मंगलवार, 31 मार्च 2015

राजस्थान: पैसों के बाद अब एटीएम से निकलेगा दूध



उदयपुर राजस्थान में पहली एटीएम दूध मशीन का उद्घाटन आगामी पांच अप्रेल को उदयपुर मेंं किया जाएगा।


राजस्थान कॉ ऑपरेटिव डेयरी संघ की ओर से प्रारंभ की जा रही इस मशीन का उद्घाटन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया करेंंगे।


मशीन से चौबीस घंटे दूध मिलेगा तथा इसमेंं एक रुपए से लेकर सभी कीमत के सिक्के डालें जा सकेंगे तथा अधिकतम 500 ग्राम तक पैक दूध लिया जा सकेगा।

संघ के महाप्रबंधक जीवन प्रभाकर ने बताया कि तीन लाख रुपए की लागत वाली इस मशीन मेंं एक साथ 180 लीटर दूध भरा जा सकेगा।

यह मशीन बडोदरा की एक्यूब कम्पनी से मंगाई गई है। यह मशीन यहां गोवर्धन विलास स्थित सरस डेयरी मेंं लगाई जाएगी।

यूं करेगी काम

दूध वाली मशीन बैंक के एटीएम की तरह की काम करेगी। इस पर स्क्रीन और रुपए रखने का ब्लॉक होगा।

जैसे ही रुपए ब्लॉक में रखे जाएंगे, निर्देशिका खुल जाएगी। ग्राहक आर्डर करेगा और उत्पाद नोट की तरह निकलकर ग्राहक के सामने होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें