बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केन्द्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस ने भारतीय जाली मुद्रा के प्रसार के आरोप में एक अन्तर्राज्य गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे एक हजार और पांच सौ नोटों के नौ लाख 13 हजार जाली नोट और एक लाख 72 हजार रुपये नकदी जब्त की है।
पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरोह का संबंध जाली मुद्रा के प्रसार के आरोप में गिरफ्तार इशाक और शेनवानाज से था, जो अजु, अफुल और मुनीर से यह काम कराते थे। ये तीनों अभी जेल से फरार है ।
गिरोह ने बताया कि वे पाकिस्तान में जाली नोट छापते थे और बांगलादेश के रास्ते भारत लाते थे । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अफराज , शाबिर अली, मसूद , आसिफउल्ला खान मोहिबउल्ला खान और एक बंगलादेशी नागरिक सईद आसिफ के रुप में की गई है । पुलिस ने उनसे एक कार और दस मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें