शनिवार, 30 मई 2015

जैसलमेर मल्टी बेरल रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 का सफल परीक्षण

जैसलमेर मल्टी बेरल रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 का सफल परीक्षण 

जैसलमेर जिले की चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में शनिवार सुबह मल्टी बेरल रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 का सफल परीक्षण किया गया। सूत्रों के मुताबिक सैन्य अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में काल्पनिक ठिकानों को ध्वस्त किया गया।

पिनाका एमके-2 ने अपनी निर्धारित क्षमता 65 किमी की दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सफलता हासिल की, वहीं लक्ष्य के 4 किमी की परिधि के क्षेत्र को भी अपने दायरे में ले लिया। परीक्षण सफल रहने के बाद अधिकारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी। मल्टी रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 डीआरडीओ द्वारा निर्मित स्वदेशी रक्षा संयंत्र है। कारगिल युद्ध में पिनाका रॉकेट लांचर का प्रयोग काफी कारगर रहा था। इससे पहले पिनाका एमके-1 की मारक क्षमता 40 किमी थी। यह उसका नवीनतम संस्करण है। इससे पहले इसका परीक्षण 21 दिसम्बर 2013 को किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें