गुरुवार, 28 मई 2015

गुर्जर आंदोलन : ट्रैक व हाइवे खाली कराएगा बीएसएफ



जोधपुर आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे और रेलवे ट्रैक व हाइवे पर जमे बैठे गुर्जरों को हटाकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ट्रैक व हाईवे खाली कराएगा। सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान सीमान्त मुख्यालय जोधपुर को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

एेसे में यहां से बीएसएफ की करीब 12 कम्पनियां आरक्षण प्रभावित क्षेत्रों में रवाना की जाएंगी। सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक रवि गांधी ने बताया कि आरक्षण प्रभावित जयपुर, करौली व भरतपुर क्षेत्रों के लिए कम्पनियां आज या कल रवाना कर दी जाएंगी।

गौरतलब है कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण भरतपुर-कोटा के बीच का रेल व सड़क मार्ग और जयपुर-आगरा हाइवे भी पूरी तरह से बंद पड़ा है। इसके कारण रेल व बस संचालन बुरी तरह से चरमराया हुआ है। उधर, आंदोलन की वजह से चरमराई यातायात व्यवस्था को लेकर उच्च न्यायालय भी सख्त हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें