रविवार, 31 मई 2015

झुंझुनूंबीएसएफ के सहायक कमांडेंट को इस जुर्म में दस साल की सजा

झुंझुनूंबीएसएफ के सहायक कमांडेंट को इस जुर्म में दस साल की सजा

गांधीनगर (गुजरात) के अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने दहेज के लिए पत्नी की हत्या के आरोप में बीएसएफ के सहायक कमांडेट को दस साल के कारावास व आर्थिक दंड से दंडित किया है।
प्रकरण के अनुसार झुंझुनूं के इंदिरा नगर निवासी सुशीला ढाका की बेटी प्रीति दिल्ली पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत थी। उसकी शादी 30 नवंबर 2012 को बीएसएफ में सहायक कमांडेंट पद पर कार्यरत जिले के फिरास का बास निवासी सुनिल कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद सुनिल व उसके परिजनों ने प्रीति को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया।
सुनिल ने प्रिती के पीहर पक्ष से गाड़ी व फ्लैट की मांग करते हुए नहीं देने पर प्रीति को मारने की धमकी दी। इसके बाद सुनिल बाड़मेर से प्रशिक्षण के लिए गांधीनगर गया। इस पर उसने छह जनवरी 2013 को प्रीति को भी अपने पास बुला लिया। इसके बाद गांधीनगर के सेफावाड़ा में बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र में बने कमरे में 12 जनवरी 2013 को प्रीति ने दहेज के लिए परेशान करने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस पर उसकी मां सुशीला ढाका ने गांधीनगर के चिलोड़ा पुलिस थाने में मृतका के पति सुनिल कुमार, सास विमला देवी, ननद अनिता के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया। गांधीनगर के अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश आरके धोधारी ने मामले की सुनवाई करते हुए मृतका के पति सुनिल कुमार को दस साल की सजा व आर्थिक दंड से दंडित करते हुए मृतका की सास विमला व ननद अनिता को बरी करने का आदेश दिया। मृतका के परिजनों की ओर से पैरवी एडवोकेट सुनिल पंड्या ने की।

अजमेर।भरतपुर से भागे प्रेमी युगल को अजमेर में पकड़ा



अजमेर।भरतपुर से भागे प्रेमी युगल को अजमेर में पकड़ा


प्रेमी के साथ भरतपुर से भागी विवाहिता गहने बेचने के लिए ज्वैलर्स की दुकान पर आई थी। वह चोरी की ज्वैलरी बेचने के शक में पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पड़ताल में सामने आया कि प्रेम युवगल भरतपुर से भागकर आए थे।

थानाप्रभारी जितेन्द्र गंगवानी ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे मुखबीर की सूचना पर दीवान तेजाराम ने चूड़ी बाजार से प्रेमी युगल को पकड़ा। दोनों ज्वैलर्स को ज्वैलरी बेचने के लिए आए थे। थाने में लाकर पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान भरतपुर पहाड़ी कटोल निवासी ऐजाज अहमद(19) पुत्र इमरान खान दी। जबकि युवती हरियाणा नूह की रहने वाली है। दोनों शुक्रवार रात भागकर अजमेर आ गए।




एक माह पहले विवाह

गंगवानी ने बताया कि युवती की शादी एक माह पहले हुई थी। वह शुक्रवार रात अपने प्रेमी के संग भागकर अजमेर आ गई। रविवार सुबह अपने शादी के गहने बेचने के इरादे से वह ज्वैलर्स के यहां पहुंची तो पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

बीस साल पहले युवती के परिजन कटोल में रहने लगे। वह बचपन से ऐजाज को जानती है। दोनो एक दूजे से प्रेम करते हैं लेकिन एक माह पहले उसका विवाह अन्यत्र कर दिया। भरतपुर के पहाड़ी थाने में उसके पति ने रविवार को अपहरण का मामला दर्ज करवाया।

उदयपुर सोमवार को उदयपुर आएंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

उदयपुर सोमवार को उदयपुर आएंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 

केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित जनकल्याण पर्व सप्ताह के तहत विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज सोमवार को उदयपुर आएंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक वर्ष के कार्यकाल का हिसाब किताब देने के लिए केन्द्र सरकार के मंत्री परिषद के सदस्य देश के विभिन्न राज्यों में जाकर जनता के बीच अपनी बात रख रहे हैं तथा एक वर्ष का हिसाब दे रहे है।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने रविवार को बताया कि स्वराज विशेष विमान से नई दिल्ली से सोमवार दोपहर 1.30 पर रवाना होकर 2.30 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी। जहां पर पार्टीजनों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।
इसके बाद वे चार बजे होटल रॉयल इन पहुंच कर मीडियाकर्मियों से वार्ता करेंगी। बाद में स्वराज पौने पांच बजे नगर निगम परिसर स्थित टाउनहाल में आयोजित जनभा को सम्बोधित करेंगी तथा पुन: डबोक हवाई अड्डे पहुंच कर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

आरएएस 2012 के अंतिम साक्षात्कार 23 जून से



आरएएस 2012 के अंतिम साक्षात्कार 23 जून से



अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पिछले पांच माह से चल रही आरएएस 2012 की साक्षात्कार प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। मौजूदा चौथे चरण के साक्षात्कार 19 जून तक चलेंगे। इसमें 630 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। अंतिम व पांचवे चरण के साक्षात्कार संभवत: 23 जून से शुरू हो जाएंगे।

इसमें लगभग 625 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। आयोग इसका विस्तृत कार्यक्रम इसी सप्ताह घोषित करेगा। आरएएस साक्षात्कार की प्रक्रिया मार्च माह से शुरू हुई थी जो जुलाई माह में पूरी होगी। इसके फौरन बाद आरएएस 2012 परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है।

मुश्किलें और परेशानियां

वर्ष 2012 की आरएएस परीक्षा आयोग के लिए प्रारंभ से ही सरदर्द साबित हुईं। यह आखिरी परीक्षा थी जो पुराने पैटर्न से होनी थी। आगामी परीक्षाएं नए पैटर्न से कराया जाने का निर्णय प्रस्तावित किया गया। आयोग के लिए पुराने पैटर्न से ली जाने वाली यह परीक्षा परिणाम 27 जनवरी 2014 को घोषित होने के साथ ही मुसीबतें लेकर आईं।

परिणाम में स्केलिंग अंकों के साथ रॉ अंकों के डाले जाने के बाद अभ्यर्थियों में असंतोष फैल गया। आयोग की स्केलिंग व मॉड्रेशन प्रणाली को लेकर सवालिया निशान उठे और मामला हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। हालाकि अंतिम निर्णय आयोग के पक्ष में हुआ लेकिन कानूनी दावपेच में आयोग को एक वर्ष तक माथा पच्ची करनी पडी।

सीमित सदस्यों के कारण हुई लंबी प्रक्रिया

आरएएस साक्षात्कार के लिए आयोग में सदस्यों की सीमित संख्या से भी साक्षात्कार प्रक्रिया लंबी चली। आयोग में गत वर्ष सितम्बर माह में पर्चा लीक प्रकरण होने के बाद आरएएस प्री 2013 की परीक्षा निरस्त कर दी गई। इसके बाद विवादों में आए आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष डा. हबीब खां गौरान को इस्तीफा देना पड़ गया। सितम्बर 2014 से यह पद रिक्त हो गया।

इस बीच आयोग के सदस्यों के कार्यकाल पूरे हो जाने के बाद चार पद रिक्त हो गए। कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ सदस्य डा. आर.डी. सैनी ने कार्यभार संभाला। अन्य सदस्यों एस. एल. मीणा व के. आर बगडि़या वर्तमान में कामकाज देख रहे हैं। आयोग में साक्षात्कार प्रक्रिया मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू हुई। प्रतिदिन दो बैच में 30 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। प्रक्रिया जुलाई के प्रथम सप्ताह में पूरी होंगे और जुलाई में परिणाम घोषित होने की उम्मीद है

अजमेर। 100 रूपए के लिए पत्नी को ज़िंदा जलाया फिर चार महीने तक कैद में रखा,पीड़िता की मौत

अजमेर। 100 रूपए के लिए पत्नी को ज़िंदा जलाया फिर चार महीने तक कैद में रखा,पीड़िता की मौत
अजमेर। अजमेर में पति पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है जहां एक पति से 100 रूपए मांगने पर उसने केरोसीन डालकर पत्नी को जला डाला। पीहर पक्ष का आरोप है कि पीड़िता को जलने के बाद उसे चार माह तक घर में कैद रखा गया था। यहां तक की पीहर पक्ष के लोगों को उससे मिलने भी नही दिया गया। यह सनसनीखेज मामला है अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र का है। चार माह के बाद सुसराल के चुंगल से छुड़ाने के बाद पीड़िता 8 दिन से पीहर मसूदा में अपना इलाज करवा रही थी और जहां रविवार को आज उसने दम तोड़ दिया।

husband-burned-wife-alive-then-kept-her-in-captivity-for-four-months-victim-died-37173

क्या था मामला
पति पत्नी के 15 साल के रिश्ते के बीच में ऐसा क्या हो गया कि महज पत्नी के 100 रूपए मांगने पर पति ने उसे जला दिया। यह आरोप मृतका के परिजनों ने सुसराल पक्ष पर लगाए है। अजमेर के सुभाष नगर निवासी धर्मेन्द्र सेन का विवाह 2001 में मसूदा निवासी दीपा सेन से हुई थी। शादी के पंद्रह साल तक पति पत्नी में कुछ अनबन भी रही। 23 जनवरी 2015 को दीपा घर में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। मृतका की माँ सीता देवी का आरोप है कि बेटी के सुसरालवालो ने घटना के पांच दिन तक उन्हें कोई सुचना नही दी। जब उन्हें सुचना मिली तब वह उसके अजमेर सुभाष नगर स्थित सुसराल गए तो सुसरालवालो ने उन्हें दीपा से मिलने नही दिया। मृतका की माँ का यह भी आरोप है कि चार माह तक पीड़िता को घर में कैद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सात दिन पहले दीपा का फोन आया और उसने सुसरालवालो पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उसे पीहर ले जाने के लिए कहा। मसूदा से अजमेर आकर सीता देवी अपने परिजन के साथ दीपा को अपने घर ले आई और उसे जेएलएन अस्पताल भर्ती करवा दिया। जहा उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।



मौत के बाद अंतिम संस्कार में भी नही आया ससुराल पक्ष
इधर मृतका की मौत के बाद सुसराल पक्ष से अस्पताल कोई नही आया। हालांकि सुसराल के पडौसी दीपा की मौत की खबर सुनकर जरूर अस्पताल पहुचे। पड़ौसियों का कहना है कि दीपा मिलनसार स्वभाव की थी। घटना के दिन उसके साड़ी के पल्लू में आग लग गई थी। उस दौरान पडौसियों ने आग बुझा कर झुलसी अवस्था में दीपा को अस्पताल पहुचाया था। उनका यह भी कहना है कि दीपा के साथ इतनी बढ़ी घटना होने के चार माह तक पीहर पक्ष कोई भी व्यक्ति उससे मिलने नही आया। जबकि सुसराल पक्ष ने दीपा के झुलसने पर उसकी बहुत सेवा की है।



 मामला हुआ  दर्ज
करीब सात दिन पहले मामला सामने आने के बावजूद दो थानों के क्षेत्राधिकार में उलझ चूका था। रामगंज थाना पुलिस ने पीहर पक्ष की और से दीपा के पति धर्मेन्द्र के खिलाफ कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज किया गया। मरने से पहले दीपा के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अस्पताल में बयान भी हो चुके है। रामगंज थाना पुलिस ने दीपा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया है।



थाने के दीवान ने करी पोस्टमार्टम की कार्रवाई

महिला अत्याचार के मामले में पुलिस कितनी बेपरवाह है यह बात थानो के क्षेत्राधिकार के मामले से सामने आ गई। वही महिला अत्याचार के संवेदनशील मामला जिसमे पीड़िता की मौत हो चुकी है। उसके बावजूद पोस्टमार्टम की कार्रवाई थाना प्रभारी स्तर का अधिकारी नही कर के थाने का एक दीवान कर रहा है। ऐसे में जाहिर है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद मामले की जांच कैसी होगी इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते है। बहरहाल मृतका की माँ सीता देवी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाईं है।

जयपुर। आरपीएससी की एलडीसी भर्ती परीक्षा भी सवालों के घेरे में



— टाइप टेस्ट में फेल अभ्यर्थी को रिवाइज्ड रिजल्ट में बिना परीक्षा दिए पास दिखाया
— आरपीएएसी ने अपने स्तर पर ही दे दी शैक्षणिक योग्यता में छूट
— टाइप टेस्ट में जिसके 2.63 अंक उसे संशोध्ति रिजल्ट में दे दिए 87.03 अंक
— 2011 में हुई थी एलडीसी भर्ती परीक्षा
— 2013 में कोर्ट के आदेश पर निकाला संशोधित परिणाम, संशोधित परिणाम में आरपीएससी ने की कई गडबडियां
— 2.5 साल से नौकरी कर रहे 42 एलडीसी के बाहर होने का खतरा
— सचिवालय से 9, अधीनस्थ सेवा से 33 अभ्यर्थी होंगे बाहर

जयपुर। आरपीएससी की एलडीसी भर्ती परीक्षा भी सवालों के घेरे में

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्तियों में सामने आने वाली गड़बड़ियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब 2011 में हुई एलडीसी भर्ती परीक्षा भी सवालों के घेरे में है। एलडीसी भर्ती परीक्षा के संशोधित परिणाम में ऐसे उम्मीदवारों को भी पास कर दिया जिनके पास शैक्षणिक योग्यता तक पूरी नहीं थी। संशोधित परिणाम के नाम पर आरपीएससी ने और भी कई गड़बड़ियां है। आरपीएससी के मनमाने रवैये के चलते अब पिछले 2.5 साल से नौकरी कर रहे 42 युवाओं के बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, जबकि वे योग्यता पूरी कर रहे हैं और मेरिट में है।

rpsc-ldc-examination-in-several-questions-10007

एलडीसी भर्ती का 3 सितंबर 2012 को रिजल्ट आया लेकिन 25 सितंबर 2013 को को संशोधित रिजल्ट निकाला जिसमें कई अभ्यर्थियों के नंबर कम कर दिए। संशोधित परिणम में कोर्ट के आदेशो का हवाला देकर आरपीएएसी 150 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी, इन अभ्यर्थियों के मेरिट से कम अंक हैं। अब आरपीएससी 42 अभ्यर्थियों को बाहर कर रही है, आरपीएससी का तर्क है कि जो कोर्ट गए थे उन्हें राहत दे दी गई है अब चूंकि ये 42 अभ्यर्थी कोर्ट से आदेश नहीं लाए इसलिए इनहें योग्य होते हुए भी बाहर ​िकया जा रहा है। ये 42 अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में हैं, इन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया।



शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं फिर भी कर दिया गया पास

आरपीएससी ने ऐसे अभ्यर्थियों को भी पास कर दिया जो परिणम आने तक शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं कर रहे थे। जबकि भर्ती के विज्ञापन में साफ लिखा हुआ था कि परिणाम आने तक शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी वरना आवेदक को अपात्र माना जाएगा। आरपीएससी ने आरटीआई के जवाब में कहा है कि आयोग के स्तर पर शैक्षणिक योग्यता में छूट दी है, जबकि छूट देने का अधिकार सरकार को है आयोग को नहीं। एलडीसी भर्ती की एक और धांधली देखिए, एक अभ्यर्थी जिसके रोल नंबर 705654 है, टाइप टेस्ट में जिसके 2.63 नंबर थे, लेकिन संशोधित परिणाम में उसके 87.03 नंबर हो गए। इस तरह जो फेल था उसे संशोध्ति परिणाम में पास कर दिया। टाइप टेस्ट जब दुबारा हुआ ही नहीं हो तो नंबर कैसे बढ गए, इससे साफ जाहिर होता है कि किस पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं। आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं में जिस तरह में गड़बड़ियां एक के बाद एक करके सामने आ रही हैं उससे योग्य युवाओं के भविष्य को ही खतरे में डाल दिया है।

अलवर। गर्भवती महिला ने ट्रेन में दिया एक बच्चे को जन्म,दूसरा बच्चा अस्पताल में जन्मा

अलवर। गर्भवती महिला ने ट्रेन में दिया एक बच्चे को जन्म,दूसरा बच्चा अस्पताल में जन्मा


अलवर। अलवर के रामगढ में एक गर्भवति महिला ने मथुरा-भिवानी शटल ट्रेन में एक बच्चे को जन्म दिया जबकि दूसरे बच्चे को अलवर में जन्म दिया। रेवाडी क्षेत्र निवासी सतवीर अपनी गर्भवति पत्नी मुन्नी के साथ नगर से ट्रेन में बैठा। गोविन्दगढ़ रेल्वे स्टेशन निकलने के बाद अचानक उसकी पत्नी को दर्द हुआ और ट्रेन में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

pregnant-woman-gave-birth-to-a-child-in-the-train-the-second-child-born-in-hospital-28318

जन्म देते ही ट्रेन को अगले स्टेशन रामगढ़ में रोका गया और महिला को रामगढ के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो पता चला कि महिला के पेट में दूसरा बच्चा भी है। डॉक्टरों ने दूसरे बच्चे की डिलेवरी करानी चाही लेकिन पेट में बच्चा आडा होने के कारण रामगढ अस्पताल में दूसरे बच्चे की डिलेवरी नहीं हुई।



डॉक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए तुरन्त अलवर के महिला चिकित्सालय को रैफर कर दिया। रामगढ़ के डॉक्टरों के अनुसार महिला की तबियत ज्यादा खराब हो गई थी और उसके शरीर में सूजन होने के कारण किसी भी तरीके का जोखिम नहीं उठाया जा सकता था।

नागौर। 100 गायों के मृत मिलने से ग्रामीणों में रोष

नागौर। 100 गायों के मृत मिलने से ग्रामीणों में रोष




नागौर। खबर नागौर से है जहां मृत पशुओ को गांव के बाहर फैकने को लेकर विवाद होने हुआ है । सदर थाने के कुम्हारी गांव का ये मामला जहां ग्रामीणों ने शनिवार सुबह गाँव के बाहर मृत पशुओं को देखा। इसके बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण भारी तादाद में पहुँच गए और उन्होंने विरोध शुरू कर दिया । गाँव के लोगो के विरोध करने की खबर जब पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा । लोगों का कहना था की मृत पशु जिस जमीन पर है उसके मालिक को गिरफ्तार किया जाए । इसी बात पर पुलिस और ग्रामीण आमने सामने भी होते नज़र आये। आकोशित लोगो ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस को भी हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

hundred-cows-found-dead-judicial-inquiry-demanded-12425

नागौर डीएसपी और एसडीएम सहित कई अधिकारी समझाइश में जूटे लेकिन ग्रामीणों पर इसका असर नहीं हुआ हालांकि उनकी मांग पर मेडिकल बोर्ड के जरिये मेडिकल बोर्ड से मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया गया ।



गाँव के लोगों का कहना है की ये किसी की साज़िश है और पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए की आखिर बड़ी तादाद मे मृत गायें किसने और क्यों डाली। जिस जमीन पर मृत गायें मिली है उसके मालिक को गिरफ्तार किया जाए वहीं प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों का कहना है की मामला पूरी तरह से नियंत्रण में है और मौके पर किसी तरह का तनाव नहीं है । समझाईश के जरिये ग्रामीणों को मनाया गया है उनकी तरफ से रिपोर्ट ली गयी है और मामले में किसी का दोष नज़र आएगा तो उसके साथ कार्रवाई की जाएगी।



फ़िलहाल पूरे गांव में तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है ग्रामीण मामले की जांच SOG से कराने की मांग कर रहे हैं वहीँ अब तक इस मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया जा चूका है | 18 थाना क्षैत्र की पुलिस व अजमेर बीकानेर जोधपुर की आरएसी को पुरे क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है जिसकी वजह से कुम्हारी और आस पास के इलाके पुलिस छावनी मे तब्दील हो गए हैं। नागौर जिला कलेक्टर राजन विशाल भी कुम्हारी पहुंच गए हैं और ग्रामीणों से समझाईश में जुटे हुए हैं। पुरे प्रकरण की जांच SOG को सौंपी गई है।



नागौर एसपी राघवेन्द्र सुहासा भी घटनास्थल पर हैं और लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है। वहीं नागौर SP सुहासा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर यह अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

बाड़मेर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया

बाड़मेर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया


बाड़मेर 
जिला स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में आशा सहयोगिनी की मासिक बैठक के दोरान
तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया | बैठक में जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने
अपने विचार रखते हुए बताया की आशा सहयोगिनी अपने अपने वार्ड में
स्वास्थ्य सेवाए दे रही है, और आशा द्वारा रोज घरो का सर्वे किया जा रहा
है, इस दोरान आपके क्षेत्र में तम्बाकू का सेवन करने वाले पुरुष,
महिलाए, एवं किशोरों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दे,
अगर कोई महिला इसका सेवन करती है तो गर्भावस्था के दोरान काफी खतरा हो
सकता है | जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खुस्वंत खत्री ने
बताया की आशा सहयोगिनी नियमित रूप से अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाए
दे और जटिल बीमारी से ग्रसित महिलाओ को आवश्यकतानुसार रेफर करने की सलाह
दे | एनसीडी सेल के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया की आज
तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है इसको रोकने में आशा की महत्वपूर्ण
भूमिका है, तम्बाकू से होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी, ओर बताया
की यह दिवस हर माह की अंतिम तिथि को मनाया जायेगा | बैठक के दोरान जिला
आशा समन्वयक राकेश भाटी ने राष्ट्रिय कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से
जानकारी एवं इसमें आशा की भूमिका के बारे में बताया, भाटी ने बताया की
आशा रोज घरो का सर्वे करती है, जिसमे आशा द्वारा प्रसव पश्चात् माँ और
नवजात शिशु की देखभाल हेतु फॉर्म भरा जाता है जिसमे माँ एवं शिशु के
स्वास्थ्य की जानकारी भरी जाती है, और बीमार होने पर आवश्यकतानुसार माँ
एवं शिशु को अस्पताल में रेफर किया जाता है, इस हेतु आशा सहयोगिनी को
विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है |
कार्यक्रम के दोरान जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल कुमार झा एवं डॉ मुकेश
गर्ग मोसमी बीमारियों एवं मलेरिया डेंगू की जानकारी दी | बैठक में एनसीडी
सेल से राजेश मिश्रा, मुकेश, तनुसिंह एवं बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त
आशा सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा उपस्थित रही |

विधायक जैन को ज़िला कलेक्टर ने दिया आश्वाशन

विधायक जैन को ज़िला कलेक्टर ने दिया आश्वाशन,आगामी 10 जून तक सर्वे कराकर वंचित गरीब परिवारो को खाद्य सुरक्षा में जोड़ दिया जायेगा।

बाड़मेर 31 मई 2015
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में हजारों गरीब परिवारों के नाम काटने के कारण ज़िला प्रशाशन को पूर्व में कई बार अवगत कराया गया।
विधायक जैन पूर्व में नगरपरिसद क्षेत्र एवम् ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो के साथ में भी प्रशाशन को अवगत कराया गया।अभी कुछ दिन पूर्व विधायक जैन ने ज़िलाधीश को पत्र लिखकर गरीब परिवारो को पुनः खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल करने की मांग की एवम् नहीं करने पर 1 जून को भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी।29 मई को ज़िला सतर्कता समिति की बैठक में ज़िला क्लेक्टर द्वारा विधायक जैन को ये आश्वाशन दिया गया कि आगामी 10 जून तक इस योजना में पुनःसर्वे करवाकर वंचित गरीब परिवारो को इस योजना में शामिल कर दिया जायेगा।ज़िला कलेक्टर महोदय के सकारात्मक आश्वाशन पर विधायक जैन ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है की आपके सकारात्मक आश्वाशन के बाद मैंने 10 जून तक धरना एवम् अनशन स्थगित किया है और कहा कि अगर 10 जून तक गरीबो के नाम इस योजना में जोड़ दिए जायेगे तो अच्छी बात होगी अन्यथा 10 जून के बाद आम जनता के साथ मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा।

कोलकाता: अस्पताल में मरीज से मिलने आई महिला से गैंग रेप

कोलकाता: कोलकाता के एक अस्पताल में दो स्टाफ कर्मियों द्वारा एक महिला से गैंग रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने रविवार को कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना शुक्रवार देर शाम आर.जी. कर अस्पताल में हुई.


पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर निवासी महिला अस्पताल में भर्ती अपने किसी परिचित से मिलने आई थी. उसी दौरान अस्पताल के दो लिफ्टमैन कर्मियों ने उसे अपना शिकार बनाया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "शनिवार को पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हमने दोनों आरोपियों-मासूम अली खान एवं हैदर अली को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. इसकी रिपोर्ट का इंतजार है."

इस घटना के बाद अस्पताल में महिला स्टाफ एवं मरीजों की तीमारदारी में लगी महिलाओं में अपनी सुरक्षा को लेकर असुरक्षा की भावना है. एक मरीज की महिला परिचित ने कहा, "मुझे देर रात दवा खरीदने जाना पड़ता है, लेकिन इस घटना के बाद मुझे रात में अकेले बाहर निकलने में डर लगेगा."

नई दिल्ली।देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी!



नई दिल्ली।देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी!


160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन 'गतिमान एक्सप्रेस' जल्द ही ट्रैक पर उतरने वाली है। इस सेवा को जून के दूसरे सप्ताह में दिल्ली-आगरा रूट पर शुरू करने की तैयारी है।

एक अंग्रेजी टीवी चैनल के मुताबिक जून के दूसरे सप्ताह में शुरू होने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस संबंध में अनुमति मिल जाएगी।

गतिमान एक्सप्रेस देश में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी। इसका ट्रायल रन सफल रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से आगरा के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन का सात बार ट्रायल रन हुआ, जो कि सफल रहा।

दिल्ली-चंड़ीगढ़ और कानपुर रूट पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन

दिल्ली-आगरा ट्रैक पर गतिमान एक्सप्रेस की शुरुआत के बाद जल्द ही दिल्ली से चंडीगढ़ और दिल्ली से कानपुर के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएंगी। रेलवे ने इन तीन रेलवे ट्रैक सहित कुल नौ कॉरीडोर तय किए हैं, जिन पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जानी है।

गतिमान एक्सप्रेस की खासियत

- 5400 हॉर्स पॉवर का ट्रेन में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन

- 160 km/h की रफ्तार

- ट्रेन में हर सीट के पीछे एलसीडी स्क्रीन

- सभी कोचों के दरवाजे मेट्रो ट्रेन की तरह ओटोमेटिक शटर सिस्टम वाले होंगे

- करीब 90 मिनट में तय करेगी दिल्ली से आगरा तक की दूरी

- एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर क्लास की श्रेणी के कोच

- ऑटोमेटिक फायर अलार्म और इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम

- स्क्रीन के जरिए पैसेंजर इंफॉरमेशन सिस्टम की सुविधा

शनिवार, 30 मई 2015

जैसलमेर मल्टी बेरल रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 का सफल परीक्षण

जैसलमेर मल्टी बेरल रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 का सफल परीक्षण 

जैसलमेर जिले की चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में शनिवार सुबह मल्टी बेरल रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 का सफल परीक्षण किया गया। सूत्रों के मुताबिक सैन्य अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में काल्पनिक ठिकानों को ध्वस्त किया गया।

पिनाका एमके-2 ने अपनी निर्धारित क्षमता 65 किमी की दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सफलता हासिल की, वहीं लक्ष्य के 4 किमी की परिधि के क्षेत्र को भी अपने दायरे में ले लिया। परीक्षण सफल रहने के बाद अधिकारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी। मल्टी रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 डीआरडीओ द्वारा निर्मित स्वदेशी रक्षा संयंत्र है। कारगिल युद्ध में पिनाका रॉकेट लांचर का प्रयोग काफी कारगर रहा था। इससे पहले पिनाका एमके-1 की मारक क्षमता 40 किमी थी। यह उसका नवीनतम संस्करण है। इससे पहले इसका परीक्षण 21 दिसम्बर 2013 को किया गया था।

गुरुवार, 28 मई 2015

गुर्जर आंदोलन : ट्रैक व हाइवे खाली कराएगा बीएसएफ



जोधपुर आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे और रेलवे ट्रैक व हाइवे पर जमे बैठे गुर्जरों को हटाकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ट्रैक व हाईवे खाली कराएगा। सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान सीमान्त मुख्यालय जोधपुर को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

एेसे में यहां से बीएसएफ की करीब 12 कम्पनियां आरक्षण प्रभावित क्षेत्रों में रवाना की जाएंगी। सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक रवि गांधी ने बताया कि आरक्षण प्रभावित जयपुर, करौली व भरतपुर क्षेत्रों के लिए कम्पनियां आज या कल रवाना कर दी जाएंगी।

गौरतलब है कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण भरतपुर-कोटा के बीच का रेल व सड़क मार्ग और जयपुर-आगरा हाइवे भी पूरी तरह से बंद पड़ा है। इसके कारण रेल व बस संचालन बुरी तरह से चरमराया हुआ है। उधर, आंदोलन की वजह से चरमराई यातायात व्यवस्था को लेकर उच्च न्यायालय भी सख्त हो गया है।

जयुपर गुर्जर आरक्षण आंदोलन: 5 फीसदी आरक्षण पर सरकार राजी!



जयुपर गुर्जर आरक्षण आंदोलन: 5 फीसदी आरक्षण पर सरकार राजी! 


तमाम सियासी उठापटक और रेल से सड़क तक प्रदर्शन के बीच गुर्जर आंदोलन मामले में नया ट्वि‍स्ट आ गया है। सूत्रों के अनुसार, सरकार गुर्जरों को नौकरी में पांच फीसदी आरक्षण को लेकर राजी हो गई है। गुर्जर नेताओं और सरकार की गुरुवार को 5 बजे से बातचीत जारी है।

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार गुर्जरों को 5 फीसदी आरक्षण देने को राजी है और इसके लिए सरकार विधेयक ला सकती है। हाइकोर्ट की फटकार के बाद एक ओर सरकार को इस मामले से पार पाना था वहीं गुर्जर नेता भी हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने से बचने का रास्ता ढूंढ रहे थे। गुर्जर आरक्षण समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने गुरुवार दोपहर जयपुर पहुंचने के बाद कहा था कि कोर्ट के आदेश की पालना की जाएगी।

सचिवालय में शाम 5 बजे से जारी वार्ता में सरकार की ओर से चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना

सहित पंचायती राज के प्रमुख सचिव श्रीमत पांडेय गुर्जर नेताओं से मामले को सुलझाने में जुटे हुए है।

राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को आरक्षण की मांग पर अड़े आंदोलनकारियों से बुधवार शाम तक रेलवे ट्रेक और जयपुर-आगरा राजमार्ग को खाली कराने के आदेश दिए थे। गुर्जर नेता इस बात पर अड़े रहे थे कि राजस्थान सरकार पचास फीसदी के अंदर गुर्जरों को पांच फीसदी आरक्षण दिलवाए, वहीं राजस्थान सरकार यह कहती रही कि ओबीसी कोटे में बंटवारे से राज्य में सामाजिक समरसता बिगड़ेगी।

जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत

जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत


बीकानेर चूरू जिले के साण्डवा क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने से बीमार विवाहिता की यहां पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद जांच अधिकारी रूपसिंह बीकानेर आए और बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।

एसएचओ राणीदान उज्जवल ने बताया कि मृतका का नाम कुन्नी देवी 26 पत्नी शिवलाल मेघवाल है।

उसने मंगलवार को कोई जहरीला पदार्थ खाया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

उसे पहले साण्डवा के अस्पताल ले जाया गया और फिर पीबीएम रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई।

उसके जेठ रामचंद्र की सूचना पर धारा 174 में जांच शुरु की गई है।

बाड़मेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

न्याय आपके द्वार अभियान

आज सरली में राजस्व

लोक अदालत का आयोजन


बाडमेर, 28 मई। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार 29 मई को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पचायत सरली, गंगासरा व सांजटा के लिए सरली, शिव उपखण्ड में ग्राम पंचायत ताणू मानजी व फोगेरा के लिए फोगेरा, बायतु उपखण्ड में ग्राम पंचायत बायतु पनजी, गुडामालानी उपखण्ड में ग्राम पंचायत धोलानाडा, धोरीमना उपखण्ड में बोर चारणान, सिवाना उपखण्ड में समदडी व समदडी स्टेशन के लिए समदडी तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत भैरूडी व ओगाला के लिए अटल सेवा केन्द्र ओगाला में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

-0-

राजस्व राज्यमंत्री चैधरी आज बालोतरा आएगें

बाडमेर, 28 मई। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चैधरी शुक्रवार को बालोंतरा आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 29 मई को सिरोही से प्रस्थान कर सायं 7.00 बजे बालोतरा पहुंचेगे। वे 30 मई को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा उसके पश्चात् 31 मई को दोपहर 3.00 बजे बालोतरा से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

ग्राम रोजगार सहायकों की कार्यशाला एक जून को

बाडमेर, 28 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर से नरेगा साफ्ट पर डाटा एन्ट्री कार्य प्रारम्भ करने के संबंध में समस्त कनिष्ट लिपिकों और ग्राम रोजगार सहायकों की एक दिवसीय कार्यशाला एक जून को प्रातः 10.00 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने समस्त कनिष्ट लिपिकों और ग्राम रोजगार सहायको को निर्धारित समय पर कार्यशाला में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

-2-

जीपीएफ आहरण एवं राज्य बीमा ऋण आवेदन पत्र

अब आॅनआईन ही स्वीकार किए जाएगें

बाडमेर, 28 मई। समस्त राज्य कर्मचारियों के जीपीएफ अस्थायी/स्थायी आहरण एवं राज्य बीमा ऋण संबंधी आवेदन पत्र अब आॅन लाईन ही स्वीकार किए जाएगें।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधी विभाग के विभागीय पोर्टल का कोषालय के पे-मैनेजर से इस्टीग्रेशन कर दिया गया है जिसके फलस्वरूप अब कर्मचारियों के जीपीएफ अस्थायी/ स्थायी आहरण एवं राज्य बीमा ऋण सम्बधी आवेदन पत्र आॅनलाईन ही स्वीकार किए जाएगें तथा उनका आॅनलाईन ही निस्तारण किया जावेगा। इससे कार्य में पारदर्शिता आएगी तथा कर्मचारी को अपने खाते की जानकारी हो सकेगी। साथ ही कटौतियों सम्बधी विसंगतिया भी हाथों-हाथ दुरूस्त की जा सकेगी।

उन्होने समस्त राज्य कर्मचारियों को अपने जीपीएफ अस्थायी एवं स्थायी आहरण तथा राज्य बीमा ऋण संबंधी आवेदन पत्र सम्बन्धित जिला कार्यालयों को अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के लाॅग इन से आॅनलाईन प्रस्तुत करने तथा आॅन लाईन आवेदन की पावती की प्रति अथवा ट्रान्जेशन आईडी का उल्लेख करते हुए आहरण/ ऋण स्वीकृति हेतु आवश्यक पासबुक, पाॅलिसी एवं सहयोगी दस्तावेज आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से विभाग के संबंधित जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए है।

-0-

महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय बदला



महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय बदला

बाड़मेर, 28 मई। महात्मा गांधी नरेगा के तहत चल रहे कार्याें का समय सुबह 7 से दोपहर 2 बजे कर दिया गया है। इस दौरान एक घंटे का मध्यान्ह विश्राम नहीं होगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा के अन्तर्गत चल रहे कार्याें का समय सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक बिना भोजनावकाश के किया गया है। इस अवधि से पहले अगर कोई श्रमिक निर्धारित कार्य पूरा कर लेता है तो मेट के पास किए गए कार्य का इन्द्राज करवाकर समय से पहले कार्य स्थल छोड़कर जा सकता है। शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा कार्याें पर टास्क पूर्व की भांति यथावत रहेगा।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारियांे को तत्काल प्रभाव से महात्मा गांधी नरेगा कार्याें पर किए गए समय बदलाव की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

-0-

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 2

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 2 

जिला कलक्टर शर्मा शुक्रवार को ग्राम पंचायत लाठी में रात्रि चैपाल में सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं

जैसलमेर, 28 मई/ राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए रात्रि चैपालों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार, 29 मई को ग्राम पंचायत मुख्यालय लाठी में रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया है। जिसमें वे ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे एवं विभागीय अधिकारियों से उनका निराकरण करायेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने ग्राम पंचायत लाठी के सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रात्रि चैपाल मे पहुॅंचकर अपनी समस्याओं को रखे, ताकि उनका मौके पर निराकरण किया जा सके।

---000---

जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान -2015

शुक्रवार को ग्राम पंचायत लाठी व अडबाला में न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन

ग्रामीणजन इसका उठाएं पूरा-पूरा लाभ, निस्तारित करावें राजस्व प्रकरण


जैसलमेर, 28 मई/ जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान -2015 न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार, 29 मई को 2 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उपखण्ड पोकरण क्षेत्र में ग्राम पंचायत लाठी में राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार उपखण्ड फतेहगढ में ग्राम पंचायत मुख्यालय अडबाला में राजस्व लोक अदालत शिविर रखा गया है, जिसमें अडबाला व छतांगढ के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर शर्मा ने संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी ग्रामीणजनों से विशेष आग्रह किया हैं कि वे इन राजस्व शिविरों में अधिकाधिक संख्या मेें पहुंच कर अपने बकाया पड़े राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करवावें एवं इन राजस्व शिविरों का भरपूर लाभ उठाएँ।

---000---



वायुसेना स्टेशन जैसलमेर की समस्त बाहरी/तारबन्दी से 100 मीटर परिधि क्षेत्र में भवन, ढांचा खडा करना

व वृक्षारोपण करना प्रतिबंधित है- जिला कलक्टर

सिविल मिल्ट्री लाईजन की बैठक मे सुरक्षा पहलुओं पर समीक्षा

जैसलमेर, 28 मई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सिविल मिल्ट्री लाईजन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें सुरक्षा पहलुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण, आर्मी के कर्नल अशोक प्रतापसिंह तंवर, वायुसेना स्टेशन, जैसलमेर के ग्रुप कैप्टन जीएनवी विजय आनन्द, ग्रेफ के एईई सत्यराम, सीआईडी-बीआई के निरीक्षक हेतुदान चारण उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा को कहा कि वे आर्मी की पोकरण एवं जैसलमेर क्षेत्र में आवंटित भूमि के संबंध में दोनों तहसीलदारों को निर्देशित करावे कि वे उनके साथ संयुक्त टीम बनाकर आवंटित भूमि का सर्वे करके कब्जा दिलाने की कार्यवाही करे। उन्होंने ग्रुप कैप्टन आनन्द द्वारा वायुसेना के मुख्य द्वार से 100 मीटर की परिधि में अवैध निर्माण नही हो, के मामले में आयुक्त को निर्देश दिये कि वे इस संबंध में वायुसेना अधिकारियों के साथ शहर के भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, नगर परिषद के सहायक अभियन्ता की टीम भेजकर 100 मीटर की परिधि में कोई भी अतिक्रमण हो तो उसको हटवा दे, एवं उस भूमि का डी-मार्केशन करवा दे।

जिला कलक्टर ने इस संबंध में सर्वसाधारण को भी सूचित किया है कि वायुसेना स्टेशन जैसलमेर की समस्त बाहरी दीवार/तारबन्दी से 100 मीटर (डोमेस्टिक एवं तकनीकी क्षेत्र) एवं बम्ब डम्प क्षेत्र से 900 मीटर के परिक्षेत्र में आने वाली भूमि पर किसी भवन या संरचना ढांचा खडा करना अथवा वृक्षारोपण करना प्रतिबंधित है। वक्र्स आॅफ डिफेन्स एक्ट 1903 के प्रावधानों के अन्तर्गत इस संबंध में अधिसूचना जारी की जा चुकी है। अतः इस अधिसूचित में उल्लेखित क्षेत्र/दायरे में आने वाली भूमि पर यदि कोई व्यक्ति/संस्था किसी भवन या संरचना या ढांचा खडा करेगा अथवा वृक्षारोपण करेगा तो यह वक्र्स आॅफ डिफेन्स एक्ट 1903 के प्रावधानों के अन्तर्गत निषेध होने से दण्डनीय अपराध होगा।

जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देश दिये कि सर्किट हाउस के सामने जो नगर परिषद की भूमि है, उस पर एक बोर्ड लगाकर उसमें यह लिखे कि यहां मलबा डालना प्रतिबंधित है, एवं डालने पर 1000 रूपये के दण्ड का प्रावधान है। उन्होंने पुलिस लाईन कच्ची बस्ती में लगाये गये मोबाईल टावर को वायुसेना की सुरक्षा को देखते हुए इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी के यहां धारा 133 मे मामला दर्ज करवाकर उसको हटाने की कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आर्मी अधिकारी की मांग पर रेवंतसिंह की ढाणी में कर्णसिंह द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है, उसको हटाने की कार्यवाही करने एवं साथ ही रेवंतसिंह की ढाणी में जो कब्जा करके अनाधिकृत रूप से लोग बसे हुए है, उनको भी हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

---000---



आंतरिक सुरक्षा उपयुक्त समन्वय समिति की बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा

होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबे में असंदिग्ध व्यक्तियों पर पुरी नजर रखे, उनका परिचय पत्र प्राप्त करने के लिए

पाबन्द करे- जिला कलक्टर


जैसलमेर, 28 मई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आंतरिक सुरक्षा उपयुक्त समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी एवं घुसपैठ रोकने, अधिसूचित/प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति के विदेशी/भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही सीमा सुरक्षा बल, इन्टेलीजेन्स एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने निर्देश दिये कि शहर में संचालित होटलों, रेस्टोरेन्ट, ढाबों इत्यादि में जो बाहरी लोग ठहरते है, उनसे परिचय प्राप्त कर उसका पूरा रिकाॅर्ड संधारण करने के लिए पाबन्द किया जावे। उसके साथ ही पुलिस द्वारा इनकी समय-समय पर आकस्मिक जांच की व्यवस्था की जावे। इसके साथ ही इनको यह हिदायत दी जाये कि उनके वहां कोई भी व्यक्ति असंदिग्ध नजर आता हो तो उस पर कडी निगरानी रखते हुए उसके संबंध में नजदीकी पुलिस थाने में सुचना प्रदान की जावे ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने सम एवं खुहडी रिसोर्ट संचालकों को भी पाबन्द करे कि वे भी देशी एवं विदेशी पर्यटकों का पूरा रिकाॅर्ड संधारित करे। उन्होंने होटल रिसोर्ट एंव ढाबो वालों को भी पाबन्द करे की पुलिस सत्यापन के बिना किसी भी बाहरी व्यक्ति को रोजगार पर नही लगावे।

बैठक में यह भी ध्यान लाया गया कि मोहनगढ किले को देखने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा निर्धारित रूट तय किया गया है, लेकिन होटल एवं धर्मशालाओं में ठहरने वाले देशी-विदेशी सैलानी निर्धारित रूट से न जाकर थईयात हमीरा होते हुए, मोहनगढ जाते है, जो गलत है। जिला कलक्टर शर्मा ने इस संबंध में निर्देश दिये कि होटल एवं धर्मशाला संचालकों को यह पाबन्द किया जाये कि जो सैलानी मोहनगढ किला देखने जाते है, उनका निर्धारित रूट गजरूप सागर से हड्डा, काणोद होते हुए मोहनगढ है। उसी रूट से उन्हें जाने के लिए पाबन्द करावे। इसके साथ ही विदेशी-देशी सैलानियों के लिए जो प्रतिबन्धित क्षेत्र है, इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग से साईन बोर्ड भी डिस्प्ले कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस द्वारा विदेशी सैलानियों को टू-व्हीलर किराये पर देते है, उसकी भी सघन जांच कराने के निर्देश दिये, एवं साथ ही उनको यह पाबन्द किया जाये कि उन सैलानीयों के लिए कौनसा क्षेत्र प्रतिबन्धित है, उसमें वे किसी भी सूरत में नही जावे।

जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा ढाबा, रेस्टोरेन्ट एवं होटलों की सघन जांच की जा रही है, एवं वहां ठहरने वाले सैलानियों के रिकाॅर्ड की भी जांच की जा रही है।

---000---



राजस्व लोक अदालत मे राजस्व प्रकरणों का हुआ निस्तारण

जैसलमेर, 28 मई/ राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में गुरुवार को धायसर, चैक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन कर विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर में धायसर पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 के तहत खाता दुरूस्तीकरण के 5, धारा 135 में नामांतरणकरण के 29, खाता विभाजन के 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, वहीं नामान्तरकरण की 3 अपीले निस्तारित की गई। इसी प्रकार सीमा ज्ञान के लिए 18 आवेदन लिए गए तथा 51 को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार पोकरण क्षेत्र के चैक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 में खाता दुरस्तीकरण के 4, धारा 135 में नामांतरणकरण के 70, खाता विभाजन के 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 18 को राजस्व नकल प्रदान की गई।

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 
शिल्पग्राम व रीको औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए

15 जून तकमीना तैयार कर पेश करे- जिला कलक्टर

औद्योगिक क्षेत्र में जीएसएस का निर्माण प्राथमिकता से करावे


जैसलमेर, 28 मई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने अधिशाषी अभियन्ता जलदाय को निर्देश दिये कि वे शिल्पग्राम औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए तकमीना तैयार कर 15 जून तक रीको को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिये कि वे इसके संबंध में जलदाय विभाग को तत्काल ही सहमति प्रदान करावे ताकि वे इस औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए कार्य प्रारम्भ कर सके। उन्होेंने पुराने रीको औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुधार के लिए भी 15 जून तक एसआर व पाईपलाईन के लिए तकमीना तैयार कर पेश कर दे। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल व विद्युत केे कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये।

पेयजल के लिए डिमाण्ड राशि जमा करावे

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक मेें यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अध्यक्ष रीको इण्डस्ट्रीज जैसलमेर गोपीकिशन मेहरा, सचिव जैसलमेर पत्थर मिनरल व्यापार संघ जुगलकिशोर बोहरा के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थिति थे। जिला कलक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र किशनघाट में भी पेयजल आपूर्ति के लिए रीको के अधिकारी को डिमाण्ड राशि जलदाय विभाग को जमा करने के निर्देश दिये ताकि वे पेयजल के कार्य को प्रारम्भ कर सके। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र रणधा में नलकूप की फीजीवल्टी जीडब्ल्यूूूूडी से लेकर उसे भी खोदने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने महाप्रबन्धक जिला औद्योगिक केन्द्र को निर्देष दिए कि वे औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर औद्योगिक क्षेत्र में पानी-बिजली जैसी आधारभूत सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से उपलब्ध कराने पर विषेष जोर दिया।

जीएसएस निर्माण का कार्य प्रारम्भ करावे

उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिए कि वे आईपीडीएस योजना के अन्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र षिल्पग्राम एवं किषनघाट में जीएसएस निर्माण के लिए डीपीआर का अनुमोदन करवाकर इस कार्य को भी प्राथमिकता से चालू करने के निर्देश दिये। उन्होंने गोपीकिशन मेहरा की मांग पर दीपक इण्डस्ट्रीज को शीघ्र ही विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिये।

प्रदुषण नियंत्रण का प्रमाण-पत्र प्राप्त करे

जिला कलक्टर शर्मा ने औद्योगिक संघ के पदाधिकारियों को कहा कि वे प्रदुषण नियंत्रण के संबंध में कन्संट टू आॅपरेट का प्रमाण-पत्र अवश्य ही प्राप्त करे। उन्होंने महाप्रबंधक को निर्देष दिए कि वे औद्योगिक ईकाइयो के संचालको को बता दें कि वे प्रदूषण नियंत्रण मण्डल से अनाप्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करे अन्यथा उनके कनेक्षन भी काटे जाने की कार्यवाही की जाएगी।

शहर के पास अपशिष्ट पदार्थ डालने पर होगी कार्यवाही

उन्होंने महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि वे सभी औद्योगिक इकाईयों के संचालको को बता दे कि वे सेण्ड स्टाॅन कटींग से निकलने वाले अपषिष्ट पदार्थ को सडक के किनारे किसी भी सूरत मे नही डाले। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिये कि कोई भी इकाई वाला सेण्ड स्टोन का अपशिष्ट सडक के किनारे डालता हुआ पाया जावे तो उसे आर्थिक दण्ड भी वसूले एवं उस वाहन को जब्त करने की कार्यवाही करे।

डंपिंग यार्ड के लिए भूमि आवंटित करें

उन्होंने महाप्रबन्ध को निर्देश दिये कि सेण्ड स्टोन कटिंग से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ के डंपिंग के लिए शहर से दुर स्थान पर भूमि का चयन करवा दे। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को इस संबंध में भूमि आवंटन की शीघ्र कार्यवाही कराने को कहा।

इन्होंने रखी मांग

बैठक में जुगलकिशोर बोहरा एवं गोपीकिशन मेहरा ने शिल्पग्राम, रीको एवं किशनघाट औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व जीएसएस निर्माण की कार्यवाही शीघ्र कराने पर जोर दिया। उन्होंने काहला में स्टोन क्रेसर के लिए भू-खण्ड आवंटित कराने की आवश्यकता जटाई।





ये थे उपस्थित

महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र विनोद सिंह ने बैठक मंे षिल्पग्राम एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्र मंे पानी की व्यवस्था कराने के साथ ही अन्य बिन्दुओं को विस्तार से रखा। बैठक मे अ्रधीक्षण अभियन्ता विद्युत जीआर सिरवी, अधिषाषी अभियन्ता जलदाय ए.के. पाण्डे, विद्युत एन.के. जोषी, सहायक खनिज अभियंता उतमसिंह राठौड, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको बोरानाडा आरके गुप्ता, सहायक प्रबंधक आरएफसी एच.के. पंवार, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के बीएस परिहार, सहायक वन संरक्षक बी एम गुप्ता उपस्थित थे।

---000---



जिला कलक्टर ने महिला पुलिस थाने के भूमि का किया अवलोकन

जैसलमेर, 28 मई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने पुराने एसपी आॅफिस के पास महिला पुलिस थाने के लिए आरक्षित भूमि का अवलोकन किया । निरीक्षण के वक्त जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया भी साथ में थंे। जिला कलक्टर ने जिला पुलिस अधीक्षक की मांग पर एक गैरेज की भूमि उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे महिला पुलिस थाने का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करावे।

जिला कलक्टर ने कलैक्ट्रेट परिसर स्थित गैरेज को खुलवाकर देखा एवं उसमें जो फर्नीचर पड़ा था, उसकी नीलामी कराने के निर्देश दिये।

---000---



सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ में 1 जुलाई को लगेगा नशामुक्ति शिविर

जैसलमेर, 28. मई/ डोडापोस्त नशाधारियों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व आबकारी विभाग के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ में 1 जुलाई से 8 जुलाई तक 8 दिवसीय डोडापोस्त नशामुक्ति डी-एडीक्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि वे इस नशामुक्ति केन्द्र में उस क्षेत्र के नशाधारियों को भर्ती करके उन्हें नशे की लत से निजात दिलाये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन. आर. नायक ने बताया कि रामगढ स्वास्थ्य केन्द्र में 1 जुलाई से लगने वाले डोडापोस्त नशामुक्ति शिविर के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।

---000---



महानरेगा वित्तीय वर्ष 2014-15 के कार्यो का समायोजन 1 जून तक करावे

जैसलमेर, 28 मई/ विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर छोगाराम विश्नोई ने बताया कि महानरेगा की वितीय वर्ष 2014-15 के समस्त ग्राम पंचायतों के कार्यो का समायोजन 1 जून तक कराया जाना है। उन्होंने इस संबंध में संबंधित ग्राम सेवक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक को निर्देश दिये कि वे राजकीय अवकाश के दिन भी उपस्थित रहकर समायोजन का कार्य सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा संबंधित कार्मिक के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

---000---



गर्मी को देखते हुए आंगनवाडी केन्द्रो का समय प्रातः 7 से 11 बजे तक रहेगा

जैसलमेर, 28 मई/ निदेशक समेकित बाल विकास सेवाए राजस्थान जयपुर के निर्देशों की पालना में उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास शोभाचारण ने बताया कि जिल में अत्यधिक गर्मी को ध्यान मंे रखते हुए जिले में संचालित आंगनबाडी केन्द्रो का समय 1 जून से प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक कर दिया गया है। पूर्व में आंगनबाडी केन्द्र संचालन का समय प्रातः 8 से मध्यान्ह 12 बजे तक था। अब आंगनबाडी केन्द्रों पर प्रातः 7 से 11 बजे तक बच्चों को नाश्ता एवं गर्म पोषाहार सहित समस्त गतिविधियां की जाएगी। उन्होंने बताया कि समय परिवर्तन 1 जून से प्रभावी होगा एवं 30 जून तक रहेगा। उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे 1 जून से 30 जून तक आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक करावे।

दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या, आरोपी भी सड़क दुर्घटना का शिकार

दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या, आरोपी भी सड़क दुर्घटना का शिकार
जोधपुर पड़ोसी ने दिनदहाड़े घर में घुसकर वृद्ध महिला की हत्या कर दी। जानलेवा हमले में वृद्धा की नवासी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या का आरोपी भी दुर्घटना का शिकार हो गया। घायल युवती और आरोपी दोनों अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।

शहर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर पांच में होमगार्ड संतोष वैष्णव उसकी मां किस्तूरी देवी (60) और किस्तूरी की नवासी कोमल (19) पुत्री राजाराम रहते हैं। उनके सामने एक मकान में सिटी बस ड्राइवर नंदकिशोर माहेश्वरी (45) रहता है, जिसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया है।

कोमल और ड्राइवर नंदकिशोर में लंबे समय से अफेयर चल रहा था। नंदकिशोर युवती कोमल पर उससे शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती मना कर दे रही थी। युवती ने उसे बताया कि उसकी सगाई हो चुकी है, एेसे में वह शादी नहीं कर सकती। नंदकिशोर उखड़ गया और युवती को यह बात लिखकर देने का दबाव बनाने लगा।

गुरुवार सुबह होमगार्ड संतोष काम पर चला गया और घर में सिर्फ वृद्धा किस्तूरी और कोमल ही थे। मौका देखकर सुबह करीब 10.30 बजे ड्राइवर नंदकिशोर उसके घर आया और युवती से फिर शादी करने व मना करने पर लिखकर देने का दबाव बनाने लगा। दोनों में बात ज्यादा बढ़ गई, जिससे गुस्साए ड्राइवर ने पास में ही पड़े चाकू से कोमल पर वार करना शुरू कर दिया। हमले से कोमल गंभीर रूप से घायल हो गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी।

आवाज सुनकर दूसरे कमरे में मौजूद उसकी नानी भागते हुए आई। वृद्धा को देखते ही ड्राइवर ने उस पर भी ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया। जानलेवा हमले में वृद्धा बुरी तरह घायल हो गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई और घर में चारों ओर खून फैल गया। घायल कोमल की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

दूसरी ओर मौका देखकर आरोपी नंदकिशोर मोटरसाइकिल लेकर भाग निकला, लेकिन घर से लगभग 100 मीटर दूर हाईवे पर एक ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। दुर्घटना में उसका दाहिना हाथ कट गया और गंभीर चोटें आई। आसपास मौजूद लोगों ने उसे और घायल युवती को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया। मृत वृद्धा का शव एमडीएमएच की मोर्चरी में रखा गया है। युवती और ड्राइवर दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

शोषण का आरोप

पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद थोड़ी राहत मिलने पर उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। युवती का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने कई वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहा था। खबर लिखे जाने तक पुलिस युवती से मामले की जानकारी ले रही थी। आईपीसी की धारा 302, 307, 376 के अंतर्गत मामला दर्ज किया जा रहा है।

बाड़मेर देश के लाल की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि ,

बाड़मेर देश  के लाल की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि ,






बाड़मेर जिले के वीर सपूत ने अपने प्राणों को न्यौछावर करते हुए देश के लिए सहादत दे दी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में खूंखार आंतकी से लोहा लेते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया इस दौरान आंतकी की तीन गोलिया थार नगरी के लाल धर्मा राम जाट को भी लग गई जिसके कारण अत्यधिक रक्त श्राव होने से उनकी मौत हो गई आज शहीद धर्मा राम जाट का पार्थिव देह शरीर अपने पैतृक गाँव तारातरा पहुंचा जहां अपने लाल को अंतीम विदाई देने के लिए आसपास के कई लोग नम आँखों के साथ उनके घर पहुंचे उनको श्रंद्धाजलि व् अंतिम यात्रा में केंद्र सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री निहाल चंद मेघवाल सासद कर्नल सोना राम चौधरी जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा विधायक तरुण राय कागा जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चोधरी पूर्व सासद हरीश चोधरी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व् सेना के अधीकारी उपस्थित रहे वही शहीद को सैन्य समान के गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया

बयाना/भरतपुर।हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी ट्रैक पर डटे हैं आंदोलनकारी



बयाना/भरतपुर।हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी ट्रैक पर डटे हैं आंदोलनकारी


हाईकोर्ट की ओर से रेलवे ट्रैक तथा राष्ट्रीय राजमार्ग खाली कराने सम्बंधी आदेश जारी होने के बाद भी गुरुवार सुबह पीलूपुरा स्थित ट्रैक पर आंदोलनकारी डटे रहे। सुबह कर्नल बैसला आंदोलनकारियों से अनुमति मिलने के बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए।

पीलूपुरा स्थित दिल्ली-मुम्बई रेलवे ट्रैक पर सुबह सैंकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी डटे रहे। वे आपस में आंदोलन को लेकर चर्चा करते रहे। सुबह जयपुर रवाना होने से पहले कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने मौके पर मौजूद आंदोलनकारियों से अनुमति ली।

उन्होंने कहा कि जयपुर में वार्ता का जो भी निर्णय होगा, उससे सबसे पहले आपको अवगत कराया जाएगा। इसके बाद रेलवे ट्रैक से हटने का निर्णय किया जाएगा।

उधर, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ट्रैक के हालात पर नजर बनाए रहे। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर आंदोलनकारियों को हटाने को लेकर बुधवार दिनभर मंथन होता रहा, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सका।

कविता शेयर करने पर बिग बी के खिलाफ केस, की गई 1 करोड़ की मांग



मुंबई बॉलीवुड के कलाकार समय समय पर किवातओं को पेश करते रहते हैं।ऐसे में अकसर अपने फैन्स के साथ अपनी कविताएं और लेख शेयर करने वाले बिग बी एक कविता शेयर कर कानूनी मामले में फंस गए हैं। सूत्रों से मुली जानकारी के मुताबिक फेसबुक और ट्विटर अपने फैन्स को अपनेपन का अहसास कराना उन्हें भारी पड़ गया है। ट्विटर पर फेसबुक पर एक पोस्ट रीशेयर करने के चक्कर में बिग बी पर एक करोड़ रुपये का मुकदमा ठोंक दिया गया है।
महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट पर किसी विकास दूबे नाम के शख्स ने 'कोर्ट का कुत्ता' नाम की एक कविता पोस्ट की और बिग बी ने इस कविता को विकास दुबे के नाम से ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर दिया और लिखा, 'मेरे एक फॉलोवर विकास दुबे की एक और शानदार कथा।
असल में यह कविता विकास दुबे नहीं बल्कि हरियाणा के रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जगबीर राठी की थी। जगबीर राठी ने जब अपनी कविता को किसी और के नाम से शेयर किए हुए पाया तो उन्होंने अमिताभ को इसकी सही जानकारी ई-मेल करके और ट्विटर, फेसबुक पर दी. लेकिन किसी के इस बारे में जवाब ना मिलने पर जगबीर राठी ने कानून का सहारा लिया। जगबीर राठी ने अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस भेजकर 15 दिन में जवाब और 1 करोड़ रुपये की मांग की है।
बिग बी के किए ट्वीट पर राठी की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत ई-मेल, फेसबुक व ट्विटर पर इसकी जानकारी बिग बी और विकास को दी, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद, राठी ने कानूनी रास्ता अपनाया।

जयपुर। नौकरी के लिए 23 साल तक लड़ी लड़ाई, मौत के बाद आया फैसला



जयपुर।
नौकरी के लिए 23 साल तक लड़ी लड़ाई, मौत के बाद आया फैसला


बैंक में 1991 में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर नौकरी तो लग गई, लेकिन शिवप्रसाद से साढ़े छह माह में यह छिन भी गई। इसके बाद बहाली से लेकर बकाया भुगतान और नियमित होने के लिए कोर्ट का सहारा लेता रहा।
नियमित होने के लिए पिछले साल आखिरी याचिका की, उसकी सुनवाई जीते जी हो गई लेकिन फैसला मरने के बाद आया।
यूं तो शिवप्रसाद जैसे इस तरह के मामलों में कानूनी संघर्ष कर रहे अनेक लोग हैं और शिवप्रसाद अपने आखिरी मामले में हार भी गया, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में व्यवस्था दी है कि सुनवाई के बाद रिजर्व प्रकरणों में व्यक्ति की मौत होने पर भी फैसला सुनाया जा सकता है। इस मामले में कोर्ट ने शिवप्रसाद के वारिशों को अपील करने की छूट भी दी है।
इस तरह चला संघर्ष
मार्च 1991 में यूको बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्त, अक्टूबर 1991 में नौकरी छिन गई। याचिका करने पर हाईकोर्ट ने 1994 में बहाली का आदेश दिया। उसी साल छंटनी में फिर निकाल दिया, तो दिसम्बर 1999 में औद्योगिक विवाद न्यायाधिकरण ने बहाली का आदेश दिया। बैंक ने इसे चुनौती दी, लेकिन हाईकोर्ट की खण्डपीठ तक से बैंक हार गया।
वर्ष 2011 में शिवप्रसाद ने नियमित करने के लिए हाईकोर्ट से गुहार की। कोर्ट ने मई 2012 में बैंक से विचार करने को कहा। बैंक राजी नहीं हुआ शिवप्रसाद ने फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
इस पर हाईकोर्ट ने दिसम्बर 2013 में बैंक को ज्ञापन देने को कहा। बैंक ने फिर भी नियमित नहीं किया तो 10 साल की सेवा के आधार पर नियमित करने के लिए फिर याचिका की।
इसी पर गत पांच मई को हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी की और फैसला 14 मई को सुनाया गया। इसी बीच शिवप्रसाद पहले जिंदगी से हारा और मरने के बाद मुकदमा भी हार गया।

मुंबई।हिट एंड रन केस: आरटीआई से खुलासा, सलमान से जुड़ी फाइलें जलीं



मुंबई।हिट एंड रन केस: आरटीआई से खुलासा, सलमान से जुड़ी फाइलें जलीं


महाराष्ट्र सरकार के गृह और कानून एवं न्याय विभागों के पास 28 सितंबर 2002 के हिट एंड रन केस में सलमान खान से जुड़ी कोई सूचना नहीं है।

यह जानकारी एक आरटीआई कार्यकर्ता मंसूर दारवेश ने दी है। उन्होंने बताया कि उनकी आरटीआई के जवाब में पता चला है कि 21 जून, 2012 को दक्षिण मुंबई में राज्य सरकार के मुख्यालय में लगी भीषण आग में फाइलें जल गईं।

दारवेश ने बताया कि उन्होंने एक आरटीआई के तहत सरकार से पूछा था कि हिट एंड रन केस को लडऩे के लिए कितने परामर्शदाता, वकील, सरकारी वकील, कानूनी सलाहकार आदी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने इस केस में अब तक हुए सरकारी खर्चे के बारे में भी जानकारी मांगी थी।

इसके जवाब में सरकार ने कहा कि केस से जुड़े दस्तावेज आग में जल गए हैं इसलिए इससे जुड़ी सूचना उपलब्ध नहीं कराई जा सकती है।

दारवेश ने कहा कि रोचक बात यह है कि सरकारी अधिकारियों ने उन फाइलों को दोबारा से तैयार करने का वादा किया था लेकिन अब तक वे ऐसा नहीं कर पाए हैं।

भरतपुर।गुर्जर आंदोलन: सरकार से वार्ता के लिए बैंसला जयपुर रवाना



भरतपुर।गुर्जर आंदोलन: सरकार से वार्ता के लिए बैंसला जयपुर रवाना


गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुरुवार को सवेरे सरकार से वार्ता के लिए बयाना से जयपुर के लिए रवाना हो गए। बैंसला करीब 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे। गुर्जरों की सरकार के साथ ये चौथे दौर की वार्ता होगी। इससे पहले तीन दौर की हुई वार्ता बेनतीजा रही।

जयपुर रवाना होने से पहले बैंसला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार सरकार के साथ सकारात्मक माहौल में बातचीत होगी।

वहीं दूसरी ओर राजस्थान हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी गुर्जर आंदोलनकारी रेल की पटरियों और हाइवे से नहीं हट रहे हैं।

हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रदेश सरकार को आदेश दिया था कि वह आरक्षण की मांग पर अड़े आंदोलनकारियों को पटरियों औ हाइवे से हटाए।

इससे पहले आंदोलनकारी नेताओं और सरकार की बाचीत 26 मई को शुरु हुई थी लेकिन लगातार बैठकोंं के बाद भी वार्ता बेनतीजा रहीं।

गुर्जर नेताओं की मांग और राजस्थान सरकार की संवैधानिक मजबूरी केे बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल सका।

गुर्जर नेता इस बात पर अड़े कि उन्हें पचास फीसदी में से ही गुर्जरों के लिए पांच फीसदी आरक्षण दिया जाए वहीं सरकार संविधान की दुहाई देते हुए इससे इंकार कर रही है। ती रही।

कुल्हाड़ी से कर दिया बीवी का कत्ल

कुल्हाड़ी से कर दिया बीवी का कत्ल


उदयपुर. जिले के जांबुडा घाटा क्षेत्र में मामूली बात पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर बीवी का कत्ल करने के बाद मां को भी घायल कर दिया।

पुलिस ने आरोपित देवा मीणा को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि देवा मीणा ने कहासुनी के बाद अपनी पत्नी खेनी (40) व मां मोगी (65 ) पर कुल्हाडी से वार कर दिया।

हमले में खेनी के सिर व मां के ललाट पर चोट आई। सेमारी में प्राथमिक उपचार के बाद खेनी को उदयपुर रैफर किया गया।

जहां उसकी मौत हो गई। आरोपित के बड़े भाई मेघा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। वह पूर्व में भी मारपीट कर पत्नी का हाथ तोड़ चुका था। आए दिन नशे में मारपीट करता था।

बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने बुधवार को अपने ही पिता पर करीब एक साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म व पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने के उप निरीक्षक कजोड़मल ने बताया कि रंगबाड़ी निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह मां, भाई और पिता के साथ रहती है। 45 वर्षीय उसके पिता करीब एक साल से उससे दुष्कर्म कर रहे हैं।

वह जब भी घर पर अकेली होती तो पिता दुष्कर्म करते और किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देते। 25 मई को भी उसके पिता ने दुष्कर्म किया। इस बारे में कई बार उसने मां व भाई को बताया तो वो भी उसे चुप रहने के लिए दबाव बनाते।

मामला जब अधिक बढ़ गया तो वह कुछ लोगों के साथ थाने पहुंची है। पुलिस ने बताया कि किशोरी का पिता मैजिक चालक है। मामले की जांच आर.के.पुरम् सीआई आलोक गौतम कर रहे हैं।

आरएएस भर्ती फिर अधर में



अजमेर

राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा 2012 में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित आरएएस के पदों को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में दायर याचिका से भर्ती फिर अधर में अटक गई है।

उच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय ने याचिका पर राजस्थान लोक सेवा आयोग, कार्मिक विभाग राजस्थान को नोटिस जारी कर आदेश दिए हैं कि आरएएस भर्ती का परिणाम याचिका के आदेश के अध्याधीन रहेगा।

अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी अशोक कुमार सहित अन्य ने दायर याचिका में आरएएस में एससी के पद निर्धारित से कम रखने का आरोप लगाया गया है। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा 2012 में कुल एक हजार 211 पदों पर भर्ती की जा रही है।

इनमें आरएएस के 75 पदों में 16 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से 12 पद एससी के लिए आरक्षित होने चाहिए जबकि आयोग ने एससी के लिए केवल 6 पद आरक्षित रखे हैं। याचिका में आरएएस, आरपीएस, राजस्थान लेखा सेवा, आरटीएस, राज्य बीमा सेवा सहित अन्य सेवाओं में एससी के 16 प्रतिशत पद आरक्षित रखते हुए आरक्षित पदों की गणना कराने और उसी आरक्षण के हिसाब से परिणाम जारी करने की गुहार की है।

नए सिरे से जारी करना होगा परिणाम!

यदि अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय होता है तो आयोग को मुख्य परीक्षा का परिणाम नए सिरे से जारी करना होगा, उसके बाद दोबारा साक्षात्कार आयोजित करने होंगे।

'193 पद एससी के आरक्षितÓ

इधर, आयोग का तर्क है कि आरएएस भर्ती 2012 में आरएएस सहित अधीनस्थ सेवा के 1 हजार 211 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 193 पद आरक्षित रखे गए हैं जो कि 16 प्रतिशत हैं।

बाड़मेर। शहीद धर्माराम का शव पहुँचा तारातरा ,राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

बाड़मेर। शहीद धर्माराम का शव पहुँचा तारातरा ,राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार 


बाड़मेर। शहीद धर्माराम का शव जब शाम 6.30 बजे जालीपा स्थित केंट पहुंचा तो वहां पहले से खड़ा भाई बिंजाराम बॉडी के बॉक्स के लिपट कर बिलख पड़ा। इस बीच सैन्य अधिकारियों ने ढांढस बंधाया। इस दौरान परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे।


धर्माराम और बिंजाराम दोनों सगे भाई है। बिंजाराम आर्मी में रहते हुए रिटायर्ड हो गए और अब पोस्ट ऑफिस में नौकरी कर रहे है, जबकि धर्माराम वर्ष 2006 से आर्मी में थे। उनके ढाई साल की एक बेटी और पांच माह का बेटा है। पिता गंगाराम को फरवरी 2015 में स्वर्गवास हो गया था, तब धर्माराम अंतिम बार घर आया था।


नई दिल्ली में सुबह 8.30 बजे शहीद धर्माराम के पार्थिक शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद 11.30 बजे दिल्ली से वायुयान द्वारा शहीद का शव रवाना होकर 12.30 बजे जोधपुर पहुंचा। जहां सैन्य जवानों सहित अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजिल दी।

इसके बाद दोपहर 2 बजे सिविल गाड़ी से शहीद के शव को बाड़मेर लाया गया। शाम 6.30 बजे धर्माराम का पार्थिव शरीर बाड़मेर के जालीपा केंट पहुंचा। जहां सैन्य अधिकारियों परिजनों की मौजूदगी में शव को फ्रिजर में रखवाया गया।गुरुवार तड़के 3 बजे जालीपा केंट से शव को तारातरा के लिए रवाना किया, 4 बजे तारातरा पहुंचा। इसके बाद सुबह 9 बजे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार होगा।


साथ पहुंचे एक सैन्य अफसर, दो जवान:
जम्मू कश्मीर में शहीद हुए धर्माराम के शव को गांव तक पहुंचाने के लिए एक सैन्य अफर और दो जवान जम्मू से बाड़मेर पहुंचे। यहां जालीपा केंट में शव को रखवाया गया। देर रात परिजनों की मौजूदगी में शव के साथ पैतृक गांव पहुंचे।

साहसपूर्वक पराक्रम को सलाम:
बाड़मेर के सपूत मातृ भूमि की रक्षा के लिए आतंकवादियों से लोहा लेते जम्मू में शहीद हो गया। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के ऊपर से हमले के बावजूद भी धर्माराम ने साहसपूर्वक पराक्रम दिखाते हुए खुंखार आतंकी के छीने में 30 गोलियां दागकर उसे मार गिराया। मातृ भूमि के ऐसे सपूत को देश शत शत नमन करता है।

बाड़मेर। बीजेपी सांसद बोले- विदेश से एक लाख करोड़ रुपए का काला धन ले आए हैं मोदी

बाड़मेर। बीजेपी सांसद बोले- विदेश से एक लाख करोड़ रुपए का काला धन ले आए हैं मोदी


बाड़मेर। काला धन को लेकर विवाद के बीच बीजेपी सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने दावा किया है कि मोदी सरकार एक लाख करोड़ रुपए का काला धन वापस ला चुकी है। मंगलवार को मोदी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर उपलब्धियों को गिनाते हुए सोनाराम ने दावा किया, ''सरकार एक लाख करोड़ रुपए का काला धन वापस ला चुकी है, लेकिन हम अभी बता नहीं रहे हैं। मेरे पास आंकड़े हैं, धीरे-धीरे लोगों को पता चलेगा।'' बता दें कि सोनाराम बीजेपी से बाड़मेर के सांसद हैं। इससे पहले वह कांग्रेस में थे और चुनाव के ठीक पहले उन्हें वसुंधरा राजे के कहने पर बीजेपी में शामिल किया गया था।

BJP सांसद बोले- विदेश से एक लाख करोड़ रुपए का काला धन ले आए हैं मोदी

लड़की गिर गई, मर गई, क्या कर सकते हैं

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां बता रहे बीजेपी सांसद ने एक असंवेदनशील बयान दिया। जब उनसे कहा गया कि करीब एक महीने पहले सीमावर्ती क्षेत्र के सोलंकिया गांव में पेयजल को लेकर हुई भगदड़ में एक बच्ची की टंकी ढहने से मौत हो गई और 15 से ज्यादा महिलाएं-बच्चियां जख्मी हो गईं। यह सुनते ही कर्नल सोनाराम उत्तेजित हो गए और उन्होंने कहा, ''इस घटना से क्या हो गया? आप बताओ क्या कर सकते हैं, अगर लड़की की टंकी गिरने से मौत हो गई। ऐसी मौतें तो प्रतिदिन होती रहती हैं, लेकिन मैंने लोकसभा क्षेत्र में पानी को लेकर अच्छा काम किया है।''

बुधवार, 27 मई 2015

जैसलमेर,राजस्व शिविरों में हुआ प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर,राजस्व शिविरों में हुआ प्रकरणों का निस्तारण


जैसलमेर, 27 मई। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के सांकड़ा व कीता ग्राम पंचायत मुख्यालयों आयोजित राजस्व लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि सांकड़ा में धारा 136 में खाता दुरूस्तीकरण के 1, नामांतरणकरण अपील के 2, धारा 135 में नामांतरकरण के 54, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 1, धारा 53 में खाता विभाजन के 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 20 लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार कीता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 में खाता दुरूस्तीकरण के 2, खातेदारी घोषणा के 3, स्थाई निषेधाज्ञा के 4, इजराय के 1, पत्थरगढी के 1, धारा 135 में नामांतरकरण के 20, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 9, धारा 53 में खाता विभाजन के 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 38 लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार 28 मई को जिले के धायसर व चैक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर होंगे।

अजमेर।शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी के घर के पीछे चौकीदार की हत्या



अजमेर।शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी के घर के पीछे चौकीदार की हत्या


अस्पातल में भर्ती चौकीदार ने बुधवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के संत कंवरराम कॉलोनी स्थित घर के पीछे मंगलवार रात चौकीदार पर हमला किया था। पुलिस अधीक्षक महेन्द्रसिंह चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इधर गंज थाना पुलिस ने चौकीदार की हत्या का मामला दर्जकर हत्यारों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए।

पुलिस के अनुसार फॉयसागर रोड संत कंवरराम कॉलोनी के चौकीदार गोटा कॉलोनी निवासी शिवजीराम गुर्जर (55) पर मंगलवार रात 2.30 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में शिवजीराम के कनपटी व चेहरे पर गंभीर चोट आई।

गश्त पर आए होमगार्ड के जवान ने कॉलोनीवासियों को जगाया। इत्तला पर गंज थानाप्रभारी करणसिंह, आनासागर चौकीप्रभारी मीणा पहुंचे। पुलिस ने घायल शिवजीराम को एम्बुलेंस से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह 10.30 बजे दम तोड़ दिया।

एसपी महेन्द्रसिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) प्रवीन जैन, पुलिस उप अधीक्षक (दरगाह) वैभव शर्मा, क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी नेमसिंह और कोतवाली थानाप्रभारी जितेन्द्र गंगवानी पहुंचे। चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गंज थानाप्रभारी को आरोपितों की सरगर्मी से तलाश करने के आदेश दिए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

साढ़े तीन साल से चौकीदारी

बड़े भाई जवानसिंह धाबाई ने बताया कि शिवजीराम पिछले साढ़े तीन साल से नृसिंहपुरा संत कंवरराम कॉलोनी की रात में चौकीदारी की जिम्मेदारी निभा रहा था। उसके एक बेटा व तीन बेटियों है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। शिवजीराम पर पर बेटे और दो बेटियों का लालन-पालन की जिम्मेदारी थी। वह परिवार में अकेला कमाने वाला था।

गश्ती दल को चौकीदार जख्मी हाल में मिला था। उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सिर व चेहरे पर जाहिरा चोट है। किसी को अंजान को टोकने पर वारदात पेश आई है। हत्या का मामला दर्जकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

महेन्द्र सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक

जयपुर।गुर्जर आरक्षण आंदोलन: ओबीसी में 5 फीसदी आरक्षण देने से बिगड़ेगी सामाजिक समरसता



जयपुर।गुर्जर आरक्षण आंदोलन: ओबीसी में 5 फीसदी आरक्षण देने से बिगड़ेगी सामाजिक समरसता
अन्य पिछड़ा वर्ग में से अति पिछड़ा वर्ग मानते हुए गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने से सामाजिक समरसता बिगड़ सकती है जिसके चलते सरकार ऐसा करने में असमर्थ है वहीं सरकार के दर वार्ता को खुले है और अंतिम दौर की वार्ता निर्णायक साबित होगी।

तीसरे दौर की वार्ता विफल होने के बाद ये बात चिकित्सा मंत्री डॉ राजेन्द्र राठौड़ ने कही। सरकार के तीन मंत्रियों की समिति ने बुधवार शाम गुर्जर आरक्षण आंदोलन पर गतिरोध तोडऩे के लिए गुर्जर प्रतिनिधियों से बातचीत की थी। लेकिन तीसरे दौर की वार्ता अपने टै्रक से उतर गई।

राठौड़ ने कहा कि सरकार के दर वार्ता को हमेशा खुले है और अंतिम दौर की वार्ता निर्णायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि गुर्जरों की मांग है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के 21 प्रतिशत आरक्षण में उन्हें अति पिछड़ा मानकर 5 फीसदी आरक्षण दिया जावे अगर सरकार ऐसा करती है तो सामाजिक समरसता बिगड़ती है।

राठौड़ ने कहा कि सरकार 2008 में लाए एक्ट में खामियों को दूर कर गुर्जरोंसहित 5 अन्य जातियों को आरक्षण देने को तैयार है। बुधवार शाम तक रेलवे ट्रैक और राजमार्ग खाली करवाने के हाइकोर्ट के आदेश पर चिकित्सा मंत्री ने कहा, अभी तक हाइकोर्ट के आदेश की कॉपी प्राप्त नहीं हुई है।

गौरतलब है कि 50 प्रतिशत के दायरे में 5 फीसदी आरक्षण की माग को लेकर गुर्जर समाज के लोग रेलवे टै्रक और जयपुर-आगरा मार्ग रोककर आंदोलन पर बैठे है। हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को बुधवार शाम तक रेलवे ट्रैक और सड़क मार्ग खाली करवाने के आदेश दिए थे।

हाइकोर्ट ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित जयपुर और भरतपुर रेंज आईजी को गुरुवार को कोर्ट में तलब किया है।

गुर्जर आरक्षण: थर्ड राउंड की वार्ता भी विफल, पीलूपुरा में बनेगी अगली रणनीति


गुर्जर आरक्षण: थर्ड राउंड की वार्ता भी विफल, पीलूपुरा में बनेगी अगली रणनीति

जयपुर।गुर्जर प्रतिनिधिमंडल और सरकार के बीच तीसरे राउंड की बातचीत ट्रैक से उतर गई है। सचिवालय के समिति कक्ष में बुधवार शाम 5 बजे शुरु हुआ वार्ता का तीसरा राउंड 1.30 घंटे में ही पटरी से उतर गया।

राज्य सरकार ने गुर्जर प्रतिनिधिमंडल को एक ड्राफ्ट पर राय बनाने को कहा लेकिन गुर्जर नेताओं ने सरकार के ड्राफ्ट को नामंजूर कर दिया। गुर्जर प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हिम्मत सिंह ने कहा कि हाइकोर्ट का आदेश सरकार और कोर्ट के बीच का मामला है।

उन्होंने कहा कि सरकार के ड्राफ्ट से गुर्जर संतुष्ट नहीं है अब पीलूपुरा जाकर ही मसले पर वार्ता की जाएगी ।

गुर्जर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सरकार की ओर से वार्ता पटरी पर नहीं चढ़ पा रही है अब सरकार को जो करना है वो करे।

गुर्जर प्रतिनिधि मंडल और सरकार के बीच वार्ता का तीसरा राउंड बुधवार शाम 5 बजे शुरु हुआ जो 1.30 घंटे बाद विफलता के मोर्चे पर समाप्त हुआ।

चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, मंत्री हेमसिंह भड़ाना सहित प्रमुख सचिव सुदर्शन सेठी और कार्मिक सचिव आलोक गुप्ता गुर्जर प्रतिनिधि मंडल से समझाइश कर मामले का समाधान करने में जुटे हुए थे।

एसबीसी में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर अड़े गुर्जरों के प्रतिनिधि मंडल से मंगलवार रात से ही सरकार के मंत्रियों की बैठक कई दौर में हो चुकी जिसका अंतिम राउंड भी विफल रहा।

राजस्थान हाइकोर्ट ने सरकार को बुधवार शाम 5 बजे तक रेलवे ट्रैक और जयपुर-आगरा हाइवे से आदांलनकारियों को हटाने के निर्देश दिए थे। वहीं हाइकोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित जयपुर एवं भरतपुर रेज आईजी को गुरुवार सुबह कोर्ट में तलब किया है।

नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की पीएम मोदी से मुलाकात



नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की पीएम मोदी से मुलाकात


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7आरसीआर में मुलाकात की है। हालांकि मुलाकात के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने बुधवार दिन में ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों का ध्यान गैर मुद्दों की ओर बांटने के लिए भ्रष्टाचार का राग अलाप रही है, साथ ही इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने अपने, अपने परिवार या मित्रों के फायदे के लिए कभी पद का दुरुपयोग नहीं किया।

पूर्व प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब ट्राई के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बैजल ने आरोप लगाया है कि सिंह ने उन्हें 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंसों पर सहयोग नहीं करने पर नुकसान होने की चेतावनी दी थी। टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में एक आरोपी बैजल ने यह दावा किया है।

मनमोहन सिंह ने ये बातें एक समारोह में कहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक मेरा सवाल है, मैं पूरी विनम्रता से कह सकता हूं कि मैंने सार्वजनिक पद का अपने, अपने परिवार या मित्रों के फायदे के लिए कभी दुरुपयोग नहीं किया।

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 2जी मामले में निशाना साधा जा रहा है। उनपर यह आरोप लगाया जा रहा है कि अपने परिवार या मित्रों के फायदे के लिए पद का दुरुपयोग किया है। साथ उन्हें कोयला घोटाला मामले में स्पेशल कोर्ट ने मार्च में समन भेजे थे।

बाड़मेर‘‘राज ब्राण्ड’’ उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करावें।

बाड़मेर‘‘राज ब्राण्ड’’ उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करावें। 


बाड़मेर जिले की उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से जन सामान्य को सस्ती व गुणवत्तायुक्त गैर पी.डी.एस. खाद्य वस्तुऐं यथा मसाले, आयोडाईज्ड नमक एवं चाय का विपणन ‘‘राज ब्राण्ड’’ के अंतर्गत प्रारम्भ किया गया है। उक्त ‘‘राज ब्राण्ड’’ उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करावें।
राज्य सरकार के यह ध्यान में आया है कि कुछ के.वी.एस.एस. एवं उचित मूल्य दुकानों पर ‘‘राज ब्राण्ड’’ सामग्री के स्थान पर इससे मिलते जुलते राज-रानी अथवा राज-नन्दनी इसी प्रकार के भ्रामक नामों वाले उत्पादों की बिक्री ‘‘राज ब्राण्ड’’ की आड़ में की जा रही है, जिससे ‘‘राज ब्राण्ड’’ की बिक्री पर विपरित असर पड़ रहा है।
अतः समस्त क्रय-विक्रय सहकारी समितियों एवं उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि ‘‘राज ब्राण्ड’’ सामग्री जो कि एक सरकारी उपक्रम के माध्यम से विपणन की जा रही सामग्री है, के अतिरिक्त अन्य किसी प्राईवेट सामग्री का बेचान नही किया जावे।
समस्त उपखण्ड अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं प्रवर्तन निरीक्षकों को निर्देष दिये जाते है कि भ्रमण के दौरान आदेष की पालना सुनिष्चित करावें। आदेष की अवलेहना करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों/क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करावें।

भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर किया याद-

भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर किया याद-

बाड़मेर 27 मई। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर व भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र सभा कक्ष में भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 51 वी पुण्य तिथि पर पर श्रद्वांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नेहरू 20 सदी में स्वतंत्रता आन्दोलन के अ्रग्रणी नेता थे।युुवाओ को उनके जीवन से सीख लेकर आगे बढना चाहिए।
नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने जवाहर लाल नेहरू को आधुनिक भारत के निर्माता बताते हुए कहा कि देश को विकासशील राष्ट्र बनाने में उनकी अह्म भूमिका रही है।
इस मौके बंषी खत्री,गेमर ंिसह भाटी,खेताराम,कल्पेष जोषी, गुणेश जीनगर, भूराराम बाना, राजेन्द्र पुरोहित, ईसाक खा, सहित कई युवाओ ने अपने श्रद्वा सुमन अर्पित किये।

जैसलमेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

अग्नि दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए बनेगा नियंत्रण कक्ष
      

जैसलमेर, 27 मई। वन क्षेत्र में संभावित आगजनी की घटनाओं पर तत्परता से नियंत्रण के लिए जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने तीनों उपवन संरक्षकों को इस बाबत निर्देश जारी किए है।
      जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश में उपवन संरक्षक, उपवन संरक्षक (आईजीएनपी) तथा उपवन संरक्षक (वन्यजीव) से कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से संयुक्त रूप 24 घंटे राउंड द क्लाॅक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए तथा दूरभाष नंबर सहित इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। जैसे ही नियंत्रण कक्ष में आगजनी की सूचना प्राप्त हो, नियंत्रण कक्ष प्रभारी द्वारा तत्काल अपने उच्चाधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन आदि को सूचित करते हूए दु्रतगति से निरोधात्मक कदम उठाए जाएं ताकि अग्नि दुर्घटना के दौरान जान-माल की हानि नहीं हो।
---000---

न्याय आपके द्वार संकल्पना को साकार करने जैसलमेर पंहुची मोबाईल वैन

      जैसलमेर, 27 मई। विधिक सेवा कार्यक्रमों की क्रियान्विति में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं एवं स्कीमों का लाभ आम जनता तक पंहुचाने तथा लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेजी गई मोबाईल वैन को न्यायालय परिसर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डा. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर जैसलमेर के रूट चार्ट के अनुसार आम चैराहों एवं चिन्हित स्थानों पर लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए रवाना किया।
      राठौड़ ने इस अवसर पर बताया कि लोक अदालतें न्यायालय में लम्बित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण का सस्ता व सुलभ माध्यम है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण होने पर पक्षकारों के मध्य मधुर संबंध बने रहते हैं व मामला राजीनामा द्वारा शीघ्र ही निपट जाता है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण होने पर वादीगणों को कोर्ट फीस लौटाए जाने का प्रावधान है तथा इसकी कोई अपील भी नहीं होती है। अतः पक्षकारों को अधिक से अधिक संख्या में न्यायालय में लम्बित मुकदमों को लोक अदालत के माध्यम से निपटाना चाहिए।
      जैसलमेर के हनुमान चैराहे, एयरफोर्स चैराहा, गीता आश्रम चैराहा, महाराणा प्रताप मुख्य बाजार, राणीसर कच्ची बस्ती, पुलिस लाईन कच्ची बस्ती आदि जगहों पर मोबाईल वैन द्वारा कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पैम्फलेट तथा लीफलेट बांटे गए। संध्याकालीन भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहों पर विधिक जानकारी प्रदान कर आम जन में विधिक चेतना का संचार किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित ’कानून का ज्ञान’ नामक पुस्तक का वितरण किया गया। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव डा. राठौड़ ने बताया कि यह वैन जैसलमेर जिले में 21 दिन तक प्रवास पर रहकर विभिन्न गांवों में भ्रमण करते हुए तीनों पंचायत समितियों सहित सम्पूर्ण जिले में विधिक जागृति का कार्य अंजाम देगी। मोबाईल वैन में प्राधिकरण के कर्मचारी वरिष्ठ लिपिक रमेश गर्ग, कनिष्ठ लिपिक आकाश खत्री, वैन चालक पुष्पेन्द्र सिंह भाटी तथा अधिवक्ता चांद मोहम्मद व पृथ्वी सिंह भाटी ने अपनी सेवाएं दीं।
---000---

राजस्व अधिकारियों की बैठक 29 को
     जैसलमेर, 27 मई। जिले के राजस्व व उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 29 मई को दोपहर 3 बजे कलक्ट्रेट सभागार में होगी। बैठक मे राजस्व लोक अदालत अभियान सहित विभिन्न मसलों पर विचार विमर्श किया जाएगा।