रविवार, 31 मई 2015

बाड़मेर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया

बाड़मेर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया


बाड़मेर 
जिला स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में आशा सहयोगिनी की मासिक बैठक के दोरान
तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया | बैठक में जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने
अपने विचार रखते हुए बताया की आशा सहयोगिनी अपने अपने वार्ड में
स्वास्थ्य सेवाए दे रही है, और आशा द्वारा रोज घरो का सर्वे किया जा रहा
है, इस दोरान आपके क्षेत्र में तम्बाकू का सेवन करने वाले पुरुष,
महिलाए, एवं किशोरों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दे,
अगर कोई महिला इसका सेवन करती है तो गर्भावस्था के दोरान काफी खतरा हो
सकता है | जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खुस्वंत खत्री ने
बताया की आशा सहयोगिनी नियमित रूप से अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाए
दे और जटिल बीमारी से ग्रसित महिलाओ को आवश्यकतानुसार रेफर करने की सलाह
दे | एनसीडी सेल के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया की आज
तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है इसको रोकने में आशा की महत्वपूर्ण
भूमिका है, तम्बाकू से होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी, ओर बताया
की यह दिवस हर माह की अंतिम तिथि को मनाया जायेगा | बैठक के दोरान जिला
आशा समन्वयक राकेश भाटी ने राष्ट्रिय कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से
जानकारी एवं इसमें आशा की भूमिका के बारे में बताया, भाटी ने बताया की
आशा रोज घरो का सर्वे करती है, जिसमे आशा द्वारा प्रसव पश्चात् माँ और
नवजात शिशु की देखभाल हेतु फॉर्म भरा जाता है जिसमे माँ एवं शिशु के
स्वास्थ्य की जानकारी भरी जाती है, और बीमार होने पर आवश्यकतानुसार माँ
एवं शिशु को अस्पताल में रेफर किया जाता है, इस हेतु आशा सहयोगिनी को
विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है |
कार्यक्रम के दोरान जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल कुमार झा एवं डॉ मुकेश
गर्ग मोसमी बीमारियों एवं मलेरिया डेंगू की जानकारी दी | बैठक में एनसीडी
सेल से राजेश मिश्रा, मुकेश, तनुसिंह एवं बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त
आशा सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा उपस्थित रही |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें