जोधपुर
दो साल से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी कैलाश मांजू मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा। बाड़मेर जिले की मंडली पुलिस ने अलसुबह बालेसर के भाटेलाई पुरोहितान गांव में दबिश देकर पूर्व सरपंच व हार्डकोर अपराधी मांजू को गिरफ्तार किया। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मांजू सीआर नंबर 52/2013 में 307, 323, 147, 149, 324, 120बी, आईपीसी और 3/25 आम्र्स एक्ट में वांक्षित था।
बाड़मेर के मंडली थानाधिकारी करणसिंह से मिली जानकारी के अनुसार बालेसर के भाटेलाई पुरोहितान के रहने वाले कैलाश मांजू के खिलाफ कल्याणपुर थाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।
उसने मंडली थाना क्षेत्र में वर्ष 2013 में जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में सामने वाले पक्ष पर फायर कर दिए थे। इस हमले में एक आदमी गंभीर रूप से घायल और अन्य कई लोग चोटिल हुए थे, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था। मामले में पुलिस को उसकी 2013 से ही तलाश थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें