शुक्रवार, 29 नवंबर 2013

किशोरी से दुष्कर्म की क्लिपिंग बनाई, ब्लैकमेल कर 18 लाख रुपए वसूले


किशोरी से दुष्कर्म की क्लिपिंग बनाई, ब्लैकमेल कर 18 लाख रुपए वसूले


कथित रूप से मामा के रिश्ते को किया दागदार, तीन माह से कर रहा था दुष्कर्म


पाली जैतारण शहर में 15 साल की एक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने वाला पीडि़ता के ननिहाल का रहने वाला है। जिसे पीडि़ता मामा मानती थी, लेकिन घर पर अकेली देख आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील क्लिपिंग बनाई। इस क्लिपिंग को दिखा कर आरोपी ने पीडि़ता से अब तक 18 लाख रुपए वसूल लिए। घर में इतनी बड़ी रकम पीडि़ता के पिता द्वारा जमीन बेचने से प्राप्त हुई थी। आरोपी ब्लैकमेल कर किश्तों में पीडि़ता से रुपए वसूल कर रहे थे। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पीडि़त परिवार को बुधवार को ही पता लगा। इस पर पीडि़त पक्ष की ओर से जैतारण थाने में रेण (नागौर) के मेहबूब उर्फ बाबू खान व उसके तीन --- दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दुष्कर्म व यौन अपराधों से बालकों का सरंक्षण एक्ट (पोक्सो) में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की है। मुकदमे में आरोपी मेहबूब के साथी सरफूद्दीन, सद्दाम व सतराम विश्नोई को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने गुरुवार को पीडि़ता का मेडिकल कराया है।

 विश्वास के कारण घर में आने दिया, उसी ने किया दगा

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि घटनाक्रम की शुरूआत करीब तीन माह पहले उस दिन हुई, जब परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। उस दिन पीडि़ता के ननिहाल रेण (मेड़ता)निवासी मेहबूब उर्फ बाबू खान पुत्र सदीक खान उसके घर आया। ननिहाल के रिश्ते के हिसाब से पीडि़ता ने आरोपी को मामा मान कर घर में बैठने को कह दिया। पीडि़ता को अकेली देख आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया और किसी तरह से मोबाइल से क्लिपिंग बना दी। उस क्लिपिंग को दिखाकर आरोप घटना वाले दिन ही पीडि़ता से 2.50 लाख रुपए ले गया। कुछ दिन बाद पीडि़ता अपने ननिहाल गई तो आरोपी ने धमका कर उससे दुष्कर्म किया और अपने साथी सद्दाम की मदद से वीडियो क्लिपिंग बनाई। बाद में आरोपी अपने साथी सरफूद्दीन, सद्दाम व सतराम विश्नोई की मदद से डरा धमका व ब्लैकमेल कर उससे रुपए लेते रहे। आरोपियों ने अब तक पीडि़ता से 18 लाख रुपए वसूल लिए। बुधवार को पिता ने जमीन बेचने से मिली रकम का हिसाब मिलाया तो पता लगा कि इसमें से 18 लाख रुपए कम है। तब जाकर पीडि़ता ने अपने साथ हुए अत्याचार की दास्तान बयां की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें