बाड़मेर छात्रसंघ चुनाव, मतदान व मतगणना दिवस पर पुलिस व्यवस्था
जिला बाड़मेर में छात्रसंघ चुनाव, 2019 के अन्तर्गत मतदान दिवस दिनांक 27.08.19 व मतगणना दिवस दिनांक 28.08.19 को शहर बाड़मेर, बालोतरा, गुड़ामालानी, सिणधरी, सिवाना व बायतू में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रत्येक स्थानांें पर प्रभारी अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, फिक्स पैकेट, मोबाईल पार्टी, यातायात व्यवस्था व रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय बाड़मेर व बायतू में पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी श्री खींवसिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर होगें। जिनकी सहायतार्थ बाड़मेर शहर में श्री विजयसिंह चारण वृताधिकारी बाड़मेर, श्री जबरसिंह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली होगे।
कस्बा बायतू में श्री अजीतसिंह वृताधिकारी चैहटन प्रभारी अधिकारी होगे जिनकी सहायतार्थ श्री मिठालाल उ.नि. थानाधिकारी बायतू होगें।
कस्बा बालोतरा, सिवाना, सिणधरी व गुड़ामालानी में सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी श्री रतनलाल भार्गव, अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा होगे जिनकी सहायतार्थ कस्बा बालोतरा में श्री छुगसिंह वृताधिकारी बालोतरा व श्री निरंजन प्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा होगें।
कस्बा गुड़ामालानी में प्रभारी अधिकारी श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी गुड़ामालानी व श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी गुड़ामालानी होगें।
कस्बा सिणधरी में प्रभारी अधिकारी श्री जेठाराम नि.पु. थानाधिकारी सिणधरी होगें।
बाड़मेर शहर में स्थित मतदान केन्द्र राज. पी.जी. महाविधालय बाड़मेर एवं आस-पास के क्षैत्र को 4 सेक्टर्स में विभाजित किया गया है। महिला महाविधालय बाड़मेर को 2 सेक्टर्स में विभाजित कर जिसके प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार नि.पु. थानाधिकारी षिव होगे जिनकी सहायतार्थ श्रीमति मीनाक्षी मालवीय उ.नि. महिला थाना मय महिला पुलिस कर्मियों के साथ तैनात रहेगी। साथ ही 4 मोबाईल पार्टी बाडमेर शहर व 3 मोबाईल पार्टी कस्बा बालोतरा में भ्रमणषील रहेगी एवं बाड़मेर शहर में कुल 11 फिक्स पिकेट्स व बालोतरा शहर में 3 फिक्स पिकेट्स लगाये जायेगें। इसी प्रकार 3 रिजर्व पार्टी भी अलग अलग स्थानों पर तैनात की गई है। इस प्रकार छात्रसंघ चुनाव मतदान प्रक्रिया में 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 4 उप अधीक्षक पुलिस, 8 निरीक्षक पुलिस, 23 उप निरीक्षक पुलिस, 29 स.उ.नि., 67 हैड कानि., 277 कानि., 66 महिला कानि., 60 आम्र्ड पुलिस के अधिकारी/जवान, 200 होमगार्ड का जाब्ता तैनात किया गया है।
यातायात व्यवस्था:- यातायात व्यवस्था के प्रभारी श्री पुखाराम उ.नि. होगे जो अपने जाब्ते के साथ तैनात रहकर यातायात व्यवस्था सुनिष्चित करेगें। मतदान प्रक्रिया के दिन राजकीय महाविधालय के सामने सड़क को श्छव टमीपबसमृे - च्मतेवर्दृे वदमश् घोषित किया गया है। सिणधरी चैराये से शहर की ओर आने वाले यातायात को चैहटन चैराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
जिला बाड़मेर में छात्रसंघ चुनाव, 2019 के अन्तर्गत मतदान दिवस दिनांक 27.08.19 व मतगणना दिवस दिनांक 28.08.19 को शहर बाड़मेर, बालोतरा, गुड़ामालानी, सिणधरी, सिवाना व बायतू में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रत्येक स्थानांें पर प्रभारी अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, फिक्स पैकेट, मोबाईल पार्टी, यातायात व्यवस्था व रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय बाड़मेर व बायतू में पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी श्री खींवसिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर होगें। जिनकी सहायतार्थ बाड़मेर शहर में श्री विजयसिंह चारण वृताधिकारी बाड़मेर, श्री जबरसिंह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली होगे।
कस्बा बायतू में श्री अजीतसिंह वृताधिकारी चैहटन प्रभारी अधिकारी होगे जिनकी सहायतार्थ श्री मिठालाल उ.नि. थानाधिकारी बायतू होगें।
कस्बा बालोतरा, सिवाना, सिणधरी व गुड़ामालानी में सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी श्री रतनलाल भार्गव, अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा होगे जिनकी सहायतार्थ कस्बा बालोतरा में श्री छुगसिंह वृताधिकारी बालोतरा व श्री निरंजन प्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा होगें।
कस्बा गुड़ामालानी में प्रभारी अधिकारी श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी गुड़ामालानी व श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी गुड़ामालानी होगें।
कस्बा सिणधरी में प्रभारी अधिकारी श्री जेठाराम नि.पु. थानाधिकारी सिणधरी होगें।
बाड़मेर शहर में स्थित मतदान केन्द्र राज. पी.जी. महाविधालय बाड़मेर एवं आस-पास के क्षैत्र को 4 सेक्टर्स में विभाजित किया गया है। महिला महाविधालय बाड़मेर को 2 सेक्टर्स में विभाजित कर जिसके प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार नि.पु. थानाधिकारी षिव होगे जिनकी सहायतार्थ श्रीमति मीनाक्षी मालवीय उ.नि. महिला थाना मय महिला पुलिस कर्मियों के साथ तैनात रहेगी। साथ ही 4 मोबाईल पार्टी बाडमेर शहर व 3 मोबाईल पार्टी कस्बा बालोतरा में भ्रमणषील रहेगी एवं बाड़मेर शहर में कुल 11 फिक्स पिकेट्स व बालोतरा शहर में 3 फिक्स पिकेट्स लगाये जायेगें। इसी प्रकार 3 रिजर्व पार्टी भी अलग अलग स्थानों पर तैनात की गई है। इस प्रकार छात्रसंघ चुनाव मतदान प्रक्रिया में 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 4 उप अधीक्षक पुलिस, 8 निरीक्षक पुलिस, 23 उप निरीक्षक पुलिस, 29 स.उ.नि., 67 हैड कानि., 277 कानि., 66 महिला कानि., 60 आम्र्ड पुलिस के अधिकारी/जवान, 200 होमगार्ड का जाब्ता तैनात किया गया है।
यातायात व्यवस्था:- यातायात व्यवस्था के प्रभारी श्री पुखाराम उ.नि. होगे जो अपने जाब्ते के साथ तैनात रहकर यातायात व्यवस्था सुनिष्चित करेगें। मतदान प्रक्रिया के दिन राजकीय महाविधालय के सामने सड़क को श्छव टमीपबसमृे - च्मतेवर्दृे वदमश् घोषित किया गया है। सिणधरी चैराये से शहर की ओर आने वाले यातायात को चैहटन चैराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें