पेंपसिंह 992, कानि विधाधर 1143, कानि राजूराम 1250 पुलिस थाना समदडी एवं जिला पुलिस स्पेषल टीम के सदस्य मेहाराम कानि 77, प्रेमाराम कानि 586, किषोर कुमार कानि 1377, कमाण्डो संदीप कुमार 1604 चालक तेजाराम 1342 एवं पुलिस थाना पचपदरा का स्टाफ कृष्ण कुमार कानि 1211, जोगाराम कानि 1192, दुलाराम कानि 1126, पवन कानि चालक 1339, दुर्गाराम कानि 1504 षामिल थे। उक्त प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी पचपदरा द्वारा किया जा रहा है। 


   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें