सोमवार, 26 अगस्त 2019

बाड़मेर छात्रसंघ चुनाव, मतदान व मतगणना दिवस पर पुलिस व्यवस्था

  बाड़मेर छात्रसंघ चुनाव, मतदान व मतगणना दिवस पर पुलिस व्यवस्था

            जिला बाड़मेर में छात्रसंघ चुनाव, 2019 के अन्तर्गत मतदान दिवस दिनांक 27.08.19 व मतगणना दिवस दिनांक 28.08.19 को शहर बाड़मेर, बालोतरा, गुड़ामालानी, सिणधरी, सिवाना व बायतू में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रत्येक स्थानांें पर प्रभारी अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, फिक्स पैकेट, मोबाईल पार्टी, यातायात व्यवस्था व रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय बाड़मेर व बायतू में पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी श्री खींवसिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर होगें। जिनकी सहायतार्थ बाड़मेर शहर में श्री विजयसिंह चारण वृताधिकारी बाड़मेर, श्री जबरसिंह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली होगे।
           कस्बा बायतू में श्री अजीतसिंह वृताधिकारी चैहटन प्रभारी अधिकारी होगे जिनकी सहायतार्थ श्री मिठालाल उ.नि. थानाधिकारी बायतू होगें।
           कस्बा बालोतरा, सिवाना, सिणधरी व गुड़ामालानी में सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी श्री रतनलाल भार्गव, अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा होगे जिनकी सहायतार्थ कस्बा बालोतरा में श्री छुगसिंह वृताधिकारी बालोतरा व श्री निरंजन प्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा होगें।
           कस्बा गुड़ामालानी में प्रभारी अधिकारी श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी गुड़ामालानी व श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी गुड़ामालानी होगें।
           कस्बा सिणधरी में प्रभारी अधिकारी श्री जेठाराम नि.पु. थानाधिकारी सिणधरी होगें।
           बाड़मेर शहर में स्थित मतदान केन्द्र राज. पी.जी. महाविधालय बाड़मेर एवं आस-पास के क्षैत्र को 4 सेक्टर्स में विभाजित किया गया है। महिला महाविधालय बाड़मेर को 2 सेक्टर्स में विभाजित कर जिसके प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार नि.पु. थानाधिकारी षिव होगे जिनकी सहायतार्थ श्रीमति मीनाक्षी मालवीय उ.नि. महिला थाना मय महिला पुलिस कर्मियों के साथ तैनात रहेगी।  साथ ही 4 मोबाईल पार्टी बाडमेर शहर व 3 मोबाईल पार्टी कस्बा बालोतरा में भ्रमणषील रहेगी एवं बाड़मेर शहर में कुल 11 फिक्स पिकेट्स व बालोतरा शहर में 3 फिक्स पिकेट्स लगाये जायेगें। इसी प्रकार 3 रिजर्व पार्टी भी अलग अलग स्थानों पर तैनात की गई है। इस प्रकार छात्रसंघ चुनाव मतदान प्रक्रिया में 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 4 उप अधीक्षक पुलिस, 8 निरीक्षक पुलिस, 23 उप निरीक्षक पुलिस, 29 स.उ.नि., 67 हैड कानि., 277 कानि., 66 महिला कानि., 60 आम्र्ड पुलिस के अधिकारी/जवान, 200 होमगार्ड का जाब्ता तैनात किया गया है।
यातायात व्यवस्था:- यातायात व्यवस्था के प्रभारी श्री पुखाराम उ.नि. होगे जो अपने जाब्ते के साथ तैनात रहकर यातायात व्यवस्था सुनिष्चित करेगें। मतदान प्रक्रिया के दिन राजकीय महाविधालय के सामने सड़क को श्छव टमीपबसमृे - च्मतेवर्दृे वदमश् घोषित किया गया है। सिणधरी चैराये से शहर की ओर आने वाले यातायात को चैहटन चैराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

जैसलमेर रामदेवरा मेला मेले के दौरान ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्तेने पर 01 कानिस्टेबल निलम्बित

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा विश्वविख्यात रामदेवरा मेला 2019 में पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी इंतजाम देने के दिये निर्देश

जैसलमेर रामदेवरा मेला मेले के दौरान ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्तेने पर 01 कानिस्टेबल निलम्बित

पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर की जावेगी सख्त कार्यवाही

रामदेवरा मेला विश्वविख्यात मेला है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से श्रृद्धालु दर्शनार्थ हेतु रामदेवरा मेला में आते है। जिसका गुनगान सम्पूर्ण विश्व के पटल पर होता है। उक्त मेले के दौरान जिला पुलिस सबसे महत्वपूर्ण अपनी भूमिका निभाते हुए मेले में आने वाले श्रृद्धालुओें को सुरक्षा व्यवस्था देती है तथा उनको सुरक्षित होने का विश्वास दिलाती है। मेले के दौरान पुलिस विभाग की प्रत्येक कार्यप्रणाली पुलिस की छवि को दर्शाती है। मेले के दौरान पुलिस की महत्वता एवं आमजन में पुलिस की छवि को बेहतरीन बनाये रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग द्वारा मेले में लगे सम्पूर्ण पुलिस स्टाॅफ को निर्देशित किया है कि मेले के दौरान ड्यूटी व्यवस्था बनाये रखने में अपनी ड्यूटी मुस्तैदी एवं कडी मेहनत के साथ देवे। किसी प्रकार की ऐसी हरकत ना करे जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो। ड्यूटी देते वक्त धूम्रपान व शराब का सेवन ना करें। आपको श्रृद्धालुओं की सुरक्षा हेतु लगाया गया है। आप कोई ऐसा कार्य ना करे जिससे किसी श्रृद्धालु को तकलीफ हो। मेले में आने वाला प्रत्येक श्रृद्धालु अपने लिए समान है। दर्शन करने हेतु सभी श्रृद्धालुओं के लिए जो व्यवस्था की गई है उक्त व्यवस्था का पालन करते हुए व्यवस्था बनाये रखे।



मेले के दौरान किसी भी पुलिस कर्मचारी द्वारा ऐसी कोई बात सामने आई जिससे पुलिस की छवि को ठेस पहूॅचती है तो उक्त कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। उक्त बात को अमल में लेते हुए मेले के दौरान कानि. शिवपालसिंह द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बर्ते की शिकायत मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा पुलिस नियमों के तहत निलम्बित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है। आगे भी किसी कर्मचारी के खिलाफ किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है। उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी।











जैसलमेर रामदेवरा मेला 2019 में लपकागिरी कर शान्ति भंग करते 4 गिरफ्तार

जैसलमेर रामदेवरा मेला 2019 में लपकागिरी कर शान्ति भंग करते 4 गिरफ्तार

विश्व विख्यात रामदेवरा मेला 2019 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा व मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशन मे देवीसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामेदवरा द्वारा कस्बा रामदेवरा मे आयोजित होने वाले बाबा रामदेव मेला 2019 के दौरान अलग अलग जगह पर कुछ लोग बाहर से आने  वाले श्रद्धालुओ के साथ अपनी दुकान मे प्रसादी लेने हेतु मोटरसाईकल पर सामने सड़क पर जाकर लपकागिरी कर छीना झपटी कर रहे थे जिन्हे पुलिस जाब्ता द्वारा अलग अलग जगह पर रोककर नाम पता पूछा तो अपना नाम क्रमशः 1. सत्येन्द्र शर्मा पुत्र सुभाषचन्द शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 39 साल निवासी 75 रुपनगर कालवाड रोड जयपुर पुलिस थाना करधनी जिला जयपुर कमिश्नेट 02. मनसब खां पुत्र नूर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी बिजेरी जगासर पुलिस थाना बज्जु जिला बीकानेर 03. हरिसिंह पुत्र अर्जुनसिंह जाति राजपूत उम्र 18 साल निवासी छायण पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर 04.राजु पुत्र सागरराम जाति राव उम्र 22 साल निवासी ब्रजपुरा पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर होना बताया जिन्हे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ के साथ अपनी मोटरसाईकल पर सामने सडक पर जाकर लपकागिरी कर छीना झपटी करने तथा पुलिस पार्टी की मौजूदगी में दर्शनार्थियो से व पुलिस जाब्ता को गाली गलोच व मारपीट पर उतारु होनेे शान्ति कायम रखने व संज्ञेय की रोकथाम हेतु व शान्ति भंग करने के आरोप मे धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किये गये तथा 03 मोटरसाईकलों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त कर थाना परिसर में खडी करवाई गई। उक्त व्यक्तियों को दिनांक 26.08.2018 को श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोर्ट पोकरण मे पेश किया तो श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट पोकरण द्वारा सभी चारो गैरसायलान को जेसी आदेश फरमाये गये तथा जेसी वारण्ट प्राप्त कर उप कारागृह पोकरण में दाखिल करवाया गया। मेला में व्यवस्था बनाये रखने हेतु निरन्तर आसुचना संकलन कर कार्यवाही जारी रहेगी। 




जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा पुलिस मित्र योजना एवं यातायात नियमो की जानकारी देने थानों द्वारा विधालयों में कार्यक्रमों का आयोजन

जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा पुलिस मित्र योजना एवं यातायात नियमो की जानकारी देने थानों द्वारा विधालयों में कार्यक्रमों का आयोजन

   पुलिस एवं आमजन में आपसी समन्वय बनाये रखने तथा विभिन्न मामलोें में आमजन द्वारा पुलिस के साथ मित्र बनकर सहायता करने हेतु पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस मित्र योजना शुरू की गई है, की सम्पूर्ण जानकारी एवं जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार राज्य सरकार द्वारा जारी पुलिस मित्र योजना एवं विद्यालयों में विधार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी हेतु अभियान शुरू किया गया। उक्त निर्देशों की पालना में जिले के विभिन्न थानों/चैकियों के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित विधालयों में जाकर पुलिस मित्र योजना एवं यातयात नियमों की जानकारी दी गई।
इसी कड़ी में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर महेन्द्रसिंह खीचीं मय श्यामसिंह सउनि, जेठूसिंह कानि, उषा यादव महिला कानि द्वारा केन्द्रीय विद्यालय डाबला पहॅूच कर विधार्थियों को पुलिस मित्र योजना एवं यातायात के नियमों की जानकारी के संबंध में विस्तृत रूप से व्याख्यान दिये गये।
पुलिस थाना मोहनगढ के क्षेत्र में थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ अमरसिंह द्वारा गाॅव मोहनगढ एवं प्रभारी पुलिस चैकी नेहडाई हैड कानि हरिराम मय कानि. श्यामसिंह नेहडाई गाॅव में स्थित विधालय में पुलिस मित्र योजना एवं यातायात नियमों की जानकारी दी तथा फल वितरित किये।
पुलिस थाना खुहडी के क्षेत्र में थानाधिकरी पुलिस थाना खुहडी उनि देवाराम द्वारा गाॅव खुहडी मंे स्थित विधालय में पुलिस मित्र योजना में किस प्रकार रजिस्ट्रेशन करवाया जाना है तथा यातायात नियमों में हेेलमेट, सिट बेल्ट की महत्वता एवं अन्य यातायात नियमों की जानकारी दी।
पुलिस थाना लाठी के क्षेत्र में थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी उनि ओमप्रकाश जीएसएस लाठी में पुलिस मित्र योजना एवं यातायात नियमों की जानकारी दी।
इसी प्रकार जिले में सुदृढ यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजन की सुरक्षा हेतु जिले के विभिन्न थानों क्षेत्र में स्थित विधालयों में यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ पुलिस एवं आमजन में आपसी मेलमिलाप बनाये रखने पुलिस के साथ मिलकर मित्र की तरह कार्य करने हेतु राज्य स्तर पर चलाई जा रही पुलिस मित्र योजना के बारे में जानकारी दी गई। विधार्थी पुलिस मित्र योजना व यातायात नियमों की जानकारी पाकर उत्साहित नजर आये।


जैसलमेर। खेल दिवस पर स्व धन सिंह चारण ( Dy s p )स्मृति सीनियर फुटबाल मैच का आयोजन होगा

जैसलमेर। खेल दिवस पर स्व धन सिंह चारण ( Dy s p )स्मृति सीनियर फुटबाल मैच का आयोजन होगा


जैसलमेर। हॉकी के जादूगर स्व मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन खेल दिवस व महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ती कार्यक्रम के अवसर पर जैसलमेर फुटबॉल संघ द्वारा फुटबॉल सीनियर प्रतियोगिता के मैच आयोजित किये जायेंगे।संघ अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह भाटी ने बताया कि इस बार खेल दिवस पर जैसलमेर फुटबॉल संघ पूनम स्टेडियम में सीनियर टीमो के मैच फुटबॉल के वरिष्ठतम खिलाड़ी रहे और फुटबॉल को जेसलमेर में लोकप्रिय बनाने वाले तत्कालीन पुलिस उप अधीक्षक स्व धन सिंह चारण की स्मृति में आयोजित करेगा । उन्होंने बताया कि धन सिंह चारण 1953 में जैसलमेर में पुलिस उप अधीक्षक नियुक्त थे।वह एक जांबाज़ अधिकारी के साथ साथ फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी थे।उन्होंने जेसलमेर में फुटबॉल खेलने के साथ इस खेल को लोकप्रिय बनाने और नए खिलाड़ी तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी।स्व चारण को समर्पित रहेगा यह खेल दिवस।उन्होंने बताया कि खेल दिवस के कार्यक्रम पूनम स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे।समापन समारोह भी पूनम स्टेडियम में शाम को आयोजित होगा।

रविवार, 25 अगस्त 2019

बाड़मेर धारवी खुर्द में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या,अब तक २२ युगल आत्महत्या के शिकार

बाड़मेर धारवी खुर्द में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या,अब तक २२ युगल आत्महत्या के शिकार 

बाड़मेर जिले में सामूहिक आत्महत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। शिव के धारवी खुर्द में शनिवार को एक युवक व नाबालिग ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। दोनों दूर के रिश्तेदार थे। सूचना मिलने पर शिव पुलिस मौके पर पहुंची और शव का सीएचसी शिव से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे। सामूहिक आत्महत्या की दो माह में 10वीं घटना है और 22 लोगों की मौत हुई। इधर, बाड़मेर शहर की गांधीनगर कॉलोनी में स्थित एक मकान में विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
शिव पुलिस ने बताया कि धारवी खुर्द निवासी एक नाबालिग शुक्रवार रात को घर से गायब हुई। शनिवार सुबह गांव से कुछ ही दूरी पर जाल के पेड़ पर नाबालिग व नेपसिंह पुत्र राणसिंह निवासी मूलाना झूलते हुए मिले। दोनों ने एक ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव पेड़ से नीचे उतारे। दोनों पक्षों की सहमति के बाद सीएचसी शिव में शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए।

रात को विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या 

गांधीनगर बाड़मेर में स्थित एक मकान में विवाहिता ने शुक्रवार देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने बताया कि चमनलाल पुत्र केसुराम सुथार निवासी गांधीनगर ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहिन गुड्‌डी की शादी तीन माह पूर्व स्वरूपाराम के साथ हुई थी। गुड्डी का पति कतर में काम करता है। शुक्रवार रात को परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए। रात को गुड्डी ने मकान की गैलेरी में लोहे की एंगल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह उठे तो वह फंदे पर झूलती हुई मिली। 

बाड़मेर / डोडा से भरी कार लेकर भाग रहे तस्करों ने पुलिस पर किए फायर, एक कांस्टेबल को आई हल्की चोट, दो गिरफ्तार

बाड़मेर / डोडा से भरी कार लेकर भाग रहे तस्करों ने पुलिस पर किए फायर, एक कांस्टेबल को आई हल्की चोट, दो गिरफ्तार

 बाड़मेर जिले में बालोतरा के निकट मूंगड़ा गांव में शुक्रवार को पुलिस से बचने के लिए भाग रहे डोडा तस्करों ने दो बाइक सवारों को घायल कर दिया। पीछे लगी पुलिस से घिरने के बाद तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस टीम ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों तस्करों को दबोच लिया। तस्करों की फायरिंग में एक पुलिस कांस्टेबल के पांव में हल्की चोट लगी।


पुलिस आज सुबह नाकेबंदी करवा कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक इनोवा कार में सवार दो जने नाकाबंदी तोड़ कर भाग निकले। पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। भागते समय कार ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस कारण दोनों बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। मूंगड़ा के राजकीय विद्यालय के समक्ष पुलिस ने कार को घेर लिया। इस पर तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां दागी। थोड़ी दर में पुलिस ने कार में सवार उमेश बेनीवाल व जगदीश डूडी को पकड़ लिया। कार में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने कार से हथियार भी बरामद किए है। तस्करों की फायरिंग के दौरान एक गोली पुलिस कांस्टेबल के पांव को छूते हुए निकल गई। इस कारण उसके पांव में जख्म हो गया।


उल्लेखनीय है कि मारवाड़ में डोडा पोस्त की बढ़ती खपत के कारण इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में तस्करों की चांदी हो रही है। वे बेखौफ होकर इसकी तस्करी कर रहे है। कई बार पकड़े जाने के भय से ये तस्कर पुलिस पर गोलियां दागने से भी नहीं चूक रहे है।

जोधपुर / हिस्ट्रीशीटर ने बाइक सवार को कुचला, दूसरी बाइक काे टक्कर मारी, पीछा करने पर साथी को मार डाला

जोधपुर / हिस्ट्रीशीटर ने बाइक सवार को कुचला, दूसरी बाइक काे टक्कर मारी, पीछा करने पर साथी को मार डाला
घटना से नाराज लोगों को समझाती पुलिस।
जोधपुर. शहर में रात में बदमाशों का बीच शहर मेनरोड पर वारदात को अंजाम देकर फरार होने और पुलिस का मामले को हलके में लेने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। नया मामला पांचवीं रोड स्थित ईदगाह के पास का है। यहां बुधवार रात प्रतापनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर आदिल ने एक बाइक सवार को कुचला और दूसरे बाइक सवार को टक्कर मारकर भागने लगे।

इसमें एक घायल हो गया, दूसरे ने बाइक से पीछा किया तो चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हा़े गया। जोरावरसिंह (29) पुत्र गणपतसिंह रावणा राजपूत ने मेनरोड पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।, लेकिन पुलिस गश्ती दल नहीं पहुंचा। दूसरे दिन गुरुवार दोपहर तक पुलिस हत्या को हादसा समझती रही।


एसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रतापनगर का हिस्ट्रीशीटर आदिल, साथी इरफान, फराज, आसिब व अन्य के साथ कार में सवार था। उसने पहले बाइक सवार कबीर नगर निवासी बाबूलाल (35) पुत्र भैरूराम भील को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर रॉन्ग साइड से भागते हुए आखलिया चौराहे पर एक बाइक पर जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें पीछे बैठे युवक के पैर में फ्रैक्चर हो गया।

बाइक चला रहे सूरसागर इलाके के सुभाष चौक निवासी जोरावर सिंह ने उनका पीछा किया। पांचवीं रोड स्थित छोटी ईदगाह पर कार से उतरकर बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया औैर कार लेकर फरार हा़े गए। जोरावरसिंह ने सड़क किनारे तड़पते-तड़पते दम तोड़ दिया।

आधे दिन बाद पुलिस ने माना- हत्या हुई

बुधवार रात हुए इस घटनाक्रम को प्रतापनगर पुलिस गुरुवार दोपहर तीन बजे तक हादसा ही मानकर चल रही थी। बाद में जांच में सामने आया कि एक हादसा है और दूसरी हत्या। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिनके आधार पर बदमाशों की कार जब्त कर ली गई। हालांकि अभी बदमाश पकड़ में नहीं आए हैं।


घर में पिता भी नहीं, तीन छाेटे भाई-बहन
जोरावरसिंह के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। घर का सबसे बड़ा बेटा होने के कारण पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। घर में मां के अलावा दो छोटे भाई एवं एक छोटी बहन है। घर की आर्थिक स्थिति भी बेहद सामान्य है। जोरावर के परिचितों ने बताया कि वह बेहद सक्रिय युवा था। मोहल्ले-समाज के किसी भी काम में वह सबसे आगे रहता था। जोरावरसिंह दूसरी की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहता था।

मोर्चरी के बाहर लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
परिजनों ने गुरुवार देर रात एमजीएच की मोर्चरी में रखा शव उठाने से मना कर दिया। उनका कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही शव को उठाएंगे। ऐसे में गुरुवार रात तक मोर्चरी के बाहर परिजनों सहित अन्य लोग जमा रहे। शिवसेना के जिला प्रमुख नरपतसिंह राजपुरोहित ने भी हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की है।

वारदात के बाद फिर उठे पुलिस पर सवाल

पुलिस रात्रि गश्त करती है, लेकिन पांचवीं रोड स्थित छोटी ईदगाह के पास मेनरोड पर युवक पर हमला होता है। वह सड़क पर ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ देता है, पुलिस क्यों नहीं पहुंची?
पुलिस 12 घंटे तक हत्या को हादसा ही समझती रही। क्या- पुलिस अफसरों को चाकू के वार भी नजर नहीं आते?
जब दोपहर में ही कार जब्त कर ली गई तो पुलिस आरोपियों को क्यों नहीं पकड़ पाई?

बाड़मेर के दाे हथियार तस्करों काे चित्तौड़गढ़ में गिरफ्तार किया, 7 पिस्टल, 7 मैग्जीन अाैर 76 जिंदा कारतूस जब्त

बाड़मेर के दाे हथियार तस्करों काे चित्तौड़गढ़ में गिरफ्तार किया, 7 पिस्टल, 7 मैग्जीन अाैर 76 जिंदा कारतूस जब्त

Chouhtan News - rajasthan news arms smugglers of barmer arrested in chittorgarh 7 pistols 7 magazines and 76 live cartridges confiscated

एसओजी ने शनिवार को निंबाहेड़ा में कार्रवाई करते हुए दाे हथियार तस्करों काे गिरफ्तार किया है। एसओजी ने उनसे 7 पिस्टल, 7 अतिरिक्त मैग्जीन व 76 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

एसअाेजी काे मध्यप्रदेश से राजस्थान में लम्बे समय से हथियारों की तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस भी इस हथियार तस्करी पर लगातार निगरानी कर रही थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश से राजस्थान के जाेधपुर व बाड़मेर में अवैध हथियारों की सप्लाई की जा रही है। इस पर जयपुर से अाई एसओजी टीम ने इंदौर से जोधपुर जा रही एक ट्रैवल्स बस को निंबाहेड़ा के नीमच रोड पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास राेका अाैर तलाशी ली। इस दौरान बस में सवार बाड़मेर निवासी दो व्यक्तियों पर संदेह हुअा ताे उनकी तलाशी ली गई ताे उनके पास हथियार व कारतूस बरामद हुए। मामले में एसओजी टीम ने बाड़मेर जिले के सिबड़ा मगरा काशमीर निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओमा पुत्र रामाराम ब्राह्मण एवं बाबूलाल उर्फ बॉबी पुत्र रावताराम गाेरसिया को गिरफ्तार किया। तलाशी में ओमप्रकाश के पास मिले बैग में एक देसी पिस्टल मय मैग्जीन व 7 जिंदा कारतूस मिले, वहीं बाबूलाल के बैग में छह देसी पिस्टल छह अतिरिक्त मैग्जीन एवं 67 जिंदा कारतूस मिले। इन्हें टीम ने जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये हथियार वे मध्यप्रदेश के धार से लेकर आए थे और इन्हें बाड़मेर जिले के चौहटन के सोड़ियार निवासी भैराराम पुत्र सोनाराम सोड़ियार को सप्लाई करना था। भैराराम वर्तमान में पुलिस पर फायरिंग के आरोप में जेल में बंद है। भैराराम द्वारा पूर्व में भी कई बार अभियुक्तों से अवैध हथियार मंगवाए जा चुके हैं। एसओजी की टीम द्वारा जनवरी 2019 से अभी तक नौ प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास 46 पिस्टल, आठ देसे कट्टे, एक रिवाॅल्वर सहित कुल 55 हथियार व कुल 242 कारतूस बरामद किए जा चुके हैं।

राजस्थान / शादी के 9 माह बाद विवाहिता ने मॉल से कूद कर दी जान, सीसीटीवी में कैद हुई सुसाइड की घटना

राजस्थान / शादी के 9 माह बाद विवाहिता ने मॉल से कूद कर दी जान, सीसीटीवी में कैद हुई सुसाइड की घटना

भिवाड़ी (अलवर)। भिवाड़ी-अलवर बाइपास स्थित वी स्क्वायर मॉल के चौथे माले से छलांग लगाकर 24 साल की विवाहिता ने शनिवार सुबह आत्महत्या कर ली। वहां मौजूद लोग विवाहिता को बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को भिवाड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया।

विवाहिता की नौ माह पूर्व ही भिवाड़ी निवासी युवक से शादी हुई थी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें विवाहिता चौथे माले से छलांग लगाती नजर आ रही है। वहीं शादी को कम समय होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम एसडीएम की निगरानी में किया गया।

पुलिस ने बताया कि भिवाड़ी के आरएचबी सेक्टर एक में रहने वाले राहुल अचलानी की पत्नी पूनम (24) शनिवार सुबह अलवर बाइपास स्थित वी-स्क्वायर मॉल पहुंची। जहां से वह लिफ्ट के जरिए सीधे चौथे माले पर गई। चौथे माले पर ज्यादा शॉप नहीं होने के कारण वह सुनसान रहता है। ऐसे में उसने लिफ्ट से निकलकर आस-पास देखा और फिर अपना हैंडबैग साइड में रखकर छलांग लगा दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। वहां मौजूद लोग उसे तुरंत बाइपास स्थित हरिराम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस के पहुंचने पर शव को सीएचसी भिवाड़ी की मोर्चरी में रखवाया गया जहां एसडीएम की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम हुआ।

आधार कार्ड से हुई पहचान

पूनम के हैंडबैग में मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान हुई। पूनम का पीहर किशनगढ़बास के मोठूका गांव में था। पर्स में मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी गई। घटना के संबंध में पुलिस में पिता की ओर से मर्ग दर्ज कराई गई, पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिया गया। इसमें ससुराल में परेशानी के कारण उसके आत्महत्या करने को वजह बताया गया है।

पूनम की शादी नवम्बर 2018 में भिवाड़ी निवासी राहुल अचलानी के साथ हुई थी। राहुल भिवाड़ी में सब्जी की आढ़त करता है। पूनम सुबह अपने घर से नाराज होकर निकली थी जिसकी जानकारी ससुराल के लोगों को थी। इस संबंध में उन्होंने उसके परिजनों को भी सूचना दी थी।

सुसाइड / बीएसएफ जवान ने खुद काे गाेली मारी, 7 माह में दाे जान दे चुके

सुसाइड / बीएसएफ जवान ने खुद काे गाेली मारी, 7 माह में दाे जान दे चुके
BSF jawan shot himself

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर क्षेत्र में भारत-पाक सेखसरपाल सीमा पोस्ट पर शनिवार काे बीएसएफ जवान वाघमारे राम दशरथ (42) ने खुद काे राइफल से गाेली मारकर जान दे दी। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के बिलोली गांव निवासी वाघमारे के आत्महत्या के कारणाें का खुलासा नहीं हुआ है। वे 91 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल थे।

इससे पहले 91 बीएन बीएसएफ के ही एक जवान के. रामनाथन ने इसी साल जनवरी में नग्गी पोस्ट पर आत्महत्या कर ली थी। प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार वाघमारे दाेपहर 12 बजे तक पेट्रोलिंग गश्त पर थे। दाेपहर तीन बजे एक तरफ जाकर खुद पर गोली चला ली। दोपहर में ड्‌यूटी से आए जवान बैरकों में विश्राम कर रहे थे।

दाेपहर करीब तीन बजे पोस्ट के एक तरफ जाकर वाघमारे ने राइफल काे ठाेडी के नीचे लगाकर शनिवार गोली चला ली। गोली से उनके सिर का अाधा हिस्सा उड़ गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके तीन बच्चे हैं।

शनिवार, 24 अगस्त 2019

जैसलमेर मैजर ध्यानचन्द का जन्मदिन 29 अगस्त खेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

जैसलमेर मैजर ध्यानचन्द का जन्मदिन 
29 अगस्त खेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

    29 अगस्त को हाॅकी के जादूगर स्व. मैजर  ध्यानचन्द के जन्म दिवस को चीरस्थायी बनाने के लिए   जिला खेल काॅम्पलेक्स इन्दिरा स्टेडियम से प्रातः 5.45 बजे जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी क्रोस कन्ट्री दौड़ से खेल दिवस का आगाज करेगें। यह दौड़ इन्दिरा स्टेडियम से विजय स्तम्भ, आॅफिसर काॅलोनी रोटेरी चोराहे से हनुमान चोराहे होते हुए गांधी दर्षन पर समाप्त होगी। इस क्रोस कन्ट्री दौड़ में स्वेच्छा खेल संघों के पदाधिकारी व खिलाड़ी, आम नागरिक ,जनप्रतिनिधी, जिला प्रषासन के अधिकारी पुलिस विभाग के अधिकारी एंव जवान व स्वंयसेवी संस्थायें भी भाग ले सकती है
। संभागी इस रूट पर क्रोस कन्ट्री दौड़ में कही पर भी षामिल होकर खिलाड़ियों कि होसलाअफजाई कर सकते है। सांय 5 बजे इन्दिरा इन्डोर स्टेडियम में अकादमी के खिलाड़ियों के मध्य बास्केटबाॅल मेत्री मैच का आयोजन किया जायेगा एंवम खिलाड़ियों को मैजर ध्यानचन्द कि जीवनी के बारे में बताया जायेगा इस अवसर पर षिक्षा विभाग कि और से राजकिय उच्च माध्यमिक बाडोड़ा गांव में हाॅकी का प्रर्दषन मैच खेला जायेगा व जिले के विभिन्न खेल संघो द्वारा भी अपने स्तर से 29 अगस्त को मेत्री मैच आयोजित करवाकर स्व. मैजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस को यादगार के रूप में मनाया जायेगा।   

बाड़मेर,आमजन मंे जागरूकता से आत्महत्या पर लगेगा अंकुश- गुप्ता


 बाड़मेर,आमजन मंे जागरूकता से आत्महत्या पर लगेगा  अंकुश-   गुप्ता
-जिला कलक्टर एवं बाड़मेर विधायक ने किया आत्महत्या एवं अवसाद पुस्तक का विमोचन

बाड़मेर,24 अगस्त। आमजन मंे जागरूकता से आत्महत्या की बढ़ती घटनाआंे पर अंकुश लगेगा। पुस्तक प्रका श  न के जरिए जागरूकता की दिशा मंे सराहनीय पहल की गई है। जिला कलक्टर  हिमांशु   गुप्ता ने  श  निवार को अवसाद एवं आत्महत्या पुस्तक के विमोचन करते हुए यह बात कही। जिला कलक्टर  हिमांशु   गुप्ता ने कहा कि जिला प्रषासन के साथ आमजन को आत्महत्या की प्रवृति पर अंकु श   लगाने के लिए ऐसे लोगांे की पहचान करने के साथ उनको जीवन जीने के लिए प्रेरित करना होगा। सबके समन्वित प्रयासांे से हम जिले मंे ऐसी घटनाआंे को रोक पाएंगे। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जिले मंे आत्महत्या की घटनाआंे पर चिन्ता जताते हुए कहा कि इसके लिए सब मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने पिछले दिनांे चलाए गए अभियान जीवन अनमोल है कि सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाए। इस दौरान जिला कलक्टर  हिमांशु   गुप्ता, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राके श  कुमार  श  र्मा, चाइल्ड लाइन फाष्ंडेशन नई दिल्ली के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक दीपकसिंह, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, सिटी कोर्डिनेटर हसनैन चिस्ती, धारा संस्थान के महे श   पनपालिया, डा.बी.डी. तातेड़, चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक सोनाराम एवं प्रषांत  शर्मा ने आत्महत्या एवं अवसाद पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक का लेखन धारा संस्थान के मुख्य अधिषाषी महे श   पनपालिया एवं डा. बी.डी.तातेड ने किया है। इसमंे चाइल्ड लाइन के कोर्डिनेटर सोनाराम, प्रषांत  श र्मा ने सहयोगी की भूमिका निभाई है। इसका प्रका श न धारा संस्थान एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के सहयोग से किया गया है। धारा संस्थान के मुख्य अधिषाषी महे श   पनपालिया ने बताया कि अभिनव पहल के तहत 1000 पुस्तिकाएं विद्यालयांे, सरकारी कार्यालयांे एवं पुलिस थानांे मंे वितरित की जाएगी।

बाड़मेर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही,अवैध शराब बरामद

बाड़मेर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही,अवैध शराब बरामद 


पुलिस थाना गडरारोड़:- श्री हुकमदान हैड कानि. 922 पुलिस थाना गडरारोड़ मय पुलिस जाब्ता  द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद तामलोर मे मुलजिम शैतानसिंह पुत्र सबलसिंह जाति राजपूत निवासी तामलोर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 5 बोतल हथकढी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गडरारोड़ पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना चैहटन:- श्री नेनाराम सउनि पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाब्ता  द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद हरदापुरा नेहरो की नाडी में मुलजिम चम्पाराम पुत्र खंेमाराम जाति जाट निवासी हरदानपुरा नेहरो की नाडी के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 25 बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना चैहटन:- श्री रमेष ढाका नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद ईटादा में मुलजिम बाबुलाल पुत्र चैखाराम जाति जाट निवासी ईटादा के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 51 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना धोरीमना़:- श्री मोहनलाल उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना़ मय पुलिस जाब्ता  द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद धनाउ रोड़ से षिव मंदिर जाने वाली सड़क पर मुलजिम सुखराम पुत्र मगाराम जाति मेगवाल निवासी षिवमंदिर नेडीनाडी के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स की 45 बोतल अग्रेजी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री मधाराम सउनि पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद रामजी का गोल में मुलजिम धर्माराम पुत्र लिखमाराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 बोतल बीयर व 14 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री गिरधारीराम हैड कानि.513 पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद भालीखाल में मुलजिम मदरूपाराम पुत्र हीराराम जाति भील निवासी भालीखाल के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 3 बोतल हथकढी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गिड़ा:- श्री गोमाराम सउनि पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद सणतरा में मुलजिम देवीसिंह पुत्र माधोसिंह जाति राजपूत निवासी सणतरा के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 60 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर:- श्री बाबुलाल हैड कानि. 871 पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद बलदवे नगर में मुलजिम किषनकुमार पुत्र श्री दिलीप कुमार  जाति जाट निवासी श्रीरामवाला के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स की 55 पव्वे अग्रेजी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर:- श्री हरीराम सउनि पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद हाथीतला टोल प्लाजा मुलजिम हीराराम पुत्र राणाराम जाति जाट निवासी जाखड़ो की ढाणी सनावड़ा के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 7 पव्वे अग्रेजी शराब व 5 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



जैसलमेर पहुँचे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान जगदीप बेंस एवं टेनिस स्टार प्रभा कौर सहित अंतराष्ट्रीय स्तर के भारतीय खिलाड़ी स्वर्णनगरी जैसलमेर मे

जैसलमेर पहुँचे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान जगदीप बेंस एवं टेनिस स्टार प्रभा कौर सहित अंतराष्ट्रीय स्तर के भारतीय खिलाड़ी स्वर्णनगरी जैसलमेर मे











जैसलमेर  - स्वर्णनगरी आज अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खिलाड़ियों से गुलज़ार हुई आज पाँच राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन करने वाले पाँच खिलाड़ी जैसलमेर पहुँचे हालाँकि यह उनका निजी दौरा है जिसमें वे स्वर्णनगरी घूमने आए है परन्तु वे जैसलमेर कि अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी के विधार्थियों एवं खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई भी करने पहुँचे । जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी , अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा , पूर्व नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर तथा चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी, मेघराज परिहार ,सहित कई गणमान्य नागरीकों ने पाँचों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया । जगदीप बैंस द्वारा मनीष तंवर का अभिनन्दन किया गया। स्वर्णनगरी आए पाँच अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों मेंं जगदीप बेंस जो कि बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान तथा देश की तरफ से एशियन तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन एवं महाराजा रणजीत सिँह पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है । टेनिस स्टार प्रभा अमृतकौर जो विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस 2012 की विजेता तथा AAITA रेंकिंग मे  10 वरीयता प्राप्त है । बास्केटबॉल खिलाड़ी यादवेन्द्र सिँह जिन्होने रिबॉक कप चाइना 2006 तथा यूथ इंडिया रूस 2005 जैसी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है ।बास्केटबॉल खिलाड़ी सतेन्द्रपाल बरार जो पंजाब यूनिवर्सिटी के कप्तान तथा आल इण्डिया यूनिवर्सिटी इंटर प्रतियोगिता 2009 के विजेता तथा कई नेशनल इंटरनेशनल प्रतियोगिता मेंं स्वर्ण पदक जीत चुके सुखजेन्द्र ग्रेवाल भी इंडोर स्टेडियम पहुँचे जहाँ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और अपने उद्बोधन मेंं जूनियर सीनियर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान जयदीप बेंस ने अपने अनुभव को जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी के खिलाड़ियों को शेयर किया तथा बताया कि हौसलों की उड़ान मेहनत के बल पर आप हर मंच पर जीत पाओगे । जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी मेंं खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधा मिल रही जो पूरे भारत मेंं कही नहीँ । सभी खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल एकेडमी के व्यायाम शाला का अवलोकन भी किया । इस अवसर पर मनोहर सिँह भाटी , प्रेमसिँह , मांगीलाल सोलंकी ,  महेंद्र कुमार भाटी , मेघराज परिहार , डॉ हितेश चौधरी , देवक़ीनन्दन शर्मा,राम सिंह रहें उपस्थित ।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी नेकिया।