नई दिल्ली। अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान मंडप में जयपुरी रजाईयों का प्रदर्शन करने वाले जयपुर के अब्दुल रहुफ को वर्ष 2013 के उभरते हुए सर्वश्रेष्ठ युवा उद्यमी का अवार्ड प्रदान किया गया है। भारतीय व्यापार संवर्द्घन प्राधिकरण (आईटीपीओ) के सभागृह में आयोजित एक समारोह में रहुफ को यह सम्मान प्रदान किया गया।
राजस्थान मंडप में जयपुरी रजाईयों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया और हल्के वजन और गर्म मिजाज की खासियत के लिए जयपुरी रजाईयों की सराहना की गई। पुरस्कार सम्मान मिलने के बाद अब्दुल रहुफ ने बताया कि जयपुरी रजाईयॉं बनाना उनका वंशानुगत व्यवसाय है जिसे वे पिछली कई पीढियों से करते आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वे सर्दी के मौसम में घरेलू उपयोग में आने वाले सभी प्रकार के टेक्सटाईल उत्पादों को बनाते हैं, लेकिन रजाई बनाने में उन्हें विशेष योग्यता प्राप्त है। रहूफ ने बताया कि जयपुरी रजाई बनाने की इस विशेष कला के लिए उनके पिता को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि ग्राहकों को हमारे उत्पादनों से अधिकतम संतुष्टि प्राप्त हो।
राजस्थान मंडप में जयपुरी रजाईयों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया और हल्के वजन और गर्म मिजाज की खासियत के लिए जयपुरी रजाईयों की सराहना की गई। पुरस्कार सम्मान मिलने के बाद अब्दुल रहुफ ने बताया कि जयपुरी रजाईयॉं बनाना उनका वंशानुगत व्यवसाय है जिसे वे पिछली कई पीढियों से करते आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वे सर्दी के मौसम में घरेलू उपयोग में आने वाले सभी प्रकार के टेक्सटाईल उत्पादों को बनाते हैं, लेकिन रजाई बनाने में उन्हें विशेष योग्यता प्राप्त है। रहूफ ने बताया कि जयपुरी रजाई बनाने की इस विशेष कला के लिए उनके पिता को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि ग्राहकों को हमारे उत्पादनों से अधिकतम संतुष्टि प्राप्त हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें