गुरुवार, 25 दिसंबर 2014

न्यू ईयर पर शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं

न्यू ईयर पर शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं

जयपुर| अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो की खैर नहीं होगी| ट्रैफिक पुलिस ने शराबी वाहन चालकों के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया है जो 31 दिसम्बर तक जारी रहेगा| नए साल के जश्न में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और रैसिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस लगाम कसने की तैयारी में है| इस अभियान के तहत शहर में वाहन चालकों की सघन चैकिंग शुरु कर दी गई है|

drunkards-will-be-punished-for-driving-after-drinking-on-new-year-night
ट्रैफिक पुलिस की ओर से शुरु किए गए इस अभियान के तहत पूरे शहर में 50 टीमें बनाई गई है, जो शहर के हर ट्रैफिक पॉईन्ट पर तैनात की गई है| हर टीम को ट्रैफिक पुलिस की और से ब्रेश एनलाईजर दिया गया है ताकि मुंह से सूंघने की बजाय ब्रेश एनलाईजर के जरिए एल्कोहल की मात्रा मापी जा सके और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके| एक दिन पहले से शुुरु किया गया ये अभियान 31 दिसम्बर तक जारी रहेगा| ट्रैफिक डीसीपी के मुताबिक 31 तारीख को मनाए जाने वाले नए साल के जश्न के बाद लोग शराब पीकर वाहन तो चलाते ही है साथ ही खतरनाक रैसिंग तक करते हैं| ऐसे में वाहन चालकों पर लगाम कसने के लिए ये अभियान शुरु किया गया है|

शराब पीकर अक्सर होने वाले हादसो को रोकने के लिए पुलिस इस बार ये अभियान 8 दिन पहले ही शुरु कर दिया है ताकि लोगों में मैसेज पहुंच सके और लोग इस प्रकार की ड्राईविंग से बचे| नफरी कमी को भी इस अभियान में आड़े नहीं आने दिया जा रहा है और ट्रैफिक के इस अभियान में कमिश्नरेट की और अतिरिक्त जाब्ता मुहैया कराया गया है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें