शुक्रवार, 29 नवंबर 2013

अमिन खान दलित विरोधी। …अर्जुन मेघवाल






अमिन खान दलित विरोधी। …अर्जुन मेघवाल


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद अर्जुन मेघवाल ने कहा कि अमिन खान कभी दलितो के हितेषी नहीं रहे। वो दलित विरोधी हें। दलितो के साथ भेदभाव करते हें। अर्जुन मेघवाल शुक्रवार को शिव से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित विशाल जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वो बाड़मेर में मुख्यकार्यकारी अधिकारी पद पर रह कर गए हें उन्हें अमिन खान कि कार्यशैली अच्छी तरह ध्यान में हें ,वो दलितो के सबसे बड़े वारिधि हें ,उन्होंने कहा आरक्षण मंच ने उन्हें हारने के लिए अपील भी निकाली ,अनुसूचित जाती जनजाति वर्ग के सरकारी कारिंदो के पदो में आरक्षण के मामले में अमिन खान ने विरोध किया जो दलित समाज के लोगो के विकास को रोकते हो उन्हें दलित हितेषी कैसे कह सकते हें ,उन्होंने अनुसूचित जाती के लोगो से प्रश्न किया कि अमिन खान चार बार विधायक और एक बार मंत्री बने दलितो कि भलाई का एक काम भी गिना दो। उन्होंने कहा कि अमिन खान दलितो को एवड़ ही समझते हें ,वो दलितो का शोषण करते हें। इस अवसर पर सिवाना के पूर्व विधायक टीकम चंद कान्त ने कहा कि भाजपा के शासन काल में दलित वर्ग के विकास कि कई योजनाओ पर काम हुआ ,भाजपा दलितो कि हितेषी हें ,सभा को मानवेन्द्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाती जनजाति के हितो का पूरा ख्याल रकलहा जाएगा ,उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितो को वोट बेंक मान उनका उपयोग सिर्फ वोट के लिए किये उनके विकास और सामाजित स्तर में बदलाव के बारे कभी नहीं सोचा। डॉ जालम सिंह ने कहा भाजपा ने दलितो को गले से लगाया ,जलम सिंह ने अनुसूचित जाती वर्ग के मतदाताओ से अपील कि कि मानवेन्द्र सिंह को भरपूर समर्थन देकर विजयी बनाये इतने अधिक वोटो से जिताये कि विरोधियो के होंसे हमेशा के लिए पस्त हो जाये। सभा को दशरथ मेघवाल ,आदूराम मेघवाल ,हरी सिंह सोढा आदि ने सम्बोधित किया।

-- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें