नई दिल्ली।देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी!
160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन 'गतिमान एक्सप्रेस' जल्द ही ट्रैक पर उतरने वाली है। इस सेवा को जून के दूसरे सप्ताह में दिल्ली-आगरा रूट पर शुरू करने की तैयारी है।
एक अंग्रेजी टीवी चैनल के मुताबिक जून के दूसरे सप्ताह में शुरू होने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस संबंध में अनुमति मिल जाएगी।
गतिमान एक्सप्रेस देश में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी। इसका ट्रायल रन सफल रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से आगरा के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन का सात बार ट्रायल रन हुआ, जो कि सफल रहा।
दिल्ली-चंड़ीगढ़ और कानपुर रूट पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन
दिल्ली-आगरा ट्रैक पर गतिमान एक्सप्रेस की शुरुआत के बाद जल्द ही दिल्ली से चंडीगढ़ और दिल्ली से कानपुर के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएंगी। रेलवे ने इन तीन रेलवे ट्रैक सहित कुल नौ कॉरीडोर तय किए हैं, जिन पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जानी है।
गतिमान एक्सप्रेस की खासियत
- 5400 हॉर्स पॉवर का ट्रेन में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन
- 160 km/h की रफ्तार
- ट्रेन में हर सीट के पीछे एलसीडी स्क्रीन
- सभी कोचों के दरवाजे मेट्रो ट्रेन की तरह ओटोमेटिक शटर सिस्टम वाले होंगे
- करीब 90 मिनट में तय करेगी दिल्ली से आगरा तक की दूरी
- एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर क्लास की श्रेणी के कोच
- ऑटोमेटिक फायर अलार्म और इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम
- स्क्रीन के जरिए पैसेंजर इंफॉरमेशन सिस्टम की सुविधा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें