बाड़मेर केस आॅफिसर स्कीम चयनित प्रकरण में मुलजिम को 10 साल से दण्डित
बाड़मेर पुलिस थाना सेड़वा में अपराधी अपराधी किषनाराम पुत्र जयकिषन जाति विष्नोई निवासी भाटीप पुलिस थाना करड़ा जिला जालोर को अवैध पोस्त डोडा को परिवहन करते हुए उसके कब्जा से कुल 180 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद कर पुलिस थाना सेड़वा पर प्रकरण संख्या 36/2010 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया।
चुकि प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बाड़़मेर के निर्देषानुसार केस आॅफिसर स्कीम में चयनित किया जाकर केस आॅफिसर थानाधिकारी सेड़वा द्वारा समय-समय पर पेरवी की जाकर गवाहान के बयान अभियोजन पक्ष में करवाये गये जिसके परिणाम स्वरुप मुलजिम किषनाराम को दिनांक 17.03.2015 को न्यायालय एनडीपीएस जोधपुर द्वारा 10 साल का कठोर कारावास एवं 1 लाख रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया।
इस प्रकार पुलिस द्वारा सातिर अपराधी को सजा करवाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें