मंगलवार, 31 मार्च 2015

पाक में नोट छाप भारत में करते थे सप्लाई, लाखों की जाली करेंसी जब्त



बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केन्द्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस ने भारतीय जाली मुद्रा के प्रसार के आरोप में एक अन्तर्राज्य गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे एक हजार और पांच सौ नोटों के नौ लाख 13 हजार जाली नोट और एक लाख 72 हजार रुपये नकदी जब्त की है।
 five arrested in fake currency racket in bengluru


पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरोह का संबंध जाली मुद्रा के प्रसार के आरोप में गिरफ्तार इशाक और शेनवानाज से था, जो अजु, अफुल और मुनीर से यह काम कराते थे। ये तीनों अभी जेल से फरार है ।




गिरोह ने बताया कि वे पाकिस्तान में जाली नोट छापते थे और बांगलादेश के रास्ते भारत लाते थे । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अफराज , शाबिर अली, मसूद , आसिफउल्ला खान मोहिबउल्ला खान और एक बंगलादेशी नागरिक सईद आसिफ के रुप में की गई है । पुलिस ने उनसे एक कार और दस मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें