बाड़मेर पक्षियों को भूख-प्यास से बचाने के लिए बांध रहे हैं परिण्डे
बाड़मेर शहर में जीव दया अभियान वाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मर्जी ,मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में बाड़मेर में आरम्भ किये परिण्डे अभियान के तहत मंगलवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगं अधीक्षण अधीक्षक कार्यालय परिसर में परिंदे लगाये गए ,मंगलवार को अधीक्षण अभियंता प्रेम जीत धोबी ने परिसर के पेड़ो पर परिण्डे लगाये ,उन्होंने कहा की गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था बहुत जरुरी हे ,और यह पुनीत कार्य हे ,उन्होंने टीम को बधाई देते हुए कहा की नेक काम से हज़ारो पक्षियों के हलक तर होंगे।इस अवसर पर ग्रुप एडमिन चन्दन सिंह भाटी मसिकन्दर शेख ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,ललित छाजेड़ ,अक्षयदान बारहट भादरेश ,बाबू भाई शेख ,एडवोकेट शैलेन्द्र अरोड़ा ,रमेश सिंह इन्दा ,सबल सिंह भाटी ,एडवोकेट मनीष शर्मा ,रघुवीर सिंह कोटड़ा ,मगाराम माली ,जीतेन्द्र राठी ,रमेश पंवार ,जीतेन्द्र छंगाणी , सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ,मेरी मर्जी टीम द्वारा प्रतिदिन बड़ी तादाद में परिंदे लगाये जाने का क्रम जारी हैं ,
कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया की पक्षियों के दाना-पानी को लेकर परिण्डे बांधे जाने का क्रम जारी है। लोग परिण्डे बांधने के साथ ही ही इनमें निर्मित दाना-पानी डालने का संकल्प भी ले रहे हैं, ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को इधर-उधर भूखा प्यासा नहीं भटकना पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें