जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में सेना के ट्रक और बोलेरो कैम्पर की भिंड़त में तीन जनों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 लोग घायल भी हो गए। हादसा जैस्लमेर जिले के रामगढ़ नहरी क्षेत्र के रायमला फांटे के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह रामगढ़ नहरी क्षेत्र के रायमला फांटे के समीप सेना के ट्रक की सामने से आ रहे बोलरो केम्पर से भिड़ंत हो गई। इससे दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहनो के शोर व घायलो के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
हादसे मे मीरा निवासी मंधा, रेवताराम भील निवासी खींया व हंसिया की मौत हो गई। हादसे मे घायल 25 जनो मे 12 महिलाएं व 13 पुरूष शामिल है। गंभीर रूप से घायल 20 जनो को जैसलमेर के जवाहर अस्तपाल मे भर्ती कराया गया है, वहीं पांच जनो का रामगढ़ के सामुदायिक अस्पताल मे उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह रामगढ़ नहरी क्षेत्र के रायमला फांटे के समीप सेना के ट्रक की सामने से आ रहे बोलरो केम्पर से भिड़ंत हो गई। इससे दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहनो के शोर व घायलो के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
हादसे मे मीरा निवासी मंधा, रेवताराम भील निवासी खींया व हंसिया की मौत हो गई। हादसे मे घायल 25 जनो मे 12 महिलाएं व 13 पुरूष शामिल है। गंभीर रूप से घायल 20 जनो को जैसलमेर के जवाहर अस्तपाल मे भर्ती कराया गया है, वहीं पांच जनो का रामगढ़ के सामुदायिक अस्पताल मे उपचार चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें