मंगलवार, 31 मार्च 2015

कुख्यात अपराधी कैलाश मांजू पुलिस के हत्थे चढ़ा



जोधपुर
Wanted Hardcore criminal Kailash Manju Arrest
दो साल से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी कैलाश मांजू मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा। बाड़मेर जिले की मंडली पुलिस ने अलसुबह बालेसर के भाटेलाई पुरोहितान गांव में दबिश देकर पूर्व सरपंच व हार्डकोर अपराधी मांजू को गिरफ्तार किया। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।




जानकारी के अनुसार मांजू सीआर नंबर 52/2013 में 307, 323, 147, 149, 324, 120बी, आईपीसी और 3/25 आम्र्स एक्ट में वांक्षित था।




बाड़मेर के मंडली थानाधिकारी करणसिंह से मिली जानकारी के अनुसार बालेसर के भाटेलाई पुरोहितान के रहने वाले कैलाश मांजू के खिलाफ कल्याणपुर थाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।




उसने मंडली थाना क्षेत्र में वर्ष 2013 में जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में सामने वाले पक्ष पर फायर कर दिए थे। इस हमले में एक आदमी गंभीर रूप से घायल और अन्य कई लोग चोटिल हुए थे, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था। मामले में पुलिस को उसकी 2013 से ही तलाश थी।

बाड़मेर/बायतु आग से ढाणी जली



बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड की गिड़ा तहसिल क्षेत्र में ग्राम पंचायत कुम्पलिया निवासी बाबूलाल पुत्र राणाराम जाती जाट की रहवासी ढाणी में मंगलवार की शाम करीब 6 बजे अचानक आग लग जाने से ढाणी जलकर राख हो गई। आग लगी उस समय घर के सदस्य पास में कोई काम से पड़ोसियों के यहाँ गए हुए थे। जब ढाणी से धुँआ निकलता देखा तो आस पास के लोग दौड़कर आग बुझाने के लिए पानी और रेत डालकर प्रयास करने लगे मगर आग को काबू करते जब तक ढाणी में बने झुंपो में से एक झुंपा जिसमे घर का सारा सामान था जलकर राख हो गया। हवा ज्यादा होने के कारण आग फैलती गई । परिवार बीपीएल चयनित हैं और बेहद ही गरीब हैं परिजनों ने आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की हैं।




इनका कहना हैं

बाबूलाल जाट गरीब बीपीएल चयनित परिवार हैं। जिनकी रहवासी ढाणी इस आग की भेंट चढ़ गई । बीपीएल होने के नाते प्रशासन इस परिवार को जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध करवाये ताकी वह खुले में जीवन यापन ना करे।

नगराज गोदारा सरपंच कुम्पलिया




अभी समाचार मिले हैं मौके पर जाकर आगजनी से हुए नुकसान की मौका रिपोर्ट तैयार करके सहायता के लिए उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जायेगी।

कुछलाराम पटवारी कुम्पलिया

पाक में नोट छाप भारत में करते थे सप्लाई, लाखों की जाली करेंसी जब्त



बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केन्द्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस ने भारतीय जाली मुद्रा के प्रसार के आरोप में एक अन्तर्राज्य गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे एक हजार और पांच सौ नोटों के नौ लाख 13 हजार जाली नोट और एक लाख 72 हजार रुपये नकदी जब्त की है।
 five arrested in fake currency racket in bengluru


पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरोह का संबंध जाली मुद्रा के प्रसार के आरोप में गिरफ्तार इशाक और शेनवानाज से था, जो अजु, अफुल और मुनीर से यह काम कराते थे। ये तीनों अभी जेल से फरार है ।




गिरोह ने बताया कि वे पाकिस्तान में जाली नोट छापते थे और बांगलादेश के रास्ते भारत लाते थे । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अफराज , शाबिर अली, मसूद , आसिफउल्ला खान मोहिबउल्ला खान और एक बंगलादेशी नागरिक सईद आसिफ के रुप में की गई है । पुलिस ने उनसे एक कार और दस मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं ।

राजस्थान: पैसों के बाद अब एटीएम से निकलेगा दूध



उदयपुर राजस्थान में पहली एटीएम दूध मशीन का उद्घाटन आगामी पांच अप्रेल को उदयपुर मेंं किया जाएगा।


राजस्थान कॉ ऑपरेटिव डेयरी संघ की ओर से प्रारंभ की जा रही इस मशीन का उद्घाटन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया करेंंगे।


मशीन से चौबीस घंटे दूध मिलेगा तथा इसमेंं एक रुपए से लेकर सभी कीमत के सिक्के डालें जा सकेंगे तथा अधिकतम 500 ग्राम तक पैक दूध लिया जा सकेगा।

संघ के महाप्रबंधक जीवन प्रभाकर ने बताया कि तीन लाख रुपए की लागत वाली इस मशीन मेंं एक साथ 180 लीटर दूध भरा जा सकेगा।

यह मशीन बडोदरा की एक्यूब कम्पनी से मंगाई गई है। यह मशीन यहां गोवर्धन विलास स्थित सरस डेयरी मेंं लगाई जाएगी।

यूं करेगी काम

दूध वाली मशीन बैंक के एटीएम की तरह की काम करेगी। इस पर स्क्रीन और रुपए रखने का ब्लॉक होगा।

जैसे ही रुपए ब्लॉक में रखे जाएंगे, निर्देशिका खुल जाएगी। ग्राहक आर्डर करेगा और उत्पाद नोट की तरह निकलकर ग्राहक के सामने होगा।

बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कवास से बायतु तक पांच रेलवे समपार स्वीकृत करवाने की मांग रखी।


बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कवास से बायतु तक पांच रेलवे समपार स्वीकृत

करवाने की मांग रखी।



जयपुर-31 मार्च 2015- बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने आज विधानसभा की

कार्यवाही के दौरान नियम-295 के तहत कवास से बायतु तक एक रेलवे फाटक और

चार रेलवे समपार स्वीकृत करवाने की मांग रखी।


विधान सभा क्षैत्र, बायतु विषम भौगोलिक परिस्थितियों से गुजर रहा है।

यहॉं के निवासी पानी, बिजली, षिक्षा, सड़क मार्ग आदि की समस्या से गुजर

रहे हैं, इसके साथ कवास से बायतु रेलवे स्टेषन के बीच 27 कि.मी. के बीच

रेलवे का कोई समपार या रेलवे का फाटक नहीं है। इस कारण रेल्वे लाईन के

दोनों ओर बसे हुए किसानों को और बाहर से आने वाले लोगों को अनेक प्रकार

की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कवास और बायतु रेलवे स्टेषनों के

बीच बनिया सांडा धोरा रेल्वे स्टेषन आता है, वहॉं की स्थिति ओर भी विकट

है। यहॉं पर कैयर्न का बड़ा लोडिंग अनलोडिंग का स्थान भी है।




भारत का शायद यह एक मात्र रेल्वे स्टेषन है, जहॉं पर यात्रियों व वाहनों

के लिए समपार की कोई सुविधा नहीं है। किसानों को अपने खेतों में जाने के

लिए भी 25 से 30 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है तथा अंतिम समय में

मोक्षधाम ले जाने के लिए भी इतनी ही दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि

नियमानुसार रेल्वे स्टेषन पर भी रेल्वे लाईन को क्रास करना या पार करना

कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है। जब सरकार नियम बना देती है तो

उन नियमों को ध्यान में रखकर जनता को सुविधाऐं प्रदान करने की

प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए।




इसके समाधान हेतु बनिया सांडा धोरा रेल्वेे स्टेषन के पास-कि.मी. 800 के

4.0 से 4.5 के बीच रेल्वे फाटक और चार अन्य स्थानों पर अण्डर पास की

स्वीकृति दिलवाने की महŸती आवष्यकता है।




निम्बाणियों की ढ़ाणी के पास- कि.मी. 806 के 4.0 से 4.5 के बीच।

गोदारों व बलियारों की ढ़ाणी के पास-कि.मी. 796 के 8 व 9 के बीच।

लाधोंणियों की ढ़ाणी के पास- कि.मी. 792 के 7 व 9 के बीच।

बायतु रेल्वेे स्टेषन के पास-कि.मी. 786 के 8 से 9 के बीच।

राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष बजट में रेल्वे अन्डरपासों की स्वीकृति जारी

की है। चुरू जिले में सिर्फ 05 किमी की दूरी पर ही 03 रेलवे अण्डरपासों

की स्वीकृति दी जा सकती है तो क्यों न पष्चिमी राजस्थान की विषम भौगोलिक

परिस्थितियों को देखते हुए कवास से बायतु रेलवे स्टेषन के बीच 27

किलोमीटर के बीच बनिया सांडा धोरा रेल्वेे स्टेषन के पास-कि.मी. 800 के

4.0 से 4.5 के बीच रेल्वे फाटक और अन्य तीन स्थानों पर रेलवे अण्डरपासों

का तोहफा जनता को दिया जाना चाहिए।

बालोतरा अवेध शराब से भरा ट्रक जब्त

बालोतरा  अवेध शराब से भरा ट्रक जब्त
बालोतरा। पचपदरा पुलिस ने शाम को मेगा हाईवे पर मुखबिर की इतिला पर शराब

से भरे एक ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ट्रक में

हरियाणा से शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी। ट्रक से 550 कार्टन शराब

बरामद हुई है। चकमा देने के लिये आरोपियो ने शराब के कार्टनो के उपर पषु

आहार के कट्टे भर रखे थे। जब्त शरब की कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर मामले की जांच शुरू की है।

पंजीकृत गौशालाओं में संधारित 13854 पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत



बाड़मेर भामाशाह योजनान्तर्गत शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 31 मार्च। राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत जिले में ग्राम पंचायतवार एवं शहरी क्षेत्र में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिव पंचायत समिति में चेतरोडी ग्राम पंचायत में 6 से 8 अप्रेल, खबडाला में 9 से 11 अप्रेल, गिराब में 13 से 15 अप्रेल, बीजावल में 6 से 8 अप्रेल, बंधडा में 9 से 11 अप्रेल एवं आसाडी में 13 से 15 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार बाडमेर पंचायत समिति में बुटिया ग्राम पंचायत में 3 से 6 अप्रेल, भीण्डे का पार में 7 से 10 अप्रेल एवं गरडिया में 11 से 13 व 15 अप्रेल, लीलसर (पवारिया) में 1 से 4 अप्रेल, बाछडाउ (सोडियार) में 6 से 9 अप्रेल, ईशरोल में 10 से 11 अप्रेल, तारातरा मठ में 13 से 14 अप्रेल एवं तारातरा में 15 से 16 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बायतु पंचायत समिति में सवाउ मूलराज ग्राम पंचायत में 7 से 10अप्रेल, पूनियों का तला में 7 से 10 अप्रेल, केसूम्बला भाटियान में 11 से 13, 15 व 16 अप्रेल, गिडा में 11 से 13, 15 व 16 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बालोतरा पंचायत समिति में जानियाना ग्राम पंचायत में 1 अप्रेल तक, उमरलाई में 2 से 4 अप्रेल तक, भाण्डियावास में 6 से 8 अप्रेल तक, कुडी में 9 से 11 अप्रेल, सरवडी में 13 से 15 अप्रेल, चिलानाडी में 3 अप्रेल तक, नवातला में 6 से 8 अप्रेल तक, ओकातिया बेरा में 9 से 11 अप्रेल एवं सागरानाडी में 13 से 15 तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सिवाना पंचायत समिति में राणीदेशीपुरा में 2 से 8 अप्रेल तक, समदडी में 10 से 23 अप्रेल, कांखी में 2 से 6 अप्रेल तथा गुडानाल में 7 से 11 अपं्रेल तक, सिणधरी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत नोसर में 6 से 11 अप्रेल, सेवनियाला में 13 व 15 से 17 अप्रेल, शिवकर में 6 से 11 अप्रेल एवं कुडला में 13 व 15 से 17 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

धोरीमना पंचायत सतिमति में बेरीगांव ग्राम पंचायत में 1 से 4 अप्रेल, बांटा में 6 से 11 अप्रेल, पीपराली में 13 से 18 अप्रेल, मौखावा में 1 से 4 अप्रेल, मंगले की बेरी में 6 से 10 अप्रेल एवं भैरूडी में 11 से 15 अप्रेल तक, चैहटन पंचायत समिति में नवातला बाखासर में 4 अप्रेल तक, हाथला में 1 से 4 अप्रेल तक, बाखासर में 5 से 7 अप्रेल, भलगांव में 5 से 7 अप्रेल, बावरवाला में 8 से 11 अप्रेल, भंवरिया में 8 से 13 अप्रेल तथा भंवार में 12 से 14 अप्रेल तक तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार बाडमेर नगर परिषद में वार्ड संख्या 36 में 6 से 8 अप्रेल, वार्ड संख्या 39 में 15 से 17 अप्रेल, वार्ड संख्या 40में 22 से 24 अप्रेल तथा वार्ड संख्या 12 में 27 से 29 अप्रेल तक तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पंजीकृत गौशालाओं में संधारित  13854 पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत
बाडमेर, 31 मार्च। संवत् 2071 की अभाव स्थिति के दौरान जिले में अभावग्रस्त क्षेत्रों में स्थित 11 पंजीकृत गौशालाओं एवं गैर अभावग्रस्त क्षेत्रों में संचालित 35 गौशालाओं में संधारित 3 वर्ष से बडे 10722 पशुओं एवं 3 वर्ष से छोटे 3132 पशुओं सहित कुल 13854 पशुओं के लिए एक अप्रेल से 30 अप्रेल तक 30 दिवस तक अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाडमेर तहसील में संचालित विभिन्न पंजीकृत गौशालाओं में कुल 1836 बडे एवं 644 छोटे पशुओं सहित कुल 2480 पशुओं, समदडी तहसील में 1159 बडे एवं 163 छोटे पशुओं सहित कुल 1322 पशुओं, चैहटन तहसील में 226 बडे एवं 41 छोटे पशुओं सहित कुल 267 पशुओं, सेडवा तहसील में 753 बडे एवं 362 छोटे पशुओं सहित कुल 1115 पशुओं के लिए अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी प्रकार समदडी तहसील में संचालित विभिन्न पंजीकृत गौशालाओं में 140 बडे एवं 40 छोडे सहित कुल 180 पशुओं, सिवाना तहसील में 2763 बडे एवं 873 छोटे पशुओं सहित कुल 3636 पशुओं, धोरीमना तहसील में 1027 बडे एवं 331 छोटे पशुओं सहित कुल 1358 पशुओं, सिणधरी तहसील में 1109 बडे व 47 छोटे पशुओं सहित कुल 1156 पशुओं, गुडामालानी तहसील में 538 बडे एवं 105 छोटे पशुओं सहित कुल 643 पशुओं, गिडा तहसील में 245 बडे एवं 35 छोटे पशुओं सहित कुल 280 पशुओं, पचपदरा तहसील में 4900 बडे एवं 1701 छोटे पशुओं सहित कुल 6601 पशुओं के लिए अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होने बताया कि बडे पशु को 50 रूपये तथा छोटे पशु को 25 रूपये प्रतिदिन प्रति पशु की दर से वास्तविक लाभान्वित पशुओं को अनुदान देय होगा। गौशाला संचालकों को निर्धारित दर से अनुदान उसी स्थिति में स्वीकृत किया जावे जबकि गौशाला संचालकों द्वारा संधारित किए जा रहे पशुओं को चारे के साथ साथ क्रमशः 1किलोग्राम पशु आहार बडे पशुओं हेतु तथा 1/2 किलोग्राम पशु आहार छोटे पशुओं को उपलब्ध कराया जाता है। यदि निर्धारित दर पर पशु आहार उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो पशु आहार की राशि क्रमशः 11 रूपये बडे पशु तथा 5.50 रूपये प्रति छोटे पशु के हिसाब से अनुदान बिलों से काटी जाकर शेष राशि ही अनुदान स्वरूप स्वीकृत की जाएगी। गौशालाओं में संरक्षण पा रहे पशुओं के लिए छाया, पानी की पर्याप्त व्यवस्था संस्था व्यवस्थापक द्वारा अपने साधनों से की जाएगी।

-0-

पुनः नियोजित गौरव सैनानियों की विरांगनाओं को

दोहरी पारिवारिक पेंशन स्वीकृति के आदेश


बाडमेर, 31 मार्च। वित्त विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 18 मार्च, 2015 को जो गौरव सैनानी सैन्य सेवा से सेवा निवृति बाद राज्य सेवा में पुनः नियोजित हुए है उनकी पत्नि को दोहरी पारिवारिक पेंशन स्वीकृति कं आदेश जारी कर दिए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि जो गौरव सैनानी राजस्थान सरकार के किसी भी कार्यालय से सेवा निवृत हुए है उनकी पत्नी का राजस्थान सरकार की पारिवारिक पेंशन हेतु नामांकन करवाया जाना है। जिन गौरव सैनिक की मृत्यु हो चुकी है उनकी पत्नी पारिवारिक पेंशन स्वीकृति बाबत संबंधित कार्यालय से कार्यवाही कर अपनी दोहरी पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर सकती है। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कियो जा सकता है।

-0-


बाड़मेर केस आॅफिसर स्कीम चयनित प्रकरण में मुलजिम को 10 साल से दण्डित

बाड़मेर  केस आॅफिसर स्कीम   चयनित प्रकरण में मुलजिम को 10 साल से दण्डित  

बाड़मेर  पुलिस थाना सेड़वा में अपराधी अपराधी किषनाराम पुत्र जयकिषन जाति विष्नोई निवासी भाटीप पुलिस थाना करड़ा जिला जालोर को अवैध पोस्त डोडा को परिवहन करते हुए उसके कब्जा से कुल 180 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद कर पुलिस थाना सेड़वा पर प्रकरण संख्या 36/2010 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। 
चुकि प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बाड़़मेर के निर्देषानुसार केस आॅफिसर स्कीम में चयनित किया जाकर केस आॅफिसर थानाधिकारी सेड़वा द्वारा समय-समय पर पेरवी की जाकर गवाहान के बयान अभियोजन पक्ष में करवाये गये जिसके परिणाम स्वरुप मुलजिम किषनाराम को दिनांक 17.03.2015 को न्यायालय एनडीपीएस जोधपुर द्वारा 10 साल का कठोर कारावास एवं 1 लाख रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया। 
इस प्रकार पुलिस द्वारा सातिर अपराधी को सजा करवाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। 

जैसलमेर पुलिस डायरी ,अधीक्षक ने किया सदर थाने का निरीक्षण, व्यवस्थाओं से हुए अभिभूत

जैसलमेर पुलिस डायरी ,अधीक्षक ने किया सदर थाने का निरीक्षण, व्यवस्थाओं से हुए अभिभूत
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने सोमवार को पुलिस थाना सदर जैसलमेर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां पहुंचने पर जवानों ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया तथा थानाधिकारी दिलीप खदाव ने आगवानी की। पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने थाना परिसर, बैरिक, हवालात, रेकर्ड कक्ष, मालखाना आदि का निरीक्षण किया तथा क्षैत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था, मुकदमों के रेकर्ड की जानकारी प्राप्त की। डाॅ पचार ने थाना हल्का क्षैत्र में लगे पवन उर्जा संयंत्रों में डकैती की घटनाओं के पर्दाफाष व मुल्जिमों की गिरफतारी तथा तार चोरी के मुकदमों में हुई प्रभावी कमी के लिए थानाधिकारी दिलीप खदाव व थाना स्टाफ की भूरी भूरी प्रषंसा की व थाना की साफ सफाई व रखरखाव से अभिभूत हुए। डाॅ पचार ने थानाधिकारी को नवीन आपराधिक क्षैत्र व गतिविधियां बढ रही हैं उन पर नियन्त्रण हेतु निर्देषित किया और पवन उर्जा संयंत्रों के केबल तार चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी रखने, हल्के में बेहतर गष्त एंव निगरानी जारी रखने के निर्देष दिए गए।




स्थाई वारण्टी गिरफतार

पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार द्वारा स्थाई वारण्टीयों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस द्वारा स्थाई वारण्टी शकूर खां पुत्र पठानखंा जाति मुसलमान नि0 बासनपीर जूनी पुथा सदर जैसलमेर को गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया गया जहां से न्यायिक अभीरक्षा में भेजा गया।




अवैध शराब के साथ एक गिरफतार

पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार द्वारा शराब माफियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफतार किया गया। सदर थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि दिनांक 29.03.15 को लोकल एवं स्पेषल एक्ट के अभियान के दौरान गांव भू में चुतराराम पुत्र राजूराम जाति मेघवाल नि0 भू के कब्जा से अवैध 04 बोतल हथकढी शराब व 11 बोतल बीयर बरामद कर मुल्जिम को गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया गया।

बाड़मेर पक्षियों को भूख-प्यास से बचाने के लिए बांध रहे हैं परिण्डे


बाड़मेर पक्षियों को भूख-प्यास से बचाने के लिए बांध रहे हैं परिण्डे


बाड़मेर शहर में जीव दया अभियान वाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मर्जी ,मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में बाड़मेर में आरम्भ किये परिण्डे अभियान के तहत मंगलवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगं अधीक्षण अधीक्षक कार्यालय परिसर में परिंदे लगाये गए ,मंगलवार को अधीक्षण अभियंता प्रेम जीत धोबी ने परिसर के पेड़ो पर परिण्डे लगाये ,उन्होंने कहा की गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था बहुत जरुरी हे ,और यह पुनीत कार्य हे ,उन्होंने टीम को बधाई देते हुए कहा की नेक काम से हज़ारो पक्षियों के हलक तर होंगे।इस अवसर पर ग्रुप एडमिन चन्दन सिंह भाटी मसिकन्दर शेख ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,ललित छाजेड़ ,अक्षयदान बारहट भादरेश ,बाबू भाई शेख ,एडवोकेट शैलेन्द्र अरोड़ा ,रमेश सिंह इन्दा ,सबल सिंह भाटी ,एडवोकेट मनीष शर्मा ,रघुवीर सिंह कोटड़ा ,मगाराम माली ,जीतेन्द्र राठी ,रमेश पंवार ,जीतेन्द्र छंगाणी , सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ,मेरी मर्जी टीम द्वारा प्रतिदिन बड़ी तादाद में परिंदे लगाये जाने का क्रम जारी हैं ,







कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया की पक्षियों के दाना-पानी को लेकर परिण्डे बांधे जाने का क्रम जारी है। लोग परिण्डे बांधने के साथ ही ही इनमें निर्मित दाना-पानी डालने का संकल्प भी ले रहे हैं, ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को इधर-उधर भूखा प्यासा नहीं भटकना पड़े।

रिफाइनरी : जमीन और पैसा दोनों में कटौती चाहती है सरकार



रिफाइनरी : जमीन और पैसा दोनों में कटौती चाहती है सरकार


पूर्व सरकार ने रिपोर्ट के अगले ही दिन कर लिया था एमओयू

पिछली सरकार ने 1 हजार एकड़ जमीन ज्यादा दी : प्राइस वाटर कूपर्स

पालिटिकल रिपोर्टर। जयपुर


कंसलटेंसीफर्म प्राइस वाटर कूपर्स ने एचपीसीएल रिफाइनरी की अंतरिम समीक्षा रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। हालांकि फुल रिपोर्ट तैयार होने में 2 महीने और लग सकते हैं। रिपोर्ट पर सरकार ने सोमवार सुबह एचपीसीएल अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में वित्त विभाग, पेट्रोलियम प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे। रिपोर्ट में रिफाइनरी प्रोजेक्ट पर पूर्व सरकार के एमओयू की वित्तीय समीक्षा की गई है। सरकार ने कहा कि एचपीसीएल इस रिपोर्ट के आधार पर अपने एमओयू की समीक्षा करे। साथ ही सरकार ने प्राइस वाटर कूपर्स से कहा है कि वह अप्रैल में ही इस मामले में रिफाइनरी की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करने वाली कंसलटेंसी कंपनी एसबीआई कैप्स के साथ बैठक करे।

रिपोर्टमें ये आपत्तियां आईं

प्रोजेक्टके लिए जितनी जमीन की जरूरत थी उससे करीब 1 हजार एकड़ ज्यादा जमीन रिफाइनरी को दी गई है। इसके अलावा रिपोर्ट में एचपीसीएल को 15 साल के लिए हर वर्ष 3800 करोड़ रुपए के इंटरेस्ट फ्री लोन पर भी सवाल उठाए गए हैं। एचपीसीएल ने यह लोन प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए नहीं बल्कि अपने कैश प्रॉफिट को 5 हजार करोड़ रुपए के स्तर पर बनाए रखने के लिए मांगा था। इसके अलावा सरकार ने एचपीसीएल से यह भी पूछा है कि वह अपना मार्जिन प्रोफिट किस राशि पर रखना चाहती है।

प्रोजेक्टकॉस्ट 37 हजार और कर्ज 57 हजार का

एमओयूके मुताबिक रिफाइनरी की प्रोजेक्ट कॉस्ट 37 हजार मानी गई। जबकि सरकार की ओर से इसकी एवज में उसने सरकार से 15 सालों तक करीब 57 हजार करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज मांगा था। वहीं 37 हजार में 1/3 हिस्सा इक्विटी और 2/3 लोन का था। इक्विटी में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी राजस्थान की ओर 74 प्रतिशत एचपीसीएल की मानी गई। इधर, सरकार ने एचपीसीएल से दूसरे राज्यों में रिफाइनरी को दी जा रही सहायता की भी रिपोर्ट मांगी थी। इसके मुताबिक उड़ीसा, पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात में स्थापित रिफाइनरियों में वहां की सरकारों की तरफ से वैट, सीएसटी, एंट्री टैक्स में छूट दी जा रही है। वहीं राजस्थान में इन सबकी एवज में एचपीसीएल ने 3800 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट फ्री लोन मांगा।

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की ओर से इस एमओयू को साइन करने के लिए जितनी जल्दबाजी दिखाई गई उसे लेकर भी मौजूदा सरकार आपत्ति जता रही है। एचपीसीएल ने 18 फरवरी 2013 को रिफाइनरी के लिए एसबीआई कैप्स की रिपोर्ट सरकार को सौंपी। इसके बाद 19 फरवरी को यह रिपोर्ट पेट्रोलियम सचिव सुधांश पंत के पास गई। इसके बाद 20 फरवरी को इस रिपोर्ट पर मंत्री, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साइन भी हो गए। इससे साफ होता है कि सरकार ने इस रिपोर्ट का अध्ययन ही नहीं किया। एचपीसीएल की ओर से सरकार को जो रिपोर्ट पेश की गई उसमें 10 सालों तक उत्पाद बिक्री के आंकड़ों को समान दिखाया गया। यानी रिपोर्ट के आधार पर यह माना गया कि 10 सालों तक रिफाइनरी से तैयार माल की बिक्री में कोई अंतर नहीं आएगा। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आए उतार-चढ़ाव से एक साल में ही प्रदेश को क्रूड से मिलने वाली रॉयल्टी पर करीब 1500 करोड़ रुपए का फर्क आया है। इसके अलावा कुल आय, कॉस्ट ऑफ फीड स्टॉक, ग्रोस रेवेन्यू मार्जिन के आंकड़ों को भी 10 सालों के लिए समान ही रखा गया। जबकि इन सब पर बाजार की दशाओं का असर होता है।

अनूपगढ़.(श्रीगंगानगर) प्रेमी की आंखें फोड़ी, जीभ काटी, हत्या

अनूपगढ़.(श्रीगंगानगर)  प्रेमी की आंखें फोड़ी, जीभ काटी, हत्या
अनूपगढ़.(श्रीगंगानगर)
प्रेमीयुवक की लड़की के परिजनों ने पहले आंखें फोड़ीं, जुबान काटी, फिर हत्या कर दी। चौंकाने वाली यह घटना अनूपगढ़ के चक एक एनएसएम गांव की है। मृत युवक शंकरलाल (30) के पिता मनीराम ने पुलिस रिपोर्ट में बताया-उनका बेटा शुक्रवार रात बाइक से नाहरांवाली जा रहा था। रास्ते में बैठे लड़की के परिजनों रामस्वरूप, साहबराम, सुरेंद्र, राजकुमार, राकेश, विजयपाल 5-6 अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया। मारपीट की, साथ ले गए।
रात 3 बजे जब मनीराम को इसका पता लगा तो वह आरोपी रामस्वरूप के घर गया। आरोपियों ने उसे कह कर लौटा दिया कि कि उसका बेटा दो दिन बाद मिल जाएगा। सोमवार को शंकरलाल का शव खेत में बने एक तालाब में मिला। उसकी आंखें फोड़ी हुई थीं, जुबान काटी हुई थी। शंकरलाल मजदूर परिवार से था, जबकि लड़की जमींदार परिवार से। थानाधिकारी राजेश बिश्नोई ने बताया कि केस दर्ज कर कृष्ण पुत्र भागीरथ निवासी नाहरांवली को राउंडअप किया गया है।
अनूपगढ़ में वारदात

गुड़ामालानी मासूम बच्ची जिंदा जली


Innocent girl burnt alive
गुड़ामालानी मासूम बच्ची जिंदा जली

क्षेत्र के धांधलावास गांव के पास रविवार को एक ढाणी में आग लगने से डेढ़ साल की मासूम जिंदा जल गई।

ढाणी में रहने वाला मुकनाराम मेघवाल मजदूरी के लिए बालोतरा गया हुआ था। उसकी पत्नी दाड़मी देवी अपनी बेटियों रेशम (7), रेखा (3) व डेढ़ साल की पंखी को पालने में सुलाकर खेत में काम करने चली गई। पीछे से उनके झोंपे में आग लग गई। दो बच्चियां तो भागकर बाहर आ गई लेकिन पालने में सो रही डेढ़ साल की पंखी जिंदा जल गई।


आसपास आबादी नहीं होने से कोई मदद के लिए नहीं आ सका। आग ने जब विकराल रूप ले लिया तो धुआं देखकर ग्रामीण दौड़े आए। तब तक सब-कुछ खत्म हो चुका था। अपने कलेजे के टुकड़े को राख में तब्दील देख मां दाड़मी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।




बकरी भी जिंदा जल

आग से ढाणी में बने दो झोंपे तथा उनमें रखा घरेलू सामान राख हो गया। साथ ही एक बकरी भी जलकर मर गई।

सोमवार, 30 मार्च 2015

निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की तैयारी में कांग्रेस



जयपुर निष्क्रिय नेताओं पर नकेल कसने की कवायद के तहत कांग्रेस आलाकमान ने काम नहीं करने वाले नेताओं को घर भेजने की तैयारी कर ली है।

Congress preparation remove inactive bearers

प्रदेश कांग्रेस कमेटियों की लगातार तीन बैठकों से बिना कारण बताए नदारद रहने वाले नेताओं को पद से हटा दिया जाएगा।




कांग्रेस संविधान के एक पुराने प्रावधान को पहली बार राजस्थान से लागू किया जा रहा है। इसके बाद इसे अन्य प्रदेशों में भी लागू किया जाएगा।




अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी गुरुदास कामत ने गत 25 फरवरी को यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पहली बैठक में कहा था कि 'काम नहीं करने वाले घर जाएंगे, बहुत लोग बैठे हैं काम करने वाले।




Ó अब उन्होंने कांग्रेस संविधान के प्रावधान को लागू करने की दिशा में औपचारिक कदम बढ़ाया है।

संविधान का सहारा

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के संविधान में प्रावधान है कि किसी कमेटी का कोई सदस्य लगातार तीन बार बैठकों से अनुपस्थित रहता है तो उसे कमेटी से हटाया जाएगा। लेकिन इससे पहले पार्टी ने कभी इस प्रावधान का इस्तेमाल नहीं किया।




बड़े नेता निशाने पर

दरअसल, कांग्रेस के कई नेताओं को उनके राजनीतिक कद के हिसाब से प्रदेश कांग्रेस कमेटी में रखना मजबूरी होती है और अधिकतर ऐसे नेता ही पीसीसी की बैठकों की परवाह नहीं करते। संभवत: ऐसे नेताओं को रास्ते पर लाने के लिए बैठकों में उपस्थिति को सख्ती से लागू करने का निर्णय किया गया है।




निष्क्रिय पदाधिकारियों के बारे में कांग्रेस संविधान में पहले से ही प्रावधान है। आलाकमान चाहे जब इसे लागू कर सकता है।

सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

राजे ने मंत्रियों को दिया निवेशकों को आकर्षित करने का मंत्र

जयपुर
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि रिसर्जेट राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश के प्रयास की जरुरत हैं। राजे सोमवार को यहां आगामी 19 एवं 20 नवंबर को आयोजित होने वाले रिसर्जेट राजस्थान सम्मेलन की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में बोल रही थीं। 
Raje mantra to attract investors to ministers
उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान ऐसे ठोस प्रस्ताव आए, जिनमें निवेश वास्तविक रुप से धरातल पर उतरे और इसका प्रदेश को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी राज्य से प्रतिस्पर्धा नहीं करनी हैं। हमारी प्रतिस्पर्धा 8 साल पूर्व प्रदेश में आयोजित किए गए रिसर्जेट राजस्थान सम्मेलन से ही हैं। 

बैठक में निवेश के लिए 15 विभागों के प्रस्तावित प्रोजेक्टस पर विचार विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग निवेश के लिए ऐसे व्यावहारिक प्रपोजल तैयार करें जो जनता एवं राज्य के हित में होने के साथ निवेशकर्ताओं को भी आकर्षित कर सकें ताकि वास्तविक रुप से निवेश हो सके। 

उन्होंने रिसर्जेट राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए केन्द्रीय मंत्रियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके माध्यम से भी प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश लाने पर बल दिया। राजे ने निवेश को आकर्षित करने के लिए बनाई जा रही नई नीतियों एवं पहले से चल रही नीतियों में संभावित परिवर्तन शीघ्र करने के साथ प्रक्रियाओं में सरलीकरण के निर्देश दिए। 

उन्होंने रिसर्जेट राजस्थान के लिए की जा रही सभी तैयारियां जुलाई के अंत तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। 

किशोरी से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार



सीकर

जयपुर रोड से किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
accused of Teenager rape arrested



महिला थाना प्रभारी नागरमल कुमावत ने बताया कि कटराथल हाल जयपुर रोड निवासी किशोरी को बिहार निवासी रामसागर साहानी भगाकर ले गया। आरोपित ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के पिता ने तीन मार्च को महिला थाने में मामला दर्ज कराया था।




इसके बाद थाने के हैड कांस्टेबल हिदायत खां के नेतृत्व में पुलिस टीम बिहार भेजी गई। टीम दोनों को बरामद कर यहां ले आई। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल मुआयना कराया।

केन्द्रीय मंत्री ने दिया मानवेन्द्र सिंह को आश्वासन आपदा राहत नियमों में जल्द बदलाव के संकेत



केन्द्रीय मंत्री ने दिया मानवेन्द्र सिंह को आश्वासन आपदा राहत नियमों में जल्द बदलाव के संकेत


बाड़मेर 31मार्च

बाड़मेर जिले के अकाल प्रभावित क्षेत्रों में राहत में आडे़ आ रहे अकाल राहत नियमों की अड़चने दूर करने के शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयास रंग लाए है। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजु ने शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह को आपदा राहत नियमों में जल्द बदलाव करने के संकेत देते हुए आश्वस्त किया है कि केन्द्र सरकार अकाल प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुचांने की कोशिशें सुनिश्चिित्त करेगी।




गौरतलब है कि शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने हाल में नई दिल्ली में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहनसिंह से मुलाकात कर आपदा राहत नियमों में संशोधन कर अकाल प्रभावित क्षेत्रों में पशु शिविरों की अवधि 90 से बढ़ाने की मांग की थी। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने मानवेन्द्र को बताया था कि आपदा राहत नियमों में बदलाव केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता है। जिसके बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहनसिंह ने शिव विधायक के मांग के अनुरूप केन्द्रीय गृह मंत्रालय को नियमों में संशोधन कर प्रभावित क्षेत्रों में राहत देने का निवेदन किया था।




हाल ही में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजु ने शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह को पत्र लिखकर जल्द ही नियमों में बदलाव करने का आश्वासन देते हुए अकाल प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुचांने की बात कही है। मानवेन्द्र को लिखे पत्र में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष के नियमों में संशोधन एक सतत प्रक्रिया है और यह वित आयोग की सिफारिशों के आधार पर किया जाता है। मंत्री ने बताया कि पिछली बात 29.11.2013 को 13वें वित आयोग की सिफारिशों पर राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष नियमों में संशोधन किया गया था।




उन्होनें शिव विधायक को बताया 13वें वित आयोग की सिफारिशों पर आपदा राहत नियमों में किए गए संशोधन की अवधि 31 मार्च 2015 को पूरी हो रही है और 14वें वित आयोग की सिफारिशें केन्द्र सरकार को सौंपी जा चुकी है।




केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजु ने शिव विधायक को आश्वस्त किया कि 14वें वित आयोग की सिफारिशें के आधार पर जल्द ही राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष के नियमों में संशोधन कर अकाल प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचायी जाएगी।

बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह गैर नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र, केमल टेटू शौ एवं आर्मी बैण्ड की प्रस्तुति








बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह गैर नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र, केमल टेटू शौ एवं आर्मी बैण्ड की प्रस्तुति



बाडमेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को गैर नृत्य, बीएसएफ द्वारा कैमल टेटू शो सहित विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों का आगाज सोमवार प्रातः 9.00 बजे नगर परिषद से शोभायात्रा को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर किया गया। शोभायात्रा में सबसे आगे श्रृंगारित घोडें तथा इसके बाद बीएसएफ के सज्जे धज्जे ऊट, राजस्थानी परम्परागत वेशभूषा में पुरूष, महिलाएं एवं बालिकाएं तथा विभिन्न गैर दल शामिल थे। शोभायात्रा मुख्य स्टेशन रोड, अंहिसा सर्किल होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंची जहां विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

यहां सर्व प्रथम तनसिंह चैहान के नेतृत्व में बीएसएफ द्वारा मधुर स्वर लहरियों के साथ आकर्षक केमल टेटू शो का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आर्मी बैण्ड दल द्वारा नायब सूबेदार अशोक कुमार के नेतृत्व में पाईप बैण्ड तथा 17 गार्ड मिलट्री बैण्ड दल द्वारा ब्रास बैण्ड की भव्य प्रस्तुतियां दी गई। इसी प्रकार जसोल, सनावडा, कमों को वाडा एवं नेहरू नवयुवक मण्डल बालोतरा के गैर दलों द्वारा पैरों में भारी भरकम घुंघरू बांधकर आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रमों की कडी में ढोल वादन, घोडी नाच, मटका दौड, दादा पोता दौड आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। ढोल वादन प्रतियोगिता में हाजी सतार मोहम्मद संस्थान के ढोल वादक सेफ अली खां, भूटा खां, सवाई खां, राजू खां आदि एवं बालोतरा के ढोल वादक ईशराराम, बिशाला के ढोल वादक मंजूर अली और जसोल के ढोल वादक रोशन अली ने ढोल वादन की प्रस्तुति दी। मटका दौड में अनिता प्रथम एवं ललिता शर्मा द्वितीय स्थान पर रही। वहीं दादा पोता दौड में मदनलाल और उनका पोता भावेश प्रथम तथा सखाराम और उनका पोता सुमित कुमार द्वितीय स्थान पर रहें। घोडी डांस में मंजूर खान की घोडी प्रथम एवं सलीम की घोडी द्वितीय स्थान पर रही।

समारोह में बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोहरा, जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख,, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहट सहित विभिन्न अधिकारी एवं बडी संख्या में पुरूष एवं महिलाए उपस्थित थी।

कार्यक्रम के अन्त में विजेताओं को पारितोषिक वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मुकेश पचैरी, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी लक्ष्मीनारायण जोशी एवं अध्यापिका सुश्री रूपाली शर्मा द्वारा किया गया।

राजस्थान दिवस समारोह की कडी में ही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगोली, मेहंदी, गीत, नृत्य, मांडणा एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में सेवन कंवर प्रथम, ललिता द्वितीय एवं संगीता तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार मेहंदी प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम, दीपिका द्वितीय एवं पूजा व दीपिका संयुक्त रूप से तृतीय, गीत प्रतियोगिता में धनी प्रथम, पूजा द्वितीय व ललिता तृतीय, नृत्य प्रतियोगिता में भाग्यश्री प्रथम, धापू द्वितीय व साधना तृतीय, मांडणा प्रतियोगिता में धन्नी प्रथम, रानी द्वितीय व आस्था तृतीय तथा भाषण प्रतियोगिता में नीलम राठौड प्रथम, कु. नरपतों द्वितीय व कु. धन्नी तृतीय स्थान पर रही।

जैसलमेर सदर थाना की बडी कार्य वाही, शराब स े भरा ट्रक जब्त, एक गिरफतार

जैसलमेर सदर थाना की बडी  कार्य वाही, शराब स े भरा ट्रक जब्त, एक गिरफतार
जैसलमेर प ुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार द्वारा चलाय े जा रहे शराब माफियों की विरूद्ध विषेष

अभियान क े दा ैरान सदर थानाधिकारी दिलीप खदाव क े नेतृत्व म ें विषेष टीम श्री श्रवण क ुमार

सउनि, कानिस्टेबल हजारसिंह, श्याम विष्र्नोइ , प ्रकाष चन्द, मनोहरलाल का गठन किया गया।

दिन ंाक 29.03.15 को वक्त करीब 7.00 पीएम पर एक खास म ुखबिर र्की इ तलानुसार आकल फांट े

पर नाकाबन्दी के दौरान भागू का फांटा की ओर से आ रहे एक ट्रक आरज े 31 जीए 5554 का ेर्

इ षारा देकर रूकवाकर चैक किया तो ट्रक के अन्दर अग्रेजी अव ैध शराब हरीयाणा निर्मि त भरी र्ह ुइ

र्पाइ र्गइ ट्रक ड्र्राइ वर विरधाराम उर्फ बाब ू प ुत्र चुतराराम जाति जाट उम ्र 42 वर्ष नि0 सिवाणिया

प ुथा सेड़वा जिला बाड़म ेर से शराब क े र्लाइ से ंस व परमिट के बारे म ें प ूछा तो र्कोइ र्लाइ स ेंस व

परमिट होना नहीं बताया बीकानेर से बाड़म ेर की तरफ शराब को लेजाना बताया। जिस पर ट्रक

जब्त कर थाना लाय े। ट्रक म ें अव ैध शराब की 710 प ेटी भरी र्हुइ थी जिसकी अनुमानित म ूल्य 30

लाख बर्ताइ जा रही ह ैं। ट्रक ड्र्राइ वर को गिरफतार कर न्यायालय में प ेष किया गया जहां स े

म ुल्जिम पीसी रिमाण्ड पर हैं।

बाड़मेर कृषि मंडी में लगाये वात्सप्प ग्रुप मेरी मर्जी ने परिण्डे

बाड़मेर कृषि मंडी में लगाये वात्सप्प ग्रुप मेरी मर्जी ने परिण्डे 


बाड़मेर सोशल ग्रुप मेरी मर्जी और मनरेगा के संयुक्त तत्वाधान में मूक पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने के आरम्भ किये अभियान के तहत सोमवार को कृषि उपज मंडी परिसर में परिण्डे लगाये गए ,कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया की सोशल ग्रुप मेरी मर्जी और महात्मा गांधी नरेगा योजना के सयुंक्त तत्वाधान में सोमवार को बड़ी तादाद में कृषि उपज मंडी में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये ,मेरी मर्जी ग्रुप के सदस्य ललित छाजेड़ ,एडवोकेट अमित बोहरा ,बाबू भाई शेख ,रमेश सिंह इन्दा और मगाराम माली द्वारा कृषि मंडी परिसर में सघन पेड़ो पर पक्षियों के लिए परिंदे बांधे ,ग्रुप के एडमिन चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप सदस्यों द्वारा एक हज़ार एक परिण्डे जिले भर में लगाए जाने हैं जिसके तहत कृषि मंडी परिसर में परिंदे लगा कर रोज उसमे पानी भरने की जिम्मेदारिया भी दी गयी 

दिल्ली में पूर्व विधायक की गोली मारकर हत्‍या, चली 25 राउंड गोलियां -


नई दिल्ली,  । नजफगढ़ के पूर्व विधायक भरत सिंह पर रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। ताबड़तोड़ फायरिंग में भरत सिंह समेत एक बच्ची और उनके दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर तीन गाडिय़ों में आए थे और फायरिंग के बाद पांच मिनट तक यह देखने के लिए रुके रहे कि पूर्व विधायक की मौत हुई या नहीं। जानकारी के मुताबिक इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता व पूर्व विधायक भरत सिंह बहादुरगढ़ रोड स्थित अभिनंदन वाटिका में कुआं पूजन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। पूजा खत्म होने के बाद वह खाना खा रहे थे तभी हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक उनके सिर और छाती में दस से अधिक गोलियां लगीं। बुरी तरह घायल भरत सिंह को उनके परिजनों ने गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। मगर वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गुडग़ांव के एसीपी क्राइम राजेश कुमार ने उनकी मौत की पुष्टि की है। घायलों में भरत सिंह के दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। एक बच्ची भी गोली लगने से घायल हुई है। 25 राउंड चली गोलियां सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर करीब 25 राउंड गोलियां चलाई गईं। हमलावर समारोह शुरू होने से पहले ही टेंट के पीछे छिप गए थे। उनकी संख्या करीब आठ बताई जा रही है। मौका मिलते ही उन्होंने भरत सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही 20 से ज्यादा गाडिय़ों में विधायक के परिवार वाले व समर्थक मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस उपायुक्त आरए संजीव सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के अलावा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल व फोरेंसिक की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पहले भी हो चुका है हमला जून 2012 में भी भरत सिंह पर जानलेवा हमला किया गया था। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के उनके आफिस में हुए हमले में उन्हें दो गोलियां लगी थीं। हमले में उनका एक रिश्तेदार घायल हो गया था। भरत सिंह ने 2008 में नजफगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव जीता था। बाद में वह इनेलो में शामिल हो गए। लेकिन 2013 और 2015 विधानसभा चुनाव में वह हार गए थे। पुलिस के मुताबिक 38 वर्षीय सिंह के बड़े भाई किशन पहलवान पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।  

राजस्थान दिवस विशेष यूं मनाया पटेल ने महाराणा को...

rajasthan diwas special

जयपुर

यूं मनाया पटेल ने महाराणा को...

भारतीय गणतंत्र के राज्यों की अनेक राजधानियां अपनी विशेषताएं रखती हैं। दिल्ली का स्मरण करते ही हजारों वर्षों का इतिहास सामने आता है। पृथ्वीराज, नादिर, अकबर, औरंगजेब और अंग्रेज- कितने ही चित्र उपस्थित होते हैं।




1949 के बाद जब देशी राज्यों को विलय कर नए प्रांत बनाए गए, तब राजधानियों का प्रश्न अत्यंत महत्वपूर्ण राजनैतिक समस्या बन गया। राजस्थान में भी राजधानी का प्रश्न महान गुत्थी बन गया। जयपुर और उदयपुर का ऐतिहासिक तनाव तब चरम पर था। एक-दूसरे की सीमा में जाना भी दोनों के लिए भारी था।




लिहाजा जयपुर को छोड़कर पहले राजस्थान की रचना हुई और राजधानी उदयपुर में बनी। सामरिक परिस्थितियों के कारण उदयपुर ऐसे स्थान पर बसाया गया था, जहां पर शत्रु की चढ़ाई प्राय: असंभव हो।




जयपुर राजधानी बनते ही यह स्वप्न भंग हो जाता। किंतु भारतीय एकता की दृष्टि से जयपुर के मिलने पर ही राजस्थान का नक्शा पूरा हो सकता था। उदयपुर एक कोने में होने के कारण शासन की दृष्टि से असंभव नगर था। अतएव महाराणा उदयपुर को किसी ढंग से इन दोनों के लिए राजी करना जरूरी था।




सरदार पटेल ने नहीं लिया आसन

बड़प्पन के साक्ष्य अनहोनी परिस्थितियों में ही उपस्थित होते हैं। इतिहास और भारतीय जनभावना में महाराणा उदयपुर का महात्म और मान है। अतएव समस्त जनता की भावनाओं को बिना ठेस लगाए महाराणा उदयपुर को राजी करना, आसान काम नहीं था। किंतु कर्मठ सरदार पटेल की तीव्र बुद्धि ही परिस्थिति के अनुसार मोर्चा रोप देने में अत्यंत कुशल थी। तर्क से महाराणा को राजी करना व्यर्थ था क्योंकि सभी तर्क महाराणा के पक्ष में ही अंततोगत्वा जाते थे। अतएव चाणक्य पटेल ने युक्ति से काम लिया।




वे उदयपुर पहुंचे, जब वे महाराणा से भेंट करने गए तब एक अजीब घटना घटी। उनके कहने पर भी सरदार पटेल ने आसन नहीं लिया और हाथ जोड़कर कहा- 'महाराणा साहब! हम तो आपको दिल्ली ले जाने के लिए आए हैं।




चलिए दिल्ली का सिंहासन सम्हालिए।Ó सरदार पटेल ने यह बात इतनी सरलता और स्वच्छ एवं निष्कपटता तथा गंभीरता से कही कि महाराणा भूपाल सिंह की आंखें डबडबा उठीं।




उस दिल्ली- जिसके सिंहासन के सामने सिर न झुकाने के कौल के कारण सिसोदिया 1400 वर्ष तक खून और रक्त तथा जौहर से कुर्बानी देता आया है; वही दिल्ली और उसका सिंहासन उसके सामने आज भेंट के लिए हाजिर था। यह थी चित्तौड़ और बापा रावल के मेवाड़ के प्रतिशोध की अंतिम विजय।




उसी दिन से उदयपुर के महाराणा- राजस्थान के महाराज प्रमुख कहलाए और हैदराबाद के निजाम राजप्रमुख। अंग्रेजों के काल में हैदराबाद के निजाम अगर पूरे नहीं, तो आधे से अधिक बादशाह माने जाते थे। उनके राजमहल का नाम किंग कोठी था। वे 'हिज एम्जाल्टेड हाईनेसÓ कहे जाते थे, जबकि शेष राजे हिजहाईनेस पर खत्म थे।




किंतु जब स्वतंत्रता आई, तो स्वतंत्रता के प्रतीक मेवाड़ और उसके महाराणा के स्थान में परिवर्तन कैसे न होता। जिस दिन उदयपुर के महाराणा महाराज प्रमुख हुए उसी दिन भारत के इतिहास में यह बात दर्ज हो गई कि ऐतिहासिक न्याय एवं कर्तव्य परायणता की दृष्टि से केवल मेवाड़ के महाराजा ही नृपश्रेष्ठ होने के अधिकारी हैं।




जयपुर को मान लिया राजधानी

यह तय है कि वृहत्ता राजस्थान की राजधानी का सवाल तब भी यह जानकर हल किया गया था कि अजमेर का स्थल टापू के रूप में राजस्थान में विलय हो जाएगा। ऐतिहासिक परम्पराओं की दृष्टि से राजधानी केवल उदयपुर में हो सकती थी।




किंतु पटेल की उज्ज्वल देशभक्तिपूर्ण अभिव्यंजना पर मुग्ध होकर एकांत कुल सत्ता के प्रणी महाराणा भूपाल सिंह ने जयपुर को राजधानी मान लिया।




मुझे स्मरण है कि जब उदयपुर में मैंने पूछा कि महाराणा भूपाल सिंह का दुर्लभ गुण क्या है। तो श्री जनार्दन राय ने कहा कि निस्वार्थ प्रजा हित चिंतन। उनके इस परम्परागत गुण के कारण स्वदेश के हित में उन्होंने मेवाड़ के अभिमान के प्रतीक उदयपुर को भी राजस्थानी एकता के मंदिर में अर्पित कर दिया।




(राजस्थान के एकीकरण पर अपने जमाने के प्रख्यात पत्रकार विष्णु दत्त मिश्र 'तरंगीÓ का यह छह दशक पुराना आलेख हमें वरिष्ठ पत्रकार सीताराम झालाणी के संग्रह से प्राप्त हुआ है।)




सम्मान के साथ हुआ विलय

प्र्रवीण चन्द्र छाबड़ा, वरिष्ठ पत्रकार

जुलाई 1947 में स्वाधीनता अधिनियम के तहत भारत का दो राष्ट्रों 'भारत व पाकिस्तानÓ में विभाजन होने के साथ देशी रियासतों से भी ब्रिटेन की सत्ता समाप्त हो गई। विदा होने से पूर्व ब्रिटेन सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि रियासत चाहे तो वह अपनी सार्वभौम सत्ता को कायम रख सकती है और चाहे तो भारत या पाकिस्तान में से किसी एक के साथ अपने हितों के अनुसार समझौता या संधि कर सकती है। रियासत की जनता इन सबसे अनजान जैसी थी।




रियासतों के समक्ष यह भी स्पष्ट नहीं था कि सीमांकन में उनका कितना क्षेत्र पाकिस्तान में जा सकता है। 5 जुलाई 1947 को रियासती विभाग का कार्यभार संभालने के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल ने राजाओं को विश्वास में लेना शुरू किया।




उनके प्रति सदाशयता, मित्रभाव, सम्मानजनक कार्यप्रणाली व व्यवहार से भरोसा दिला सके कि वे जो निर्णय करेंगे वह इनके हित के साथ देश की अखण्डता व प्रभुता को कायम रखने का होगा।




अखिल भारतीय कांग्रेस ने शुरू से ही रियासती भारत को अपने एजेन्डे में नहीं रखा। नेतृत्व ने भी इस आत्म-निषेध का कठोरता से पालन किया। गांधीजी का मानना था कि सर्वोपरि सत्ता (ब्रिटिश सरकार) के हटने के साथ ही रियासतों की समस्या स्वयं सुलझती जाएगी।




विलय में नहीं आई उलझने

यही कारण रहा कि अधिकांश रियासतों ने संविधान सभा में अपने प्रतिनिधि भेज दिए। राजस्थान से रियासतों तथा जनप्रतिनिधि मिलाकर कुल 17 प्रतिनिधि भेजे गए, जो 28 अप्रेल 1947 को संविधान सभा के सदस्य बन गए।




राजाओं के प्रतिनिधियों के संविधान सभा में हो जाने से उनकी भागीदारी होने के साथ राज्यों के पुनर्गठन व एकीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया। राजाओं ने रियासतों की जन-भावना का पूरा समादर किया, उसी तरह जन-नेताओं ने भी राजाओं का सम्मान बनाए रखा।




जोधपुर और बीकानेर रियासत को लेकर कुछ समय के लिए पेचीदा स्थिति बनी। पर, वह सरदार पटेल के प्रभाव और कुशल व्यवहार से सतही होकर रह गई। जोधपुर के महाराजा हणुवन्त सिंह को उन्होंने बुलाया और समझाया। सरदार पटेल ने कहा कि उन्होंने सुना है कि आप पाकिस्तान से समझौते की बात कर रहे हैं। क्या आपको पाकिस्तान जाना है? उनसे यह भी कहा कि देखिए आपको जाना है तो भेज दूं। रियासत नहीं जावेगी।




तब के कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल भाई ने एक भेंटवार्ता में बताया था कि उस वक्त राजमाता जोधपुर ने उनसे स्पष्ट कहा कि अपने को तो देश के साथ रहना है। सरदार साहब क्रोध नहीं करें। राजमाता ने कहा- मेरे सिर पर हाथ रखिए कि आप उनकी मदद करेंगे। यही स्थिति बीकानेर महाराजा शार्दूल सिंह के साथ हुई।




इस प्रसंग में महारावल लक्ष्मण सिंह ने भी अपनी भेंटवार्ता में स्पष्ट किया कि कोई भी हिन्दू राजा स्वयंभू तथा अपनी प्रजा को पाकिस्तान के भेंट नहीं कर सकता था। महाराजा जोधपुर सारे राजस्थान को एक स्वतंत्र इकाई के रूप में देखना चाहते थे। पाकिस्तान के साथ 'स्टेण्ड स्टील एग्रीमेन्टÓ करना चाहते थे।




उनका सारा व्यापार व्यवसाय सिन्ध-करांची से था। भारत सरकार को भी उन्होंने बता दिया था। बीकानेर रियासत के समक्ष भी गंगनहर का प्रश्न था। उन्हें भय था कि भागलपुर के दबाव में फिरोजपुर हेडवक्र्स व गंगनहर का मुख्य भाग पाकिस्तान में नहीं चला जावे। उनके लिए पाकिस्तान से सन्धि करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने जब चेतावनी दी तो स्वयंभू लॉर्ड माउन्टबेटन को दखल देना पड़ा।




महारावल रहना चाहते थे स्वतंत्र

राजस्थान में विलय के प्रश्न पर महारावल ने स्पष्ट किया कि वे अपने को स्वतंत्र रखना चाहते थे। लेकिन, उदयपुर के महाराणा भोपाल सिंह जी ने जब उन्हें बुलाया तो उन्होंने समझा कि वे भी डोमिनयन स्टेट की बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।




मेरी तरफ मुस्करा कर कहा- विलीनीकरण नहीं, कुर्बानी देनी है। अब शेष भारत को संगठित व सुगठित बनाने के लिए। उन्होंने कहा कि यह समय चाहने या नहीं चाहने का नहीं है।




यह कर्तव्यपरायणता का सवाल है। भारत के बनने के लिए खुशी-खुशी आप विलय का प्रस्ताव करिए। महारावल के अनुसार उनकी विरोध भावना समाप्त हो गई।

रविवार, 29 मार्च 2015

गुड़गांव की अदिति बनीं मिस इंडिया वर्ल्ड 2015



गुड़गांव की अदिति आर्य ने मुंबई के यशराज स्टूडियो में एक रंगारंग समारोह में 'एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015' का खिताब जीता। शनिवार शाम हुए इस कार्यक्रम के 'ग्रैंड फिनाले' में पहली रनर-अप आफरीन राशेल वाज और दूसरी रनर-अप वर्तिका सिंह रहीं।

अदिति अब 'मिस वर्ल्ड' प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जबकि आफरीन व वर्तिका विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। इस कार्यक्रम में जॉन अब्राहम, मनीषा कोइराला, सोनू निगम, अनिल कपूर, फिरोज नाडियावाला, अबू जानी, संदीप खोसला, शिल्पा शेट्टी, सोनाली बेंद्रे, शामक डावर और चित्रांगदा सिंह जैसी हस्तियों ने जज की भूमिका निभाई।






जॉन अब्राहम ने कहा कि हमने व्यक्तित्व का चुनाव किया। रूप, रंग नहीं बल्कि चरित्र पर ध्यान दिया क्योंकि मिस वर्ल्ड में हमारे देश का प्रतिनिधित्व मिस इंडिया करती हैं। यह रूप, रंग से ज्यादा व्यक्तित्व से जुड़ा मामला है। रेड कारपेट पर रॉकी एस, नसीरुद्दीन शाह और परेश रावल जैसे कलाकार नजर आए। इस शो की मेजबानी मनीष पॉल और नेहा धूपिया ने की। इस समारोह के दौरान करीना कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, शाहिद कपूर, कनिका कपूर ने परफॉर्मेंस दी।

मिस वर्ल्ड पर है निगाह एनबीटी से खास बातचीत में अदिति आर्य ने बताया कि मिस इंडिया बनना सातवें आसमान पर पहुंचने जैसी खुशी है, लेकिन मैं इस खुशी में बहकना नहीं चाहती। मिस इंडिया का ताज एक स्टेप है, मिस वर्ल्ड तक पहुंचने के लिए। वहां इंटरनैशनल लेवल पर अलग ही कॉम्पिटिशन होता है। मेरे माइंड में कई चीजों की लिस्ट है, जिस पर मुझे काम करना है। मुझे मिस वर्ल्ड का ताज तो भारत लाना ही है, साथ ही ऐसा काम भी करना है ताकि मिस इंडिया की रिस्पेक्ट और बढ़ा सकूं।

एक अप्रेल से घर पर सिर्फ गैर रियायती सिलेण्डर



जयपुर जयपुर समेत प्रदेशभर के सभी 75 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को एक अप्रेल से घर पर सिर्फ गैर रियायती सिलेण्डर की आपूर्ति होगी।
only non-subsidized cylinder at home to April



जो उपभोक्ता प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ योजना(पहल) से जुड़ चुके हैं, उनकी सब्सिडी का पैसा उनके बैंक खाते में जाएगा , जबकि शेष उपभोक्ताओं की सब्सिडी अगले तीन माह के लिए रिजर्व रखी जाएगी।




इस अवधि में अगर वे अपने बैंक खाते व आधार कार्ड की जानकारी एजेंसी को दे देंगे व बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवा लेंगे तभी उनके खाते में भी सब्सिडी का पैसा आएगा।




एक जनवरी को शुरू हुई थी योजना

एलपीजी सब्सिडी का पैसा बैंक खाते में पहुंचाने के लिए 1 जनवरी से प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ योजना (पहल) शुरू की गई थी।




उपभोक्ताओं को पहल से जुडऩे की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी थी जो दो दिन बाद समाप्त हो जाएगी। कम्पनियों के आंकड़ों के हिसाब से अभी तक 18 फीसदी उपभोक्ता इस योजना से नहीं जुड़े है।

कामकाज होगा प्रभावित

पहल योजना के तहत सभी उपभोक्ताओं को गैर रियायती सिलेण्डर की आपूर्ति के लिए कम्पनियों के केन्द्रीय सर्वर में अपडेशन किया जाएगा। इसके लिए सभी एजेंसी संचालकों को सूचना भी दे दी गई है। ऐसे में संभवतया 31 मार्च को एजेंसियों पर ऑनलाइन कामकाज प्रभावित रहेगा।




सब्सिडी के लिए पहल से जुडऩा होगा

एक अप्रेल से उपभोक्ताओं को गैर रियायती सिलेण्डर की आपूर्ति ही होगी। जो उपभोक्ता पहल योजना से जुड़ चुके है, उनकी सब्सिडी का पैसा ऑनलाइन बैंक खाते में डाला जा रहा है।




शेष उपभोक्ता भी सब्सिडी का फायदा लेने के लिए योजना से जुड़ सकते है।

गुरुमीत सिंह, राज्य स्तरीय समन्वयक, तेल उद्योग

साढ़े सात करोड़ में बिका 223 साल पुराना एक सिक्का



न्यूयॉर्क "पेनी वाइज पाउंड फुलिश" (पैसा बुद्धिमान रुपया मूर्ख) की अंग्रेजी की कहावत को सार्थक करते हुए अमरीका की 223 साल पुरानी पहली पेनी (एक सेंट का सिक्का) नीलामी में 12 लाख डॉलर (7.5 करोड़ से अधिक) में बिकी है।
first us penny sold in 1.2 million dollars



नीलामी करने वाली स्टैक्स बाउअर्स गैलरी ने बताया कि अमरीकी संसद द्वारा सेंट (डॉलर का सौंवां हिस्सा) को मान्यता देने के बाद यह पेनी 1792 में ढाली गई थी और सिक्कों के संग्रहण के जानकारों के अनुसार अमरीका में जारी पहली पेनी में से अब 10 ही बची हुई हैं।




विशेषज्ञों के मुताबिक, "बिर्च सेंट" नामक यह सिक्का वर्तमान सेंट के मुकाबले आकार में दोगना है। इस पर "मिस लिबर्टी" की छवि अंकित है और "लिबर्टी, पैरेंट ऑफ साइंस एंड इंडस्ट्री" लिखा हुआ है।




नीलामी में 1861 का एक आधा-डॉलर भी शामिल था, जो छह लाख 46 हजार 250 डॉलर में बिका।

न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया 5वीं बार बना चैंपियन



मेलबर्न

माइकल क्लार्क के शानदार अर्धशतक, मिशेल जॉनसन और जेम्स फॉकनर की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर 5वीं बार आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
Australia vs New Zealand at Melbourne live


न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 183 रनों पर ढेर हो गई, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 33.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 186 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।




न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और आरोन उतरे लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने 1.4वें ओवर में न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई।




ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन फिंच बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिंच के बाद डेविड वार्नर ने स्टीवन स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की और न्यूजीलैंड को संकट में डाल दिया।




वार्नर (45) को मैट हेनरी ने ग्रांट इलियट के हाथों कैच कराया और चलता किया। इसके बाद स्मिथ और क्लार्क ने सूझबूझ भरी बैटिंग करते हुए टीम के स्कोर को 175 रनों तक पहुंचा था कि क्लार्क को मैट हेनरी ने 74 के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। हालाकि तब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए महज जीत की औपचारिकता ही रह गई थी। क्लार्क के बाद शेन वाटसन आए और दोनों ने मिलकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से जीत दिला दी।




टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्तिल उतरे। लेकिन न्यूजीलैंड टीम के स्टार क्रिकेटर और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को पहले ओवर की पांचवी गेंद पर मिशेल स्टार्क ने शुन्य पर पवेलियन भेजकर कीवी खेमे में खलबली मचा दी। ब्रैंडन मैकुलम के बाद केन विलियम्सन साथी खिलाड़ी मार्टिन गुप्तिल का साथ देने के लिए आए।




गुप्तिल और केन विलियम्सन क्रीज ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी हो पाई थी कि मार्टिन गुप्तिल (15) 11.2वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। गुप्तिल के बाद 12.2वें ओवर में केन विलियम्सन भी मिशेल जॉनसन की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए।




जल्द-जल्द दो विकेट गिरने के बाद कीवी टीम दबाव में आ गई लेकिन रॉस टेलर और ग्रांट इलियट ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर को 35 ओवर में 150 रनों तक पहुंचाया लेकिन 36वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए जेम्स फॉकनर ने पहली गेंद पर रॉस टेलर (40 रन, 72 गेंद) को ब्रैड हॉडिन के हाथों विकेट के पीछे लपकवाकर कीवी टीम को झटका दिया।




इसके बाद बैटिंग के लिए न्यूजीलैंड के हरफनमौला क्रिकेटर कोरी एंडरसन बैटिंग के लिए आए लेकिन उन्हें भी फॉकनर ने अगली गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। एंडरसन ने 2 गेंदों का सामना किया और बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए।




एंडरसन के बाद बैटिंग के लिए ल्यूक रोंची आए लेकिन 36.2वें ओवर में ल्यूक रोंची भी मिशेल स्टार्क की गेंद पर माइकल क्लार्क को कैच थमा बैठे और चलते बने। वहीं दूसरी तरफ ग्रांट इलियट खड़े रहे और लगातार तीन विकेट गिरता देखते रहे। रोंची के बाद इलियट का साथ देने के लिए डेनियल विटोरी आए।




दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को 41 ओवर में 167 रनों तक पहुंचा पाए थे विटोरी 9 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। विटोरी के बाद टीम के स्कोर में 4 रन ही जुड़ पाए थे कि इलियट 82 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 रन बनाकर चलते बने। इलियट के आउट होने के बाद मैट हेनरी (0) और टिम साउदी (11 रन, रन आउट हो गए और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवर में 183 रनों पर ढेर हो गई।




ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेम्स फॉकरन और मिशेल जॉनसन ने 3-3, मिशेल स्टार्क ने 2 जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 1 विकेट झटके। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 2 जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट झटके।

सादुलपुर में सड़क हादसों में तीन की मौत



सादुलपुर(चूरू)  क्षेत्र में शनिवार रात व रविवार दोपहर अलग-अलग हादसों में तीन जनों की मौत हो गई और चार बच्चों समेत छह जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गांव पाबासी में शनिवार रात जागरण था, जिसमें हरियाणा के निघाणा गांव के लोग भी आए हुए थे।
Three killed in road accidents in Sadulpur


देर रात निघाणा निवासी सतपाल, मुकेश, अनिल और सुनिता पिकअप में सवार होकर जागरण से घर लौट रहे थे। गांव ददरेवा व न्यांगली के बीच राजगढ़ से बीकानेर जा रहे ट्रोले व पिकअप की भिडं़त हो गई। दुर्घटना में सतपाल व मुकेश ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल अनिल व सुनिता को हिसार रैफर करना पड़ा है।




बच्चों से कार पलटी

इधर, सादुलपुर के वार्ड 20 व 22 के बच्चे रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक युवक के साथ कार में सवार होकर घूमने जा रहे थे। बहल सड़क मार्ग कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे में चार बच्चे घायल हुए हैं।

बाड़मेर मनरेगा और सोसियल ग्रुप मेरी मर्ज़ी की अनूठी पहल ,पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ लगाने का कार्य आरम्भ







बाड़मेर मनरेगा और सोसियल ग्रुप मेरी मर्ज़ी की अनूठी पहल ,पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ लगाने का कार्य आरम्भ

पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ लगाने का कार्य आरम्भ

पक्षियों के लिए परिंडे लगाना पुण्य का कार्य। कलेक्टर




बाड़मेर। बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी से मूक पक्षियों को रहत देने के लिए वाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी ,बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ मिल कर अनूठी पहल कर रविवार को जिला कलेक्टर मधु सूडान शर्मा पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच कोषाधिकारी जसराज चौहान ने एक हज़ार एक परिंडे लगाने के अभियान का आगाज़ कलेक्टर परिसर से किया ,ग्रुप एडमिन चन्दन सिंह भाटी ने बताया की वाट्स अप्प ग्रुप मेरी मर्जी एक सोसियल ग्रुप हे जिसमे सकारात्मक सोच के लोग जुड़े हैं ,ग्रुप सदस्यों ने भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का निर्णय लिया जिसमे बाड़मेर मनरेगा ने अपना सहयोग देते हुए जिले भर में एक हज़ार परिण्डे लगाने का निर्णय लिया ,

अभियान का आगाज़ रविवार को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगे घने पेड़ो पर जिला कलेक्टर मधु सूदन शर्मा पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख कोषाधिकारी जसराज चौहान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने पेड़ो पर परिण्डे लगा कर अभियान का आगाज़ किया ,




इस अवसर पर जिला कलेक्टर मधु सूदन शर्मा ने कहा मूक पक्षियों के लिए परिंडें लगाना पुण्य का कार्य हैं। इस भंयकर गर्मी में अपनी प्यास पक्षी परिंडों के पानी से बुझा सकते हैं।उन्होंने कहा सोसियल ग्रुप की अनूठी पहल हैं ,जीतनी सराहना की जाए कम हैं , उन्होंने कहा की पक्षियों को पानी मिलने से राहत मिलेगी ,उन्होंने जिला प्रशासन से हर तरह के सहयोग का आश्वाशन दिया ,इधर पुलिस अधीक्षक पेरिस देशमुख ने कहा की प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं ,सोसियल ग्रुप से जुड़े युवा वर्ग ने एक बेहतरीन पहल की हैं ,सुरेश दाधीच ने हर घर के आगे एक परिंडे लगाने चाहिए ,गर्मी में मूक पक्षियों सबसे बड़ी सेवा हैं ,चन्दन ने जिला कलेक्टर से बस स्टेण्ड और रेलवे स्टेशन के बाहर ग्रुप की और से आम राहगीरों के लिए निह्शुल पानी की प्याऊ लगाने की स्वीकृति की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर ने हाथो हाथ स्वीकृति दे दी ,ग्रुप जल्द दो निःशुल्क प्याऊ आरम्भ करेगा




ग्रुप कार्यकर्ता सुमेर सिंह शेखावत ,मदन बारुपाल ,किशन सोलंकी ,श्रीमती पुष्प चौधरी ,ललित छाजेड़ ,डॉ हितेश चौधरी ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,अखेदान बारहट ,भगवान आकोङा ,हिन्दू सिंह तामलोर सरपंच ,रमेश सिंह इन्दा ,लूणकरण नाहटा ,छगन सिंह चौहान ,बाबू भाई शेख ,मदन सिंह राठोड ,सुल्तान सिंह रेडाना पार्षद,मगाराम माली ,दिग्विजय सिंह चूली , राधेश्याम रामावत ,मूल सिंह गोयल ,तुलछा राम ,नेत सिंह राजपुरोहित सहित कई गणमान्य लोगो ने अपने हाथो से परिण्डे लगाए .

आरोपी ने किया ऐसा खुलासा, पुलिस की भी रूह कांपी



राजलदेसर( चूरू)

जिले के लाछड़सर में मासूम की हत्या कर शव गांव के खेल मैदान में दबाने के आरोपित चचेरे भाई को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जो खुलासा किया, उसे सुन हर किसी की रूंह कांप गई।
Revealed that the accused, the police also Shocked



थानाधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि आरोपित रामलाल ने अपनी चाची से बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। उसने अपने चचेरे भाई दस वर्षीय बलराम से ही गड्ढ़ा खुदवाया और फिर उसकी हत्या कर उसे उसमें दबा दिया था।




26 मार्च की रात को ग्रामीणों को बदबू आने पर खेल मैदान में बलराम का शव दबा होने का पता चला था। तभी पुलिस ने रामलाल को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। कड़ी पूछताछ में रामलाल ने सच उगल दिया।




चाची को मारना चाहता था

पुलिस के अनुसार रामलाल पर करीब छह माह पूर्व बलराम की मां ने जेवर चोरी करने का आरोप लगाया था। तभी से वह चाची से रंजिश रखता था। वह चाची की हत्या करना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला। इसलिए उसने बलराम की हत्या की योजना बनाई।

22 मार्च की रात को आरोपी मौका पाकर बलराम को टॉफी का लालच देकर अपने साथ खेल मैदान में ले गया। खेल मैदान की दीवार के पास दोनों ने हाथ से ही करीब दो फीट गहरा गड्ढ़ा खोदा और फिर रामलाल ने बलराम के मुंह व नाक बंदकर उसकी हत्या कर दी। शव को उसी गड्ढ़े में दबाकर घर आ गया था।

शनिवार, 28 मार्च 2015

गर्भवती महिला पर हमला, हो सकती है 100 साल की जेल



न्यूयॉर्क। अमरीका के कोलोराडो में एक महिला को एक गर्भवती महिला को चाकू मारकर सात महीने के गर्भस्थ शिशु को बाहर निकालने का आरोपी बनाया गया है। हमालावर महिला पर इस अपराध में आठ कानूनी धाराएं लगाई गई हैं, जिनके साबित होने पर उसे 100 साल से ज्यादा की जेल की सजा हो सकती है।
Woman faces 100 years in jail in Colorado for ripping out foetus



कोलोराडो में एक पूर्व नर्सिग सहायक ने कथित तौर पर एक गर्भवती युवा महिला पर चाकू मारकर हमला किया और उसके शरीर से गर्भस्थ शिशु को बाहर निकाल दिया। इस घटना में शिशु की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हमलावर महिला पर हत्या के प्रयास सहित आठ आरोप तय किए गए हैं।




पुलिस के मुताबिक, पूर्व नर्सिग सहायक डैनिएल लेन (34) ने 18 मार्च को माइकल विलकिंस (26) पर उसके लॉन्गमाउंट स्थित घर में हमला किया। कोलोराडो पब्लिक रेडियो की एक रपट के मुताबिक, लेन पर उत्पीड़न तथा गैरकानूनी ढंग से गर्भ गिराने के आरोप भी तय किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अगर सभी आरोपों में लेन दोषी पाई जाती है, तो उसे 100 साल तक की सजा हो सकती है।




कोलोराडो स्टेट का कानून अजन्मे बच्चे को एक व्यक्ति के रूप में मान्यता नहीं देता, जिसके कारण लेन पर हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया है। -

आध्‍यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को आईएस ने दी धमकी -



नई दिल्ली। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को इराक के आतंकी संगठन आईएस ने खत लिखकर जान से मारने की धमकी दी है। वह इस समय मलयेशिया के दौरे पर गए हुए हैं। आईएस ने यह पत्र उन्हें कुरियर के जरिए भेजा है।

गौरतलब है कि श्री श्री रविशंकर कुछ समय पहले ही इस आतंकी संगठन से शांति की अपील करने के लिए इराक के दौरे पर गए थे। देश में शांति की स्थापना के लिए उन्होंने वहां पर दो बड़े शिया नेताओं से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान श्री श्री ने इराकी धार्मिक नेताओं से कहा था कि वे अपने अनुयायियों को समझाएं कि अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए वे हिंसा का सहारा न लें।

राहुल 'छुट्टी' से जल्द ही लौटेंगे : सोनिया



अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पुत्र व पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की एक महीने से ज्यादा की 'रहस्यमय' छुट्टी पर शनिवार को चुप्पी तोड़ी। राहुल के अता-पता के बारे में पूछे गए सवाल पर सोनिया ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 'राहुल और प्रियंका बहुत जल्द आपके बीच होंगे।' हालांकि उन्होंने कोई समय नहीं बताया।

राहुल 22 फरवरी से 'चिंतन अवकाश' पर हैं। पार्टी सूत्रों ने भी कहा था कि वह अप्रैल में लौट आएंगे। इसके बाद पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई। पार्टी नेता यह कहते रहे हैं कि राहुल 'निकट भविष्य' में लौटेंगे। हालांकि उन्होंने भी कोई निश्चित समय नहीं बताया।

बछरावां रेल दुर्घटना में मारे गए किसान नेता मोहम्मद अयूब के परिजनों से पुरे देवबाढ़ी गांव में मुलाकात के बाद सोनिया ने कहा कि 'रायबरेली और अमेठी हमारी जिम्मेदारी है.. यह हमारा परिवार है, हमारा घर है।'

राहुल की 'गुमशुदगी' के लगे थे पोस्टर

इस सप्ताह की शुरुआत में अमेठी में स्थानीय सांसद राहुल को 'गुमशुदा' बताते हुए बाजार, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर पोस्टर लगा दिए गए थे। 'गुमशुदा अमेठी सांसद' शीर्षक वाले उन पोस्टरों में लोगों से गुमशुदा सांसद की तलाश करने की अपील की गई थी।

भूमि बिल पर बातचीत जारी

भूमि अधिग्रहण बिल के बारे में पूछे जाने पर सोनिया ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत चल रही है और वह जारी रहेगी। कांग्रेस ने संप्रग सरकार द्वारा 2013 में पारित भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन का कड़ा विरोध किया है।

-

मिजोरम के राज्यपाल अजीज कुरैशी पद से हटाए गए, केएन त्रिपाठी को जिम्मा



केन्द्र सरकार के साथ तल्ख रिश्तों के चलते पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाले मिजोरम के राज्यपाल अजीज कुरैशी को उनके पद से हटा दिया गया है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 'कुरैशी के मिजोरम के राज्यपाल का पद संभालने पर रोक लगाई जाती है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को नियमित व्यवस्था होने तक अपनी जिम्मेदारियों के साथ ही मिजोरम के राज्यपाल का कामकाज भी संभालने को कहा गया है.'


कुरैशी का कार्यकाल मई 2017 तक था. कमला बेनीवाल के बाद कुरैशी दूसरे राज्यपाल हैं, जिन्हें नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद उनके पद से हटाया गया है. उन्हें कुछ ही महीने पहले मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया था.


कुरैशी, उन राज्यपालों में शामिल थे, जिन्हें पिछली यूपीए सरकार ने नियुक्त किया था. तत्कालीन गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने उनसे सरकार बदलने के बाद पद छोड़ने को कहा तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उस समय वह उत्तराखंड के राज्यपाल थे.

अपनी याचिका में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुरैशी ने दावा किया था कि एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद गोस्वामी ने 30 जुलाई को उन्हें फोन किया और इस्तीफा देने को कहा और यह भी कहा कि अगर वह पद नहीं छोड़ेंगे तो उन्हें हटा दिया जाएगा. कुरैशी ने आरोप लगाया था कि गोस्वामी ने 8 अगस्त को उन्हें दोबारा फोन किया और उनसे इस्तीफा देने को कहा.

इससे पहले नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद पिछली सरकार द्वारा नियुक्त कई राज्यपालों को हटाया गया. इनमे 87 साल की कमला बेनीवाल शामिल हैं, जो पहले गुजरात की राज्यपाल रही थी. नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं थे.वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता वीरेन्द्र कटारिया को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया था.


एम के नारायणन (पश्चिम बंगाल), अश्विनी कुमार (नगालैंड), बी एल जोशी (उत्तर प्रदेश), शेखर दत्त (छत्तीसगढ़) और बी वी वांछू (गोवा) ने केन्द्रीय गृह सचिव का फोन आने के बाद अपना इस्तीफा दिया.










 

भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंचीं



भारत की स्टार बैडमिंटन ख‍िलाड़ी सायना नेहवाल वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. इस तरह बैडमिंटन की दुनिया में नंबर वन तक पहुंचने वाली वे देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

सायना नेहवाल ने इंडिया ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में जापान की युई हाशिमोतो को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. इस तरह भारत की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.



दरअसल, सायना नेहवाल भले ही सेमीफाइनल में जीत गईं, पर उन्हें नंबर वन तक पहुंचने के लिए कोई मैच नहीं जीतना पड़ा. इंडियन ओपन के ही सेमीफाइनल में पहुंची वर्ल्ड चैंपियन कैरोलिना मारिन की हार से सायना को पहले ही नंबर एक रैंकिंग मिल गई.






शनिवार को मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मारिन की हार के साथ ही सायना नेहवाल का अगले सप्ताह विश्व वरीयता में शीर्ष पर पहुंचना पूरी तरह तय हो गया है. हालांकि ताजा रैंकिंग जारी होने से पहले सायना इस समय दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं और उनके 74381 रेटिंग अंक हैं.




गौरतलब है कि मौजूदा शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की ली ज्यूरेई इंडिया ओपन में हिस्सा नहीं ले रही हैं, जिसके कारण अगले सप्ताह उनके रेटिंग अंक 79214 से गिरकर 71414 हो जाएंगे.










ऐसे में दो अप्रैल को जारी होने वाले विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की रैंकिंग में सायना नेहवाल तभी टॉप वरीयता हासिल नहीं कर पातीं, अगर वे सेमीफाइनल में हार जातीं और मारिन इंडिया ओपन जीतने में सफल रहतीं. हालांकि मारिन के सेमीफाइनल में हारने के साथ ही सायना का टॉप वरीयता हासिल करना तय हो गया है.

हर्षोल्लास से मनाया रामनवमी का पर्व



मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव शनिवार को छोटी काशी के मंदिरों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामभक्त सुबह से ही अपने आराध्य के दर्शनार्थ राम दरबार में पहुंच गए।
ram navami festival celebrated


जैसे ही दोपहर के 12 बजे तोपों की गर्जना के साथ घंटे-घड़ियाल की ध्वनि के बीच राम जन्म की घोषणा होते ही मंदिरों में भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला ... के स्वर गूंजे और भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई।




भक्तों ने श्रीराम की जय-जयकार कर माहौल राममय बना दिया। मंदिरों में पंचामृत अभिषेक के साथ राम जन्मोत्सव की झांकियां सजाई गईं। मुख्य आयोजन चांदपोल स्थित प्राचीन रामचंद्रजी के मंदिर में हुआ।




रामचंद्रजी मंदिर में सुबह नगाड़ों के नाद और बैंडबाजों की स्वर लहरियों के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की आरती की गई। इस बीच मंदिर परिसर श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।




दोपहर को मंदिर के महंत राधेश्याम तिवाड़ी के सान्निध्य में पंचामृत अभिषेक के बाद जन्म आरती की गई।

बाड़मेर। मूक पक्षियों परिंडे अभियान 2015 का शुभारंभ कल अनूठी पहल सोशल ग्रुप निभाएंगे भागीदारी

बाड़मेर। मूक पक्षियों परिंडे अभियान 2015  का शुभारंभ कल 

अनूठी पहल सोशल ग्रुप निभाएंगे भागीदारी 

बाड़मेर। बाड़मेर में मनरेगा,बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ,मेरी मर्ज़ी सोसियल ग्रुप के तत्वावधान में रविवार को कलेक्टर परिसर में  मूक पक्षियों परिंडे अभियान 2015 का शुभारंभ किया जायेगा। कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच बताया की इस गर्मी के मौसम में मूक पक्षियों के लिए दाने पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए मनरेगा,बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ,मेरी मर्ज़ी सोसियल ग्रुप के तत्वावधान में कल सुबह 10 बजे कलेक्टर परिसर में मूक पक्षियों परिंडे अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। मूक पक्षियों परिंडे अभियान तहत शहर में मूक पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की जाएगी। दाधीच कहा की  ऐसे सेवा कार्य के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए।अभियान के तहत एक हज़ार परिण्डे बाड़मेर जैसलमेर जिले में लगाये जायेंगे ,

शादी में कपड़ों की जगह दूल्हा-दुल्हन के शरीर पर बने डिजाइन


chinese couples get married in naked condition with body paint
जयपुर

चीन के हांग्‍जो शहर में अर्धनग्न अवस्था में शादी की परंपरा रही है। पिछले दिनों यहां इसी परंपरा को और खास बनाते हुए शादी का आयोजन किया गया। इस खास शादी में 10 जोड़ों ने अपने शरीर पर कपड़ों की जगह रंगों की कलाकृतियां बनवाईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वारयल हुईं।




शहर के एक सार्वजनिक मनोरंजन पार्क में हुई इस शादी में काफी ज्यादा सख्या में लोगों की मौजूदगी थी। इस बीच जब सभी जोड़े एक-दूसरे का हाथ थामे निकले तो कई कैमरे चमक उठे। शादी में हिस्‍सा लेने वाले सभी जोड़े अर्धनग्न अवस्‍था में ही थे और उनके शरीर पर तरह-तरह के रंगों से कलाकृतियां बनी हुई थी।




अर्धनग्न शादीे की इस परंपरा में एक खास बात ये भी होती है कि इसमें न तो किसी की संपत्ति देखकर शादी तय की जाती है और न ही शादी के आयोजन में दिखावे के तौर पर ज्यादा धन खर्च किया जाता है। इस आयोजन में जोड़े सिर्फ एक दूसरे से बेइंतहा प्यार होने की वजह से ही शादी करते हैं।

केसरिया बालम आवोनी पधारो म्हारे देस....



जोधपुर केसरिया बालम आवोनी पधारो म्हारे देस रे...। मद्रास के अय्यर परिवार से ताल्लुक रखने वाले गायक से राजस्थान की प्रसिद्ध मांड़ प्रस्तुत करने का कथन करते हुए पाश्र्व गायक ए हरिहरन ने राजस्थान की मिट्टी की सुगन्ध घोलते हुए सूर्यनगरी के श्रोताओं का दिल जीता।
kesariya balam aawo nee padharo mhare des....


राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के तत्वावधान में शुक्रवार को जनाना पार्क में आयोजित गजल गायन कार्यक्रम की शुरुआत हरिहरन ने काश एेसा कोई मंजर होता, मेरे कांधे पे तेरा सर होता की प्रस्तुति दी।




इसके बाद उन्होंने अपने एलबम हाजिर-2 की बेख्याली में चलन उसका बताया, उसको वो मिला तो मैं पहचान नहीं पाया से अपनी मखमली आवाज का सिलसिला शुरु किया। जिसमें उन्होंने उस चेहरे पे आफताब कहां है इस इलाके में घर जनाब का है, अमीर खुसरो का रूठ गई मोरे बांके सांवरिया, मरीजे ईश्क का क्या है जीया जीया ना जीया, गालिब की रंजिश ही सही दिल दुखाने के लिए सहित विभिन्न गजलें प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीता।




इसी कड़ी में मोहे अपने रंग में रंग दे को शास्त्रीय संगीत की विभिन्न अलापों व तालों के साथ प्रस्तुत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में अकादमी सचिव छगनलाल श्रीमाली व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अरुणकुमार हसीजा ने हरिहरन को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। हरिहरन के साथ हारमोनियम पर अखलाब हुसैन पारसी, तबले पर शादाब रोशन भारतीय, गिटार पर संजय दास तथा सारंगी पर दिलशान खान ने संगत की। कार्यक्रम संचालन प्रमोद सिंघल ने किया।




फिल्मी नगमों के साथ समाप्ति

श्रोताओं की फरमाइश पर हरिहरन शामें-गजल की समाप्ति फिल्मी गीतों रोजा जानेमन, तु ही रे तथा यादें फिल्म के गीत शिकवे हैं नगमे हैं यादे हैं से की।




बीच में रुके

कार्यक्रम प्रस्तुति के दौरान जनाना पार्क के पास की मजिस्द से अजान की आवाज आने पर हरिहरन गाते हुए बीच में रुके और अजान की समाप्ति पर गायन शुरु किया।

पेट्रो उत्पाद तस्करी के तार भी गुजरात से जुड़े



पाली / रोहट. शराब के बाद अब पेट्रो उत्पाद तस्करी से भी गुजरात के तार जुड़ गए हैं। पाली से गुजरने वाले राजमार्ग अब तक शराब और अफीम तस्करो के ही निशाने पर थे, लेकिन अब डीजल, केरोसिन और पेट्रोल पदार्थ की तस्करी के लिए भी पाली जिले के राजमार्ग गोल्डन रूट बनकर उभरे हैं।
The wire connected to smuggling Gujarat Energy Products


पाली जिले से सटे जोधपुर के सालावास में ऑयल का बड़ा डिपो है। यहां से पहले भी डीजल और अन्य पेट्रो उत्पाद की चोरी और तस्करी के मामले सामने आए थे। अब इस तस्करी के तार गुजरात से जुड़ गए हैं। बीते दिनों पुलिस ने डीजल का एक टैंकर पकड़ा था, जो कि इसी का प्रमाण है। तस्करों ने जोधपुर जिले के कांकाणी को मुख्य केन्द्र बनाया था।




पूर्व में भी हुई थी कार्रवाई




रोहट पुलिस ने 2011 में गेलावास के निकट से एक अवैध नीला केरोसिन का टैंकर पकड़कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 12 हजार लीटर के टैंकर में अवैध नीला केरोसिन जब्त किया था।




गुजरात से एक आरोपित गिरफ्तार




रोहट. कांकाणी से केमिकल की आड़ में अवैध रूप से गुजरात सप्लाई के लिए ले जा रहे डीजल टैंकर पकडऩे के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गुजरात से गिरफ्तार किया है।




थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह कविया ने बताया कि 17 मार्च को कांकाणी से केमिकल की आड़ में अवैध डीजल का टैंकर सप्लाई के लिए वापी गुजरात ले जा रहे दो आरोपितो को गिरफ्तार किया था। कविया मय टीम के आरोपित सुरोली गोसाईगंज सुल्तानपुर निवासी मोहम्मद समीद खान को साथ लेकर गुजरात में सप्लाई करने वाली जगह वापी पहुंचे।




पुलिस मोहम्मद समीद के फुफेरे भाई गोसाईगंज हाल पटेल नगर अंकलेश्वर निवासी अकमील पुत्र मोहम्मद ईशात पठान को गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन आरोपित वहां से फरार हो गया। बाद में वलसाड में उसे दबोचा।




यह रहता है मुनाफा




अवैध टैंकर गुजरात सप्लाई के लिए ले जाने में एक टैंकर के पीछे प्रति लीटर पांच से आठ रुपए का मुनाफा रहता है। एक टैंकर में बीस हजार लीटर डीजल अवैध जाता है तो एक लाख रुपए तक की कमाई ये तस्कर करते हैं।

जैसलमेर से गयी हेरोइन एटा में बरामद ,एक गिरफ्तार



जैसलमेर से गयी हेरोइन एटा में बरामद ,एक गिरफ्तार



एटा : फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज में शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने 425 ग्राम हेरोइन अलीगंज के तस्कर से बरामद कर ली। बरामद हेरोइन की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है।

एटा जिले के अलीगंज कस्बे के मुहल्ला काजी निवासी 30 वर्षीय शौकीन पुत्र खटीब खां 425 ग्राम हेरोइन लेकर जा रहा था। एक सूचना पर शौकीन को कायमगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हेरोइन के दो पैकेट मिले। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह भी बताया जा रहा है कि हेरोइन राजस्थान के जैसलमेर से लाई गई थी। शौकीन इसे फर्रुखाबाद में किसी को देने जा रहा था। बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों के मुताबिक कम से कम 35 लाख रुपये है। तस्करी में कुछ और नामों का खुलासा होने की उम्मीद है। सीओ अलीगंज शमशेर सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन कायमगंज पुलिस कर रही है।