जैसलमेर रामदेवरा मेला 2019 में लपकागिरी कर शान्ति भंग करते 4 गिरफ्तार
विश्व विख्यात रामदेवरा मेला 2019 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा व मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशन मे देवीसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामेदवरा द्वारा कस्बा रामदेवरा मे आयोजित होने वाले बाबा रामदेव मेला 2019 के दौरान अलग अलग जगह पर कुछ लोग बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ के साथ अपनी दुकान मे प्रसादी लेने हेतु मोटरसाईकल पर सामने सड़क पर जाकर लपकागिरी कर छीना झपटी कर रहे थे जिन्हे पुलिस जाब्ता द्वारा अलग अलग जगह पर रोककर नाम पता पूछा तो अपना नाम क्रमशः 1. सत्येन्द्र शर्मा पुत्र सुभाषचन्द शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 39 साल निवासी 75 रुपनगर कालवाड रोड जयपुर पुलिस थाना करधनी जिला जयपुर कमिश्नेट 02. मनसब खां पुत्र नूर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी बिजेरी जगासर पुलिस थाना बज्जु जिला बीकानेर 03. हरिसिंह पुत्र अर्जुनसिंह जाति राजपूत उम्र 18 साल निवासी छायण पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर 04.राजु पुत्र सागरराम जाति राव उम्र 22 साल निवासी ब्रजपुरा पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर होना बताया जिन्हे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ के साथ अपनी मोटरसाईकल पर सामने सडक पर जाकर लपकागिरी कर छीना झपटी करने तथा पुलिस पार्टी की मौजूदगी में दर्शनार्थियो से व पुलिस जाब्ता को गाली गलोच व मारपीट पर उतारु होनेे शान्ति कायम रखने व संज्ञेय की रोकथाम हेतु व शान्ति भंग करने के आरोप मे धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किये गये तथा 03 मोटरसाईकलों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त कर थाना परिसर में खडी करवाई गई। उक्त व्यक्तियों को दिनांक 26.08.2018 को श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोर्ट पोकरण मे पेश किया तो श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट पोकरण द्वारा सभी चारो गैरसायलान को जेसी आदेश फरमाये गये तथा जेसी वारण्ट प्राप्त कर उप कारागृह पोकरण में दाखिल करवाया गया। मेला में व्यवस्था बनाये रखने हेतु निरन्तर आसुचना संकलन कर कार्यवाही जारी रहेगी।
विश्व विख्यात रामदेवरा मेला 2019 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा व मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशन मे देवीसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामेदवरा द्वारा कस्बा रामदेवरा मे आयोजित होने वाले बाबा रामदेव मेला 2019 के दौरान अलग अलग जगह पर कुछ लोग बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ के साथ अपनी दुकान मे प्रसादी लेने हेतु मोटरसाईकल पर सामने सड़क पर जाकर लपकागिरी कर छीना झपटी कर रहे थे जिन्हे पुलिस जाब्ता द्वारा अलग अलग जगह पर रोककर नाम पता पूछा तो अपना नाम क्रमशः 1. सत्येन्द्र शर्मा पुत्र सुभाषचन्द शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 39 साल निवासी 75 रुपनगर कालवाड रोड जयपुर पुलिस थाना करधनी जिला जयपुर कमिश्नेट 02. मनसब खां पुत्र नूर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी बिजेरी जगासर पुलिस थाना बज्जु जिला बीकानेर 03. हरिसिंह पुत्र अर्जुनसिंह जाति राजपूत उम्र 18 साल निवासी छायण पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर 04.राजु पुत्र सागरराम जाति राव उम्र 22 साल निवासी ब्रजपुरा पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर होना बताया जिन्हे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ के साथ अपनी मोटरसाईकल पर सामने सडक पर जाकर लपकागिरी कर छीना झपटी करने तथा पुलिस पार्टी की मौजूदगी में दर्शनार्थियो से व पुलिस जाब्ता को गाली गलोच व मारपीट पर उतारु होनेे शान्ति कायम रखने व संज्ञेय की रोकथाम हेतु व शान्ति भंग करने के आरोप मे धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किये गये तथा 03 मोटरसाईकलों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त कर थाना परिसर में खडी करवाई गई। उक्त व्यक्तियों को दिनांक 26.08.2018 को श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोर्ट पोकरण मे पेश किया तो श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट पोकरण द्वारा सभी चारो गैरसायलान को जेसी आदेश फरमाये गये तथा जेसी वारण्ट प्राप्त कर उप कारागृह पोकरण में दाखिल करवाया गया। मेला में व्यवस्था बनाये रखने हेतु निरन्तर आसुचना संकलन कर कार्यवाही जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें