गुरुवार, 28 मई 2015

बाड़मेर। बीजेपी सांसद बोले- विदेश से एक लाख करोड़ रुपए का काला धन ले आए हैं मोदी

बाड़मेर। बीजेपी सांसद बोले- विदेश से एक लाख करोड़ रुपए का काला धन ले आए हैं मोदी


बाड़मेर। काला धन को लेकर विवाद के बीच बीजेपी सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने दावा किया है कि मोदी सरकार एक लाख करोड़ रुपए का काला धन वापस ला चुकी है। मंगलवार को मोदी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर उपलब्धियों को गिनाते हुए सोनाराम ने दावा किया, ''सरकार एक लाख करोड़ रुपए का काला धन वापस ला चुकी है, लेकिन हम अभी बता नहीं रहे हैं। मेरे पास आंकड़े हैं, धीरे-धीरे लोगों को पता चलेगा।'' बता दें कि सोनाराम बीजेपी से बाड़मेर के सांसद हैं। इससे पहले वह कांग्रेस में थे और चुनाव के ठीक पहले उन्हें वसुंधरा राजे के कहने पर बीजेपी में शामिल किया गया था।

BJP सांसद बोले- विदेश से एक लाख करोड़ रुपए का काला धन ले आए हैं मोदी

लड़की गिर गई, मर गई, क्या कर सकते हैं

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां बता रहे बीजेपी सांसद ने एक असंवेदनशील बयान दिया। जब उनसे कहा गया कि करीब एक महीने पहले सीमावर्ती क्षेत्र के सोलंकिया गांव में पेयजल को लेकर हुई भगदड़ में एक बच्ची की टंकी ढहने से मौत हो गई और 15 से ज्यादा महिलाएं-बच्चियां जख्मी हो गईं। यह सुनते ही कर्नल सोनाराम उत्तेजित हो गए और उन्होंने कहा, ''इस घटना से क्या हो गया? आप बताओ क्या कर सकते हैं, अगर लड़की की टंकी गिरने से मौत हो गई। ऐसी मौतें तो प्रतिदिन होती रहती हैं, लेकिन मैंने लोकसभा क्षेत्र में पानी को लेकर अच्छा काम किया है।''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें