गुरुवार, 25 दिसंबर 2014

बाड़मेर शिव में एक सौ सित्तर नव नियुक्त अध्यापकों की नियुक्ति

बाड़मेर शिव में एक सौ सित्तर नव नियुक्त अध्यापकों की नियुक्ति


बाड़मेर 26 दिसम्बर

                 शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयासों से विधानसभा क्षैत्र शिव के राजकिय माध्यमिक विधालयों में लम्बे समय से व0अध्यापकों के रिक्त पदो को भरे जाने के संबंध में शिक्षा मंत्री  वासुदेव देवनानी  को पत्र लिखकर पदों को भरे जाने का निवेदन करने पर शिक्षा मंत्री ने विधानसभा क्षैत्र शिव के अधिकाश माध्यमिक विधालयों में विषयाध्यापको की नियुक्ति कर पदस्थापन किया है ।
               विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि माननीय विधायक ने शिक्षा मंत्री को क्षैत्र के माध्यमिक विधालयों में लम्बे समय से चल रहे विषयाध्यापकों के वअ के रिक्त पदो को भरे जाने हेतु निवेदन किये जाने की फलस्वरूप राजस्थान सेवा आयोग अजमेर द्वारा चयनित द्वितीय ग्रेड के अध्यापकों के पदस्थापन हेतु उप निदेश माध्यमिक शिक्षा जोधपुर को निर्देश प्रदान करने की पालना में उप निदेशक द्वारा   तत्काल कार्यवाही करते हुऐ क्षैत्र के सीमावर्ती क्षैत्र के सून्दरा,रोहिडी,केलनोर,गडरारोड़,गूंगा,शिव कोटड़ा,ढोक,रमजान की गफन,आरबी की गफन,बन्धड़ा,गिराब,हरसाणी रामसर हाथमा, भाचभर ,सेतराउ    चाडी,गंगाला,खारा राठौड़ान,चाडार मन्दरूप,पराडिया,उपरला,ताणु,बूठिया,गरड़िया, जाने की बेरी रतासर,धारासर,जैसार,खबडाला,चेतरोउ़ी,सुवाला,बीजावाला,जैसिन्ध गांव, खारची, दैताणी,राणासर,कटलं का पार,पांधी का पार,कोटड़ा आरगं, चोचरा ,राजबेरा ,राजड़ाल, चकभैंसका ,झाफलीकला,नेगरड़ा,खलिफे की बावड़ी,भोजारिया,मोैखाबा,भीण्डे का पार,धारवीकला,पुषड़ बालासर,जायडू,हाथमा,इन्द्रोई,रेडाणा खानियानी,खड़ीन,बालेवा भीयाड़ रातड़ी बीजराड़ शौभाला जैतमाल,नवातला जैतमाल,सियाणी आदि में अग्रेजी,गणित,विज्ञान,हिन्दी एंव उर्दू के व0अध्यापकोे की नियुक्ति कर पदस्थापन किया गया हैै। इस नियुक्ति करने हेतु विधायक मानवेन्द्रसिंह ने शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट कर धन्यवाद पारित किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें