जयपुर
चीन के हांग्जो शहर में अर्धनग्न अवस्था में शादी की परंपरा रही है। पिछले दिनों यहां इसी परंपरा को और खास बनाते हुए शादी का आयोजन किया गया। इस खास शादी में 10 जोड़ों ने अपने शरीर पर कपड़ों की जगह रंगों की कलाकृतियां बनवाईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वारयल हुईं।
शहर के एक सार्वजनिक मनोरंजन पार्क में हुई इस शादी में काफी ज्यादा सख्या में लोगों की मौजूदगी थी। इस बीच जब सभी जोड़े एक-दूसरे का हाथ थामे निकले तो कई कैमरे चमक उठे। शादी में हिस्सा लेने वाले सभी जोड़े अर्धनग्न अवस्था में ही थे और उनके शरीर पर तरह-तरह के रंगों से कलाकृतियां बनी हुई थी।
अर्धनग्न शादीे की इस परंपरा में एक खास बात ये भी होती है कि इसमें न तो किसी की संपत्ति देखकर शादी तय की जाती है और न ही शादी के आयोजन में दिखावे के तौर पर ज्यादा धन खर्च किया जाता है। इस आयोजन में जोड़े सिर्फ एक दूसरे से बेइंतहा प्यार होने की वजह से ही शादी करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें