शनिवार, 30 नवंबर 2013

बाड़मेर रात में बूथ कार्यकर्ताओ को बांटे जा सकते हें नोट? चेक पोस्ट लगाने कि मांग


बाड़मेर रात में बूथ कार्यकर्ताओ को बांटे जा सकते हें नोट? चेक पोस्ट लगाने कि मांग



बाड़मेर बाड़मेर जिले में एक दिसंबर को होने वाले चुनावो से ठीक पहले शनिवार देर रात्रि को बूथ कार्यकर्ताओ को पैसे बांटने कि योजना पर कम हो रहा हें। सूत्रानुसार बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के एक राष्ट्रिय दल के प्रत्यासी द्वारा अपने खास कार्यकर्ताओ के साथ गोपनीय बैठक का आयोजन कर देर रात्रि को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के समस्त बुथो पर चार चार हज़ार रुपये ,अफीम ,शराब ,बीड़ियाँ ,आदि भेजने कि योजना को अंतिम रूप दिया हें। इस योजना को अमल में लाने के लिए कार्यकर्ता अपने निजी लग्जरी वाहनो में जायेंगे ताकि किसी को शक न हो। खास तौर से गदरा रोड मार्ग ,हरसाणी फांटा ,चौहटन चौराहा और सिणधरी चौराहे से यह वाहन देर रात्रि को निकले जायेंगे। इधर सामाजिक संघठनो कि मांग हें कि बाड़मेर के सभी रास्तो पर नाकेबंदी कि जाए और प्रत्येक वाहन कि सघन तलाशी ली जाए। मतदाताओ कि बाज रात खरीद फरोख्त होने कि भी सम्भावना हें। जन बल को नज़र अंदाज़ कर धन बल का उपयोग होगा।

आज भारतीय दुल्हन बनेगी चीनी हसीना

महेश्वर। सीमा विवाद पर भले ही भारत और चीन में रार हो लेकिन प्रेम के आगे सरहद की हार हुई है। भारत का हर्ष देव और चीन की लीसा जिंमसीशाव का विवाह भारतीय संस्कृति के अनुरूप गोधूली बेला में शनिवार को महेश्वर में नर्मदा तट स्थित किला परिसर में होने जा रहा है।
इस अनोखे विवाह में मेहंदी, बारात एवं फेरे की रस्म अदायगी की जाएगी। शादी में विदेश भर के 25 से ज्यादा युवा शिरकत कर हैं। इसमें साउथ अफ्रीका, स्वीटजरलैंड, नार्वे, चीन, पेरू सहित कई देश के विदेशी मेहमान शामिल हैं।
भारतीय परिवार प्रभाकरदेव और विजय (पत्नी) देव वर्षो से महेश्वर आते रहे हैं। वे उस समय से पवित्र नगरी आ रहे हैं। जब यहां चप्पू वाली नाव ही नर्मदा में चलती थी। वर्तमान में वे दुबई में हैं।

उनका बेटा भी बचपन से महेश्वर से विशेष लगाव रखता है। महेश्वर के रिचर्ड होलकर से पारिवारिक संबंध के तहत उनका यहां से शादी करने का स्वप्न पूरा हो सका। हर्ष ने बताया कि जब हमारे दोस्त घूमने के लिए न्यूयार्क, लंदन जाते थे, हम यहां महेश्वर आते रहे हैं। यहां से हमें विशेष लगाव है। लड़के की मां विजय देव हमेशा माहेश्वरी साड़ी ही पहनती हैं। जो अपने आप में महेश्वर के लगाव को दर्शाती है। हर्ष एवं लीसा वर्तमान में शिकागो में कार्यरत हैं लेकिन वे भविष्य में भारत बसना चाहते हैं। शुक्रवार को विदेशी मेहमानों का स्वागत पारंपरिक ढोल से किया गया।

फ़ोटो में देखिये कांग्रेस उम्मीदवार मेवाराम जैन के चहरे पर लगा गोबर

फ़ोटो में देखिये कांग्रेस उम्मीदवार मेवाराम जैन के चहरे पर लगा गोबर




बाड़मेर राजस्थान में एक दिसम्बर को होने वाले चुनाव का प्रचार प्रसार शुक्रवार की रोज पाच बजे थम गया एक दिन पहले बाड़मेर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार और वर्त्तमान विधायक मेवाराम जैन के बाड़मेर शहर में महावीर टाउन के आगे लगे होर्डिग को फाड़ दिया गया और जैन के चहरे पर गोबर भी लगा दिया गया और वही लगे दूसरे यूनिपोल पर लगे कांग्रेस उम्मीदवार मेवाराम जैन के चहरे पर गोबर से लगा देने गंदी राजनीती की और इशारा करती है
समाचार लिखे जाने तक रविवार की रोज होने वाले चुनाव से एक दिन पहले न जाने ये कारनाम के बारे में पता करने कि कोशिश कि गयी लेकिन किसी को इस बार में कुछ पता नहीं

कांग्रेस के बागी निर्दलीय अबु भाई ने बिगाड़े कांग्रेस के समीकरण

पचपदरा से मदन प्रजापत का पलायन लगभग तय

कांग्रेस के बागी निर्दलीय अबु भाई ने बिगाड़े कांग्रेस के समीकरण

विधायक प्रजापत ने अनेक जातियों के साथ पांच वर्ष तक किया धोखा
बालोतरा। पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार अबु भाई ने कांग्रेस प्रत्याशी के सारे समीकरण बिगाड़ कर रख दिए है। जिससे आमजन का मानना है कि पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक मदन प्रजापत का पलायन लगभग तय हो चुका है। पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अनेक निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने मौजूदा विधायक एवं कांग्रेस प्रतयाशी मदन प्रजापत के पिछले पांच वर्षो के कार्यकाल में की गई करतूतों से खफा होकर भाजपा का दामन थाम लिया है तथा अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार अबु भाई को खुला समर्थन कर रहे है। आज स्थिति यह है कि शहर तो क्या ग्रामीण क्षेत्रों में भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रजापत का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा तो भारी विरोध किया जा रहा है। उसके साथ मतदाता भी कह रहे है कि अब तो नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है। कांग्रेस प्रत्याशी मदन प्रजापत का पारलु, उमरलाई में मतदाताओं ने जो सलूक किया है, जो जगह जाहिर है। कांग्रेस समर्थकों को शहर के बाहरी वार्डो के साथ गोपड़ी कस्बे में में मतदाताओं ने जो हाल किया है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी मदन प्रजापत ने पिछले पांच वर्षो तक कांग्रेस की कट्टर समर्थक माने जाने वाले मुस्लिम समाज के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जिसका नजारा गत दिनों ईद पर्व पर आयोजित कार्यक्रम ें विधायक मदन प्रजापत ने सबके सामने माफी मांगी और कहा कि आगे मुझे विधानसभा चुनाव में मौका मिला तो मुस्लिम समाज के साथ जो वादा किया था वह पूरा करने का प्रयास करूंगा। ठीक इसी प्रकार कांग्रेस की कट्टर समर्थक मानी जाने वाले मेघवाल समाज के साथ भी मुस्लिम समाज की तरह पांच वर्षो तक धोखा करते रहे। विधायक मदन प्रजापत ने घांची समाज के साथ भी बड़ा धोखा किया है। घांची समाज के श्मशान भूमि पर से अतिक्रमण हटाने व श्मशान घाट जाने वाले रास्ते पर किए गए अतिक्रमण हटाने का दिलासा विधायक प्रजापत देते रहे लेकिन पांच वर्षो तक मात्र आश्वासन से घांची समाज को गुमराह करते रहे। विधायक मदन प्रजापत के स्वयं जाति बंधुओं के साथ जसोल में पानी की समस्या को लेकर किए गए आंदोलन में विधायक प्रजापत के खासम खास बालोतरा के तत्कालीन थानाधिकारी ने जो सलूक किया जो किसी से छुपा हुआ नहीं है और अनेक लोगों ने कितने समय से न्यायालय के चक्कर काट रहे है। निर्दोष लोगों के साथ बर्बतापूर्वक पीटाई तत्कालीन थानाधिकारी द्वारा की गई। आज भी इस घटना को दोहराया जाता है तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है। कांग्रेस समर्थक मानी जाने वाली जाति जीनगर समाज के गरीब तबके के लोगों के भूखण्ड कौन निगल गया जो किसी से छुपा हुआ नहीं है। गरीबों का आरोप है कि विधायक प्रजापत ने सत्ता के नशे में पद का दुरूपयोग करते हुए अपने परिजनों, भूमाफिया, रिश्तेदारों के नाम से जोधपुर से फर्जी स्टांप लाकर इकरारनामो से नगरपालिका कारिंदो से मिलकर रातो-रात फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पट्टे बना दिए। विधायक प्रजापत ने पिछले पांच वर्षो तक कांग्रेस की कट्टर समर्थक मानी जाने वाली जातियों के साथ व कार्यकर्ताओं के साथ बड़ा धोखा किया है जिसके कारण पूरे पचपदरा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रजापत को मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है। सट्टा बाजार में तो कांग्रेस प्रत्याशी मदन प्रजापत की हार 20 हजार से अधिक मतो से हारने के सट्टे लगने भी शुरू हो गए है।

बाड़मेर एक ऐसा बूथ जंहा महिला पुरुष बराबर हे मतदाता

बाड़मेर एक ऐसा बूथ जंहा महिला पुरुष बराबर हे मतदाता

बाड़मेर बाड़मेर जिले कि सरहदी शिव विधानसभा सीट के मांझौली मतदान केंद्र सबसे निराला बूथ हें। यह एक मात्र बूथ हें जंहा महिला और पुरुष मतदाताओ कि संख्या बराबर हें। शिव विधानसभा क्षेत्र के सभा गड़रा तहसील के देवडो कि बस्ती में मतदान केंद्र संख्या 123 में मंझौली बूथ पर सौलह पुरुष और सौलह महिला मतदाता हें। कुल बतीस मतदाता हे इस गांव में। इनका केंद्र देवडो कि बस्ती रेडाणा हें।

31 हजार मतदाता प्रथम चुनाव से लेकर अब तक मतदान करते आये हें

प्रथम चुनाव से लेकर अब तक मतदान करते आये हें 


बाड़मेर। रेगिस्तानी बाड़मेर जिले में 31 हजार मतदाता चौहदवीं विधानसभा में भी अपनी भागीदारी निभाएंगे। तेरह विधानसभा चुनाव में मतदान कर चुके इन लोगों की उम्र हो गईहै, लेकिन आज भी ये विश्वास करते है कि लोकतंत्र ने बहुत कुछ दिया है। विकास उनकी कल्पनाओं से परे है।उम्र ढ़लने के साथ इतनी सुविधाएं पहुंच चुकी है कि अब वे कहते है कि जमाना जिन्हें आज समस्याएं कह रहा है,वे तो कुछभी नहीं है।

पचहत्तर वर्ष के रतनलाल अवस्थी बताते है कि पहले चुनाव में प्रभाव से वोट पड़ते थे।अब धनबल, जाति और बाहुबल का सामंजस्य तो हो रहा है लेकिन खुशी की बात यह हैकि लोग विकास की बात खुलकर करने लगे है।मीडिया ने इतनी जागरूकता लाईहै कि आम आदमी को अपना मताधिकार बड़ा लगने लगा है। 63 वर्षीय जैसलसिंह खारवाल ने भी दस विधानसभाओं में मत दिए है। वे यह मानते है कि खरे और सच्चे लोग राजनीति से अब तक दूर रहे हंै। धन हावी जरूर हुआ हैलेकिन जागरूकता यह स्वरूप आने वाले समय में लोकतंत्र को मजबूत करेगा।राजनीति से सीधी जुड़ी और पहले चुनावों में ही सक्रिय रह चुकी अस्सी वर्षीय जिला प्रमुख मदनकौर ने राजनीति का प्रत्येक दौर देखा है।वो कहती है कि जागीरी प्रथा खत्म होने के बाद लोकतंत्रलागू हुआ। उस समय मतदाता तक पहुंचना मुश्किल होता था। कार्यकर्ता इतने नहीं होते थे। बूथ पर लोग नहीं मिलते थे।अब तो हर बूथ पर कार्यकर्ता है।हर घर में जागरूकता है।सत्तर प्रतिशत मतदान होने लगा है।

यह चाहते हैं बुजुर्ग
तेरह विधानसभा के चुनाव देख चुके बुजुर्गो को खलता है कि चुनावों में माहौल खराब हो जाता है। धनबल का बहुत ज्यादा प्रयोग हो रहा है। प्रत्याशी और पार्टियां इतन खर्च करती है कि फिर वसूली होती है।यह नहीं होना चाहिए।

ऎसे भी लड़ते थे चुनाव
ऊंट गाड़े हुआ करते थे।गाडिया तो देखने को नहीं थी। संदेश पहुंचते थे, अधिकांश जगह सभाएं नहीं होती थी। मतदान के दिन भी लोग पूरे नहीं पहुंच पाते थे।मतदान में भागीदारी बहुत कमजोर थी।

यह है आंकड़ा
80 की उम्र पार करने वाले जिले में 31506 मतदाता है। इसमें महिलाओं की संख्या 20754 है और पुरूष 10806 है। बाड़मेर व सिवाना में 1952, चौहटन,गुड़ामालानी व पचपदरा में 1957, शिव में 1967 व बायतु में 2008 में पहला विधानसभा चुनाव हुआ है।

काउण्ट डाउन शुरू, चुनाव कल

बाड़मेर। विधानसभा चुनाव को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। एक दिन बाद होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना हुए। शनिवार को शेष्ा चार विधानसभा चुनावों के मतदान दल रवाना होंगे।
प्रशासनिक तैयारियों के बीच शुक्रवार को मतदान दल चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए रवाना हुए। इसको लेकर मतदान कर्मियो का गुरूवार रात से आना शुरू हो गया था। सिवाना, चौहटन, सिवाना, पचपदरा आदि क्षेत्र के कार्मिक सुबह नौ बजे प्रशिक्षण होने के चलते देर रात पहुंचे। निर्घारित समय नौ बजे से तीनों विधानसभाओं के कार्मिकों को अलग-अलग शामियाने में प्रशिक्षण आरम्भ किया गया। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भानुप्रकाश एटूरू, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशिक्षण के बाद ईवीएम का प्रशिक्षण दिया। इसके बाद निर्घारित बूथ की ईवीएम, आवश्यक कागजात सौंपे गए। इसके बाद मतदान दलों की दोपहर में निर्घारित स्थान के लिए रवानगी हुई।

व्यवस्थाएं बेहतर, कार्मिक खुश
इस बार चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न करवाने में प्रशासन की व्यवस्था अच्छी नजर आई। अलग-अलग शामियाने लगाने के साथ ही ईवीएम मशीन के लिए भी अलग-अलग काउण्टर बनाए गए थे। एक और डाक मत पत्र के काउण्टर लगाए गए। ऎसे में कार्मिकों को ज्यादा इधर-उधर नहीं भटकना पड़ा। ईवीएम के लिए काउण्टर पर कतारे लगी।
वाहन ही वाहन
कॉलेज परिसर मे जहां देखों वहां वाहन की वाहन नजर आए। बसों से लेकर जीप और रवानगी करने वाले कार्मिकों की मोटरसाइकिले नजर आई।
पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल तैनात
कॉलेज परिसर में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल की अच्छी तादाद होने से जहां देखों वहां ये ही नजर आए।
कहां है अमुक केन्द्र
चुनावी डयूटी में लगे कार्मिक एक-दूसरे से अपने मतदान केन्द्र की जानकारी लेते दिखे। यह मतदान केन्द्र कहां है? यहां आसपास चाय- खाने का क्या प्रबंध है। मतदाता कैसे है ? यह जानकारी पूछ रहे थे।
साहब ड्यूटी निरस्त करो
चुनावी डयूटी में लगे कईकार्मिक इस जुगाड़ में लगे रहे कि येन-केन प्रकारेण उनकी डयूटी निरस्त करवाने की जुगत में थे। वे अधिकारियों से बीमारी का हवाला देते हुए डयूटी निरस्त करने की प्रार्थना करते दिखे।

बाड़मेर जैसलमेर कि सभी नौ सीटो पर टक्कर



प्रचार ख़त्म होते ही जूट जनसम्पर्क में पूरी ताकत के साथ 


बाड़मेर जैसलमेर कि सभी नौ सीटो पर टक्कर




बाड़मेर शुक्रवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का वक्त ख़त्म होते ही बाड़मेर जैसलमेर जिले कि सभी नौ विधानसभा सीटो के प्रत्यासी जनसम्पर्क में जुट गए हें। बाड़मेर से भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी कांग्रेस के मेवाराम जैन के बीच टक्कर हें निर्दलीय मृदुरेखा चौधरी त्रिकोणीय स्थिति बनाने में जुटी हें शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के मानवेन्द्र सिंह और कांग्रेस से अमिन खान के बीच सीढ़ी टक्कर हें। कडा मुकाबला हें इस सीट पर। बायतु विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कर्नल सोनाराम और भाजपा के कैलाश चौधरी आमने सामने हें ,भाजपा ने कर्नल के लिए परेशानी कड़ी कर दी हें ,पचपदरा में भाजपा के अमराराम चौधरी के सामने कांग्रेस के मदन प्रजापत और बागी अब्दुल रहमान मैदान में हे जिससे भाजपा सुरक्षित हें , सिवाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के हमीर सिंह भायल का कांग्रेस के महंत निर्मलदास से सीढ़ी टक्कर हें यहाँ भाजपा भारी हें। गुड़ा मालानी में कांग्रेस के हेमाराम चौधरी आर भाजपा के लादूराम विश्नोई आमने सामने हे ,कांटे कि टक्कर में यह सीट किसी को भी जा सकती हें। चौहटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के तरुण कागा कि कांग्रेस के पदमाराम से टकर हें इस सुरक्षित सीट पर भाजपा मस्ती में हें


जैसलमेर से भाजपा के छोटू सिंह भाटी और कांग्रेस के रूपाराम मेघवाल आमने सामने हें। शहर के मतदाताओ का मिज़ाज़ इनमे से किसी एक का भविष्य
संवरेगा पोकरण विधानसभा सीट पर कांग्रेस के साले मोहम्मद और भाजपा के शैतान सिंह के बीच टकर हें पोकरण कि रंगत भगवामय हो जेन से कांग्रेस संकट में हें। शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने सभा कर भाजपा कि राह आसान कर दी

बाड़मेर जहां लोग 60 साल से प्यासे हैं पर लोकतंत्र और राजनीति नहीं

भारत पाकिस्तान सरहद पर धर्म कि राजनीती। . आखिर किसने पनपाई 
बाड़मेर पाकिस्तान की सीमा से पांच किलोमीटर पहले राजस्थान के बाड़मेर के कैरकोरी गांव में रहनेवाले शरीफ़ को जितनी प्यास लगती है, वो उससे आधा पानी ही पीते हैं.

शरीफ़ कहते हैं कि पानी बचाना ज़रूरी है क्योंकि यहां पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, यहां कपड़े भी 20 दिन बाद धोए जाते हैं.



बारिश होती है तो गांव के कुंए में पानी भर जाता है बाकी समय घर की महिलाएं पांच किलोमीटर दूर पैदल चलकर जाती हैं और मटका भरकर पानी लाती हैं.
पानी ला दो...


हाथ जोड़कर मुझे कहते हैं, "कुछ भी करके पानी ला दो. हमें बस पानी चाहिए. इस बालू के बीच हमारा गला हमेशा सूखा रहता है और हमारे पशु मर जाते हैं."

उनके हाथ नीचे कर मैं कहती हूं कि मैं सरकार नहीं पत्रकार हूं. इस पर वो कहते हैं, "सरकार तो पांच साल में एक बार ही हमारे पास आती है और उसे चुनने का हक जताने के लिए भी हमें ही पांच किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है."
'सड़क नहीं'


बाड़मेर शहर से क़रीब 120 किलोमीटर दूर बसे कैरकोरी गांव में 30 से अधिक परिवार रहते हैं और 90 पंजीकृत वोटर हैं.


गांव के आसपास सात किलोमीटर तक कोई सड़क नहीं, सिर्फ बालू है. हमने ये रास्ता एक बड़ी गाड़ी में तय किया था. गांववाले रोज़ पैदल ही करते हैं.

गांव में बिजली के तार आए हैं लेकिन बिजली नहीं है. ठीक वैसे ही जैसे पानी की पाइप लाइन और टंकी तो है पर सालों से टूटी हुई है.
चुनावी मौसम


एक बुज़ुर्ग महिला मुझे पास बुलाकर कान में कहती हैं, "बेटा उम्र बीत गई पानी का घड़ा ढोते-ढोते लेकिन पानी यहां नहीं आया."

जो यहां आई और रह गई, वो है उम्मीद. चुनाव से और चुनावी मौसम में एक बार दर्शन देने वाले नेताओं से.

हैरानी हुई ये जानकर कि मतदान के बारे में सबका मत एक है कि वोट तो ज़रूर डालना है. ये हक वो हताशा के आगे नहीं छोड़ना चाहते.
मतदाता पर्ची


हमारी मौजूदगी में ही वहां ब्लॉक लेवल अधिकारी आए और मतदान के लिए मतदाताओं को पर्चियां देने लगे.

अपनी पर्ची दिखाते हुए हुकुम सिंह बोले कि आखिरकार यहां स्कूल भी तो आ ही गया.


ये अलग बात है कि एक झोंपड़ी में दो अध्यापकों के साथ दो महीने पहले शुरू हुए इस स्कूल को कैरकोरी का रास्ता तय करने में आज़ादी के बाद भी छह दशक से ज़्यादा लग गए.
'धर्म की राजनीति'


जाते-जाते एक महिला से मैं पूछ बैठी कि कौन सी पार्टी पसंद है? वो बोलीं, "कांग्रेस, उसी को वोट दूंगी. हमारे विधायक कांग्रेस से हैं और मुसलमान हैं. हम भी मुसलमान हैं. बस इसलिए."

मेरा मुंह खुला का खुला रह गया. सोचने लगी कि जिस गांव में ना पानी पहुंचा, ना बिजली, ना सड़क का रास्ता, ना शिक्षा की बयार, वहां के लोगों को धर्म की राजनीति का पाठ किसने पढ़ा दिया?


साभार बीबीसी संवाददाता, बाड़मेर (राजस्थान) के कैरकोरी गांव से

शुक्रवार, 29 नवंबर 2013

जैसलमेर : सीसीटीवी की फुटेज से पकड़ा गया चोर



जैसलमेर : जैसलमेर में एक दुकान से करीब 26 हजार रुपये की नकदी चुराने वाले युवक को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया गया है.
clip
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल दुकान से नकदी चुराने वाले युवक कीगतिविधियां कैमरे में कैद हो गईं. सवाई सोनी नाम के इस युवक कोगिरफ्तार कर लिया गया है.

अशोक गहलोत का रोड शो, जनसंपर्क व शक्ति प्रदर्शन



जोधपुर।ढोल थाली मादल पर बजती लोक धुन और हर आधा किलोमीटर दूर हाथों से माला व साफे पहनाते सड़क के दोनों ओर खड़े पुरूष्ा व महिलाएं, हाथों में झंडियां लिए ये लोग जगह -जगह फूल बरसाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान छतों पर व बालकनियों में खड़ी महिलाओं ने भी अभिवादन किया।
अशोक गहलोत का रोड शो, जनसंपर्क  व शक्ति प्रदर्शन


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार सात घंटे तक रोड शो व जनसंपर्क कर अपना व पार्टी का शक्ति प्रदर्शन किया। गहलोत ने ऊबड़ रास्तों से रेतीली सड़कों पर 35 किलोमीटर का धूल भरा सफर तय किया।

यह सफर सुबह दस बजे शुरू हो कर शाम पांच बजे खत्म हुआ। गहलोेत ने सर्किट हाउस से रवाना हो कर गणेश मंदिर पहुंच कर दर्शन कर अपना दौरा आरंभ किया और महामंदिर पहुंच कर जनसंपर्क को विराम दिया। इस दौरान गहलोत पैदल चल कर डोर-टु-डोर जनसंपर्क करते हुए दिखाई दिए।

शो के दौरान कुछ लोग बाइक पर आगे चल रहे थे। उसके पीछे पुलिस और फिर मुख्यमंत्री कार्यालय के सुरक्षा स्टाफ की गाडियों के बीच गहलोत की गाड़ी थी। बीजेएस में जेठा प्याऊ के पास लोगों ने अच्छे शगुन के लिए उन्हें गुड़ खिलाया।

बीजेएस में वे सामुदायिक भवन पहुंचे, जहां काफी लोग एकत्र हुए। यहां शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुपारस भंडारी भी शरीक हुए। लौटते समय मदेरणा कॉलोनी में शरीफ की दुकान पर चाय पी और दस मिनट तक बुजुर्गो के साथ बैठ कर चर्चा की। महामंदिर सीता सदन के बाहर भी लोगों का हुजम लगा रहा।

धारासार में मानवेन्द्र के समर्थन में उमड़ा जनसमूह

धारासार में मानवेन्द्र के समर्थन में उमड़ा जनसमूह

बाड़मेर शिव से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को धारासार में आयोजित जन सभा में अपर जन समूह उम्दा। मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में इस छोटे से गाँव में दस हज़ार लोगो ने खुल कर मानवेन्द्र का समर्थन कर उनके जीत कि नींव राखी। धारासार में आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा किसानो कि हितेषी हें ,भाजपा के शासनकाल में किसानो को पुरे अधिकार दिए गए थे ,मानवेन्द्र ने कहा कि बिजराड क्षेत्र के गफणो के गाँवों में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा साथ ही इस क्षेत्र को नर्मदा से जोड़ने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा ,उन्होंने कहा कि जाट राजपूतो का साथ होना कुछ लोगो को सुहा नहीं रहा। उन्होंने कहा आपका प्यार और स्नेह के बल पर भाजपा जीतेगी ,इस अवसर पर डॉ जालम सिंह रावलोत ,हरी सिंह सोढा ,रंजीत चौधरी ,पूनम चंद चौधरी सहित भाजपा के कई नेता शामिल थे

अमिन खान दलित विरोधी। …अर्जुन मेघवाल






अमिन खान दलित विरोधी। …अर्जुन मेघवाल


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद अर्जुन मेघवाल ने कहा कि अमिन खान कभी दलितो के हितेषी नहीं रहे। वो दलित विरोधी हें। दलितो के साथ भेदभाव करते हें। अर्जुन मेघवाल शुक्रवार को शिव से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित विशाल जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वो बाड़मेर में मुख्यकार्यकारी अधिकारी पद पर रह कर गए हें उन्हें अमिन खान कि कार्यशैली अच्छी तरह ध्यान में हें ,वो दलितो के सबसे बड़े वारिधि हें ,उन्होंने कहा आरक्षण मंच ने उन्हें हारने के लिए अपील भी निकाली ,अनुसूचित जाती जनजाति वर्ग के सरकारी कारिंदो के पदो में आरक्षण के मामले में अमिन खान ने विरोध किया जो दलित समाज के लोगो के विकास को रोकते हो उन्हें दलित हितेषी कैसे कह सकते हें ,उन्होंने अनुसूचित जाती के लोगो से प्रश्न किया कि अमिन खान चार बार विधायक और एक बार मंत्री बने दलितो कि भलाई का एक काम भी गिना दो। उन्होंने कहा कि अमिन खान दलितो को एवड़ ही समझते हें ,वो दलितो का शोषण करते हें। इस अवसर पर सिवाना के पूर्व विधायक टीकम चंद कान्त ने कहा कि भाजपा के शासन काल में दलित वर्ग के विकास कि कई योजनाओ पर काम हुआ ,भाजपा दलितो कि हितेषी हें ,सभा को मानवेन्द्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाती जनजाति के हितो का पूरा ख्याल रकलहा जाएगा ,उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितो को वोट बेंक मान उनका उपयोग सिर्फ वोट के लिए किये उनके विकास और सामाजित स्तर में बदलाव के बारे कभी नहीं सोचा। डॉ जालम सिंह ने कहा भाजपा ने दलितो को गले से लगाया ,जलम सिंह ने अनुसूचित जाती वर्ग के मतदाताओ से अपील कि कि मानवेन्द्र सिंह को भरपूर समर्थन देकर विजयी बनाये इतने अधिक वोटो से जिताये कि विरोधियो के होंसे हमेशा के लिए पस्त हो जाये। सभा को दशरथ मेघवाल ,आदूराम मेघवाल ,हरी सिंह सोढा आदि ने सम्बोधित किया।

-- 

मोदी ने सीएम को "घर" में ही घेरा

जोधपुर/पोकरण। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार की अपनी आखिरी सभा में मुख्यमंत्री को उनके "घर" में ही घेरा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भरोसे के लायक नहीं है। न न्यायालय ने भरोसा किया और ना ही उनकी राज्यपाल ने।

सोनिया प्रदेश की सरकार को अच्छा बता रही हैं लेकिन राहुल गांधी ने भी सरकार पर भरोसा नहीं किया और सरकार को बिना बताए दंगा प्रभावितों से मिलने आ गए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इन दिनों घूमते रहते हैं, वे चिंता में है। इससे पहले जैसलमेर के पोकरण में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि इस समय देश में भाजपा की आंधी चल रही है जिससे कांग्रेस का बचना मुश्किल है।

जोधपुर में रावण का चबूतरा मैदान में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में मोदी ने अपने 50 मिनट के उद्बोधन में महंगाई, गरीबी, नौजवान, शिक्षा व बेरोजगारी पर फोकस रखा।

प्रचार का शोर समाप्त होने से ऎन पहले आयोजित सभा में उन्होंने जोधपुर पर कम और प्रदेश तथा देश के मुद्दों पर ज्यादा फोकस किया। कई बार मोदी ने राजस्थान की तुलना गुजरात से की और गुड गवर्नेस का नारा देते हुए गुजरात को बेहतर बताया।

उन्होंने देश को सुशासन देने के नाम पर मत मांगे। मोदी ने कहा कि कुशासन ने देश को खोखला कर दिया है। लोगों में निराशा और अविश्वास के भाव हैं, जो आक्रोश को जन्म दे रही है। अब देश को इससे निकालकर सुशासन की तरफ ले जाना होगा।

कई देश हमसे आगे निकल गए, लेकिन हमारी स्थिति बद से बदतर हो गई। इसका कारण है कि हमारे नेताओं ने स्वराज के बाद सुराज की तरफ ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस ने केवल जोड़-तोड़ की सरकारें चलाई है।

राजनीति में जन सेवा के लिए आर्इ हूं : डा. प्रियंका

राजनीति में जन सेवा के लिए आर्इ हूं : डा. प्रियंका

'मैंने राजनीति में जन सेवा के लिए ही कदम रखा है। बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही मेरा ध्येय है। कौमी एकता की भावना से छत्तीस कौमों को और अधिक एकजुट रखने का लक्ष्य रहेगा। भाजपा के राज में बाड़मेर का मान सम्मान और अधिक गौरवानिवत होगा। क्षेत्र के लोग स्वाभिमानी व नेक है। इनके विकास के लिए हर दम तत्पर रहूंगी।

यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर शहर में पीपाजी मंदिर के सामने दर्जी समाज की बैठक, कोजाणियों की ढाणी लंगेरा, असाड़ा की बेरी, सर का पार, वार्ड संख्या 4,5,6, डोला डूंगरी सिथत सुथारों की बस्ती, बिसारणिया, प्रतापजी की प्रोल में आयोजित आम जन सभा मेेंं कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नि:षुल्क मुफत दवा योजना में दवा की क्वालिटी अच्छी नहीं है। इससे मरीज परेषान हो रहे है। भाजपा की सरकार आने पर दवा की क्वालिटी अच्छी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार चार वर्ष तक बांटो और राज करो की रणनीति अपनाती रही। अब चुनावी वर्ष में इनको गरीब याद आ गए। मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहती हूं कि इन्होंने चार वर्ष में किन-किन गरीबों को अमीर बना दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की अनदेखी की वजह से रिफाइनरी व रिंग रोड जैसे बड़े प्रोजेक्ट हाथ से निकल गए।

समाजसेवी तनसिंह चौहान ने कहा कि छत्तीस कौम एकजुट रहकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें। भाजपा के राज में विकास ही विकास होगा। वसुंधरा राजे इसके लिए कृत संकल्प है। दौरे में डा. प्रियंका के साथ एडवोकेट अमृतलाल जैन, पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण खत्री, पूर्व पार्षद जगदीष खत्री, पूर्व पार्षद किषनसिंह राठौड़, टाउराम, सवार्इराम मेघवाल, एडवोकेट गणेष कुमार, रामसिंह बोथिया, बालाराम मूढ, रणवीरसिंह भादू, फकीर उम्मेद अली, जालूराम बेनीवाल, भाजपा युवा नेता अषरफ अली, जवाहरलाल नेहरू, बाछड़ाउ के पूर्व सरपंच मानाराम बेनीवाल, जोगाराम जाखड़, लूणाराम बेनीवाल, पार्षद प्रकाष सर्राफ, पूर्व सरपंच मोबताराम, नीम्बाराम, चिमाराम कड़वासरा, चैनाराम बेनीवाल साथ रहे।

पूर्व पार्षद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की: शहर के वार्ड संख्या 20 के कांग्रेस के पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण खत्री ने गुरूवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनके साथ बाड़मेर विधानसभा के प्रत्येक समाज के करीबन 21 जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनको पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी ने अपने आवास पर माल्यार्पण कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवार्इ।

मतदाता जागरूकता को निकाली मोटरसाइकिल रैली

मतदाता जागरूकता को निकाली मोटरसाइकिल रैली
बाड़मेर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली गर्इ। इस जागरूकता रैली का आयोजन निर्वाचन विभाग स्वीप, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, नेहरू युवा केन्द्र ,महावीर व्यायामशाला के पावर लिफिटिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एडीएम पुरोहित ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए सबको मिलकर प्रयास करना है,कोर्इ भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। मोटरसाइकिल रैली में शामिल युवा मतदाता जागरूकता के संदेश लिए बैनर, पोस्टर लिए हुए चल रहे थे। पोस्टराें के जरिए मतदान जरूरी है, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, एक दिसंबर को आवश्यक रूप से मतदान करें, के नारे लगाते हुए मतदान करने संदेश दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, मोहम्मद जरीफ खान, मोहम्मद आसिफ, रघुवीरसिंह चौधरी, कन्हैयालाल, दीपक जैलिया, सतीश धारू, सवार्इ माली समेत कर्इ लोग उपसिथत थे। युवाआें ने स्टेशन रोड़, कलेक्ट्रेट रोड,़ रायकालोनी, तनसिंह सर्किल, गांधीचौक समेत कर्इ स्थानाें पर मोटरसाइकिल रैली के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।



मतदान दिवस पर नरेगा श्रमिकों को अवैतनिक अवकाश

बाड़मेर। विधानसभा आम चुनाव 2013 के तहत मतदान दिवस 1 दिसंबर 2013 को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित श्रमिकाें का अवैतनिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निर्देश जारी किए है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों पर सभी श्रमिकाें का 1 दिसंबर को आवश्यक रूप से अवैतनिक अवकाश रखने के निर्देश दिए गए है। इसके स्थान पर आगामी गुरूवार को कार्य दिवस रहेगा।

नरेद्र मोदी को मीडिया ने चढ़ाया है :भूपेंद्र सिंह हुडा

नरेद्र मोदी को मीडिया ने चढ़ाया है :भूपेंद्र सिंह हुडा 

 बाड़मेर -राजस्थान मे विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज बाड़मेर जिले मे कांग्रेस की सबसे महत्वपूर्ण सीट पर कांग्रेस ने अपनी ताकत झोकते हुए आज बायतु मे कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम चौधरी के पक्ष मे हरियाणा के मुख्यमंत्री भुपेद्रसिंह हुड्डा ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर राम के नाम पर राजनिति करने का आरोप लगाते हुए आम जनता से भाजपा के बहकावे मे नही आने की बात कही। 

वीओ-वही अपने आप को राम का पुजारी बताते हुए कहा की भाजपा अब तक यह नही बता पाई की कब तक राम का मंदिर बना पायेगी भाजपा को सिर्फ राम के नाम पर राजनिति करनी है। वही आप कांग्रेस को सत्ता मे लेकर आ जाओ हम वृद्धावस्था पेंशन एक हजार रुपए कराने का वादा करते है और गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री नरेद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा की मोदी तीन बार मुख्यमंत्री बने है मगर पेंशन चार सौ रुपए ही है। जब की पेंशन पद्रह सौ रुपए होनी चाहिए। इस सभा मे कांग्रेस के सासंद हरीश चौधरी,जिला प्रमुख मदन कौर,चौहटन प्रत्याशी पदमाराम मेघवाल,गफूर अहमद डॉ.विरेद्र चौधरी सहित कई कांग्रेसी नेता व हजारो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे। वही हरीश चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम चौधरी को जिताने की अपील की और भाजपा द्वारा अफवाहे फैलाई जा रही है उस अफवाहो पर ध्यान नही देने की बात कही।


शादी के तीन साल बाद हुआ पड़पोता!

लंदन। शादी के कुछ ही टाइम बाद घर में पड़पोता आ जाए तो कैसा लगेगा। सुनने में अजीब लगता है ना। यह मामला है इंग्लैंड के हर्टफॉर्डशायर शहर का। केली बेकर यहां अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके साथ उनके तीन सौतेले बच्चे भी रहते हैं।
2010 में उन्होंने अपने से लगभग दोगुनी उम्र के शख्स से शादी की थी। कैली की उम्र 28 साल है और उनके पति की उम्र है 68 साल। इनके तीन बच्चे हैं जिनका आगे परिवार है। कहने का मतलब शादी के कुछ समय बाद ही इनके पोते के घर बेटा हुआ। कैली ने अपने पति के इस पड़पोते को अपने पड़पोते की तरह ही गले लगाया। केली और बॉब के नौ पोते-पोतियां और पड़पोते हैं।

जयपुरी रजाई के लिए अब्दुल रहुफ पुरस्कृत

नई दिल्ली। अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान मंडप में जयपुरी रजाईयों का प्रदर्शन करने वाले जयपुर के अब्दुल रहुफ को वर्ष 2013 के उभरते हुए सर्वश्रेष्ठ युवा उद्यमी का अवार्ड प्रदान किया गया है। भारतीय व्यापार संवर्द्घन प्राधिकरण (आईटीपीओ) के सभागृह में आयोजित एक समारोह में रहुफ को यह सम्मान प्रदान किया गया।
राजस्थान मंडप में जयपुरी रजाईयों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया और हल्के वजन और गर्म मिजाज की खासियत के लिए जयपुरी रजाईयों की सराहना की गई। पुरस्कार सम्मान मिलने के बाद अब्दुल रहुफ ने बताया कि जयपुरी रजाईयॉं बनाना उनका वंशानुगत व्यवसाय है जिसे वे पिछली कई पीढियों से करते आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वे सर्दी के मौसम में घरेलू उपयोग में आने वाले सभी प्रकार के टेक्सटाईल उत्पादों को बनाते हैं, लेकिन रजाई बनाने में उन्हें विशेष योग्यता प्राप्त है। रहूफ ने बताया कि जयपुरी रजाई बनाने की इस विशेष कला के लिए उनके पिता को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि ग्राहकों को हमारे उत्पादनों से अधिकतम संतुष्टि प्राप्त हो।

वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस: मोदी

पोकरण/जैसलमेर। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार पर पाकिस्तान से डरने और सैनिकों के मकान हड़पने तथा लोगों को बांट कर राज करने की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस देश की रक्षा, रोजगार, विकास और शिक्षा नहीं दिला सकती है।

मोदी शुक्रवार को यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के चलते जात पात के बीच झगडे करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है लेकिन हम देश को लूटने नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी कहते थे कि दिल्ली से भेजे गए एक रूपए में से मात्र 15 पैसे ही गरीब तक पहुंचते थे और देश जानती है कि रूपए को घिसने वाला पंजा कौन सा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि देश को स्वाधीनता दिलाने के साथ ही इस पार्टी का काम पूरा हो गया है और अब इसे बिखेर देना चाहिए अत: कांग्रेस को नेस्तनाबूद करना ही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर सीमा पर रक्षा करने वाले सैनिकों के सिर काट कर ले जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जयपुर में बिरयाानी परोस कर कांग्रेस ने सीमा प्रहरियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पाकिस्तान से डरती है इसलिए सैनिकों का सिर काटने के बाद भी पाकिस्तान का नाम नही लेती लेकिन इस मुद्दे पर सेना को भी सफाई देनी पडी।

पोकरण गुजरात में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि अल्पसंख्यक बहुल कच्छ और भरूच जिले में 12 साल पहले आए भूकम्प में सब कुछ तवाह हो गया था लेकिन दोनों ही जिले देश में विकास में आगे हैं। इसी तरह पतंग व्यवसाय से जुडे मुसलमान समुदाय के लोग भी खूब पैसा कमा रहे हैं।

राजस्थान की चर्चा करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने दस लाखलोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन यहां के नौजवानों को अपने बूढे मां बाप को छोड कर रोजगार के लिए सूरत जाना पड़ता है। मोदी ने आरोप लगाया कि सीमावर्ती क्षेत्र में भूमिहीनों को कृषि भूमि आबंटित करने के लिए एक लाख फार्म भरवाए थे लेकिन जमीन मिलना तो दूर फाइलें ही गुम हो गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में फाइलें राजस्थान ही नही दिल्ली में भी गुम होती हैं अत: इस बार सरकार ही गुम हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा के सत्ता में आने के बाद 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी और देश तेजी से विकास करेगा।

पोकरण देश में भाजपा की आंधी, कांग्रेस का बचना मुश्किल : मोदी

पोकरण। राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहाकि देश में भाजपा की आंधी चल रही है। इस आंधी में कांग्रेस को बचना मुश्किल है। मोदी ने एनडीए सरकार के समय किए गए परमाणु परीक्षण को भी याद किया।

पोकरण देश की शक्ति भूमि
उन्होंने कहाकि पोकरण देश की शक्ति भूमि है। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने यहां परमाणु परीक्षण किया। अमरीका जैसे बड़े-बड़े देशों ने परीक्षण नहीं करने को कहा। आर्थिक प्रतिबंध लगाकर डराने का प्रयास किया। लेकिन वे डरे नहीं। वहीं केन्द्र की कांग्रेस सरकार छोटी-छोटी बातों में विदेशों से मदद मांगती है।

देश में भाजपा की लहर
मोदी ने कहाकि देश में इस समय भाजपा की आंधी चल रही है। भाजपा की ऎसी आंधी पहले कभी नहीं देखी। इस आंधी में कांग्रेस का बचना मुश्किल है। कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए ये आंधी देश के कोने-कोने में पहुंचेगी।

बहू के प्रेमी की नृशंस हत्या

बाणसागर (शहडोल)।शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के गांव धरी नंबर दो में गुरूवार सुबह एक वृद्ध ने युवक की नृशंस हत्या कर दी। 63 वर्षीय आरोपी वृद्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बुड़वा से लगे गांव धरी नंबर दो के 63 वर्षीय सोनई कोल ने अपनी बहू के कमरे से सुबह छह बजे निकले उसके प्रेमी पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसकी स्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी के पुत्र का विवाह कुछ वर्ष पूर्व ही देवलोंद कस्बे से लगे चचाई गांव में किरण उर्फ भूरी कोल (32) के साथ हुआ था। बुधवार रात उसके पुत्र की गैर मौजूदगी में कमरे में आहट पाकर वृद्ध ने पूछताछ की जिसमें बहू के जवाब के बाद उसका शक और अधिक बढ़ गया।
बहू पर किया हमला


वृद्ध ने मृतक मनोज निगम पिता रामसुंदर (28) निवासी मेन बाजार बाणसागर की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की। बताया गया है कि आरोपी की बहू बाणसागर के समीपी गांव चचाई की निवासी है और विवाह पूर्व से ही मृतक के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। बीच-बचाव में आई उसकी बहू पर भी वृद्ध ने हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

फेसबूक पर एक हरकत और बर्बाद हो गए दो परिवार

जोधपुर. फेसबुक पर एक युवक ने नाबालिग बालिका को लेकर ऐसी हरकत कर दी कि दो परिवार बर्बाद हो गए। फेसबुक पर शरारत करने वाले युवक के बारे में लड़की के पिता को पता चला तो उन्होंने युवक को घायल कर दिया। अब उसकी मौत हो गई तो उसके परिवार का सहारा उठ गया।

इधर बेटी की जिंदगी खराब करने वाले को सबक सिखाने की कोशिश में अब पिता पर हत्या का मामला दर्ज हो गया है। नाबालिग को भी गहरा सदमा पहुंच है। पहले ज्यादती की शिकार हुई तो अब पिता के जेल जाने से बदनाम।

डीबी स्टार ने इस मामले की पड़ताल की तो पता चला कि फेसबुक अकाउंट पर ऐसा कुछ नहीं था। बावजूद इसके युवक बदनाम करने और जिंदगी बर्बाद करने के नाम पर डराता रहा। नतीजा दो परिवारों को अपनों को ही खोना पड़ गया।

फर्जी प्रोफाइल बनाकर करता रहा ज्यादती, युवती के पिता को पता चला तो युवक को किया घायल, अस्पताल में मौत, पिता पर हत्या का मामला

सामने आई जासूसी की 'शिकार' महिला के साथ मोदी की तस्‍वीर! सोशल साइट्स पर लोग लेने लगे मजे

नई दिल्ली. खोजी पत्रकारिता करने वाली वेबसाइट गुलेल.कॉम ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर प्रकाशित की है, जिसमें वह एक महिला से बात करते हुए देखे जा सकते हैं। गुलेल.कॉम का दावा है कि यह वही महिला है जिसकी गैरकानूनी तरीके से जासूसी गुजरात सरकार ने करवाई थी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद फेसबुक, टि्वटर और अन्य सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर मोदी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
सामने आई जासूसी की 'शिकार' महिला के साथ मोदी की तस्‍वीर! सोशल साइट्स पर लोग लेने लगे मजे
जहां, मोदी द्वारा कथित तौर पर लड़की की जासूसी कराने का मामला एक बार फिर गरमाता हुआ दिख रहा है। वहीं, फेसबुक पर लोग मोदी की अन्य महिलाओं के साथ तस्वीरें जोड़ कर शेयर करने लगे और तंज कसने लगे।
सामने आई जासूसी की 'शिकार' महिला के साथ मोदी की तस्‍वीर! सोशल साइट्स पर लोग लेने लगे मजे
फेसबुक पर लोग जासूसी केस को लेकर न केवल मोदी को निशाना बना रहे हैं बल्कि जासूसी को लेकर दी गई बीजेपी को दलीलों को भी आड़े हाथों ले रहे हैं।

सामने आई जासूसी की 'शिकार' महिला के साथ मोदी की तस्‍वीर! सोशल साइट्स पर लोग लेने लगे मजे

किशोरी से दुष्कर्म की क्लिपिंग बनाई, ब्लैकमेल कर 18 लाख रुपए वसूले


किशोरी से दुष्कर्म की क्लिपिंग बनाई, ब्लैकमेल कर 18 लाख रुपए वसूले


कथित रूप से मामा के रिश्ते को किया दागदार, तीन माह से कर रहा था दुष्कर्म


पाली जैतारण शहर में 15 साल की एक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने वाला पीडि़ता के ननिहाल का रहने वाला है। जिसे पीडि़ता मामा मानती थी, लेकिन घर पर अकेली देख आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील क्लिपिंग बनाई। इस क्लिपिंग को दिखा कर आरोपी ने पीडि़ता से अब तक 18 लाख रुपए वसूल लिए। घर में इतनी बड़ी रकम पीडि़ता के पिता द्वारा जमीन बेचने से प्राप्त हुई थी। आरोपी ब्लैकमेल कर किश्तों में पीडि़ता से रुपए वसूल कर रहे थे। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पीडि़त परिवार को बुधवार को ही पता लगा। इस पर पीडि़त पक्ष की ओर से जैतारण थाने में रेण (नागौर) के मेहबूब उर्फ बाबू खान व उसके तीन --- दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दुष्कर्म व यौन अपराधों से बालकों का सरंक्षण एक्ट (पोक्सो) में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की है। मुकदमे में आरोपी मेहबूब के साथी सरफूद्दीन, सद्दाम व सतराम विश्नोई को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने गुरुवार को पीडि़ता का मेडिकल कराया है।

 विश्वास के कारण घर में आने दिया, उसी ने किया दगा

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि घटनाक्रम की शुरूआत करीब तीन माह पहले उस दिन हुई, जब परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। उस दिन पीडि़ता के ननिहाल रेण (मेड़ता)निवासी मेहबूब उर्फ बाबू खान पुत्र सदीक खान उसके घर आया। ननिहाल के रिश्ते के हिसाब से पीडि़ता ने आरोपी को मामा मान कर घर में बैठने को कह दिया। पीडि़ता को अकेली देख आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया और किसी तरह से मोबाइल से क्लिपिंग बना दी। उस क्लिपिंग को दिखाकर आरोप घटना वाले दिन ही पीडि़ता से 2.50 लाख रुपए ले गया। कुछ दिन बाद पीडि़ता अपने ननिहाल गई तो आरोपी ने धमका कर उससे दुष्कर्म किया और अपने साथी सद्दाम की मदद से वीडियो क्लिपिंग बनाई। बाद में आरोपी अपने साथी सरफूद्दीन, सद्दाम व सतराम विश्नोई की मदद से डरा धमका व ब्लैकमेल कर उससे रुपए लेते रहे। आरोपियों ने अब तक पीडि़ता से 18 लाख रुपए वसूल लिए। बुधवार को पिता ने जमीन बेचने से मिली रकम का हिसाब मिलाया तो पता लगा कि इसमें से 18 लाख रुपए कम है। तब जाकर पीडि़ता ने अपने साथ हुए अत्याचार की दास्तान बयां की।

बाड़मेर प्रत्याशियों के छूट रहा पसीना

बाड़मेर। चुनाव आयोग की सख्ती ने चुनावी माहौल को शांत कर दिया हैतो प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में सर्दियों में भी पसीने छूट गए है। बड़ी रैलियां नहीं होने से मतदाताओं के पास गांव- गांव पहुंचना पड़ रहा है। रात के बारह बजे तक प्रचार-प्रसार नहीं थम रहा है।

जिले में भाजपा की ओर से वसुंधराराजे, राजनाथसिंह और जसवंतसिंह की सभाएं मुख्य रही है।कांग्रेस की ओर से कोई बड़ा नेता नहीं आया है।बायतु में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा की पहली बैठक हो रही है।बड़ी रैलियां नहीं होने से प्रत्याशियों को गांव गांव संपर्क के लिए पहुंचना पड़ रहा है।

कांग्रेस ने नहीं खोले पत्ते

कांग्रेस की ओर से इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बाड़मेर नहीं है। यहां पर सांसद हरीश चौधरी को ही बागडोर दी है और प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में घूम रहे है।

भाजपा में भी नहीं

लोगों को सर्वाधिक इंतजार नरेन्द्र मोदी की सभा का था, जिसको लेकर काफी उत्सुकता थी। मोदी का कार्यक्रम अब तक नहीं बना है। राजनाथसिंह जरूर दो बार जिले में आ गए है। वसुंधराराजे का भी सिणधरी में एक दौरा रहा।

मैदान में उतरी मोदी की टीम

भाजपा ने थार में मोदी की टीम को मैदान में उतारा है। गुजरात से एमएलए, एमपी और संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को सीमावर्तीक्षेत्र में भेजा गया है। यहां प्रत्येक बूथ की गतिविधि और जीत हार के समीकरण से नरेन्द्र मोदी को अवगत करवाया जाएगा।

गुजरात में नरेन्द्र मोदी की जीत बूथ पर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में अधिकतम तैयार करने से होती रही है। इस बार यही फार्मूला सीमावर्ती बाड़मेर जिले में भी आजमाया जा रहा है। मोदी की टीम लगातार बाड़मेर जिले के हर बूथ पर पहुंच रही है। प्रचार-प्रसार के साथ सर्वे भी तैयार किया जा रहा है।

भाषण और नारे गायब

चुनावी सभाओं में होने वाले भाषणों को सुनने और नारेबाजी से जोश उत्पन्न करना चुनावों का बड़ा आनंद रहता है। इस बार इससे कार्यकर्ता वंचित है। उन्हें दिनरात मेहनत करनी पड़ रही है।

गुजरात पैटर्न लागू

बाड़मेर गुजरात से जुड़ा हुआ इलाका है। ऎसे मतदाता जो गुजरात में पलायन किए हुए है,उनको बुलाया जा रहा है। उनका मतदान करवाने की जिम्मेवारी गुजरात की इस टीम पररहेगी।

सावधान, कार्रवाई हो सकती है?

चुनावों के दौर में सोशल मीडिया पर युवा वर्ग इतना उत्साहित हो गया है कि टिप्पणियों में व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप पर उतर आया है। इस पर सीधा नियंत्रण तो संभव नहीं हो सकता है, लेकिन पुलिस में मामला जाने पर कार्रवाई का प्रावधान है। सोश्यल मीडिया पर चुनावों को लेकर इन दिनों गर्मी आई हुई है। प्रत्याशियों व पार्टियों के पक्ष विपक्ष में लगातार टिप्पणियां हो रही है। निर्वाचन आयोग ने इस बारे में अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है। लिहाजा सीधा इन पर रोक लगाने का कोई तरीका नहीं है।

इधर निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि व्यक्तिगत टिप्पणी पर पुलिस में कोई मामला दर्ज होता है तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।

अभद्रता हावी

सोश्यल मीडिया में चुनावी जंग के चलते अभद्रता बढ़ती जा रही है। तस्वीरों को तोड़ मरोड़ कर नेताओं के चेहरे बिगाड़े जा रहे है,इसके अलावा उन पर व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोपों की झड़ी लग रही है।

"सेक्स फेस्टिवल" में कुंवारें करते हैं अपनी वासना शांत

बीजिंग। चीन में कुंवारों और अकेले लोगों का अकेलापन दूर करने के लिए नेशनल सेक्स कल्चरल फेस्टिवल आयोजित किया जाता है। जिसमें चीन के कुंवारे और अकेले लोग शामिल होकर अपनी अधूरी वासना की हवस को पूरी करते हैं। फेस्टिवल के 11वें एडिशन की थीम "हेल्थी सेक्स, हेप्पी फैमिली" रखी गई है। इस फेस्टिवल में ज्यादात्तर पुरूष शामिल होते हैं। फेस्टिवल में पुरूषों की ज्यादा संख्या यह दर्शाती है कि यहां पर लैंगिक अनुपात असंतुलित है। चीन में एक बच्चे की नीति, लैंगिक आधार पर गर्भपात और लड़कों की चाहत लिंग अनुपात बिगाड़ने के लिए जिम्मेदारी हैं। "सेक्स फेस्टिवल" में कुंवारें करते हैं अपनी वासना शांत
तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में एक महिला डॉल को पेश किया जाता है जिससे लोग अपनी वासना पूरी कर सकते हैं। इसके साथ ही फेस्टिवल में किन्नर फैशन शो, शरारती नर्स वेशभूषा, प्राइवेट्स पार्ट्स की उत्तेजक प्रदर्शनी भी होती है।

विदेशी अखबार न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फेस्टिवल में हजारों मिडल एज के लोग शामिल होकर अपनी हवस पूरी करते हैं। इसके साथ ही इसमें पॉर्न स्टार भी शामिल होते हैं। इसमें शरीक होने वाले लोग इन पॉर्न स्टार का बड़ी उत्सुकता से इंतजार करते हैं, फेस्टिवल में आने पर उनका बाकी स्टारों की तरह स्वागत, उनके साथ फोटो और ऑटोग्राफ लिए जाते हैं।

प्राचिन चीन में सेक्स एक टैबू था जो कि अब व्यापार बन गया है। यहां पर इस व्यापार को पूरे देश में मसाज पार्लर खोलकर और होटलों में सेक्स पार्टनर मुहैया कराके बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा यहां पर "सेक्स खिलौना" का व्यापार भी बहुत बढ़ी संख्या में है। विश्व के सैक्स खिलौने सबसे ज्यादा यहीं पर बनाए जाते हैं। यहां करीब एक हजार सैक्स खिलौने बनाने की कंपनियां हैं।

भाजपा गरीबों की पार्टी : राजनाथ


बालोतरा। भाजपा आम आदमी व गरीबों की पार्टी है। भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाकर विकास में भागीदार बनें। बायतु विधानसभा क्षेत्र के परेऊ गांव मे भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह ने यह बात कही।


करीब 20 मिनट के भाषण में राजनाथ ने महंगाई, सीमा सुरक्षा, बिजली-पानी, बेरोजगारी, फसल बीमा, बेरोजगारों को कर्ज आदि मुददों पर उन्हीं सब बातों-जुम्लों को दोहराया जो गत बाड़मेर की सभा में वे बोले थे। उन्होंने सीमा पर चीन व पाकिस्तान की तल्खी का विषय उठाते कहा कि अगर भारतीय सेना के हाथ खोल दिए जाएं तो दुनिया का कोई भी देश हमारी सीमाओं की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता। उन्होंने सवाल किया कि जब वाजपेयी सरकार महंगाई पर अंकुश लगा सकती हैं तो कांगे्रस सरकार क्यों नहीं।


गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से बढ़ रही है। अब लोगों को देश की इस बीमारी का पता चल गया है। संकल्प लें कि भारत को कांग्रेस मुक्त बनाकर गरीबी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे।


उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में हाथ खड़े करवाकर विजयी बनाने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में पूर्वराजस्व मंत्री रामनारायण डूडी ने भी संबोधित किया। इससे पहले राजनाथ के यहां पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह ने साफा बंधवाकर तथा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़ ने किया।

सभा में नजर आएंगे 10 हजार मोदी!

जोधपुर। गुजरात के मुख्यमंत्री व भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को जोधपुर में होने वाली सभा में दस हजार "मोदी" नजर आएंगे। कार्यकर्ता मोदी के मुखौटे लगाकर सभा में शामिल होंगे। मुखौटों की व्यवस्था पार्टी ने की है।
मोदी की सभा दोपहर एक बजे रावण का चबूतरा मैदान में होगी। इसमें चार विधानसभा जोधपुर शहर, सूरसागर, सरदारपुरा व लूणी से एक लाख कार्यकर्ताओं के लाने का लक्ष्य रखा गया है। आम जनता की सुविधा के लिए चार बडी-बडी टीवी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है।

सभा को लेकर पार्टी जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कच्छवाह सहित कई पदाधिकारी दिन भर तैयारियों में लगे रहे। शहर के सभी 65 वार्डो में मोदी की सभा में आने के लिए पीले चावल दिए गए।

प्रत्याशियों ने मोदी की सभा में आने के लिए निमंत्रण दिया गया है। वहीं शहर के लोगों को सभा तक ले जाने के लिए ऑटो व लूणी के लिए बसों की भी व्यवस्था किए जाने की जानकारी है।

गुरुवार, 28 नवंबर 2013

चुनावी चौपालो पर जमने लगी अफीम डोडा पोस्त की रंगत



चुनावी चौपालो पर जमने लगी अफीम डोडा पोस्त की रंगत


क्विंटलों अफीम कि खफत हो रही हें बाड़मेर के विधानसभा चुनावो में



बाड़मेर आगामी एक दिसंबर को होने वाले सात विधानसभा क्षेत्रो में चुनावी चौपालो पर अफीम और डोडा कि रंगत नज़र आने लगी हें। अब तक बाड़मेर जिले के सात और जैसलमेर जिले कि   विधानसभा क्षेत्रो में सैकड़ों क्विंटल अफीम और डोडा पोस्त उठ चुका हें। जो उम्मीदवार जितना अधिक अफीम चुनावों में फेंकेगा उसका उतना ही अधिक माहौल बनेगा। चुनाव आयोग के आचार संहिता कि सरे रह धज्जिया उड़ाते विभिन दलो के सभी प्रत्यासी मतदाताओ और कार्यकर्ताओ को लुभाने के लिए अफीम का इस्तेमाल कर रहे हें।


चुनावी चौपालों में रंगत। … प्रत्यासियो के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में आयोजित की जाने वाली सभाओ से पहले कार्यकर्ता बड़े बुजुर्गो के साथ जैम कर अफीम का सेवन करते हें। अफीम का सुरूर होने पर अधिक भागदौड़ करते हें ,बड़ी बड़ी बैठको के आयोजन कि जिम्मेदारी निभाते हें। टिकट मिलाने से लेकर नामांकन भरने तक ही प्रत्यासियो कि एक एक क्विंटल अफीम का उठाव हो जाता हें। फिर प्रत्यासियो के खुलने वाले कार्यालयो में भी जमकर अफीम का उपयोग होता हें प्रत्येक बूथ पर पाँव भर से आधा किलो अफीम मतदान के दिन भेजी जाती हें। राजनितिक डालो द्वारा आयोजित होने वाली सभाओ में भी अफीम और डोडा पोस्त का छककर इस्तेमाल होता हें। बाड़मेर जिले में सामान्यतः अफीम का सेवन अत्यधिक होता हें , चुनावो के समय उपयोग सामान्य से तीन गुना अधिक हो जाता हें



तस्करी से आता हें। । बाड़मेर जिले में लाइसेंस सुदा अफीम और डोडा पोस्त कि दुकाने बहुत कम हें ,इन जितना डोडा पोस्त और अफीम महीने भर में आता हें उतना एक दिन में बाड़मेर के लोग सेवन कर लेते हें। चुनावो के दौरान अफीम तस्कर , उम्मीदवार से अफीम और डोडा का लेते हें। पुलिस कि आँखों में आसानी से धूल झोंक कर करदो रुपयो कि अफीम कि तस्कर मध्यप्रदेश और राजस्थान के चित्तोड़ जिले से कि जाती हें ,अफीम माफियो के लिए सीजन का समय से। अफीम का दूध भी खूब लाया जा रहा हें।




आचार संहिता धज्जिया।चुनावों के दौरान उठाने वाले सेकड़ो क्विंटल अफीम और डोडा पोस्त सामान्यतः तस्करी के जरिये आता हें ,चुनाव आयोग ने वैसे किसी भी चुनावी कार्यक्रम में नहा प्रवर्ति को बढ़ावा देने पर आयोग कि आचार संहिता कि रोज धज्जिया उड़ाती हें।


एक किलो अफीम भी बरामद नहीं। चुनावो में अफीम के बांटने कि जानकारी पुलिस विभाग को हें ,उन्हें यह भी पता हें कि अफीम माफिया इन दिनों दिन रत जरिये तस्करी अफीम ला रहे हेह मगर अब तक बाड़मेर पुलिस ने एक किलो अफीम या डोडा बरामद करने में सफल नहीं हो पाये। चुनाव आयोग द्वारा बनाये उड़न दस्ते नक्कारा साबित हो रहे हें ,पुलिस को पूछो तो एक ही जवाब मिलता हें हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई।


चुनावो में रियानो का महत्त्व। चुनावो के दौरानअक्सर नाराज कार्यकर्ताओ को मानाने गाँवों में पहुँचाने वाले प्रत्यासी अफीम कि मनुहार से ही कार्यकर्ता कि नाराजगी दूर करते हें। इस दरें गाँवों में रियान का आयोजन कर गांव के वरिस्थ लोगो कि उपस्थिति में राजी नामा होता हें ,राजीनामे के बाद जमती हें रियान इसके लिए गाँव में रियान का आयोजन होता हें जिसमे गांव के वरिष्ठ लोग शिरकत करते हें ,फिर शुरू होता हें अफीम कि मनुहार का दौर। एक रियान में पचास किलो तक अफीम का उठाव हो जाता हें।


प्रचार में अफीम का उपयोग। प्रत्यासियो के प्रचार में जेन वाले कार्यकर्ता अपने साथ मन मनुहार कि समस्त वस्तुए अफीम ,डोडा ,सुपारी ,बीड़ी ,सिगरेट ,पान मसला ,गुटखा आदि का पेकेट बना कर साथ रखते हें।





"धूल झोंककर वोट बटोरना ही उनका काम"

भीलवाड़ा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को यहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस एवं उसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
भारी जनसमूह की मौजूदगी में करीब 49 मिनट के अपने सम्बोधन में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास नेता, नीति एवं नीयत ही नहीं है।

कांग्रेस नेताओं की तीन पीढियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के भाषण सुन लीजिए, सबमें एक ही बात मिलेगी।

गरीब के नाम पर उसकी आंख में धूल झोंककर वोट बटोरना ही उनका काम है। कांग्रेस के लिए गरीब इंसान नहीं वोट बैंक है।

मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार से वर्तमान यूपीए सरकार की तुलना करते हुए आरोप लगाया कि यूपीए शासन में देश में भुखमरी बढ़ी एवं दुनिया में सम्मान कम हुआ।

मोदी ने दावा किया कि देश में 1977 के बाद पहली बार जनता जनार्दन स्वयं चुनाव लड़ रही है।देश में आंधी चल रही है और कांग्रेस का बचना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उसके पापों की सजा देने के लिए पूरा हिन्दुस्तान जाग उठा है।

जनता जनार्दन ने मन बना लिया है और अब यह देश कांग्रेस को साफ करके ही रहेगा। कांग्रेस जनता को जिन अधिकारों को देने की बात करती है, वह उसने नहीं भारतीय संविधान ने प्रदान किए हैं।

अपनी सरकार पर ही विश्वास नहीं
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रदेश सरकार की तारीफ करने पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि सोनिया जिस सरकार को अच्छी बता रही है, उसके राज में 40 से ज्यादा दंगे हुए।

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा किखुद उन्हें अशोक गहलोत सरकार पर विश्वास नहीं था, इसलिए भरतपुर में दंगे होने पर वे बिना बताए आ गए। उन्हें अपनी सरकार पर ही विश्वास नहीं था।

उन्हें चोरी की मोटरसाइकिल पर हिस्ट्रीशीटर के साथ बैठना मंजूर था, लेकिन गहलोत की गाड़ी मंजूर नहीं थी। गहलोत के साथ मंच पर बैठना मंजूर नहीं था।

मोदी ने सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार पर की गई प्रतिकूल टिप्पणियों की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही होती, तो न्यायालयों को ऎसी टिप्पणियां नहीं करनी पड़ती।

तो क्यों आते गुजरात
मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा को लगातार दस वष्ाü सेवा का मौका मिलने पर बीमारू राज्य का कलंक मिट गया, लेकिन राजस्थान अब भी इस कलंक को झेल रहा है।

इसके बावजूद सोनिया गांधी कह रही है कि अशोक गहलोत ने बहुत अच्छा काम किया, अगर गहलोत ने यहां का भला किया होता, तो भीलवाड़ा के टेक्सटाइल उद्योग के लोगों को गुजरात नहीं आना पड़ता।

उन्होंने राज्य की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां बिजली जाने की नहीं बल्कि आने की खबर बनती है।

मां-बाप की सेवा के लिए चाय बेची
मोदी ने कांग्रेस के एक नेता द्वारा चाय बेचने वाले के देश का प्रधानमंत्री बनने की बात करने सम्बन्धी बयान पर भी सवाल उठाया। उन्होंने लोगों से पूछा कि मां-बाप की सेवा के लिए चाय बेची, तो कोई गुनाह नहीं किया, कोई चोरी-डाका नहीं डाला।

यह देश तय करेगा कि उस चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या देश बेचने वाला। फुटपाथ पर बैठकर जूते पॉलिश करने वाले एवं खेत-खलिहान में काम करने वाला भी जनता का आशीर्वाद मिलने पर प्रधानमंत्री बन सकता है।

देश के खजाने पर जनता का हक
मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा बार-बार राजस्थान को खूब आर्थिक सहायता देने की बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस तो इस तरह की भाष्ाा बोल रही है जैसे हम भिखारी हैं, जो दिल्ली के दरबार में भीख का कटोरा लेकर खड़े हैं।

देश के खजाने पर जनता-जनार्दन का हक बताते हुए उन्होंने कहा कि पैसा मोदी, गहलोत या मनमोहन सिंह की जेब से नहीं जनता के चुकाए कर से आ रहा है।

गरीबों का उड़ाते मजाक
मोदी ने कांग्रेस पर गरीबों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने किसी के घर गरीबी नहीं देखी इसलिए साल में एक बार किसी के घर गरीबी देखने चले जाते हैं।

सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले गरीबी को नहीं समझ सकते। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना कहा कि देश का एक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री होकर योजना आयोग का अध्यक्ष है।

आयोग कह रहा है कि 26 रूपए रोज कमाने वाला गरीब नहीं है, जबकि 26 रूपए में 300 ग्राम प्याज भी नहीं आते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानती है कि देश गरीबी से ऊपर उठा गया तो वह आगामी 100 साल तक सत्ता में नहीं आ पाएगी।

जवाब देने को तैयार नहीं सरकार
मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में हर सरकार को पांच वष्ाü में जनता के समक्ष उसने जो भी किया, उसका पाई-पाई एवं पल-पल का हिसाब देना चाहिए, लेकिन देश एवं राजस्थान की कांग्रेस सरकार हिसाब देने को तैयार नहीं है। ऎसे लोगों की लोकतंत्र की बात करने का भी अधिकार नहीं है।

भीलवाड़ा की संपत्ति ध्यान नहीं आती
मोदी ने भीलवाड़ा की चर्चा करते हुए कहा कि यहां का इलाका कीमती खनिजों से भरा पड़ा है। यहां की जमीन में ऎसी संपदा भरी पड़ी है कि पूरा इलाका मालामाल हो जाए।

इसके बावजूद दिल्ली में जो सरकार बैठी है, उसे भीलवाड़ा की सपंत्ति का ध्यान नहीं आता और सोना खोजने कहीं ओर चली जाती है।

उन्होंने सरकार पर कुछ प्रियजनों को भीलवाड़ा की संपत्ति लुटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि तबाह करने वालों के हाथों से बचाने के लिए पहले कांग्रेस को भगाना होगा।

यह कैसा प्रोटोकॉल
मोदी ने राजस्थान को वीरों की भूमि बताते हुए उस प्रोटोकॉल व्यवस्था पर सवाल उठाए, जिसमें एक तरफ पाक हमारी सेना के जवानों को मार रहा था, दूसरी तरफ भारत सरकार जयपुर में पाक प्रधानमंत्री को चिकन-बिरयानी परोस रही थी। दिल्ली की सरकार को हमारी सेना पर नाज होता तो पाक सेना हमारे जवानों के सिर काटकर नहीं ले जा सकती थी।

कांग्रेस नेताओं की वजह से खो दी रिफाइनरीः डा. प्रियंका

कांग्रेस नेताओं की वजह से खो दी रिफाइनरीः डा. प्रियंका

बाड़मेर ‘कांग्रेस पार्टी क्षेत्र का चहुंमुखी विकास नहीं करना चाहती। न इनके नेता। वास्तव में विकास करवाना चाहते तो बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में रिफाइनरी लगाने के लिए कांग्रेस की सरकार पर दबाव डालते, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। लोगों को गुमराह करने के लिए उनके ऊपर ही आरोप लगा दिया कि जनता ने मुआवजा अधिक मांग लिया। मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहती हूं कि जमीन अवाप्ति प्रक्रिया सरकार के हाथ में थी या जनता के हाथ में। जहां इन नेताओं को लाभ अधिक नजर आता है वहां तो जमीन किसानों से जबरदस्ती अवाप्त कर ली जाती है, जहां जरूरत नहीं होती वहां इस तरह जनता पर ठिकरा फोड़ दिया जाता है’
यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चैधरी ने गुरूवार को कुड़ला, लंगेरा, नवलाणियों की ढाणी, बलाउ, रामदेरिया, जाखड़ों का तला, सनावड़ा व बाड़मेर शहर के दानजी की होदी, बलदेव नगर, लक्ष्मीपुरा, बाड़मेर मगरा आदि विभिन्न वार्डों में आयोजित जन सभा मेें कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता चार वर्षों तक सत्ता के मद में रहे। आमजन का कोई भी कार्य नहीं किया। राजकीय अस्पताल व पीएचसी केन्द्रों में चिकित्सकों व तकनीकी स्टाॅफ के रिक्त पदों की भरमार रही। सुविधा नहीं मिलने से कई चिकित्सकों ने नौकरी से इस्तिफा देकर स्वयं के क्लिनिक खोल दिए। हालात यह है कि प्राइवेट अस्पतालों में भीड़ लगती है, सरकारी चिकित्सालय खाली नजर आ रहे है। अगर कांग्रेस की मुफ्त दवा का असर होता तो सरकारी अस्पतालों के यह हाल नहीं होते।

समाजसेवी तनसिंह चैहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की फूट डालो और राज करो की नीति रही है। राजस्थान की आन-बान-षान व परंपरा कांग्रेस के इस तरह के मनसूबे कभी पूरे नहीं होने देंगे। उन्होंने छत्तीस कौम को एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में कोई कार्य नहीं हुए। बाड़मेर लिफ्ट केनाल का अस्सी प्रतिषत कार्य भाजपा शासन में हुआ व ओवरब्रिज बनाने की सारी प्रक्रिया भाजपा सरकार के कार्यकाल में हो पाई। कांग्रेस के राज में सीवरेज का कार्य शुरू हुआ जो अभी तक लटका हुआ है। जगह-जगह सड़कें तोड़ खड्डे कर दिए गए, लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हुआ। सभा को रावल त्रिभुवनसिंह, मूलाराम भांभू, जालूराम बेनीवाल, सवाईराम मेघवाल, मानाराम बेनीवाल, माधोसिंह, बालाराम मूढ, रणवीरसिंह भादू, एडवोकेट गणेष कुमार, केप्टन हीरसिंह भाटी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बलराम प्रजापत, कैलाष मेहता, रमेष गौड़, हेमाराम सारण, मुस्ताक, हाजी अनुबकर, हाजी समा, राउराम सारण, पुरखाराम आदि ने संबोधित कर भाजपा प्रत्याषी डा. प्रियंका चैधरी को भारी वोटों से जिताने का आह्वान किया।


पूर्व पार्षद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कीः शहर के वार्ड संख्या 20 के कांग्रेस के पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण खत्री ने गुरूवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनके साथ बाड़मेर विधानसभा के प्रत्येक समाज के करीबन 21 जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनको पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चैधरी ने अपने आवास पर माल्यार्पण कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।

दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

रामगढ़। जैसलमेर जिले के रामगढ़ नहरी क्षेत्र मे गुरूवार सुबह साढ़े आठ बजे रायमला पुलिया के समीप सेना के ट्रक व यूटिलिटी की भिड़ंत मे छह जनो की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 25 जने घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार नहरी क्षेत्र सागरमल गोपा शाखा आरडी 183 से 190 के बीच नहर के पास से गुजरने वाली डामर रोड पर 12 रेफीड सिग्नल रेजीमेन्ट जोधपुर का वाहन सुल्ताना की तरफ जा रहा था। सामने से आ रही यूटिलिटी की आमने सामने भिड़न्त होने से यूटिलिटी में सवार फसल कटाई के लिए मुरब्बों में जा रहे श्रमिकों में से छह ने दम तोड़ दिया। कुछ घायलों को जोधपुर रैफर किया गया।

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अपने निजी वाहन लेकर घटना स्थल पहंुचे तथा घायलों को रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को दो एम्बुलेस व निजी वाहनों में जैसलमेर ले जाया गया।

सेना ने दिए जांच के आदेश
सेना के वाहन और यूटिलिटी के बीच सुबह रायमाला पुलिया के पास हुई दुर्घटना में तथ्यों का पता लगाने के लिए सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए है। इस बारे में सेना की ओर से से भी एक एफ.आईआर रामगढ़ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस को उसकी जांच में सेना अपना पूर्ण सहयोग करेगी।

डॉ.प्रियंका चोधरी के समर्थन में निकाली वाहन रैली आज




बाड़मेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याक्षी डॉ. प्रियंका चोधरी के समर्थन में गुरुवार की रोज भाजपा कायकर्ता का बाड़मेर की सड़को पर सैकड़ों की तादात में दोपहिया वाहनों का काफीला निकला। चुनावी प्रचार को आमजन से जोड़कर उनका वोट लेने की इस अपील में सैकड़ों दोपहिया वाहन शामिल हुए। यह रैली महावीर सर्किल से रवाना हुई जो जैन मोहल्ला, ढ़ाणी बाजार, ईलोजी बाजार, सब्जी मण्डी होते हुए गांधी चैक पहुंची । यहां से यह रेली नगर परिषद के पीछे से होते हुए तनसिंह सर्किल पहूंची तथा राय कॉलोनी पांच बती चैराहे होते हुए पुनः कोतवाली के पास से मुख्य बाजार , तेलियो का वास , माल गोदाम रोड ,सुभाष चोक ,हमीरपुरा ,प्रताप जी कि पोल ,करमुजी कि गली ,रेन बसेरा ,महाबार रोड , कृषि मण्डी रोड ,सिणधरी चैराहे से,होते हुए गंगाराम जी के पेट्रोल पम्प पर समाप्त हुई ! रेली में इस दोरान महिला दल व चुनाव रथ भी शामिल रहा। इस दौरान रेली के पहूंचने पर जगह जगह पुष्पवर्षा कर रेली का स्वागत किया गया। नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद डॉ. प्रियंका चोधरी जिन्दाबाद, जितेगी भाई जितेगी, प्रियंका चोधरी जितेगी के नारे लगाते हुए डॉ. प्रियंका चोधरी के पक्ष में सवार्धिक मतदान करने का संदेश दिया।

जैसलमेर : सेना ट्रक और कैम्पर भिड़े, तीन की मौत

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में सेना के ट्रक और बोलेरो कैम्पर की भिंड़त में तीन जनों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 लोग घायल भी हो गए। हादसा जैस्लमेर जिले के रामगढ़ नहरी क्षेत्र के रायमला फांटे के पास हुआ। जैसलमेर : सेना ट्रक और कैम्पर भिड़े, तीन की मौत
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह रामगढ़ नहरी क्षेत्र के रायमला फांटे के समीप सेना के ट्रक की सामने से आ रहे बोलरो केम्पर से भिड़ंत हो गई। इससे दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहनो के शोर व घायलो के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

हादसे मे मीरा निवासी मंधा, रेवताराम भील निवासी खींया व हंसिया की मौत हो गई। हादसे मे घायल 25 जनो मे 12 महिलाएं व 13 पुरूष शामिल है। गंभीर रूप से घायल 20 जनो को जैसलमेर के जवाहर अस्तपाल मे भर्ती कराया गया है, वहीं पांच जनो का रामगढ़ के सामुदायिक अस्पताल मे उपचार चल रहा है।

डॉन अबू सलेम को 7 साल की सजा

नई दिल्ली। अंडरवल्र्ड डॉन अबू सलेम को फर्जी पासपोर्ट मामले में हैदराबाद की विशेष सीबीआई कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस मामले में अबू को दोषी करार देने के बाद सजा का फैसला 28 नवम्बर तक सुरक्षित रखा था।
सलेम पर करनूल से फर्जी नाम और पते पर पासपोर्ट लेने का आरोप था। साथ ही सीबीआई ने मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट में भी अबू की भूमिका बताई थी। इन ब्लास्ट्स में 257 लोग मारे गए थे।

इन धमाकों के बाद अबू भारत छोड़ विदेश भाग गया था, लेकिन 2005 में उसे पुर्तगाल से भारत लाया गया। इसके बाद 18 नवंबर को फर्जी पासपोर्ट केस में अंडर वल्र्ड डॉन अबू सलेम को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा को 28 नवंबर के लिए सुरक्षित रख लिया गया था।