जैसलमेर,राजस्व शिविरों में हुआ प्रकरणों का निस्तारण
जैसलमेर, 27 मई। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के सांकड़ा व कीता ग्राम पंचायत मुख्यालयों आयोजित राजस्व लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि सांकड़ा में धारा 136 में खाता दुरूस्तीकरण के 1, नामांतरणकरण अपील के 2, धारा 135 में नामांतरकरण के 54, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 1, धारा 53 में खाता विभाजन के 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 20 लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार कीता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 में खाता दुरूस्तीकरण के 2, खातेदारी घोषणा के 3, स्थाई निषेधाज्ञा के 4, इजराय के 1, पत्थरगढी के 1, धारा 135 में नामांतरकरण के 20, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 9, धारा 53 में खाता विभाजन के 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 38 लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार 28 मई को जिले के धायसर व चैक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर होंगे।
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि सांकड़ा में धारा 136 में खाता दुरूस्तीकरण के 1, नामांतरणकरण अपील के 2, धारा 135 में नामांतरकरण के 54, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 1, धारा 53 में खाता विभाजन के 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 20 लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार कीता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 में खाता दुरूस्तीकरण के 2, खातेदारी घोषणा के 3, स्थाई निषेधाज्ञा के 4, इजराय के 1, पत्थरगढी के 1, धारा 135 में नामांतरकरण के 20, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 9, धारा 53 में खाता विभाजन के 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 38 लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार 28 मई को जिले के धायसर व चैक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें