बाड़मेर रात में बूथ कार्यकर्ताओ को बांटे जा सकते हें नोट? चेक पोस्ट लगाने कि मांग
बाड़मेर बाड़मेर जिले में एक दिसंबर को होने वाले चुनावो से ठीक पहले शनिवार देर रात्रि को बूथ कार्यकर्ताओ को पैसे बांटने कि योजना पर कम हो रहा हें। सूत्रानुसार बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के एक राष्ट्रिय दल के प्रत्यासी द्वारा अपने खास कार्यकर्ताओ के साथ गोपनीय बैठक का आयोजन कर देर रात्रि को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के समस्त बुथो पर चार चार हज़ार रुपये ,अफीम ,शराब ,बीड़ियाँ ,आदि भेजने कि योजना को अंतिम रूप दिया हें। इस योजना को अमल में लाने के लिए कार्यकर्ता अपने निजी लग्जरी वाहनो में जायेंगे ताकि किसी को शक न हो। खास तौर से गदरा रोड मार्ग ,हरसाणी फांटा ,चौहटन चौराहा और सिणधरी चौराहे से यह वाहन देर रात्रि को निकले जायेंगे। इधर सामाजिक संघठनो कि मांग हें कि बाड़मेर के सभी रास्तो पर नाकेबंदी कि जाए और प्रत्येक वाहन कि सघन तलाशी ली जाए। मतदाताओ कि बाज रात खरीद फरोख्त होने कि भी सम्भावना हें। जन बल को नज़र अंदाज़ कर धन बल का उपयोग होगा।