रविवार, 28 दिसंबर 2014

ब्राजील पति को मारने के लिए महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट में लगाया जहर



हत्या के लिए पूरी दुनिया में अब तक न जाने कैसी-कैसी साजिशें रची गई होंगी, पर यह मामला सबसे जुदा है. ब्राजील के एक शख्स ने अपनी पत्नी पर जान लेने की कोश‍िश करने का आरोप लगाया है. शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी ने पहले अपने अंदरूनी अंग पर काफी मात्रा में जहर लगा लिया, फिर ओरल सेक्स के लिए मजबूर‍ किया.
Symbolic Image
मामला ब्राजील के साओ होजे का है. 43 साल के इस शख्स का कहना है संभोग के दौरान उसे अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट से अजीब-सी दुर्गंध आती महसूस हुई. इसके बाद वह आनन-फानन में अपनी पत्नी को हॉस्पिटल ले गया. टेस्ट में इस बात की पुष्ट‍ि हो गई कि महिला ने जान-बूझकर जहर का इस्तेमाल किया. बाद में उसकी पत्नी ने भी हत्या की पूरी योजना का खुलासा कर दिया.




बहरहाल, अपने पति को मौत के मुंह में धकेलने की कोश‍िश करने वाली महिला खुद अस्पताल में भर्ती है. महिला के ख‍िलाफ हत्या की कोश‍िश का केस दर्ज हो सकता है.










 

आसाराम पर आरोप लगाने वाली लापता महिला इंदौर में






स्वयंभू संत आसाराम बापू पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली गुजरात के सूरत जिले की महिला इस समय इंदौर में है. युवती के अपहरण की बात झूठी साबित हुई. पीड़ित महिला ने रविवार को मीडिया के सामने आकर बताया कि वह स्वेच्छा से अपने पति और बेटे के साथ सूरत से इंदौर आई है. उस पर न तो किसी का दवाब है और न ही उसे कोई धमका रहा है. उसका कहना है कि वह अहमदाबाद की अदालत में अपना बयान दर्ज कराएगी.
आसाराम की फाइल फोटो
महिला ने आरोप लगाया था कि आसाराम ने 1997 से लेकर 2006 तक उसका यौन शोषण किया. युवती इसी महीने की 14 तारीख को सूरत से इंदौर पहुंची. उसका कहना है कि वह सूरत में काफी परेशान थी. उसे पड़ोसी परेशान करते थे, तरह-तरह के ताने मारते थे, लिहाजा वह यहां आ गई. वह जल्द ही लौटकर अहमदाबाद चली जाएगी.

पीड़िता का कहना है कि सूरत के जिस मकान में वह रहती है, उसका मालिक उससे मकान खाली करने के लिए कह रहा है. इसके अलावा पड़ोसियों को इस बात पर आपत्ति है कि उसे सुरक्षा के लिए मिले पुलिस के जवान उसके घर क्यों आते हैं.

बीकानेर विवाहिता ने फंदा लगा खुदकुशी की

बीकानेर. पूगल क्षेत्र के मकेरी में चक चार एमएसएम में शुक्रवार को एक विवाहिता ने गले में फंदा डाल जान दे दी।
woman hanging herself
उसके भाई ने खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।


रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस उपनिरीक्षक वेदप्रकाश ने विवाहिता के शव का पोस्टर्माटम कराया।


रिपोर्ट में परिवादी पेमाराम ने कहा कि उसकी बहन संता उर्फ संतोष्ा (26) की शादी साढे सात साल पूर्व मनोज कुमार के साथ हुई थी।


उसे पति व सास सुखी देवी और ससुर ने इतना तंग किया कि वह खुदकुशी को विवश हो गई। -

 

भीलवाड़ा दहेज हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार



भीलवाड़ा। पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में शुक्रवार रात आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
husband arrested in dowry murder case



पुलिस के अनुसार 26 जनवरी 2014 को जूना गुलाबपुरा निवासी मोनिका पत्नी विजय प्रजापत ने विष्ााक्त पदार्थ खा लिया, जिससे अजमेर में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने तब मामले को मर्ग में दर्ज किया था। मृतका के भाई जितेन्द्र प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी।




पोस्टमार्टम व विसरा रिपोर्ट तथा बयानों के आधार पर आरोपित विजय के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया।




परिवादी ने आरोप लगाया कि दो साल पूर्व उसकी बहन मोनिका का विवाह हुआ था।




शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताडित किया जा रहा था। दहेज में एक लाख रूपए की मांग की जा रही थी।




पुलिस उपाधीक्षक भोजराजसिंह ने जांच के बाद विजय क ो दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया।

 

रघुवर दास बने झारखंड के पहले गैर आदिवासी सीएम



रांची। जमेशदपुर (पूर्व) से विधायक रघुवर दास ने रविवार को सुबह झारखंड के सीएम के पद और गोपनीयता की शपथ ली।
raghubar das takes oath as jharkhand chief minister


राज्यपाल डॉ. सईद अहमद ने रांची के बिरसा मुंडा मैदान में रघुवर दास को शपथ दिलाई। वह राज्य के 10वें सीएम बने।




भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे रघुवर दास राज्य के पहले गैर आदिवासी सीएम बने हैं।




उनके बाद सीपी सिंह ने झारखंड के कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। फिर नीलकंठ सिंह मुंडा, आजसू के चन्द्रप्रकाश चौधरी और भजपा डॉ. लुईस मरांडी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।




उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के आने का भी कार्यक्रम था लेकिन सुबह में घने कोहरे के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। हालांकि केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।




रघुवर दास इससे पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के साथ उसके चहुमुखी विकास करने का वादा भी किया है। उन्होंने टाटा स्टील में एक मजदूर के तौर पर काम किया, फिर बाद में वह राजनीति में आ गए।




उन्होंने भाजपा के गठन से ही पार्टी का दामन पकडे रखा। वह हमेशा पार्टी के साथ रहे हैं।




गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में भाजपा गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिली है। भाजपा और आजसू गठबंधन को कुल 42 सीटें मिली हैं। -  

सवाईमाधोपुर सभापति 15 लाख घूस लेते गिरफ्तार



जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार रात सवाईमाधोपुर नगर परिषद सभापति कमलेश जेलिया को 15 लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
Sawai Madhopur chairman Arrested for 15 lakh bribe



आरोपित से रिश्वत के 15 लाख रूपए बरामद कर लिए। शुक्रवार को तस्दीक के तौर पर दिए 5 लाख रूपए बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है। दलाली कर रहे कांस्टेबल अलीमुद्दीन और वहां मौजूद इरफान को भी गिरफ्तार किया है।




एसीबी के महानिदेशक मनोज भट्ट ने बताया कि सभापति जेलिया के खिलाफ सवाईमाधोपुर के प्रॉपर्टी डीलर मक्खनलाल मीणा ने शिकायत की थी। इसमें कहा था कि नगर परिषद से सालभर पहले नीलामी में 6 करोड़ 91 लाख में एक भूखण्ड खरीदा था।




इसके 5 करोड़ रूपए जमा कराए थे और शेष राशि जमा करानी थी। भूखंड पर किसी के कब्जा होने पर राशि जमा नहीं कराई थी। परिष्ाद ने उसे बकाया के लिए 7 दिन का नोटिस दिया था। इसमें जमाराशि जब्त करने को भी कहा था। इस बाबत वह सभापति से मिला तो उसने 20 लाख रूपए में अवधि बढ़ाने को कहा।




26 को लिए 5 लाख

ब्यूरो के एएसपी बजरंग सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को टीम ने तस्दीक के तौर 5 लाख रूपए सभापति को रिश्वत के दिलवाए थे। मक्खनलाल शनिवार की रात सभापति के सिविल लाइंस सरकारी आवास पर 15 लाख रूपए लेकर पहुंचा था। वहां जेलिया को धरा।




एसीबी से दिया था इस्तीफा

मक्खनलाल एसीबी में कांस्टेबल था। वष्ाü 2003 में नौकरी छोड़ एमएलए का चुनाव लड़ा था। बाद में प्रॉपर्टी डीलर बन गया। -

नौकरानी से दुष्कर्म का प्रयास, मालिक पर फेंका तेजाब -



जोधपुर। सरदारपुरा गोल बिल्डिंग के पास स्थित मकान में दुष्कर्म का प्रयास करने पर नौकरानी ने बचाव में वृद्ध मालिक पर तेजाब फेंक दिया। वृद्ध के साथ-साथ महिला भी झुलस गई।
Attempted rape of a maid, threw acid on defense owner



वृद्ध को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वृद्ध के खिलाफ सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।




थानाधिकारी किशोर सिंह के अनुसार रातानाडा क्षेत्र निवासी 47 वष्ाीüय महिला गोल बिल्डिंग किस्तूर भवन निवासी जगदीश लोढ़ा के घर पिछले तीन-चार साल से झाड़ू-पोंछा का काम करती है। लोढ़ा घर में अकेले ही रहते हैं।




शनिवार दोपहर में महिला लोढ़ा के घर पहुंची व काम-काज करने लगी। आरोप है कि जगदीश ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। इस पर वह चिल्लाने लगी। उसने किसी तरह खुद को छुड़ाया और बचाव में बालकनी की तरफ भागी।




आरोपी भी उसके पीछे-पीछे आया। तभी उसने घर में साफ-सफाई के लिए रखी तेजाब की बोतल वृद्ध पर उड़ेल दी। जिससे वृद्ध की आंखें व चेहरा झुलस गया। तेजाब की बूंदें गिरने के कारण महिला का हाथ भी मामूली रूप से झुलस गया।




बाद में दोनों को एमडीएम अस्पताल लाया गया, जहां आंखों में जलन के कारण आरोपी जगदीश लोढ़ा (65) को भर्ती किया गया। वहीं महिला का भी प्राथमिक उपचार किया गया।




महिला की रिपोर्ट पर वृद्ध के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म का प्रयास व एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि वृद्ध की पत्नी का निधन हो चुका है। जबकि पुत्र व पुत्री बाहर रहते हैंं।




"गुस्सा इतना आया कि मार डालूं"

एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में पीडिता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन-चार साल से इस घर में काम करने आ रही है। काम करते समय मालिक ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला ने कहा कि "मालिक की इस हरकत पर उसे इतना गुस्सा आया कि उसका मुंह ही मुंह नोंच लूं और जान से मार डालूं" ।




विधायक पहुंचे आरोपी से मिलने

उधर, जानकारी मिलते ही शहर से भाजपा विधायक कैलाश भंसाली अस्पताल पहुंचे और ट्रोमा सेंटर में आरोपी वृद्ध से मुलाकात की। साथ ही इलाज के संबंध में चिकित्सकों से विचार-विमर्श किया।

-  

शनिवार, 27 दिसंबर 2014

बाड़मेर बालोतरा पुलिस ने साठ लाख की अवैध शराब पकड़ी ,दो गिरफ्तार

बाड़मेर बालोतरा पुलिस ने साठ लाख की अवैध शराब पकड़ी ,दो गिरफ्तार



बाड़मेर जिले की बालोतरा पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली जब मेगा हाई पर भारी मात्र शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने की बालोतरा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मेगा हाई वे पर एक ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली ,इस अवैध रूप से हरियाणा निर्मित शराब के 1449 कार्टन बरामद कर दो जनो को गिरफ्तार किया ,बरामद शराब की कीमत साठ लाख रुपये आंकी गयी हैं ,

बाड़मेर रिफाईनरी को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ किया और पैदल जोधपुर मार्च को किया रवाना

भाजपा उद्योगपतियों के इशारों पर चलने वाली सरकार : गहलोत
बाड़मेर रिफाईनरी को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ किया और पैदल जोधपुर मार्च को किया रवाना
ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। रिफाइनरी हमारा हक है इसे लेकर रहेंगे। प्रदेश सरकार की ढुल मुल नीति बेरोजगार शिक्षित युवाओं के साथ धोखा कर रही है। रिलायंस कम्पनी को फायदा देने के लिए सरकार काम शुरू नही करवाने के लिए बहाने बना रही है।ं शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा रिफाइनरी शिलान्यास स्थल पर मौजूद जन समुदाय को सम्बोधित करतें हुए यह बात कही। उन्होने कहा कि सरकार की बागडोर बडे उद्योगपतियो के हाथे मे है उन्ही के इशारों पर चल रही सरकार रिफाइनरी स्थापना को लेकर रोड़ेे अटका रही है जो बर्दास्त नही किया जा सकता। पूर्व सांसद हरीश चैधरी ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार का दिमाग स्थिर नही है इसलिए सरकार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन में हजारों लोगो ने आहुतियां देकर सरकार को सद्बुिद्ध देने की कामना की। समिति संयोजक पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि कांगे्रस सरकार द्वारा रिफाइनरी का शिलान्यास किये जाने पर हजारो बेरोजगारो को रोजगार की उम्मीदे जगी थी जिस पर भाजपा सरकार ने पानी फेर दिया। रिफाइनरी लगवाने के लिए सरकार को मजबूर करेंगे ताकी यहा का कु्रड आयल दुसरे राज्यो में नही भेजना पडे और इससे मिलने वाली राजस्व से जिले व प्रदेश का विकास करवाया जा सके। हजारों की संख्या में संभाग मुख्यालय के लिए रवाना होने वाली पदयात्रा में शरीक लोगो में रीफाइनरी को लेकर जज्बा है। महामण्डलेश्वर निर्मलदास महाराज ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार पचपदरा में रिफाइनरी लगाने के पक्ष में नही है जब तक रिफाइनरी का काम शुरू नही करवाया जाएगा तब तक किसी न किसी रूप में संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हेमाराम चैधरी, अमीन खां, पुर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, नगर परिषद सभापति रतन खत्री, उपसभापति राधेश्याम माली, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मंगलाराम टाक, ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष भवरलाल भाटी, शंकरलाल सलुंदिया, रामेश्वर प्रजापत , पार्षद नरेश ढेलडिय़ा, मांगीलाल सांखला, चन्द्रा बालड़, श्रवण माली, चम्पालाल सुन्देशा, जीतमल सुथार, नरसिंग प्रजापत, सहित बड़ी संख्या मे भीड मौजूद थी।


पैदल मार्च रवाना----
पचपदरा रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा जोधपुर संभाग मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए पदयात्रा रैली को रिफाइनरी शीलान्यास स्थल से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा रैली समिति संयोजक पूर्व विधायक मदन प्रजापत के नेतृत्व में 2 जनवरी को संभाग मुख्यालय पहुॅचेगी जहा कांगे्रस के दिग्गज नेता रैली को सम्बोधित करेंगे तथा संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देंगे। पचपदरा रिफाइनरी स्थापना संघर्ष समिति के अध्यक्ष दौलतराम गोदारा के नेतृत्व में ढाई हजार सदस्य से भी अधिक सदस्य पदयात्रा में शरीक हुए।

बालोतरा दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना में एक घायल,भीड़ ने किया रास्ता जाम



बालोतरा दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना में एक घायल,भीड़ ने किया रास्ता जाम

ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। दिनदहाडे शहर के व्यस्ततम मार्ग पचपदरा रोड पर एक बाईक सवार पर चाकू से कातिलाना हमला कर फरार होने के मामले को लेकर घटना स्थल पर बडी संख्या में भीड जमा हो गई। भीड ने करीब आधे घण्टे तक रास्ता जाम किया पुलिस द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन पर भीड ने जाम हटाया। उसके बाद थाने के आगे आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीड जमा रही। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस के हाथ नही लगे। जिससे लोगो में आक्रोश बना हुआ था। पुलिस के अनुसार खुमानसिंह राजपुरोहित ने मामला दर्ज करवाया कि शनिवार दोपहर बाद पचपदरा रोड पर अजयसिंह पुत्र दुर्गसिंह कानोडिया बाईक पर जा रहा था।

सामने से आ रहे ईलियास पुत्र सलीम, मेहबूब पुत्र वली मोहम्मद सहित एक अन्य ने को मोटर साईकिल सवार अजयसिंह पर चाकू से कातिलाना हमला किया जिससे उसकी पीठ पर चाकू लगने से वह घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राजपुरोहित समाज व आसपास के लोग बडी संख्या मे मौके परं जमा हो गए। और हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पचपदरा रोड पर भीड ने जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगो से समझाईश कर जाम हटवाया और आरोपीयों की तलाश में जुट गए। वहीं थाने के आगे भी भीड जमा हो गई और आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के आगे जुटे रहे।

बाड़मेर ओलम्पियन पदमश्री कृष्णा पूनिया होगी मुख्य अतिथि 300 खेल प्रतिभाओं का होगा सम्मान


बाड़मेर ओलम्पियन पदमश्री कृष्णा पूनिया होगी मुख्य अतिथि 300 खेल प्रतिभाओं का होगा सम्मान



बाड़मेर: शिक्षा विभाग व श्री वीर तेजाजी टाईगर फोर्स, बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 28 दिसम्बर 2014 को दोपहर 12 से 4 बजे तक स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हाॅल में ‘‘खेल प्रतिभा सम्मान समारोह‘‘ का आयोजन रखा गया है।

शिक्षा प्रचार अधिकारी डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि समारोह में ओलम्पिक पदमश्री कृष्णा पूनिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान टाॅपर आरजेएस मदनसिंह चैधरी करेंगे। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित व एथेलेटिक्स टीम इण्डिया के कोच वीरेन्द्र पूनिया होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी लाखाराम लेघा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमप्रकाश व्यास, समाजसेवी लाभूराम सियाग, समाजसेवी पुखराज गौड़, शिक्षाविद् रेंवतसिंह चैहान, महेश काॅलेज के चैयरमैन प्रदीप राठी, समाजसेवी रामसिंह बोथिया, गोपालसिंह राठौड़ होंगे। समारोह में शैक्षणिक सत्र 2014-15 के नियमित राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित व खेल चुके खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षको व खेल जगत की लगभग 300 प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक प्रेमाराम भादू ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कृष्णा पूनिया के प्रथम बार बाड़मेर आगमन को लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह हैं।







 
 

बाडमेरचुनाव कार्य समयबद्ध सीमा में करने की हिदायत


बाडमेरचुनाव कार्य समयबद्ध सीमा में करने की हिदायत
बाडमेर, 27 दिसम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के लिए गठित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के कार्यो की शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने समीक्षा की। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सुपुर्द कार्यो को तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अघिकारी ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वे उन्हें आवंटित कार्यो का एक संक्षिप्त नोट तैयार कर ले तथा किए जाने वाले कार्यो का समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित कर ले तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कार्य समयबद्ध तारीके से निर्धारित समय पर पूरा हो जाए। उन्होनें अधिकारियों को चुनाव के मद्दे नजर बिना उनकी पूर्व अनुमति के अवकाश का उपयोग नहीं करने तथा मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराने के लिए नियुक्त प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य में गति लाएं एवं जो कार्य उन्हें सौपे गए है उन्हें निर्धारित कलेण्डर के अनुरूप सम्पादित करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं सम्पर्ण भाव से निष्पादित कर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पादित कराने में अपनी अहम भूमिका अदा करे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यातायात प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पंचायती राज आम चुनाव के लिए जितने वाहनों की आवश्यकता हो उनको समय पर अधिग्रहित करने की कार्यवाही करे एवं यह सुनिश्चित कर ले की वाहनों की उपलब्धता में कमी नहीं रहे। साथ ही उन्होने पीओएल की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होने चुनाव में लगने वाले कार्मिकों को डेटा तैयार करने, मतदान दलों के गठन तथा उन्हें प्रशिक्षण दिए जाने की कार्यवाही समय पर निष्पादित करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने भण्डार प्रकोष्ठ के प्रभारी को निर्देश दिए कि वे भण्डार में चुनाव संबंधित जो सामग्री की आवश्यकता हो उसको समय पर मंगाने की व्यवस्था कर दे तथा निविदा आमन्त्रित करने व दरे तय करने का कार्य भी समय पर पूर्ण कर ले। उन्होने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर पानी, बिजली सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर मुकेश चैधरी सहित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

-0-

बाडमेर बिना अनुमति प्राप्त किए सड़क तोडने पर होगी कार्यवाही


बाडमेर बिना अनुमति प्राप्त किए सड़क तोडने पर होगी कार्यवाही
बाडमेर, 27 दिसम्बर। जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने बिना अनुमति प्राप्त किए सडक तोडने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। वे शनिवार को बाडमेर शहर के सौन्दर्यकरण एवं समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित बैठक में शहरी सौन्दर्यकरण से जुडे मुद्दों एवं समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि पेयजल, विद्युत, सीवरेज सहित विभिन्न कार्यकारी एजेन्सियों के साथ चर्चा एवं समन्वय स्थापित कर एक साथ कार्य करवाए जाए ताकि बार-बार सड़क तोडने की समस्या से बचा जा सकें। उन्होने सीवरेज का कार्य त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने सफाई व्यवस्था को सर्वोपरि बताते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश दिए। उन्होने पाॅलिथीन की रोकथाम के लिए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही पोलीथीन की रोकथाम हेतु हेल्प लाईन स्थापित की जाकर टीमे गठित कर प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने को कहा।

जिला कलेक्टर ने शहर में पार्किग स्थलों का निर्धारण करने हेतु पाॅर्किग जोन का ड्राफ्ट प्रकाशित कर पार्किग स्थलों का निर्धारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने नये बस स्टेण्ड से वाहनों का संचालन सुनिश्चित करने को कहा। जिला कलेक्टर ने शहरी सौन्दर्यकरण तथा चैराहों को आकर्षक एवं सुन्दर बनाने के लिए भामाशाहों से प्रस्ताव लेकर उन्हें गोद देकर नियमित संधारण करने को कहा।

बैठक में बंशीधर वडेरा, ओम प्रकाश गुप्ता, भूरचन्द जैन, भवानीसिंह, सी.एल. मेहता, ललित किरी, माॅगीलाल जैन, महेन्द्र जैन, किशनलाल वडेरा, पुरूषोतम खत्री, कैलाश कोटडिया सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों ने सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण, पोलीथीन की रोकथाम, कचरे का संग्रहण, आवारा पशुओं की रोकथाम, स्पीड लिमिट, पार्किग की व्यवस्था, अतिक्रमण, खुले में बजरी एवं रेत के परिवहन, भारी वाहनों का शहर में प्रवेश, वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था इत्यादि से जुडी विभिन्न समस्याओं तथा चैराहों के सौन्दर्यकरण से जुडे महत्वपूर्ण सुझाव रखे, जिस पर जिला कलक्टर शर्मा ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में किरी एण्ड कम्पनी के ललित किरी ने अम्बेडकर चैराहा को गोद लेकर उनके रख रखाव की स्वीकृति प्रदान की। वहीं कैयर्न एवं राजवेस्ट के अधिकारियों ने यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक में मुख्य कार्यकारीे अधिकारी गोपालराम बिरडा, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित कैयर्न के अनिल सूद, राजवेस्ट के विनोद विठ्ठल सहित प्रबुद्ध जन बैंक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-






'गाँवो में भी भाजपा की सरकार बनाएँ' सिवाना भाजपा मंडल की बैठक आयोजित




'गाँवो में भी भाजपा की सरकार बनाएँ' सिवाना भाजपा मंडल की बैठक आयोजित
जीत जाँगिड़ सिवाणा

सिवाना! पंचायतीराज चुनावों में हर गाँव और गली से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाएँ और विकास की कडी से कडी जोडने में सहयोग करावें! ये बात विधायक हमीरसिंह भायल ने शनिवार को भाजपा मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए कही! उन्होंने कांग्रेस के रिफायनरी बचाओ अभियान को चुनावी स्टंट करार देते हुए कहा कि मात्र पत्थर खडा करने से रिफायनरी नही लगती रिफायनरी भाजपा सरकार बाड़मेर जिले में ही लगाएगी! पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी ने कहा कि पार्टी आलाकमान द्वारा जिस किसी को भी टिकट दिया जाता हैं उसके साथ खडे होकर सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा को विजय दिलवानी हैं जिससे समदडी और सिवाना में भाजपा का प्रधान बन सके!

भाजपा सदस्यता अभियान के जिला सह प्रभारी बाबुसिंह राजगुरू ने कहा कि बागी और स्वार्थी कार्यकर्ताओं की पार्टी में कोई जगह नही हैं, टिकट उसी को मिलेगा जो पार्टी के प्रति पुर्ण समर्पित हैं! पुर्व प्रधान मूलसिंह भायल ने पुरे सिवाना मंडल का वार्डवार आरक्षण का ब्यौरा पेश किया! मंडल अध्यक्ष बाबुलाल परिहार ने आभार ज्ञापित किया! मंडल महामंत्री महेंद्र छाजेड़ ने चुनाव प्रक्रिया पर प्रकाश डाला! बैठक को पूर्व मंडल अध्यक्ष आसूसिंह ईन्द्राणा, पशुपालक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरताराम देवासी, जेएनवीयू पूर्व अध्यक्ष ईश्वरसिंह बालावत, एडवोकेट अशोकसिंह राजपुरोहित, ललित शास्त्री, गौतम जैन, सूजाराम देवासी, खंगाराराम मेगवाल आदि ने भी संबोधित किया! संचालन भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सोहनसिंह भायल ने किया!

बैठक में बडी संख्या में क्षेत्रभर के भाजपा कार्यकर्ता शरीक हुए! पंचायत समिति और जिला परिषद् के लिए दावेदारी करने वालो से आवेदन आमंत्रित किए गए! आवेदन रविवार शाम तक विधायक कार्यालय में जमा करवाने होंगे! उसमें बाद निर्णायक समिति उक्त आवेदन पत्रों के आधार पर टिकट फाईनल करेगी! इस अवसर पर वगताराम सरपंच मेली, अभयसिंह धीरा, वीरसिंह सेला, सुरेंद्रसिंह अजीत, रूगनाथाराम चौधरी राखी, जोगाराम माली, प्रभुपुरी, भंवरू खां खोखर, यासीन खाँ, महबूब खाँ, वगताराम, पिंटू सुथार तेलवाडा, जीत जाँगिड़, राजेश जोशी, मनोज रामदेव, महेश त्रिवेदी सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहें| इस अवसर में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की|

"मरी हुई महिला" पुलिस को प्रेमी के साथ घूमती मिली

"मरी हुई महिला" पुलिस को प्रेमी के साथ घूमती मिली

नई दिल्ली। पुलिस ने दिल्ली की एक ऎसी महिला को पकड़ा है जो पुलिस रिकॉर्ड में मर चुकी है।पुलिस रिकॉर्ड में उसकी हत्या उसके ही ससुर ने की है। यहां तक कि उसकी हत्या के आरोप में उसका ससुर अब भी जेल काट रहा है।जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की गोकलपुरी ईकाई के एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में गठित की गई खास टीम ने मामले का पूरा खुलासा किया है।
dead women found alive with her lover in delhi

प्रेमी के साथ रह रही थी
जिस महिला की हत्या में उसका ससुर जेल काट रहा है, असल में वह जिंदा है। जिंदा ही नहीं है, बल्कि अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में ही रह रही है। महिला और उसका प्रेमी दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और बिहार पुलिस व परिजनों को सूचना भेज दी है।

पुलिस ने जिस महिला को हिरासत में लिया है, वो चार बच्चों की मां है। उसकी साल 2006 में बिहार के मुफ्फरपुर निवासी शेख जलाल से हुई थी। उसके बाद उसे चार बच्चे हुए।लेकिन इसी दौरान वह इलाके के एक हम उम्र युवक इरशाद से दोस्ती हो गई। जल्द ही दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा। इसके बाद वह इरशाद के साथ भागकर दिल्ली आ गई। यहां भजनपुरा इलाके में एक किराए के कमरे में रहने लगे।

उधर, महिला के पिता अब्दुल तारीक ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगा दिया। मामले में पुलिस ने बिना छानबीन किए महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद हैं। - 

जोधपुर। भागवत कथा से जीवन का कल्याण-कृष्ण मुरारी

जोधपुर। भागवत कथा से जीवन का कल्याण-कृष्ण मुरारी

छगन सिंह चौहान
जोधपुर। श्री अर्पण भाग्योदय विकास सेवा समिति की ओर से गुरुवार को चोपासनी हाउसिंग बोर्ड 14 सेक्ट्रर में कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा शुभारंभ हुआ। श्रीमदभागवत कथा के दुसरे दिन कथावाचक कृष्ण मुरारी जी के अभिनंदन के साथ शुरू हुई। दूसरे दिन की कथा के प्रारम्भ कृष्ण मुरारी जी ने प्रेमाभाव का विस्तार से वर्णन कर समझायाए कृष्ण.विदूर कथा का भी श्रवण करवायाए कलयुग में भगवान का केवल मात्र सुमिरन करने से ही भवसागर को पार किया जा सकता है। कथा के दुसरे दिन विशेष रूप से राधा-कृष्ण भगवान  की झांकी सजाई गई तथा उसका पूजन किया गया। कथा में कृष्ण मुरारी जी द्वारा कई भगवत कीर्तन की प्रस्तुतियां दी गई। श्रोताओं ने कथा का आनन्द लिया इसमें महिलाओं व बच्चों ने बढ.चढकर भाग लिया। श्रोताओं ने भी श्रीमद भागवत की आरती का लाभ लिया। कथा की पूर्णाहुति 31 दिसम्बर को होगी।





भरतपुर ट्रक में महिला से गैंग रेप



भरतपुर। भुसावर के पुलिस उपाधीक्षक गुमनाराम मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव गोगेरा निवासी एक महिला अपने बहिन के साथ नदबई तहसील के गांव ऊंच गई थी। वहां से वह मण्डावर होते हुए नदबई लौटी।
gang rape with femal in truck


यहां से उसकी बहन चली गई और वह टैम्पो से डहरा मोड़ पहंुची। रात में वाहन नहीं मिलने पर वह जयपुर-आगरा हाइवे पर वाहन का इं तजार करने लगी। उसने लिफ्ट लेने के लिए एक ट्रक को इशारा किया तो ट्रक चालक ने ट्रक रोक उसे बैठा लिया। चालक ने ट्रक को हलैना कस्बे से दो किलोमीटर आगे एक ढाबे के पास रोका।




यहां चालक व परिचालक ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में परिचालक भोजन करने चला गया। ढाबे के रसोइया ने भी म हिला के साथ ट्रक में दुष्कर्म किया। इसके बाद चालक भुसावर-छौंकरवाड़ा मेगा हाइवे की तरफ चला गया। यहां रास्ते में ट्रक सड़क कि नारे रोक कर चालक-परिचालक ने वापस उसके साथ दुष्कर्म किया और केबिन में नीचे बैठा कर उस पर रजाई डाल दी।




चैंटोली टोल प्लाजा पर ट्रक के पहुंचने पर महिला ने शोर मचा दिया, जिस पर टोलकर्मियों ने ट्रक को रूकवाया। इस बीच, हाइवे मोबाइल पुलिस पार्टी भी पहुंच गई और आरोपित चालक गब्बर (28) पुत्र नेगसिंह जाट निवासी नगला लोका थाना महावन जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश), परिचालक यदुवीर (19) पुत्र लक्खी जाटव निवासी ललिता मूडिया थाना हलैना को गिरफ्तार कर लिया।




इनकी निशानदेही पर झालाटाला स्थित देव ढाबे से आरोपित रसाइये महावीर (22) पुत्र विक्रम ठाकुर निवासी खदरा थाना आलमबाग जिला लखनऊ (उत्तर प्रदेश) को भी धर दबोचा।




सूचना मिलने पर भुसावर, थाना प्रभारी लखन सिंह खटाना, हलैना के रतन सिंह पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने ट्रक को जप्त किया है।पीडिता के पर्चा बयान के आधार पर हलैना पुलिस थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ।




पीडिता का पुलिस ने गुरूवार को मेडिकल कराया और मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान दर्ज कराए। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कि या, जहां से उन्हें एक दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया। -  

नई दिल्ली। "मरी हुई महिला" पुलिस को प्रेमी के साथ घूमती मिली



नई दिल्ली। पुलिस ने दिल्ली की एक ऎसी महिला को पकड़ा है जो पुलिस रिकॉर्ड में मर चुकी है।

dead women found alive with her lover in delhi

पुलिस रिकॉर्ड में उसकी हत्या उसके ही ससुर ने की है। यहां तक कि उसकी हत्या के आरोप में उसका ससुर अब भी जेल काट रहा है।




जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की गोकलपुरी ईकाई के एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में गठित की गई खास टीम ने मामले का पूरा खुलासा किया है।




प्रेमी के साथ रह रही थी

जिस महिला की हत्या में उसका ससुर जेल काट रहा है, असल में वह जिंदा है। जिंदा ही नहीं है, बल्कि अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में ही रह रही है।




महिला और उसका प्रेमी दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और बिहार पुलिस व परिजनों को सूचना भेज दी है।




पुलिस ने जिस महिला को हिरासत में लिया है, वो चार बच्चों की मां है। उसकी साल 2006 में बिहार के मुफ्फरपुर निवासी शेख जलाल से हुई थी। उसके बाद उसे चार बच्चे हुए।




लेकिन इसी दौरान वह इलाके के एक हम उम्र युवक इरशाद से दोस्ती हो गई। जल्द ही दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा। इसके बाद वह इरशाद के साथ भागकर दिल्ली आ गई। यहां भजनपुरा इलाके में एक किराए के कमरे में रहने लगे।




उधर, महिला के पिता अब्दुल तारीक ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगा दिया। मामले में पुलिस ने बिना छानबीन किए महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद हैं।  

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014

चित्तौड़गढ़ महिला का कटा पैर मिलने से फैली सनसनी



चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात महिला का कटा पैर मिलने से सनसनी फैल गई।

young woman leg found on field in chittorgarh


पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा ने बताया कि क्षेत्र खोखरियाखेडी एवं उम्मेदपुरा के बीच एक खेत में महिला का कटा पैर पड़ा होने की सूचना पर इसे बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि खेत मालिक के मुताबिक कुत्ता पैर को कहीं से खींचकर लाया था जिसे देखकर उसने पुलिस को सूचना दी।




उन्होंने बताया कि महिला का पैर घुटने के नीचे से कटा हुआ है और उसके पैर में चांदी की पाजेब भी है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हत्या का मामला हो सकता है।




पुलिस ने खोजी कुत्ते के सहारे महिला के शेष अंग की तलाश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि महिला के पैर के नाखूनों पर लाल पॉलिश भी लगी हुई है और चिकि त्सक प्रारम्भिक जांच में महिला की उम्र तीस साल के आस पास बताई हैं। पुलिस ने बरामद पैर को मंडफिया अस्पताल में रखवा कर मामले की जांच की जा रही हैं। - 


मायड़ भाषा में पहली बार थिएटर फेस्टिवल



जयपुर. हिन्दी और अंग्रेजी के विश्वस्तरीय नाटकों ने थिएटर जगत में शहर को खास पहचान दी है। जयपुर थिएटर का हब बन रहा है। अब बारी राजस्थानी भाष्ाा के नाटकों की है। जयपुराइट्स जल्द ही राजस्थानी नाटकों का लुप्त उठा पाएंगे।
firt time a play theatrical production in mayad language



मौका होगा, रंग मस्ताने संस्थान की ओर से पांच जनवरी से होने वाले राजस्थानी थिएटर फेस्टिवल "रंग राजस् थान" का। फेस्ट के तहत जेकेके रंगायन सभागार में सात राजस्थानी नाटकों का मंचन होगा।




यह पहला मौका है जब राजस्थानी भाष्ाा के नाटकों को लेकर थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जेकेके में गुरूवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में "रंग राजस्थान" के संयोजक अभिषेक मुद्गल ने फेस्ट के पोस्टर को भी लॉन्च किया।




सात दिवसीय फ ेस्टिवल की शुरूआत नाटक "जैपर की ज्यौणार" के मंचन से होगी। छह जनवरी को "ऎसो चतुर सुजान", सात जनवरी को "सत्यागह", आठ जनवरी को "चरी चमेली", नौ जनवरी को "बेटो किण रो" का मंचन होगा।




यह प्ले जवाहर कला केन्द्र का इनहाउस प्रोडक्शन है, जो फ्राइडे थिएटर के तहत खेला जाएगा। 10 जनवरी को "अरे शरीफ लोग" का मंचन होगा, जबकि आखिरी दिन 11 जनवरी को "कसुमल सपनो" खेला जाएगा। - 

 

बीकानेर तलाकशुदा के देह शोषण का आरोप



बीकानेर। तलाक के बावजूद जबरन किराए के मकान में रखने व कुकर्म करने के आरोप में एक महिला ने पूर्व पति मोहम्मद सलीम के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया है।
Divorced sex abuse charges



रिपोर्ट में इस महिला ने कहा कि उसकी शादी बीस जुलाई 2001 को सलीम के साथ हुई थी। बीच में अनबन के कारण उसने सलीम पर मामला दर्ज कराया। दूसरी अदालत में तलाक की डिक्री एक जनवरी2011 को हो गई।




इसके बावजूद सलीम ने 26फरवरी 2011 से 19अक्टूबर 2011 तक किराए के मकान में उसे जबरन रखा और दुष्कर्म किया। मामले की जांच महिला थाना एसएचओ रिछपाल सिंह कर रहे हैं। - 

आतंकियों की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क



जयपुर। राजस्थान सरकार के मंत्रियों को आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के मिले धमकी भरे ई-मेल के बाद राज्य में पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
indian mujahideen threat email after security agencies on alert


गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया के अनुसार धमकी भरे ई-मेल के बाद इस मामले की पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा से संबंधित तैयारी करना शुरू कर दिया हैं।




भारद्वाज ने बताया कि ई-मेल में राज्य में कई जगह बम धमाकों की धमकी दी गई है लेकिन यह निश्चित नहीं हैं कि किस तरह के हमले किस जगह किए जाएंगे।




उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की इस धमकी को पुलिस ने गंभीरता से लिया हैं और ई-मेल की जांच की जा रही हैं और इसके लिए गूगल से सहयोग मांगा गया हैं।




धमकी के मद्देनजर राज्य में जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं अन्य सुरक्षा ऎजेंसियों को सतर्क कर दिया गया हैं।




उन्होंने बताया कि ई-मेल एवं मिल रही अन्य जानकारियों के अनुसार आतंकवादी तत्व घटना को अंजाम देना चाहते हैं और वे किस तरह एवं किस जगह करना चाहते हैं, जांच की जा रही है और इस बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।




उन्होंने बताया कि आतंकवादी पहले भी कई बार धमकी देकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने की धमकी दे चुके हैं और अब और धमकी मिली हैं लेकिन इससे घबराना एवं चिंतित नहीं होना चाहिए।




उल्लेखनीय है कि आईएम ने गत 22 दिसम्बर को राज्य के दस कैबिनेट एवं छह राज्य मंत्रियों को जी मेल द्वारा ई-मेल भेज कर आगामी 26 जनवरी को राज्य में कई बम धमाके करने की धमकी दी हैं। - 

राज्यपाल ने बुलाया, पीडीपी-भाजपा की सरकार बननी तय



जम्मू। जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोके्रटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी तय मानी जा रही है। राज्यपाल एनएन वोहरा ने शुक्रवार को इन दोनों ही पार्टियों को बातचीत के निए अधिकारिक रूप से बुलावा भेज दिया है साथ ही दोनों पार्टियों से सरकार बनाने को लेकर अलग-अलग प्लान मांगा है।
governor calls BJP and PDP to form next government


हालांकि राज्य की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों ही पार्टियां फूंक -फंूक कर कदम रख रही हैं। पीडीपी सूत्रों के अनुसार लगातार तीसरी बार बनने वाली इस गठबंधन सरकार का मुख्यमंत्री पीडीपी का और उप मुख्यमंत्री भाजपा का होगा।




अगली सरकार बनाने के लिए अभी 17 जनवरी 2015 तक का समय है। इसलिए भाजपा और पीडीपी दोनों ही किसी तरह की हड़बड़ी में नहीं हैं। अलबत्ता दोनों दलों कें नेता अपने -अपने समर्थकों को ध्यान में रखकर सार्वजनिक बयानबाजी कर रहे हैं।




वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरूवार को स्पष्ट किया था कि पार्टी अपनी भूमिका तय करते समय जिन तीन एजेंडे को ध्यान में रखेगी वे है -एकता एवं संप्रभुता, विकास एवं क्षेत्रीय संतुलन।




पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भी अपनी चुनावी रैलियों में इन्हीं तीनों मुद्दों का उठाया था। सईद गुजरात माडल के बरक्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान भी कर चुके हैं। मोदी ने भले ही बाप -बेटी के राज के सफाए की बात कही थी लेकिन सईद या उनकी सांसद बेटी महबूबा मुफ्ती ने कभी भी मोदी पर सीधा हमला नहीं बोला था।




माइंड गेम खेल रही है बीजेपी और पीडीपी




उधर, बीजेपी और पीडीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर सामने आई नजदीकी से नाराज उमर अब्दुल्ला ने टि्वट कर आरोप लगाया कि बीजेपी अब पीडीपी के साथ मिलकर माइंड गेम खेल रही है। उन्होंने साफ किया कि हमने पहले मौखिक रूप से समर्थन देने की बात की थी। पीडीपी को कभी समर्थन की चिट्ठी नहीं भेजी। -  

बाड़मेर पंचायत समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु रिटर्निग आॅिफसर, सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त



पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव
बाड़मेर पंचायत समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु  रिटर्निग आॅिफसर, सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त
बाडमेर, 26 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर जिले की पंचायत समितियों के सदस्यों के निर्वाचन हेतु रिटर्निग आॅिफसर/ सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किए गए है।

आदेशानुसार पंचायत समिति बाडमेर के सदस्यों के निर्वाचन हेतु उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को रिटर्निग आॅिफसर एवं तहसीलदार बाडमेर को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार शिव पंचायत समिति के लिए तहसीलदार शिव को रिटर्निग आॅिफसर एवं नायब तहसीलदार शिव को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर, पंचायत समिति गडरारोड के लिए तहसीलदार गडरारोड को रिटर्निग आॅफिसर, पंचायत समिति रामसर के लिए तहसीलदार रामसर को रिटर्निग आॅिफसर एवं नायब तहसीलदार रामसर को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर, पंचायत समिति बायतु के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट बायतू को रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति गिडा के लिए तहसीलदार गिडा को रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति बालोतरा के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा को रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति पाटोदी के लिए तहसीलदार बायतू को रिटर्निग आॅफिसर एवं नायब तहसीलदार पाटोदी को सहायक रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति कल्याणपुर के लिए तहसीलदार पचपदरा को रिटर्निग आफिसर एवं नायब तहसीलदार कल्याणपुर को सहायक रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति सिवाना के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति समदडी के लिए तहसीलदार समदडी को रिटर्निग आफिसर एवं नायब तहसीलदार समदडी को सहायक रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति सिणधरी के लिए तहसीलदार सिणधरी को रिटर्निग आफिसर एवं नायब तहसीलदार गुडामालानी को सहायक रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति धोरीमना के लिए तहसीलदार गुडामालानी को रिटर्निग आफिसर एवं नायब तहसीलदार धोरीमना को सहायक रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति गुडामालानी के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति चैहटन के लिए उपखण्ड मजिस्टेट चैहटन को रिटर्निग आफिसर एवं नायब तहसीलदार चैहटन को सहायक रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति सेडवा के लिए तहसीलदार सेडवा को रिटर्निग आफिसर तथा पंचायत समिति धनाउ के सदस्यों के निर्वाचन हेतु तहसीलदार चैहटन को रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है।

रिटर्निग आफिसर/सहायक रिटर्निग आॅिफसर राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के अधीन संबंधित पंचायत समिति के सदस्यों का निर्वाचन प्रभावी रूप से करवाने के लिए नियम 24 में उल्लेखित कृत्यों का पालन करेंगे तथा निर्वाचन की सूचना जारी होने की दिनांक से पंचायत समिति मुख्यालय पर उपस्थित रहकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, उनकी संवीक्षा, नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन करने आदि की कार्यवाही करेंगे।

-0-

बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण एवं समस्याओं के समाधान हेतु बैठक आज



बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण एवं समस्याओं  के समाधान हेतु बैठक आज
बाडमेर, 26 दिसम्बर। बाडमेर शहर के सौन्दर्यकरण तथा समस्याओं के समाधान हेतु जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन शनिवार 27 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने बताया कि उक्त बैठक में बाडमेर शहर की समस्याओं यथा सफाई, आवारा पशु, पार्किग, यातायात व्यवस्था इत्यादि एवं तत्संबंधी समाधान, शहर के सौन्दर्यकरण एवं चैराहों को गोद लेने के संबंध में विचार विमर्श एवं चर्चा की जाएगी।

बाडमेर गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा


बाडमेर गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा
बाडमेर, 26 दिसम्बर। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु शुक्रवार को जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि गणतन्त्र दिवस हर्षोलास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस मौके पर राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने मुख्य समारोह के दौरान शहीदों के परिजनों को ससम्मान आमन्त्रित कर समुचित स्थान पर बैठाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम के दौरान आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था तथा विशेष सुरक्षा के इन्तजाम करने के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था समेत पेयजल, बिजली, माईक तथा यातायात की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। साथ ही उन्होने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई जिम्मेवारियों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होने उत्कृष्ठ एवं विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव सम्पूर्ण जाॅच पश्चात् निर्धारित समय पर भेजने तथा मिष्ठान वितरण हेतु विद्यालय वार छात्रों की वास्तविक मांग अनुसार सूची भिजवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. विश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रातःकालीन मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में प्रातः 9.00 बजे प्रारम्भ होगा। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात् परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। उसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय का जनता के नाम जारी सन्देश का पठन किया जाएगा। व्यायाम एवं सामुहिक गान के पश्चात् बैण्ड वादन, पिरामिड प्रदर्शन तथा स्कूली छात्राओं द्वारा सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कडी में बाॅलीबाॅल तथा बास्केट बाल के मैच आयोजित किए जाएगें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, उपखण्ड अधिकारी मुकेश चैधरी, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

बाड़मेर पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव तैयारियो के संबंध में बैठक आज

बाड़मेर पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव तैयारियो के संबंध में बैठक आज

बाडमेर, 26 दिसम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव, 2015 की प्रांरभिक तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन शनिवार को दोपहर 02ः30 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई की अध्यक्षा मे उनके कक्ष में आयोजित की जाएगी।
संबंधित अधिकारियों को अब तक की गईं तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उप स्थित होने के निर्देश दिए है।

मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर विधानसभा क्षैत्र शिव मे तीस हैण्ड पम्प स्वीकृत


मानवेन्द्र सिंह  की अनुशंषा पर विधानसभा क्षैत्र शिव मे तीस हैण्ड पम्प स्वीकृत


बाड़मेर 27 दिसम्बर
                  शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने विधानसभा क्षैत्र शिव में पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुऐ क्षैत्र में विभिन्न ढाणियों में पेयजल की व्यवस्था सुचारू करने हेतु हैण्ड पम्प स्वीकृत करने हेतु माह अक्टूम्बर में जन स्वास्थ्य एंव अभियांन्त्रिक मंत्री को पत्र लिखकर निवेदन किया गया था। मंत्री द्वारा पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुऐ पत्र पर तत्काल कार्यवाही कर विधानसभा क्षैत्र शिव में तीन नये हैण्ड पम्प दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में स्वीकृत कर विभाग को निर्देश प्रदान किये है।
               विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक की अनुशंषा पर ग्रंाम पंचायत आरंग में रामदेवपुरा के मोहल्ले में हैण्ड पम्प,खारची में मौसेरी गांवा के बीच हैण्ड पम्प, राणासर में जोगमाया के मन्दिर के पास राणासर में हैण्ड पम्प, बबुगुलेरिया में श्यामासिंह देरावरसिंह ढाणियों के पास बनवा में हैण्ड पम्प,जबरसिंह गोरखंिसह की ढाणी के पास बनवा में हैण्ड पम्प,खारची में समरथसिंह की ढाणी के पास हैण्ड पम्प, रेडाणा में तनसिंह सांगीदानसिंह की ढाणी के पास रेडाणा में हैण्डपम्प, कटलं का पार में भीलेंा की बस्ती में हैण्ड पम्प,भाचभर में सुवाड़ा में हैण्ड पम्प, बीण्डे क पार मुख्यालय पर हैण्ड पम्प,देरासर में हैण्ड पम्प,फोगरा में खुमाणसिंह पुरोहितों की ढाणी के पास,इमामाणियों की ढाणी पोषमा,नाईयों की ढाणी फोगरा में हैण्ड पम्प , चोचरा में खंगारसिंह की ढाणियों के पास, अमीयाराम पेमाराम बेलदारों की ढाणिया के पास जैतमालसिंह बेरीसालसिंह की ढाणियों के पास हैण्ड पम्प निर्माण, इसी तरह ग्रंाम पंचायत बालासर में भीखसिंह नाथुसिंह की ढाणी सुवाला में हैण्ड पम्प स्वीकृति प्रदान कि गई है। इसी प्रकार ग्रंाम फोगेरा में जानसिंह पृथ्वीसिंह की ढाणियों, हड़वतसिंह की ढाणीया आगोर, छानसिंह रतनसिंह की ढाणिया फोंगेरा में हैण्ड पम्प , ग्रंाम पंचायत चाडी में में कानोणी भीलों की बस्ती सताणों की ढाणी चाडी में हैण्डपम्प ,सेतराउ में वीरमाराम मूलारम सिंयाग की ढाणी भाम्भुआंें का तला में,रेडाणा में उगराराम सारण की ढाणी देवीपुरा में हैण्ड पम्प इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत चाडार में चैनाराम पुरानी की ढाणी पोशाला का तला रामदेव मन्दिर मे हेण्ड पम्प निर्माण,सेतराउ जुझारसिंह अगरसिंह की ढाणी में हैण्ड पम्प निर्माण मूलाराम सारण की ढाणी के पास सेतराउ में हैण्ड पम्प स्वीकृत किये गये है । स्वीकृत सभी हैण्ड पम्प माह फरवरी 2015 तक पूर्ण हो जायेगे जिससे शिव विधानसभा क्षैैत्र के  विभिन्न ढाणियों को पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से हो पायेगी ।

बाड़मेर. एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया

बाड़मेर. एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया


बाड़मेर. एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। अधिकारियों की ओर से विश्नोई का स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्नोई 2006 बैच के आरएएस अधिकारी है। वे बालोतरा के एसडीएम भी रह चुके है। विश्नोई ने कहा कि राजस्व के लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण पहली प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे। आगामी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण करवाने की चुनौती है।

गुरुवार, 25 दिसंबर 2014

पाकिस्तान की सिम से बन रहा नेटवर्क



आतंकी व अवांछित गतिविधियों के संचालन के लिए तस्कर ही नहीं पाकिस्तानी मोबाइल कम्पनियों का नेटवर्क भी सीमा पार कर रहा है। सीमावर्ती बाड़मेर व जैसलमेर के तस्कर पड़ोसी देश की मोबाइल सिम काम में ले रहे हैं। जिससे वे बिना डर व परेशानी के आसानी से सीमा पार तस्करों से सम्पर्क साध जाली म ुद्रा ही नहीं हथियार व मादक पदार्थ तक मंगवा रहे हैं। गत दिनों जाली मुद्रा के साथ पकड़ में आए स्थानीय तस्कर से पाकिस्तान मोबाइल की सिम बरामद होने से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।
 pakistan's sim is being used by smuggler


ट्रैस करने में होती है कठिनाई

भारत से कोई भी व्यक्ति यदि सीमा पार किसी से बातचीत करता है तो सुरक्षा एजेंसियां भांप लेती है। यह भी पता लग जाता है कि किस मोबाइल नम्बर से सीमा पार फोन किया गया है, लेकिन सीमा पार की मोबाइल सिम से यदि स्थानीय तस्कर भारत से पाक में बात करते हैं तो इसे ट्रैस करने में काफी कठिनाई होती है। तस्कर इसी का फायदा उठाकर अवांछित गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।




सीमा पार आ रहा नेटवर्क

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीमा के काफी नजदीक मोबाइल कम्पनियों के टॉवर लगे होने से बाड़मेर-जैसलमेर सीमा से काफी अंदर तक पाकिस्तानी मोबाइ ल कम्पनियों की रेंज आती है।




300 मीटर अंदर से बात कर मंगाई थी जाली मुद्रा

गत दिनों पुलिस व एटीएस के हत्थे चढ़ने वाले शातिर तस्कर जानपालिया गांव निवासी मोहम्मद उर्फ मेहमूद ने मार्च के प्रथम सप्ताह में सीमा से तीन सौ मीटर अंदर से मोबाइल पर सीमा पार तस्कर से बात कर पांच लाख रूपए की जाली मुद्रा मंगवाई थी। सूत्रों के अनुसार यह सिम पाक मोबाइल कम्पनी की थी। जिसे पुलिस बरामद कर चुकी है।




सीमा पार से आ रहा मोबाइल नेटवर्क

"सीमा पार से आ रहे मोबाइल नेटवर्क को स्थानीय तस्करों द्वारा उपयोग में लेने की आशंका है। जाली मुद्रा के साथ पकड़ में आने वाले तस्कर से पाक की एक सिम बरामद भी हुई है।"

-परिस देशमुख, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर

 

सिरोही दवा के अभाव में टीबी मरीज बने मौत का ग्रास

सिरोही।टीबी एक्सडीआर मरीजों की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही मौत नहीं होती तो भी वे तिल-तिल कर मरने को मजबूर होते। हमारे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बदहाली तो देखिए कि पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम (आरएनटीसीपी) के तहत निशुल्क दी जानी वाली दवाएं तक इन मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पाई।
TB patient died in the absence of drug death made


प्रदेश में ही नहीं थी उपलब्ध


हालांकि आरएनटीसीपी के तहत दवाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन एक्सडीआर में चिह्नित हुए मरीजों के लिए कुछ खास तरह की दवाइयां उपलब्ध करानी थी। जो दवाइयां इन मरीजों के एमडीआर रहते हुए प्रतिरोधक हो रही हो वे कारगर नहीं थी। नई दवाइयों के लिए अधिकारी मुंह ताक रहे थे, लेकिन जिले तो क्या प्रदेश में ही किसी के पास इस तरह की कोई दवा उपलब्ध नहीं थी।


टेंडर तक नहीं हुए थे




अधिकारी बताते हैं कि वर्ष-2012 में एक्सडीआर को इस कार्यक्रम में शामिल करने के बाद बाड़मेर का एक मरीज चिह्नित किया गया। पूरे प्रदेश में यह पहला केस होने से उसे दवा देनी थी। इसके लिए दवा कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए गए, लेकिन एक ही मरीज होने से दवा की कम मात्रा होने से किसी कंपनी ने इसमें रूचि नहीं ली। ऎसे में एक्सडीआर के मरीज चिह्नित तो हुए पर दवाएं उपलब्ध नहीं थी।


उपचार शुरू करते हैं...




केंद्र सरकार की स्कीम है इसलिए दवाइयां भी वहीं से आती है। मरीज चिह्नित होने पर उपचार भी करते है। जिले में दवा कब से आने लगी इसकी अभी जानकारी नहीं है। डॉ. सुशीलकुमार परमार, सीएमएचओ, सिरोही




एक्सडीआर का मरीज चिह्नित होने पर ही उसे दवा दी जा सकती है। ऎसे में बगैर मरीज चिह्नित हुए दवा उपलब्ध भी कैसे हो सकती है। प्रदेश में दवा कब से शुरू हुई इसकी जानकारी मेरे पास नहीं है।
डॉ. जीआर दहिया, क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी, सिरोही


एक ही मरीज था, जिसे दवा मिली




सिरोही जिले में चिह्नित हुए आठ एक्सडीआर मरीजों में से महज एक ही मरीज ऎसा था, जिसे प्रोत्साहित कर जयपुर भेजा गया। इसने करीब तीन माह तक दवा खाई। उपचार के दौरान ही इसकी भी मौत हो गई। भारजा निवासी यह मरीज 7 दिसम्बर, 2013 को एक्सडीआर के रूप में चिह्नित हुआ था। वर्ष-2014 में जयपुर में इसका उपचार शुरू हुआ। जिले के कुल आठ एक्सडीआर मरीजों में से अब एक मरीज ही जिंदा है, लेकिन वह भी गुजरात से दवा ले रहा है।
 

भाजपा सरकार द्वारा राजस्थान पंचायत राज (द्वितीय संशोधन) मूलभावना के खिलाफ पायलट

भाजपा सरकार द्वारा राजस्थान पंचायत राज (द्वितीय संशोधन) मूलभावना के खिलाफ पायलट 


जयपुर, 25 दिसम्बर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सचिन
पायलट ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को
सम्बोधित करते हुए राज्य की भाजपा सरकार द्वारा राजस्थान पंचायत राज
(द्वितीय संशोधन) अध्यादेश-2014 को पंचायत राज संस्थाओं की स्थापना की
मूलभावना के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि इस अध्यादेश के माध्यम से जिला
परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के लिए
शैक्षणिक अनिवार्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना तथा सरपंच का चुनाव लडऩे
वाले प्रत्याशियों के लिए 8वीं कक्षा पास होना अनिवार्य किया गया है। यह
अध्यादेश भेदभाव बढ़ाने वाला है क्योंकि संविधान के अनुच्छेद 17 के
समानता के अधिकार के विरुद्ध है। इसे पंचायत राज चुनाव के ठीक पहले लागू
किया जाना सभी प्रत्याशियों व राजनैतिक पार्टियों व जनता के हित में नहीं
है। जनगणना-2011 के आँकड़ों से सुस्पष्ट है कि राजस्थान राज्य की
साक्षरता दर राष्ट्रीय साक्षरता दर से कम है (राष्ट्रीय साक्षरता दर 74
प्रतिशत है जिसके अनुपात में राजस्थान की साक्षरता दर सिर्फ 66 प्रतिशत
है)। ग्रामीण साक्षरता दर तो राज्य की साक्षरता दर से 5 प्रतिशत और कम
होकर 61 प्रतिशत ही है तथा ग्रामीण महिलाओं की साक्षरता दर इससे भी बहुत
ज्यादा कम 45.8 प्रतिशत ही है। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में
अनुसूचित जाति की साक्षरता दर इसकी भी आधी है तथा अनुसूचित जाति की
महिलाओं की साक्षरता दर ग्रामीण क्षेत्रों में 31 प्रतिशत से भी कम है।
इस साक्षरता दर का तात्पर्य उन लोगों से है जो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
भी नहीं रखते वरन् केवल लिख व पढ़ सकते है। इसलिए इस अध्यादेश के माध्यम
से लाखों लोग राजस्थान में पंचायत चुनावों में भाग लेने से वंचित हो
जायेंगे। इस अध्यादेश की सबसे बड़ी मार महिलाओं व अनुसूचित जाति के चुनाव
लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों पर पड़ेगी। इस वजह से ये अध्यादेश 73वें
संविधान संशोधन की मूल भावना के भी खिलाफ है जिसका उद्देश्य आरक्षण देकर
हाशिये पर रहने वाले  तबकों की राजनीतिक भागीदार सुनिश्चित कर उन्हें
मुख्य धारा से जोड़ा जाए।
श्री पायलट ने आज प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह गौरतलब है कि
राजस्थान से इतर किसी भी राज्य में पंचायत राज के प्रतिनिधियों के लिए
ऐसी कोई शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता अनिवार्य नहीं है। जब शैक्षणिक
योग्यता के मापदण्डों का निर्धारण विधानसभा एवं लोकसभा के उम्मीदवारों के
लिए नहीं है तो पंचायत राज के स्तर पर इसे बाध्यकारी बनाया जाना स्वत: ही
विवादास्पद प्रतीत होता है क्योंकि नियमों में परिवर्तन ऊपर से नीचे की
तरफ हो तभी उसके परिणाम सुखद होते हैं। यदि भाजपा के वर्तमान विधायकों की
शैक्षणिक योग्यता पर दृष्टि डाली जाये तो आश्चर्यचकित आँकड़े सामने
आयेंगे क्योंकि भाजपा के 160 विधायकों में से 23 विधायक स्वत: ही अयोग्य
हो जायेंगे। इसी प्रकार यदि प्रदेश के भाजपा सांसदों की शैक्षणिक योग्यता
पर गौर किया जाये तो 25 में से दो सांसद अयोग्य घोषित होंगे। उन्होंने
कहा कि क्या भाजपा में इतना साहस है कि इन्हें अयोग्य करार कर राजनैतिक
भागीदारी से वंचित कर सकें। इसलिए यह बड़ा प्रश्न है कि पंचायत राज
संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के प्रति ऐसा षडय़ंत्र क्यों रचा जा रहा है और
भाजपा का इस प्रावधान को ठीक चुनाव के पहले लागू किये जाने के पीछे
निहितार्थ क्या है ?
इसी प्रकार वर्तमान पंचायत समिति सदस्यों पर शैक्षणिक योग्यता के इन
मापदण्डों को लागू किया जाये तो अनुसूचित जाति के 77.43 प्रतिशत,
अनुसूचित जनजाति के 70.01 प्रतिशत, ओ.बी.सी. के 71.04 प्रतिशत और सामान्य
के 60.65 प्रतिशत यानी कुल 70.49 प्रतिशत पंचायत समिति सदस्य अयोग्य
घोषित हो जायेंगे। इसी प्रकार जिला परिषद सदस्यों पर शैक्षणिक योग्यता के
इन मापदण्डों को लागू किया जाये तो अनुसूचित जाति के 60.52 प्रतिशत,
अनुसूचित जनजाति के 63.24 प्रतिशत, ओ.बी.सी. 53.12 प्रतिशत और सामान्य के
48.03 प्रतिशत यानी कुल 55.08 प्रतिशत जिला परिषद सदस्य अयोग्य घोषित हो
जायेंगे।
अनुभव बताता है कि एक जनप्रतिनिधि के लिए सिर्फ उसकी शैक्षणिक योग्यता ही
उसके सफल सार्वजनिक जीवन में कार्य निष्पादन का मापदण्ड नहीं होता।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदैव दलितों व महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण
की पक्षधर रही है। इसलिए कांग्रेस इस विभेदकारी अध्यादेश के खिलाफ है।
प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री पायलट ने कहा कि प्रदेश की भाजपा
सरकार द्वारा राजीव गाँधी सेवा केन्द्रों का नाम बदलकर अटल सेवा केन्द्र
रखे जाने का निर्णय भाजपा सरकार की संकीर्ण मानसिकता का द्योतक है।
श्री पायलट ने कहा कि जब-जब भाजपा की सरकार केन्द्र व राज्य में बनती है
तो उनके नेता अपनी विचारधारा को थोपने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस
सरकारों द्वारा जारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों का नाम बदलकर
अपने नेताओं के नाम लागू कर वाह-वाही लूटने का ओछा काम करते है। सालभर से
प्रदेश में भाजपा की सरकार है और एक वर्ष का कार्यकाल किसी भी योजना या
कार्यक्रम को बनाकर अंजाम देने के लिए पर्याप्त होता है। परन्तु भाजपा
सरकार ने इस दौरान कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं किया जिसे वह पूर्व
प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर समर्पित कर सके।
इसलिए राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का नाम बदलकर अटल सेवा केन्द्र रखने का
निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव
गाँधी देश की एकता व अखण्डता के लिए शहीद हुए, उनकी शख्सीयत
अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर सद्भावना की प्रतीक है। ऐसे में एक महान् नेता जो
भारत में सूचना-प्रौद्योगिकी के प्रणेता थे, जिन्होंने 21वीं सदी के
उन्नत भारत की परिकल्पना की नींव रखी, उनके नाम से संचालित सेवा
केन्द्रों के नाम बदलना किसी भी दृष्टि से उचित व स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार को स्कूलों के समानीकरण पर भी यू-टर्न लेना पड़ा
है जिससे स्पष्ट हो गया है कि सरकार की यह नीति विसंगतिपूर्ण थी।
उन्होंने कहा कि सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों पर वेट भी वापस लेना
पड़ेगा क्योंकि इससे जनता पर महँगाई की मार बढ़ी है।

दोस्तों ने नाबालिक लड़की पर फेंका केमिकल

दोस्तों ने नाबालिक लड़की पर फेंका केमिकल

जयपुर| राजधानी जयपुर के कोतवाली थाना ईलाके में नाबालिग लड़की पर केमिकल फैंकने का मामला सामने आया है| मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है जबकि दूसरा आरोपी अभी तक फरार है|जानकारी के मुताबिक आरोपी अशूं और आफताब को लड़की पहले से जानती थी| सामने आया है कि आफताब और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग भी था और कुछ समय से दोनों में कहासुनी चल रही थी|

friends-threw-acid-on-minor-girl-near-kotawali-police-station-jaipur-rajasthan

इस बात पर आरोपी ने उसे बात करने बुलाया और थोड़ी सी बात होने पर आफताब ने कपड़े पर केमिकल लगाकर लड़की के चेहरे पर लगा दिया, जिससे पीड़िता का चेहरा जल गया|वारदात के बाद आरोपी आफताब फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने अंशू को धरदबोचा| फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है|

​राजस्थान में ऑनलाइन होंगें सभी विभागों के नियम कानून ​

​राजस्थान में ऑनलाइन होंगें सभी विभागों के नियम कानून ​

सरकारी नियम कानूनों का होगा डिजिटलाइजेशन
— हर विभाग की वेबसाइट पर मिलेंगें पूरे नियम कानून
— अप्रैल से पहले सरकारी विभागों की वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे कानून
— अभी महंगे दामों में बुक स्टोर से खरीदने होते हैं सरकारी नियसम कायदों की किताबें
— यूडीएच, रेवेन्यू सहित जनता से जुडे महकमों के कानून कई बार बदले हैं
— ऐसे में विभागों के पास भी नहीं है आधिकारिक कानून की किताबें
— यूडीएच के कई कंपेडियम तो अफसर भी बाजार से खरीदते हैं



जयपुर. सरकारी कामकाज के सिलसिले में आपको कई बार कानून या नियम देखने की जरूरत पडती है, इन नियम कानूनों के लिए जल्द ही आपको महंगे दामों में बाजार से किताब खरीदने के झंझट से मुक्ति मिलने वाली है। राजस्थान सरकार के सभी कानून और नियम जल्द ही डिजिटलाइज्ड फॉर्मेट में मिलेंगे। हर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर अब तक के सारे कानून और नियमों को अपलोड किया जाएगा। सारे नियम कानून पब्लिक डॉमेन में होंगे। प्रशासनिक सुधार विभाग ने यह काम शुरू किया है। तीन महीने के भीतर यह काम पूरा करने की डेडलाइन दी गई है।

rules-and-regulations-of-all-rajasthan-government-department-to-become-online

यूडीएच और रेवेन्यू हो या चाहे बिजली पानी सहित जनता से जुडे महकमों के नियम कानून, अगर आपको इनसे जुडे कानून या नियम चाहिए तो बाजार से महंगे दामों पर किताब खरीदने के अलावा कोई चारा नहीं है। सरकारी विभागों की हालात तो यह है कि अभी उनके पास खुद के कानून नियमों की कॉपी अफसरों को ही नहीं मिलती तो आम जनता को देने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। यूडीएच और रेवेन्यू जैसे महकमों में हर साल नियम और कानून बदल रहे हैं। यूडीएच के अफसर तक जेडीए कंपेडियम और अन्य रुल्स की किताबें बाजार से मंगवाते हैं। अब नियम कानून डिजिटलाइज्ड फॉर्मेट में होंगे तो वेबसाइट पर कोई भी इन्हें देख सकेगा। इस काम से सरकार, आम आदमी, कानून के छात्र और वकील सबको फायदा होगा।

न्यू ईयर पर शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं

न्यू ईयर पर शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं

जयपुर| अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो की खैर नहीं होगी| ट्रैफिक पुलिस ने शराबी वाहन चालकों के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया है जो 31 दिसम्बर तक जारी रहेगा| नए साल के जश्न में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और रैसिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस लगाम कसने की तैयारी में है| इस अभियान के तहत शहर में वाहन चालकों की सघन चैकिंग शुरु कर दी गई है|

drunkards-will-be-punished-for-driving-after-drinking-on-new-year-night
ट्रैफिक पुलिस की ओर से शुरु किए गए इस अभियान के तहत पूरे शहर में 50 टीमें बनाई गई है, जो शहर के हर ट्रैफिक पॉईन्ट पर तैनात की गई है| हर टीम को ट्रैफिक पुलिस की और से ब्रेश एनलाईजर दिया गया है ताकि मुंह से सूंघने की बजाय ब्रेश एनलाईजर के जरिए एल्कोहल की मात्रा मापी जा सके और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके| एक दिन पहले से शुुरु किया गया ये अभियान 31 दिसम्बर तक जारी रहेगा| ट्रैफिक डीसीपी के मुताबिक 31 तारीख को मनाए जाने वाले नए साल के जश्न के बाद लोग शराब पीकर वाहन तो चलाते ही है साथ ही खतरनाक रैसिंग तक करते हैं| ऐसे में वाहन चालकों पर लगाम कसने के लिए ये अभियान शुरु किया गया है|

शराब पीकर अक्सर होने वाले हादसो को रोकने के लिए पुलिस इस बार ये अभियान 8 दिन पहले ही शुरु कर दिया है ताकि लोगों में मैसेज पहुंच सके और लोग इस प्रकार की ड्राईविंग से बचे| नफरी कमी को भी इस अभियान में आड़े नहीं आने दिया जा रहा है और ट्रैफिक के इस अभियान में कमिश्नरेट की और अतिरिक्त जाब्ता मुहैया कराया गया है|

'आप' का चंदा ले गए चोर

'आप' का चंदा ले गए चोर
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के साथ परसों डिनर से जुटाया गया लाखों का चंदा मंगलवार रात चोर साफ कर ले गए। चोरों ने 'आप' की पूर्व विधायक वंदना कुमारी के घर पर धावा बोल इस कारनामे को अंजाम दिया। तीन दरवाजों के लॉक तोड़कर चोर दाखिल हुए। सभी कमरों का सामान तितर-बितर कर अलमारियों का ताला तोड़ा और 20 लाख रूपये के आसपास का माल समेट कर उड़न छू हो गए।

चुनावी चंदा चोरी हो जाने की खबर सुनकर पार्टी में भी हलचल मच गई। वंदना कुमारी शालीमार बाग इलाके से आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक हैं, चुनाव से पहले इस वारदात से उन्हें और पार्टी को बड़ा झटका लगा है। देर रात आला पुलिस अफसर और लोकल पुलिस टीम पहुंच गई। वारदात का जायजा लेने के लिए क्राइम टीम को बुला लिया गया। केस दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक वंदना कुमारी का घर शालीमार बाग के सेक्टर-ए में है। घर से मंगलवार रात 5 लाख कैश और 15 लाख के चेक व गहने चोरी हो गए। बुधवार सुबह तक यह खबर चारों तरफ फैल गई। वंदना कुमारी ने सान्ध्य टाइम्स को बताया कि बीती रात रात 8 से 11 बजे के बीच जब घर पर कोई नहीं था उस दौरान चोरी हुई। उनके मुताबिक चार दिन पहले भी घर के बाहर खड़ी कार के शीशों की रबर उतार कर फेंक दी गई थी। उनका दावा है कि कल शाम 8 बजे से 11 बजे के बीच चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया। वंदना उस वक्त मीटिंग में गई हुई थीं। जबकि उनके पति बेटे को लेने कोचिंग गए थे।




वंदना ने बताया कि चोरी हुए पांच लाख रुपए कैश में से 4 लाख रुपए कैश और बाकी चेक परसों रात अरविंद केजरीवाल के साथ डिनर के जरिए पार्टी फंड के लिए जुटाए गए थे। जबकि एक लाख उनका निजी पैसा था। इसके साथ ही लाखों के गहने और कागजात, जैसे पासपोर्ट भी गायब है। जहां वंदना ने इस चोरी की घटना को राजनीतिक साजिश बताया, वहीं उनके पति सज्जन कुमार ने एक पुलिस अफसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वह अफसर एसीपी रैंक का बताया जा रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ताज्जुब यह है कि घर और उस गली में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। अब तक पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लग सका है। वंदना कुमारी का रो रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि उन्होंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि रात को जब वह घर आएंगी तो उनका घर इस हालत में मिलेगा। 11 बजे जब वह अपने पति के साथ अपने घर आईं तो मैन गेट खुला था और पूरा घर अस्त-व्यस्त था। यह देखकर उन्हें समझते देर नहीं लगी की उनके घर पर चोरों ने धावा बोला है।

बाड़मेर रावणा प्रिमियर लीग शुक्रवार से

बाड़मेर रावणा प्रिमियर लीग शुक्रवार से


बाड़मेर 25.12.2014जिला रावणा राजपूत समाज बाड़मेर द्वारा शीतकालीन खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।गुरुवार  सांय 4:30 बजे स्थानीय रावणा राजपूत सभा भवन में जिला अध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य एवं रेवन्तसिंह राठौड़ के विषिष्ठ आतिथ्य में भवानीसिंह मेपावत नगर युवा अध्यक्ष, सुरेन्द्रसिंह दईया जिला युवा अध्यक्ष की अध्यक्षता में रावणा प्रिमियर क्रिकेट लीग, फुटबाॅल, वालीबाॅल, कबड्डी, बैडमिन्टन, एथलेटिक्स का ड्रा.निकाला गया। रावणा क्लब बनाम रोहिड़ा सुपर किंग्स के बीच सुबह 8:30 बजे से रेलवे मैदान, बाड़मेर मंे खेला जायेगा। लीग का उद्घाटन बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा एवं अधिक्षण अभियन्ता जो.वि.वि.नि.लि. बाड़मेर प्रेमजीत धोबी करेगें। 
रावणा राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया ने बताया कि क्रिकेट लीग के मैच स्थानीय रेलवे मैदान में आयोजित किये जायेगें व फुटबाॅल के समस्त मुकाबले स्टेषन रोड़ बाड़मेर में आयोजित होगें। वालीबाॅल, कबड्डी के मुकाबले समाज के छात्रावास में,  एथलेटिक्स मुकाबले रेलवे ग्राउण्ड में और बेडमिन्टन के सभी मुकाबले आदर्ष इंडोर स्टेडियम में आयोजित किये जायेगें। 

बाड़मेर समदड़ी के देवलियाली में हो रहे खनन में कायदे कानुन ताक पर


बाड़मेर समदड़ी के देवलियाली में हो रहे खनन में कायदे कानुन ताक पर
खनन विभाग व प्रशासन बने मूक दर्शक

हमारे संवाददाता। ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। समदड़ी क्षेत्र के देवलियाली गांव में आबादी के निकट चल रहे खनन के कार्य में खनन के नियमो को ताक पर रखकर खनन कार्य हो रहा है। यहां पर लीज धारी जमीन के बाहर तो अवेध रूप से पत्थर का खनन कर ही रहे है ंसाथ ही आवंटित लीज में गहराई तक खनन करके पत्थर निकाले जा रहे है। जमीन के भीतर 30 से 50 फीट तक खुदाई करके पत्थर निकाला जा रहा है। अवेध रूप से जमीन के भीतर खनन होने से आवंटित लीज के आस पास अनेक स्थानो पर गहरे गडढे हो गये। गडढो से मूक पशु हादसो के शिकार हो रहे है। खनन के नियमो के मुताबिक लीज प्राप्त करने वाले ठेकेदार द्वारा केवल जमीन के बाहर वाले खनिज का ही खनन किया जा सकता है पर देवलियाली में हो रहे खनन के कार्य में ठेकेदार जमीन के अंदर के खनिज को निकाल प्राकृतिक सम्पदा को नुकसान पहुचा रहे है। समदड़ी तहसिल के देवलियाली में लंबे समय से जमीन के अंदर से अवेध रूप से खनन का कार्य हो रहा है पर न तो खनन विभाग ओर न ही राजस्व विभाग ओर प्रशासन इन खनन माफियाओ के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रहा हैं। साथ ही खननकर्ताओ द्वारा उनको आवंटित लीज के अलावा लंबे समय गोचर व सरकारी जमीन से भी खनन किया जा रहा है। खननकर्ता यहां पर अवेध रूप से पत्थर को तोड़ने के क्रेशर भी चला रहे है। अवेध रूप से क्रेशर के चलने से आबदी क्षेत्र में पत्थरो की बारिश से हादसे हो रहे है ओर प्रदुषण हो रहा है। वही समदड़ी के प्रशासनिक अधिकारी ने हाल ही में इस अवेध खनन का निरीक्षण किया था पर तहसिलदार साहब को यहां पर किसी प्रकार का गहराई में हो रहा खनन ओर खनन से बने गहरे गडढे ओर तालाब कही नजर नही आये। समदड़ी तहसिलदार ने बताया कि उन्हे कही पर जमीन में होता खनन नही दिखा। तहसिलदार ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
आषियानो को छोड़ने की मजबुरी
समदड़ी तहसिल क्षेत्र के देवलियाली गांव में आबादी वाले इलाके में अवेध रूप से हो रहे खनन ओर क्रेशर के संचालन से एक दर्जन गरीब ग्रामीणो को अपने आशियानो को छोड़कर दर दर की ठोकरे खाने को मजबुर होना पड़ रहा है। सिलोर ग्राम पंचायत ने रेल्वे की पटरी के पास आबादी भुमी में गरीबो को इंदिरा आवास योजना में मकान बनकर दिये थे। इन सरकारी आवासो के निकट संचालित हो रहे क्रेशर प्लांट से बड़ी तादाद में पत्थर उछल कर इन इंदिरा आवासो पर गिरते है। लंबे समय से पत्थरो की बारिश होने से लोग अपने आशियानो को छोड़कर सरकारी जमीन में रहने को मजबुर हो रहे है। पत्थरो की बोछारो से इंदिरा आवास पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुके है। क्रेशर में पत्थर तोड़ने में विष्फोटक पर्दाथो के इस्तेमाल किये जाने से धमाके के साथ पत्थर दूर दूर तक समदड़ी कस्ब्ेा तक पहूच जाते है। अपनी आंखो क सामने अपने आशियानो को बर्बाद होते देख रहे ग्रामीणो ने बताया कि अवेध खनन ओर क्रेशर को बंद करवाने के लिये लंबे समय से प्रशासन ओर सरकार से गुहार की जा रही है पर कोई कार्रवाई नही हो रही है।


बाड़मेर शिव में एक सौ सित्तर नव नियुक्त अध्यापकों की नियुक्ति

बाड़मेर शिव में एक सौ सित्तर नव नियुक्त अध्यापकों की नियुक्ति


बाड़मेर 26 दिसम्बर

                 शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयासों से विधानसभा क्षैत्र शिव के राजकिय माध्यमिक विधालयों में लम्बे समय से व0अध्यापकों के रिक्त पदो को भरे जाने के संबंध में शिक्षा मंत्री  वासुदेव देवनानी  को पत्र लिखकर पदों को भरे जाने का निवेदन करने पर शिक्षा मंत्री ने विधानसभा क्षैत्र शिव के अधिकाश माध्यमिक विधालयों में विषयाध्यापको की नियुक्ति कर पदस्थापन किया है ।
               विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि माननीय विधायक ने शिक्षा मंत्री को क्षैत्र के माध्यमिक विधालयों में लम्बे समय से चल रहे विषयाध्यापकों के वअ के रिक्त पदो को भरे जाने हेतु निवेदन किये जाने की फलस्वरूप राजस्थान सेवा आयोग अजमेर द्वारा चयनित द्वितीय ग्रेड के अध्यापकों के पदस्थापन हेतु उप निदेश माध्यमिक शिक्षा जोधपुर को निर्देश प्रदान करने की पालना में उप निदेशक द्वारा   तत्काल कार्यवाही करते हुऐ क्षैत्र के सीमावर्ती क्षैत्र के सून्दरा,रोहिडी,केलनोर,गडरारोड़,गूंगा,शिव कोटड़ा,ढोक,रमजान की गफन,आरबी की गफन,बन्धड़ा,गिराब,हरसाणी रामसर हाथमा, भाचभर ,सेतराउ    चाडी,गंगाला,खारा राठौड़ान,चाडार मन्दरूप,पराडिया,उपरला,ताणु,बूठिया,गरड़िया, जाने की बेरी रतासर,धारासर,जैसार,खबडाला,चेतरोउ़ी,सुवाला,बीजावाला,जैसिन्ध गांव, खारची, दैताणी,राणासर,कटलं का पार,पांधी का पार,कोटड़ा आरगं, चोचरा ,राजबेरा ,राजड़ाल, चकभैंसका ,झाफलीकला,नेगरड़ा,खलिफे की बावड़ी,भोजारिया,मोैखाबा,भीण्डे का पार,धारवीकला,पुषड़ बालासर,जायडू,हाथमा,इन्द्रोई,रेडाणा खानियानी,खड़ीन,बालेवा भीयाड़ रातड़ी बीजराड़ शौभाला जैतमाल,नवातला जैतमाल,सियाणी आदि में अग्रेजी,गणित,विज्ञान,हिन्दी एंव उर्दू के व0अध्यापकोे की नियुक्ति कर पदस्थापन किया गया हैै। इस नियुक्ति करने हेतु विधायक मानवेन्द्रसिंह ने शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट कर धन्यवाद पारित किया है ।

नागौर तोड़ डाले मां के दोनों पैर

नागौर तोड़ डाले मां के दोनों पैर
नागौर। शहर की अमर सिंह कॉलोनी में एक महिला पटवारी व उसके परिजनों पर हमले के आरोप में तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार भाकरोद हल्के की महिला पटवारी केशर देवी, उसकी मां रूकमा व पुत्री मोनू के साथ मारपीट की तथा रूकमा के दोनों पैर तोड़ दिए। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लहुलुहान हालत में पटवारी केशर देवी व उसकी मां रूकमा देवी को उपचार के लिए भर्ती करवाया।
Case registered against attackers


पुलिस ने पटवारी की रिपोर्ट पर शहर के हरिराम जाट, नीरज, राकेश व उसके साथियों के खिलाफ लोहे के सरियाें व डंडे से मारपीट करने तथा पुत्री मोनू के अपहरण के प्रयास क े आरोप में मामला दर्ज कराया है। मारपीट में गंभीर घायल महिला पटवारी व उसकी मां का राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मारपीट के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।  

बिहार में बना बिना जोड़ का पहला तिरंगा


Image Loading
भारत की शान तिरंगा का मान बचाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम में महान योगदान करने वाले बिहार ने आजादी के 67 वर्ष बाद एक और मील का पत्थर गाड़ दिया है। यदि इसपर संवैधानिक मोहर लग जाती है तो यह भी बिहार की महान उपलब्धी होगी। राजधानी पटना में पहली बार बिना जोड़ का तिरंगा बनाया गया है। मोतिहारी जिले के मधुबनी गांव में रहने वाले बुनकर सियाराम महतो ने यहां चल रहे शिल्पोत्सव में इस नायाब तिरंगा को आकार दिया है। उनका दावा है बिना जोड़ का तिरंगा इससे पहले कभी नहीं बना। 48 घंटे में हुआ तैयार तीन फुट लंबे और दो फुट चौड़े तिरंगे की हरी, सफेद और केसरिया पट्टी तैयार करने में 130 ग्राम सूत और 48 घंटे की मेहनत लगी है। इस तिरंगे में 42-42 ग्राम हरा, सफेद और केसरिया सूत है। आकाशीय नीले रंग का अशोक चक्र चार ग्राम सूत से बना है। सियाराम महतो ने यहां उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान में गत 14 दिसंबर से शुरू ‘शिल्पोत्सव-2014’ के पहले दिन यह तिरंगा बुनना शुरू किया था। प्रतिदिन छह घंटे बुनाई करने के बाद आठवें दिन तिरंगा तैयार हुआ। इस तिरंगे को बनाने की पहली कोशिश उन्होंने अगस्त 2013 में की थी। इस बार पूरी तरह कामयाब रहे। हो सकता है परिवर्तन सियाराम महतो कहते हैं चाहे अवसर किसी राष्ट्रीय पर्व का हो अथवा सामान्य दिवस हों। लाल किला, राष्ट्रपति भवन से लेकर सामान्य सरकारी संस्थानों तक में कपड़े से बना जोड़ वाला तिरंगा ही फहराया जाता है। मेरी हार्दिक अभिलाषा है कि पटना के राजभवन और दिल्ली के लाल किले पर बिना जोड़ का तिरंगा फहरे। मुझे पता है कि तिरंगा बनाने और रखने से लेकर फहराने तक के नियम हैं। हो सकता है कोई नियम मेरी मंशा के आड़े आ जाए। फिर भी मैं कहना चाहता हूं कि तिरंगा हमारी एकता और अखण्डता का प्रतीक है। तिरंगे में जोड़ होना भावनात्मक दृष्टि से मुझे ठीक नहीं लगता। अखण्डता का प्रतीक भी अखण्ड ही होना चाहिए। अंत में वह यह कहने से नहीं चूके कि बिना जोड़ का तिरंगा फहराने में यदि कोई नियम आड़े आता है तो सर्वसम्मति के आधार पर उसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है। लाएंगे सबके संज्ञान में सियाराम महतो द्वारा तैयार बिना जोड़ का तिरंगा शीघ्र ही बिहार के उच्च पदाधिकारियों और मंत्रियों के संज्ञान में लाया जाएगा। उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के उपनिदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने कहा है 23 दिसंबर को शिल्पोत्सव के समापन समारोह में आने होने वाले विभागीय पदाधिकारियों और मंत्रियों को इस तिरंगा के बारे में बताया जाएगा। उनके समक्ष सियाराम महतो को अपनी बात रखने का अवसर भी दिया जाएगा। -  

लाइव : बीएचयू पहुंचे पीएम मोदी, पांच दिवसीय कार्यक्रम संस्कृति का शुभारंभ -



दोपहर 1:55 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएचयू में इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर्स एजुकेशन की आधारशिला रखी। इस सेंटर पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बीएचयू परिसर वाईफाई सुविधा से लैस हुआ। प्रधानमंत्री ने इस व्यवस्था का उद्घाटन किया। बीएचयू में प्रधानमंत्री ने पांच दिवसीय विशिष्ट कार्यक्रम संस्कृति का शुभारंभ किया।

दोपहर 1:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के जगन्नाथ गली में झाड़ू लगाई।







दोपहर 1 बजे मोदी अस्सी घाट पहुंचे और निरीक्षण के बाद सफाई अभियान के नए चरण का शुभारंभ किया। उन्होंने इसके लिए नौ और लोगों को नॉमिनेट किया। इस बार उन्होंने कुछ संस्थाओं को भी स्वच्छता अभियान के लिए नॉमिनेट किया।

अस्सी पर मोदी का महापौर मोहले ने स्वागत किया। मोदी ने घूम-घूमकर घाट का निरीक्षण किया और सभी का आभार जताया। उन्होंने अस्सी घाट पर ही अपने संक्षिप्त संबोधन में बार-बार लोगों को सफाई के लिए धन्यवाद दिया और अभिनंदन किया।

मोदी ने कहा कि काशी के नागरिकों का और संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। वर्षों से ये घाट अपनी श्रद्धा की पहचान हैं लेकिन मिट्टी में दबे हुए थे। जब मैं पिछली बार 7 नवंबर को वाराणसी आया था तब लोगों को मिट्टी साफ करने का आह्वान किया था। सभी ने मिलकर शानदार काम किया है।

सामाजिक संगठन, नगर निगम और सरकार ने इसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना और आज हम देख रहे हैं कि जो घाट मिट्टी में दबे थे, पुराने सौंदर्य के साथ मां गंगा को निहार रहे हैं। मैं इसके लिए सभी को प्रणाम करता हूं।

मोदी ने कहा कि 2 अक्तूबर को मैंने सफाई का जो काम शुरू किया था उसे सभी ने सराहा है, स्वीकारा है, इसमें मुझे सहयोग दिया है। मैं आज मां गंगा के सामने खड़े रहकर इस काम में भूमिका निभाने वाले सभी लोगों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। इस बार फिर मैं कुछ लोगों को स्वच्छता के लिए नामिनेट करूंगा। इस बार व्यक्तियों को ही नहीं संगठनों को भी नॉमिनेट कर रहा हूं। नागालैंड के गवर्नर बद्नमनाभ आचार्य, पहली महिला आईपीए किरन बेदी, नृत्यांगना सोनल मानसिहं, कॉमेडियन कपिल शर्मा, क्रिकेटर सौरभ गांगुली, आंध्र प्रदेश के इनाडू ग्रुप के प्रमुख रामोजी राव और उनका पूरा ग्रुप, इंडिया टुडे के अरुण पुरी और उनका पूरा ग्रुप, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के सदस्य और अंत में मुंबई के डिब्बे वाले।

अंत में मोदी ने महामना और अटल जी को याद करते हुए कहा कि मैं फिर एक बार स्वच्छता अभियान को गति देने वाले सारे देशवासियों का अभिनंदन करता हूं। सभी को क्रिसमस की बधाई देता हूं। आज भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती है उनको नमन करता हूं। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं। आज ही के दिन काशी नरेश विभूति नारायण ने दुनिया छोड़ा थी, उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।







दोहपर 12:56 बजे मोदी बीएचयू के गेट पर स्थित मालवीय जी की प्रतिमा के पास पहुंचे। पुष्प अर्पित करने के बाद सुरक्षाकर्मियों को पीछे छोड़ जनता के पास अभिवादन करने पहुंचे। कुछ मिनट लोगों का अभिवादन करने के बाद अस्सी घाट की ओर रवाना।

दोपहर 12:13 बजे मोदी पहुंचे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की अगवानी। स्वास्थ्यमंत्री अहमद हसन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी रहे मौजूद। अस्सी घाट पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा। बीएचयू से अस्सी तक का रास्ता रोका गया।

सुबह 11:50 बजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे मोदी की एयरपोर्ट पर अगवानी। सीएम बाबतपुर पहुंचे। राज्य के प्रतिनिधि के तौर पर अहमद हसन भी पूरे समय मोदी के साथ रहेंगे। लंका पर मालवीय प्रतिमा के पास उत्साही भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी पुलिस। मोदी सबसे पहले यहीं पर आएंगे।

सुबह 11:30 बजे मोदी दिल्ली से रवाना कुछ देर में पहुंचेंगे काशी। सभी कार्यक्रम स्थल पर सतर्कता बढ़ी। मोबाइल भी ले जाने पर रोक लगाई गई। सभी के मोबाइल फोन जमा कराए गए। कोहरा छंटा, हेलीकॉफ्टर से ही बीएचयू पहुंचने की संभावना। सबसे पहले महामना की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण।







सुबह 10:45 बजे पीएम मोदी के वाराणसी पहुचने में थोड़ा विलम्ब होगा। प्रधानमंत्री ने सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से उनके घर पर मिलकर जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद वह वाराणसी के लिए उड़ान भरेंगे। भाजपा सूत्रों ने अभी यह जानकारी दी।

सूबह 9:30 बजे दो दिन से छाया घना कोहरा आधी रात की तेज हवाओं के कारण छंटा और अब काशी का आसमान लगभग साफ है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुचेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी भी मान रहा है कि अब हालात अनुकूल हैं। वैसे तो सड़क मार्ग से भी सारी तैयारियां हैं लेकिन मौसम इसी तरह साथ देगा तो मोदी हेलीकॉप्टर से ही बीएचयू जायेंगे।





इस बार मोदी की यह बतौर प्रधानमंत्री नहीं बल्कि बतौर सासंद यात्रा है। इसमें वह बतौर सांसद पिछली बार हाथ लिए गये काम की अस्सी घाट पर समीक्षा करेंगे। उसी अस्सी घाट के बगल की जगन्नाथ मन्दिर वाली गली में स्वच्छता अभियान का दूसरा चरण लॉन्च करेंगे। उसके बाद अन्य कार्यक्रमों के लिए डीरेका और बीएचयू जायेंगे। यह उनका 7 घंटे का काशी प्रवास होगा।



सुशासन दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में होंगे जहां वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।





सूत्रों ने बताया कि मोदी वाराणसी में अस्सी घाट जायेंगे जहां वे स्वच्छता अभियान की प्रगति का जायजा लेंगे जिसे उन्होंने पिछले महीने शुरू किया था। मोदी ने आठ नवम्बर को अपने स्वच्छ भारत अभियान के हिस्से के रूप में गंगा के किनारे अस्सी घाट पर जमा गाद निकालने के लिए कुदाल उठायी थी।

मोदी बनारस हिन्दू विश्वविदयालय भी जायेंगे जहां वे मदन मोहन मालवीय के नाम पर अध्यापक शिक्षा के लिए एक अंतर विश्वविदयालय केन्द्र की आधारशिला रखेंगे। इस केन्द्र के एक स्वायत्त इकाई के रूप में काम करने की संभावना है जिसके बारे में विस्तत ब्यौरा प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दिया जायेगा।

बीएचयू में मोदी द्वारा वाराणसी महोत्सव का शुभारंभ किये जाने की भी संभवना है। वाराणसी में मोदी डीजल इंजन कारखाना के विस्तार की आधारशिला रखेंगे साथ ही शहर में एक स्टेडियम के विस्तार का भी शिलान्यास करेंगे। मोदी की प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले वह सात आठ नवम्बर को वहां गये थे।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस एक दिवसीय यात्रा के क्रम में मोदी के नई दिल्ली से वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचने की संभावना है जहां से उनके बीएचयू परिसर के अंदर तैयार की गई हवाई पट्टी जाने की उम्मीद है।

बीएचयू पहुंचने पर प्रधानमंत्री विश्वविदयालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। आज मालवीय जी की 153वीं जयंती है। बीएचयू परिसर से प्रधानमंत्री के अस्सी घाट जाने की उम्मीद है जहां वे स्वच्छता अभियान की प्रगति का जायजा लेंगे।

बीएचयू परिसर वापस लौटने पर वह अध्यापक शिक्षा के लिए एक अंतर विश्वविद्यालय केन्द्र की आधारशिला रखेंगे। करीब एक हजार एकड़ में फैले इस विश्विदयालय परिसर के लिए वाईफाई सुविधा का भी उनके द्वारा शुभारंभ किये जाने की संभावना है। मोदी ने शहर की अपनी पिछली यात्रा के दौरान बीएचयू को इस सुविधा से युक्त बनाने के अपने इरादे की चर्चा की थी।

बीएचयू से प्रधानमंत्री के डीजल इंजन कारखाना जाने की उम्मीद है जहां वे संभवत: 250 करोड़ रूपये की लागत से कारखाने के विस्तार की परियोजना का शुभारंभ करेंगे और कम ईंधन खपत वाली एक यात्री ट्रेन के इंजन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री की इस यात्रा के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई।