सोमवार, 26 अगस्त 2019

जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा पुलिस मित्र योजना एवं यातायात नियमो की जानकारी देने थानों द्वारा विधालयों में कार्यक्रमों का आयोजन

जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा पुलिस मित्र योजना एवं यातायात नियमो की जानकारी देने थानों द्वारा विधालयों में कार्यक्रमों का आयोजन

   पुलिस एवं आमजन में आपसी समन्वय बनाये रखने तथा विभिन्न मामलोें में आमजन द्वारा पुलिस के साथ मित्र बनकर सहायता करने हेतु पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस मित्र योजना शुरू की गई है, की सम्पूर्ण जानकारी एवं जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार राज्य सरकार द्वारा जारी पुलिस मित्र योजना एवं विद्यालयों में विधार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी हेतु अभियान शुरू किया गया। उक्त निर्देशों की पालना में जिले के विभिन्न थानों/चैकियों के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित विधालयों में जाकर पुलिस मित्र योजना एवं यातयात नियमों की जानकारी दी गई।
इसी कड़ी में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर महेन्द्रसिंह खीचीं मय श्यामसिंह सउनि, जेठूसिंह कानि, उषा यादव महिला कानि द्वारा केन्द्रीय विद्यालय डाबला पहॅूच कर विधार्थियों को पुलिस मित्र योजना एवं यातायात के नियमों की जानकारी के संबंध में विस्तृत रूप से व्याख्यान दिये गये।
पुलिस थाना मोहनगढ के क्षेत्र में थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ अमरसिंह द्वारा गाॅव मोहनगढ एवं प्रभारी पुलिस चैकी नेहडाई हैड कानि हरिराम मय कानि. श्यामसिंह नेहडाई गाॅव में स्थित विधालय में पुलिस मित्र योजना एवं यातायात नियमों की जानकारी दी तथा फल वितरित किये।
पुलिस थाना खुहडी के क्षेत्र में थानाधिकरी पुलिस थाना खुहडी उनि देवाराम द्वारा गाॅव खुहडी मंे स्थित विधालय में पुलिस मित्र योजना में किस प्रकार रजिस्ट्रेशन करवाया जाना है तथा यातायात नियमों में हेेलमेट, सिट बेल्ट की महत्वता एवं अन्य यातायात नियमों की जानकारी दी।
पुलिस थाना लाठी के क्षेत्र में थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी उनि ओमप्रकाश जीएसएस लाठी में पुलिस मित्र योजना एवं यातायात नियमों की जानकारी दी।
इसी प्रकार जिले में सुदृढ यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजन की सुरक्षा हेतु जिले के विभिन्न थानों क्षेत्र में स्थित विधालयों में यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ पुलिस एवं आमजन में आपसी मेलमिलाप बनाये रखने पुलिस के साथ मिलकर मित्र की तरह कार्य करने हेतु राज्य स्तर पर चलाई जा रही पुलिस मित्र योजना के बारे में जानकारी दी गई। विधार्थी पुलिस मित्र योजना व यातायात नियमों की जानकारी पाकर उत्साहित नजर आये।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें