रविवार, 29 मार्च 2015

साढ़े सात करोड़ में बिका 223 साल पुराना एक सिक्का



न्यूयॉर्क "पेनी वाइज पाउंड फुलिश" (पैसा बुद्धिमान रुपया मूर्ख) की अंग्रेजी की कहावत को सार्थक करते हुए अमरीका की 223 साल पुरानी पहली पेनी (एक सेंट का सिक्का) नीलामी में 12 लाख डॉलर (7.5 करोड़ से अधिक) में बिकी है।
first us penny sold in 1.2 million dollars



नीलामी करने वाली स्टैक्स बाउअर्स गैलरी ने बताया कि अमरीकी संसद द्वारा सेंट (डॉलर का सौंवां हिस्सा) को मान्यता देने के बाद यह पेनी 1792 में ढाली गई थी और सिक्कों के संग्रहण के जानकारों के अनुसार अमरीका में जारी पहली पेनी में से अब 10 ही बची हुई हैं।




विशेषज्ञों के मुताबिक, "बिर्च सेंट" नामक यह सिक्का वर्तमान सेंट के मुकाबले आकार में दोगना है। इस पर "मिस लिबर्टी" की छवि अंकित है और "लिबर्टी, पैरेंट ऑफ साइंस एंड इंडस्ट्री" लिखा हुआ है।




नीलामी में 1861 का एक आधा-डॉलर भी शामिल था, जो छह लाख 46 हजार 250 डॉलर में बिका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें