रविवार, 31 मई 2015

अलवर। गर्भवती महिला ने ट्रेन में दिया एक बच्चे को जन्म,दूसरा बच्चा अस्पताल में जन्मा

अलवर। गर्भवती महिला ने ट्रेन में दिया एक बच्चे को जन्म,दूसरा बच्चा अस्पताल में जन्मा


अलवर। अलवर के रामगढ में एक गर्भवति महिला ने मथुरा-भिवानी शटल ट्रेन में एक बच्चे को जन्म दिया जबकि दूसरे बच्चे को अलवर में जन्म दिया। रेवाडी क्षेत्र निवासी सतवीर अपनी गर्भवति पत्नी मुन्नी के साथ नगर से ट्रेन में बैठा। गोविन्दगढ़ रेल्वे स्टेशन निकलने के बाद अचानक उसकी पत्नी को दर्द हुआ और ट्रेन में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

pregnant-woman-gave-birth-to-a-child-in-the-train-the-second-child-born-in-hospital-28318

जन्म देते ही ट्रेन को अगले स्टेशन रामगढ़ में रोका गया और महिला को रामगढ के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो पता चला कि महिला के पेट में दूसरा बच्चा भी है। डॉक्टरों ने दूसरे बच्चे की डिलेवरी करानी चाही लेकिन पेट में बच्चा आडा होने के कारण रामगढ अस्पताल में दूसरे बच्चे की डिलेवरी नहीं हुई।



डॉक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए तुरन्त अलवर के महिला चिकित्सालय को रैफर कर दिया। रामगढ़ के डॉक्टरों के अनुसार महिला की तबियत ज्यादा खराब हो गई थी और उसके शरीर में सूजन होने के कारण किसी भी तरीके का जोखिम नहीं उठाया जा सकता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें