मंगलवार, 10 मई 2016

अजमेर।महंगा पड़ी दोस्ती..सिपाही की जगह फंसा एएसआई, पकड़ा रिश्वत लेते



अजमेर।महंगा पड़ी दोस्ती..सिपाही की जगह फंसा एएसआई, पकड़ा रिश्वत लेते
महंगा पड़ी दोस्ती..सिपाही की जगह फंसा एएसआई, पकड़ा रिश्वत लेते

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल चौकी ने आनासागर पुलिस चौकी प्रभारी महावीरप्रसाद मीणा को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। रिश्वत चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में सिपाही नरेश उर्फ नैंस के मार्फत मांगी गई थी। सिपाही नरेश के सोमवार को अवकाश पर होने से एसीबी ने एएसआई मीणा को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने एएसआई मीणा और सिपाही नरेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता फॉयसागर रोड बड़ी नागफणी निवासी अखिल भारतीय युवा शक्ति संगठन के शहर महासचिव आकाश सोनी पुत्र रामनारायण सोनी ने वर्ष-2012 आनासागर चौकीप्रभारी महावीर प्रसाद मीणा को 800 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मीणा ने सिपाही नरेश के जरिए परिवादी आकाश सोनी से हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मीणा व नरेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।महंगा पड़ी दोस्ती..सिपाही की जगह फंसा एएसआई, पकड़ा रिश्वत लेते

अजमेर। एसीबी की टीम ने किया ऑपरेशन। सिपाही की जगह एएसआई चढ़ा हत्थे। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल चौकी ने आनासागर पुलिस चौकी प्रभारी महावीरप्रसाद मीणा को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। रिश्वत चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में सिपाही नरेश उर्फ नैंस के मार्फत मांगी गई थी। सिपाही नरेश के सोमवार को अवकाश पर होने से एसीबी ने एएसआई मीणा को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने एएसआई मीणा और सिपाही नरेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता फॉयसागर रोड बड़ी नागफणी निवासी अखिल भारतीय युवा शक्ति संगठन के शहर महासचिव आकाश सोनी पुत्र रामनारायण सोनी ने वर्ष-2012 में राजवंश निसान कार खरीदी थी। उसने अग्रिम राशि (डाउन पेमेंट) के भुगतान के बदले चेक दिया। वाहन डीलर के शो-रूम मैनेजर विक्रम सिंह ने आकाश का चेक बैंक में लगाया जो बाउंस हो गया। चेक बाउंस होने पर आकाश के खिलाफ गंज थाने में प्रकरण दर्ज करवा दिया गया। मामले में आकाश के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया। वारंट जारी होने पर आनासागर चौकी में तैनात सिपाही नरेश उर्फ नैंस ने गत 6 मई को आकाश को टोकते हुए गिरफ्तारी की धमकी दी। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अग्रिम जमानत की तहरीर के साथ एक हजार रुपए और तीन बोतल बीयर की मांग की। आकाश ने अग्रिम जमानत कराने के बाद सोमवार को मामले की शिकायत एसीबी को कर दी।

पहले दो सौ फिर आठ सौ लिए

एसीबी निरीक्षक इस्माइल खान व उनकी टीम ने शिकायत की तस्दीक कर आकाश को आनासागर पुलिस चौकी भेजा। चौकी पहुंच कर आकाश ने नरेश को फोन किया तो नरेश ने ने रिश्वत की रकम चौकीप्रभारी एएसआई मीणा को देने को कहा। इस पर आकाश ने मीणा को दो सौ रुपए थमाए। मीणा ने 200 रुपए लेते हुए शेष रकम एक घंटे में लाकर देने का दबाव डाला। उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (स्पेशल चौकी) राममूर्ति जोशी ने आकाश को रसायन लगे 800 रुपए देकर नरेश को वापस चौकी भेजा। चौकी पर रकम लेते ही आकाश के इशारे पर एसीबी टीम ने मीणा को रंगे हाथ दबोच लिया। रिश्वत की रकम मीणा की पुलिस वर्दी की शर्ट की जेब से मिली। उसी में सुबह दिए गए 200 रुपए भी मिले।

...नरेश को लेनी थी रकम

मीणा ने अपने स्पष्टीकरण में एसीबी से कहा कि रकम सिपाही नरेश को लेनी थे और नरेश ने ही सहमति दी थी। हालांकि मामले में एसीबी ने प्रथमदृष्ट्या मीणा के साथ नरेश को भी आरोपित बनाया है।

वारंट की दी धमकी

मीणा ने सुबह चौकी में दो सौ रुपए देने गए आकाश को रिश्वत के बाकी 800 रुपए एक घंटे में नहीं लाने पर अग्रिम जमानत खारिज करवा के दुबारा गिरफ्तारी वारंट जारी करवाने की धमकी भी दी।

में राजवंश निसान कार खरीदी थी। उसने अग्रिम राशि (डाउन पेमेंट) के भुगतान के बदले चेक दिया। वाहन डीलर के शो-रूम मैनेजर विक्रम सिंह ने आकाश का चेक बैंक में लगाया जो बाउंस हो गया।

चेक बाउंस होने पर आकाश के खिलाफ गंज थाने में प्रकरण दर्ज करवा दिया गया। मामले में आकाश के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया। वारंट जारी होने पर आनासागर चौकी में तैनात सिपाही नरेश उर्फ नैंस ने गत 6 मई को आकाश को टोकते हुए गिरफ्तारी की धमकी दी। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अग्रिम जमानत की तहरीर के साथ एक हजार रुपए और तीन बोतल बीयर की मांग की। आकाश ने अग्रिम जमानत कराने के बाद सोमवार को मामले की शिकायत एसीबी को कर दी।

पहले दो सौ फिर आठ सौ लिए

एसीबी निरीक्षक इस्माइल खान व उनकी टीम ने शिकायत की तस्दीक कर आकाश को आनासागर पुलिस चौकी भेजा। चौकी पहुंच कर आकाश ने नरेश को फोन किया तो नरेश ने ने रिश्वत की रकम चौकीप्रभारी एएसआई मीणा को देने को कहा। इस पर आकाश ने मीणा को दो सौ रुपए थमाए। मीणा ने 200 रुपए लेते हुए शेष रकम एक घंटे में लाकर देने का दबाव डाला। उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (स्पेशल चौकी) राममूर्ति जोशी ने आकाश को रसायन लगे 800 रुपए देकर नरेश को वापस चौकी भेजा। चौकी पर रकम लेते ही आकाश के इशारे पर एसीबी टीम ने मीणा को रंगे हाथ दबोच लिया। रिश्वत की रकम मीणा की पुलिस वर्दी की शर्ट की जेब से मिली। उसी में सुबह दिए गए 200 रुपए भी मिले।

...नरेश को लेनी थी रकम

मीणा ने अपने स्पष्टीकरण में एसीबी से कहा कि रकम सिपाही नरेश को लेनी थे और नरेश ने ही सहमति दी थी। हालांकि मामले में एसीबी ने प्रथमदृष्ट्या मीणा के साथ नरेश को भी आरोपित बनाया है।

वारंट की दी धमकी

मीणा ने सुबह चौकी में दो सौ रुपए देने गए आकाश को रिश्वत के बाकी 800 रुपए एक घंटे में नहीं लाने पर अग्रिम जमानत खारिज करवा के दुबारा गिरफ्तारी वारंट जारी करवाने की धमकी भी दी।

आनासागर चौकीप्रभारी महावीर प्रसाद मीणा को 800 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मीणा ने सिपाही नरेश के जरिए परिवादी आकाश सोनी से हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मीणा व नरेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी स्पेशल चौकी)

नासा का बड़ा कदम, मुफ्त उपयोग के लिए सार्वजनिक किए 56 पेटेंट

नासा का बड़ा कदम, मुफ्त उपयोग के लिए सार्वजनिक किए 56 पेटेंट

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपनी 56 पूर्व पेटेंट प्रौद्योगिकियों को सार्वजनिक कर दिया है, जिसके तहत अब सरकारी कंपनी द्वारा निर्मित इन प्रौद्योगिकयों का सार्वजनिक तौर पर मुफ्त व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा सकेगा।

नासा का बड़ा कदम, मुफ्त उपयोग के लिए सार्वजनिक किए 56 पेटेंट




नासा के टेक्नोलॉजी ट्रांसफर प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव डेनियल लॉकनी ने कहा, "प्रौद्योगिकी के इस संकलन को सार्वजनिक करने का उद्देश्य यह है कि हम नासा की प्रौद्योगिकी के व्यवसायीकरण के लिए उद्यमियों को नए मार्ग ढूढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।"




नासा ने कहा कि प्रौद्योगिकी को जारी किए जाने के साथ ही कंपनी ने एक डेटाबेस भी उपलब्ध कराया है, जिस पर हजारों की संख्या में सार्वजनिक हो चुके नासा के पूर्व पेंटेट मौजूद हैं।




लॉकनी ने कहा, "इन प्रौद्योगिकियों को सार्वजनिक कर हम उद्यमशीलता के नए युग को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, जिससे उच्च तकनीक विनिर्माण और आर्थिक प्रतिस्पर्धा के मामले में अमेरिका को दोबारा से शीर्ष स्थान पर रखा जा सकता है।"

डूंगरपुर.बेटी को ससुराल भेजने के लिए मांगे 50 हजार



डूंगरपुर.बेटी को ससुराल भेजने के लिए मांगे 50 हजार
बेटी को ससुराल भेजने के लिए मांगे 50 हजार
ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग कर बहू को घर से निकालने की घटनाएं तो आम हैं, लेकिन दोवड़ा थाने में ऐसा प्रकरण दर्ज हुआ, जिसमें पीहर पक्ष बेटी को ससुराल भेजने के लिए राशि की मांग कर रहा है।




पुलिस के अनुसार पालथूर फला भमेला निवासी गौतम पुत्र धूला मीणा ने लीलवासा फला सूपड़ा निवासी भूरजी पुत्र भाणजी, कल्पना पत्नी भूरजी, रतनावाड़ा निवासी रमेश पुत्र कानजी, कैलाश पुत्र रमेश तथा प्रलाश पुत्र रमेश के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया। इसमें बताया कि पुत्र शैलेष का विवाह भूरजी की पुत्री रीना से कराया था।पुत्रवधू को पीहर पक्ष के लोग ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ भड़काते थे। एक वर्ष पूर्व उक्त लोग मिलकर उसके घर आए तथा विवाह समारोह में ले जाने की बात कहकर पुत्रवधू को ले गए, लेकिन वापस नहीं भेजा। कई बार वह लेने भी गया, लेकिन भेजने से इंकार कर दिया।




आरोप है कि गत 23 अप्रेल को प्रार्थी समाज के मोतबीर लोगों को लेकर गया तो पुत्रवधू के पीहर पक्ष के उक्त लोगों ने दापे के रूप में 50 हजार रुपए की मांग की । इन लोगों ने विवाह के समय चढ़ाए जेवरात भी हड़प लिए है तथा उसे खुर्दबुर्द कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये हैं गरीब नवाजके साहबजादे...सरवाड़ में 11 से शुरु होगा उर्स



ये हैं गरीब नवाजके साहबजादे...सरवाड़ में 11 से शुरु होगा उर्स
ये हैं गरीब नवाज के साहबजादे...सरवाड़ में 11 से शुरु होगा उर्स
अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया खुद्दाम की ओर से सरवाड़ में हजरत ख्वाजा सैय्यद फखरुद्दीन चिश्ती का उर्स 11 मई से शुरू किया जाएगा। उर्स का कन्वीनर सैय्यद तसद्दूक हुसैन जमाली को बनाया गया।

अंजुमन सचिव सैय्यद वाहिद हुसैन के अनुसार 11 मई को दरगाह शरीफ से शाम 4 बजे चादर मुबारक का जुलूस रवाना होकर अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचेगा। वहां से शाम साढ़े सात बजे जुलूस सरवाड़ शरीफ के लिए रवाना होगा। 12 से 14 मई तक अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया, खुद्दाम ए ख्वाजा दरगाह शरीफ अजमेर की ओर से सुबह व शाम जायरीन के लिए लंगर पेश किया जाएगा।

विशेष इंतजाम की मांगअजमेर।

गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी के अध्यक्ष शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भोलाराम से मुलाकात कर सरवाड़ उविशेष इंतजाम की मांगर्स में विशेष यातायात इंतजाम करने की मांग की है। चिश्ती ने उर्स के दौरान मेडिकल सुविधाएं व बीमार होने पर जायरीन को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग भी की है।

जयपुर।BLACKMAIL: दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी, हत्थे चढ़ीं दो युवतियां



जयपुर।BLACKMAIL: दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी, हत्थे चढ़ीं दो युवतियां
BLACKMAIL: दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी, हत्थे चढ़ीं दो युवतियां
अलवर में पोस्टेड एक नायब तहसीलदार को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 7 लाख रुपए ले रही दो युवतियों को अशोकनगर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनसे 7 लाख रुपए भी बरामद किए है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में नायब तहसीलदार ने 25 अप्रेल को अशोकनगर थाने में ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया था।

अशोकनगर एसीपी महेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वैशाली नगर निवासी चंचल कंवर और उसकी सहेली चित्रकूट निवासी प्राची है। वहीं पीडि़त संदीप कुमार अशोक नगर इलाके में रहता है और अलवर में नायब तहसीलदार है।

पुलिस के मुताबिक़ चंचल कई महीने से संदीप को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाकर रुपए मांग रही थी। पहले 15 लाख रूपए मांगे, फिर 11 लाख रूपए की मांग करने लगी। बाद में सौदा 7 लाख रूपए में तय हुआ। इस मामले में चंचल और संदीप के कॉमन परिचित प्राची और एडवोकेट इकबाल समझौते की भूमिका निभा रहे थे।

ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे

पुलिस ने सोमवार को युवतियों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। अशोक नगर एसएचओ बालाराम और उपनिरीक्षक दिगपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।


तहसीलदार को दोपहर को दोनों युवतियों ने 7 लाख रुपए लेकर वैशाली नगर में नर्सरी सर्किल पर बुलाया था। वहां दोनों युवतियां स्कूटी से रुपए लेने आई और रुपए लेकर जाने लगी। इस दौरान पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

वकील के यहां हुई थी मुलाकात

एसीपी ने बताया कि नायब तहसीलदार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है और चंचल का अपने पति से विवाद चल रहा है। दोनों का एक ही एडवोकेट है इकबाल। एडवोकेट के ऑफिस में आने जाने के दौरान दोनों की वहां मुलाकात हुई थी। एक दिन वकील ने तहसीलदार को चंचल के बारें में बताया कि वो एक अच्छी और घरेलू लडकी है और इसके एक छोटी बच्ची भी है। इसका मुकदमा भी कमिश्नरेट के एक थाने में दर्ज है, इसकी कोई मदद हो सके तो किसी पुलिस अधिकारी से सिफारिश कर देना। उस दिन दोनों ने एक दूसरे के नंबर ले लिए।

होने लगी इश्क मोहब्बत की बातें

मोबाइल नंबर शेयर होने के बाद चंचल संदीप को फोन करने लगी और इश्क मोहब्बत की बातें करने लगी। वहां तक तो संदीप ने चंचल को कुछ भी नहीं कहा। फिर चंचल ने नायब तहसीलदार को शरीरिक संबंध बनाने के लिए भी दबाव डाला, लेकिन संदीप ने मना कर दिया। कई बार चंचल ने संदीप के घर आने का प्रयास किया, लेकिन संदीप ने एड्रेस नहीं दिया। फिर वकील से एड्रेस लेकर एक दिन संदीप के घर भी पहुंच गई, लेकिन वहां ताला लगा मिला।


फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

नायब तहसीलदार ने मिलने से मना किया तो चंचल ने ब्लैकमेलिंग का खेल शुरु कर दिया। उसके बाद संदीप व चंचल दोनों की परिचित प्राची व एडवोकेट इकबाल भी भूमिका निभाने लग गए। चंचल एडवोकेट के घर एक सीडी देकर आ गई और संदीप को कहा कि सीडी सुन लेना। उस सीडी में चंचल ने दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर पहले पांच लाख रुपए मांगे थे और बाद में डिमांड बढती चली गई। अब पुलिस एडवोकेट को तलाश रही है।

सोमवार, 9 मई 2016

झांसी।पत्नी ने बनाया अपने ही पति के RAPE का वीडियो!

झांसी।पत्नी ने बनाया अपने ही पति के RAPE का वीडियो!

उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र में मकान का किराया मांगने गई विधवा को किराएदार पति-पत्नी ने चाय में नशीली दवा पिलाकर बेहोश किया, युवक ने दुष्कर्म किया और उसकी पत्नी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पीड़िता महिला को जब होश आया तो अहसास हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। उसने एसएसपी की मदद से शहर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। शहर के सागर गेट इलाके में रहने वाली महिला के पति की काफी समय पहले मौत हो गई थी।
चाय में मिलाई नशीली दवा
महिला ने झांसी शहर कोतवाली पहुंचकर शिकायत की कि एक वर्ष पूर्व उसके मकान में पप्पू रैकवार अपनी पत्नी के साथ रहने आया था। कुछ महीने रहने के बाद वह मकान खाली कर चला गया, मगर किराया नहीं दिया। पीड़ित महिला का कहना है कि वह किराया मांगने के लिए पप्पू रैकवार के घर पहुंची। वहां पप्पू रैकवार ने अपनी पत्नी लक्ष्मी की मदद से उसे नशीली दवा मिली चाय पिलाई, जिससे वह बेहाशे हो गई। होश में आने पर उसे मालूम हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। वह इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची।पुलिस ने शिकायत की जांच की जाएगी, कहकर उसे चलता कर दिया।
रेप का वीडियो वायरल
इसी दौरान उसे मालूम हुआ कि उसके साथ हुए दुष्कर्म का वीडियो वायरल हो गया है। यह सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह शिकायत करने जब पप्पू रैकवार के घर पहुंची तो वह उससे एक लाख रुपए मांगकर ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने ब्लैकमेल किए जाने की बात भी पुलिस को बताई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
एसएसपी के आदेश के बाद शुरू हुई कार्रवाई
परेशान होकर पिछले दिनों वह इसकी शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंची और वायरल हुआ वीडियो दिखाते हुए न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया। एसएसपी का आदेश मिलने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जयपुर।जयपुर: देवरों ने दोस्तों से मिलकर किया भाभी का गैंपरेप, फिर हुआ ऐसा



जयपुर।जयपुर: देवरों ने दोस्तों से मिलकर किया भाभी का गैंपरेप, फिर हुआ ऐसा
जयपुर: देवरों ने दोस्तों से मिलकर किया भाभी का गैंपरेप, फिर हुआ ऐसा
सवाई माधोपुर के सूरवाल थाना इलाके में रिश्तों को तार-तार करते हुए दो देवरों ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर रविवार शाम नशे में धुत होकर एक महिला के साथ गैंगरेप किया। महिला की स्थिति खराब होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार महू गांव निवासी 30 वर्षीय महिला खेत में चल रही बाड़ी को रविवार शाम संभालने गई थी। आरोप है कि इस दौरान खेत में नशे में धुत होकर छह युवक आए और महिला के साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी महिला को बदहवास छोड़कर वहां से भाग निकले। जब महिला का पति खेत में पहुंचा तो पीड़िता बेहोशी की हालत में मिली। इस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

थानाधिकारी होशियार सिंह ने बताया कि आरोपियों में से दो पीड़िता के देवर हैं। मामले की जांच की जा रही है। महिला के साथ एक आरोपी ने दो दिन पूर्व भी रेप का प्रयास किया था। इस मामले की भी पीड़िता ने शिकायत की थी।

जोधपुर पति से छुटकारा पाने के लिए इस औरत ने पार की निर्ममता की सारी हदें



जोधपुर पति से छुटकारा पाने के लिए इस औरत ने पार की निर्ममता की सारी हदें
पति से छुटकारा पाने के लिए इस औरत ने पार की निर्ममता की सारी हदें
मंदबुद्धि पति से छुटकारा पाने के लिए पत्नी ने निर्ममता की सारी हदें पार कर दी। पहले तो बहलाकर पति के हाथ बांध दिए फिर सीने पर चढ़कर गला दबाया और हाथ की नसें काट दी। उसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

सदर बाजार थाना पुलिस ने मच्छी मार्केट में लोहारों की गली में दो दिन पहले युवक की संदिग्ध मौत का पर्दाफाश कर रविवार को मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया। मात्र एक-डेढ़ माह पहले ब्याही युवती मंदबुद्धि पति से छुटकारा पाना चाहती थी। उसने घर से भागने की योजना भी बनाई थी।


थानाधिकारी पुष्पा कंवर ने बताया कि लोहारों की गली निवासी कौशल राज उर्फ हरीश खत्री की नसें काटकर हत्या की गई थी। पत्नी सीमा (22) को गिरफ्तार किया गया है। वह मूलत: महाराष्ट्र के बीड़ जिले में महाजल गांव की रहने वाली है। गत शुक्रवार रात हत्या के बाद से एसीपी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सदर कोतवाली थानाधिकारी प्रदीप सिंह, नागौरी गेट थानाधिकारी मुक्ता पारीक व थानाधिकारी पुष्पा कंवर उससे पूछताछ में जुटे थे।


पुलिस ने गांव में रहने वाले उसके मित्र को हत्या के मामले में गिरफ्तार करने की धमकी दी। तब आखिरकार रविवार को उसने हत्या करना स्वीकार लिया। हत्या की साजिश में किसी अन्य के शामिल होने के संबंध में जांच की जा रही है। जांच टीम में कांस्टेबल कमरूद्दीन, प्रकाश जोशी, मुकेश मीणा तथा किशोर सिंह शामिल थे।


दो लाख देकर करवाई थी शादी

मृतक कौशल तीन बहनों के बीच इकलौता पुत्र था। वह कुछ मंदबुद्धि था। उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। तब स्थानीय व्यक्ति ने परिजन को सीमा के घरवालों से मिलाया। निर्धन होने के कारण बिचौलिए ने दो लाख रुपए लेकर एक-डेढ़ माह पहले दोनों की पहले कोर्ट और फिर आर्य समाज में शादी करवाई थी।

बहाने से हाथ बांधे

सीमा का शादी से दो वर्ष पहले से गांव के ही एक युवक से मिलना-जुलना था। शादी के बाद भी उनमें मोबाइल पर लम्बी बातें हो रही थी। मंदबुद्धि होने के कारण सीमा को कौशल पसंद नहीं था। उसने शादी से इनकार भी किया था, लेकिन रुपए लेकर उसकी मां ने जबरन शादी करवाई थी।


वह ससुराल तो आ गई, लेकिन दोनों में पति-पत्नी वाले रिश्ते नहीं बने। गत शुक्रवार रात सीमा ने बहाने से पति के दोनों हाथ पीठ की तरफ बांध दिए तथा पलंग पर सीधा लेटा दिया। फिर उसके सीने पर बैठकर गला दबा दिया। जिससे पति बेहोश हो गया। उसने चाकू से पति के दाहिनें हाथ की नसों पर दो वार किए। दम टूटने तक उसने इंतजार किया और फिर चिल्लाते हुए बाहर आई। पहले सास व फिर चचेरे देवर को पति के आत्महत्या किए जाने की जानकारी दी थी।

भागने की थी योजना, गरीबी ने रोका

आरोपी सीमा ने पुलिस को बताया कि वह पिछले छह-सात दिन से हत्या के लिए मौके की फिराक में थी। इससे पूर्व उसने घर से भागने की योजना भी बनाई थी, लेकिन उसे अंदेशा था कि पुलिस उसे ढूंढ निकालेगी। ससुराल वाले भी उसकी मां से दो लाख रुपए लौटाने का दबाव डालेंगे। जबकि उसकी मां काफी निर्धन है।


एेसे शक के दायरे में आई पत्नी

- मृतक दाएं हाथ से लिखता व काम में लेता था। आत्महत्या की स्थिति में बाएं हाथ की नसें कटी होनी चाहिए थी, लेकिन उसके दाएं हाथ की नसें कटी हुई थी।

- कमरे से बाहर खिड़की पर कूलर लगा था। जो चालू था, लेकिन खिड़की अंदर से बंद थी। हत्या के दौरान कोई आवाज बाहर जाने से रोकने के लिए कूलर बंद किए बगैर खिड़की बंद कर दी थी।

- बेहोश होने पर नसें काटने के लिए रस्सी खोल ली थी। रस्सी पास ही रखी होने से खून से सन गई थी। जिसे उसने पलंग के पांव के नीचे दबा दी थी, लेकिन उसका कुछ हिस्सा बाहर रह गया था। मौके पर पहुंची पुलिस को रस्सी नजर आ गई थी।

- कोई भी व्यक्ति धारदार हथियार से अपने शरीर के किसी भी हिस्से में चोट पहुंचाता है तो वह चिल्लाता जरूर है, लेकिन कमरे से कोई आवाज बाहर नहीं आई थी। जबकि पास में ही उसकी पत्नी थी।

जयपुर।काले हनुमान मंदिर पहुंची एकता, 'अज़हर' के लिए मांगी मन्नत



जयपुर।काले हनुमान मंदिर पहुंची एकता, 'अज़हर' के लिए मांगी मन्नत
काले हनुमान मंदिर पहुंची एकता, 'अज़हर' के लिए मांगी मन्नत

अपकमिंग फिल्म अज़हर की सफलता की कामना के लिए स्टारकास्ट जहां प्रमोशन में जुटे हुए हैं वहीं इस फिल्म की प्रोड्यूजर एकता कपूर धार्मिक स्थलों पर जाकर फिल्म की सक्सेस को लेकर मन्नत मांगने में जुटी हुई हैं। इसी सिलसिले में एकता सोमवार को पिंकसिटी पहुंची।




दोपहर करीब तीन बजे जयपुर पहुंची एकता ने यहां चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान मंदिर जाकर भगवान् के दर्शन किए और फिल्म की सफलता की कामना की। मंदिर के महंत गोपाल दास महाराज ने विधि विधान के साथ एकता को पूजन करवाया। इससे पहले एकता ने अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाकर भी ज़ियारत की।




एकता कपूर पहले भी कई बार फिल्म की सफलता की कामना लिए जयपुर के काले हनुमान मंदिर आ चुकी हैं। इससे पहले वे फिल्म 'एक थी डायन', 'लुटेरा', 'वन्स अपॉन आ टाइम', 'रागिनी एमएमएस' सहित अन्य फिल्मों की सफलता की कामना लेकर अजमेर दरगाह और काले हनुमान मंदिर आ चुकी हैं।




'क्रिकेट के बारे में ज़्यादा नहीं जानती'

एकता ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में फिल्म अज़हर के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वे क्रिकेट के बारे में ज़्यादा नहीं जानती। उन्होंने बताया कि फिल्म पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें इमरान उनकी भूमिका निभा रहे हैं।


जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब जरूर दें अधिकारी - जिला कलक्टर



परिवहन एवं पीडब्ल्यूडी मंत्राी आज झालावाड़ मंे
झालावाड़ 9 मई। राज्य के परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्राी श्री युनूस खान 10 मई मंगलवार को झालावाड़ आयेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री खान दोपहर 2 बजे पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत खेरिया मंे राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार अभियान 2016 मंे पहंुचेंगे तथा शिविर की कार्यवाही मंे भाग लेंगे।

-------

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष आज आगरिया और मोलकिया गांवों का दौरा करेंगे
झालावाड़ 9 मई। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शम्भू दयाल बड़गुर्जर आज मंगलवार 10 मई को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक झालावाड़ जिले के आगरिया तथा मोलकिया गांवों का दौरा कर बुनकरों से बात करेंगे तथा खादी संस्थाओं तथा ग्रामोद्योग संस्थाओं पर चर्चा करेंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बी.एल. मीणा ने बताया कि श्री बड़गुर्जर 9 मई को सायं 5 बजे झालावाड़ पहंुचे तथा उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाओं के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि 10 मई के दौरे मंे खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर भी उनके साथ रहेंगे।

------

जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब जरूर दें अधिकारी - जिला कलक्टर

झालावाड़ 9 मई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जनप्रतिनिधियों की तरफ से प्राप्त होने वाले समस्त पत्रों का अनिवार्य रूप से जवाब दें।

जिला कलक्टर जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यक्रमों मंे जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें तथा न्याय आपके द्वार कार्यक्रम मंे चल रहे शिविरों मंे सरपंच से लेकर विधायक तक अधिक से अधिक संख्या मंे जनप्रतिनिधियों को बुलाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग जिले मंे स्थित अपने आठ छात्रावासों को तथा सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग अपने 22 छात्रावासों को गर्मियों की छुट्टियों मंे खुलवाकर उनकी सफाई करवायें तथा समस्त छात्रावासों की माह मंे दो बार जांच करके उसकी रिपोर्ट जिला कलक्टर को दें। उन्होनें जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि जहां कहीं भी हैण्डपम्प खराब होने की सूचना मिले तुरन्त ठीक करवायें, जिले मंे चल रही 6 जनता जल योजनाओं का काम शीघ्र पूरा करवायें। उन्होंने कहा कि चछलाव गांव, गागरीन परियोजना के विस्थापित लोगों के लिए तथा जिले मंे जहां कहीं भी आवश्यकता हो तत्काल प्रभाव से टेन्करों से जलापूर्ति प्रारम्भ करें।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि निजी चिकित्सालयों का भामाशाह स्वास्थ्य योजना के लिये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवायें तथा निजी चिकित्सालयों द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के केम्प भी आयोजित करवायें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि डोंडा पीएचसी मंे लेबर रूम की हालत सुधारें तथा वहां पर संस्थागत प्रसव करवायें। जिला कलक्टर ने आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा फलों का रस बेचने वालों के यहां की गई जांच तथा खराब रस बेचने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की प्रशंसा की।

उन्होंने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता से कहा कि जिले मंे हाई रिस्क पाईन्ट्स की सूची बनायें तथा उन्हें योजनाबद्ध तरीके से ठीक करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले मंे बेटियों का नामांकन बढ़ायें। जिले के प्रत्येक स्कूल मंे बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था करवायें। जिला कलक्टर ने प्रवेशोत्सव के तहत जिले मंे किये जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यद्यपि जिले का टारगेट 21 हजार 468 नव नामांकन करवाने का है किन्तु जिला शिक्षा अधिकारी इससे अधिक नामांकर करके अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल लायें। जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि वे पेट्रोल पम्पों पर सीसी टीवी कैमरे लगवायें। जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि 1 जुलाई के बाद शहर मंे कोई भी बालवाहिनी बिना पीले रंग के नहीं चले।

आज की बैठक मंे जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

-------

सफलता की कहानी

साठ वर्षीय वृद्ध प्रहलाद को हाथोंहाथ मिला खातेदारी अधिकार

झालावाड़ 9 मई। झालरापाटन पंचायत समिति की डोंडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज 9 मई को आयोजित राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार अभियान मंे साठ वर्षीय वृद्ध प्रहलाद पुत्रा अमरलाल तैली निवासी ढाबलीकलां को जिले के प्रभारी प्रमुख शासन सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर हाथोंहाथ खातेदारी अधिकार मिला।

जब प्रभारी सचिव तथा जिला कलक्टर आज दोपहर अटल सेवा केन्द्र डोंडा मंे आयोजित केम्प मंे पहुंचे तो प्रहलाद ने उनसे प्रार्थना की कि उसने 1 जून 1981 को रजिस्टर्ड विक्रय पत्रा द्वारा भूमि क्रय की थी किन्तु प्रतिवादियों द्वारा इसे झगड़े मंे डालकर इसका राजस्व रिकार्ड मंे अमल दरामद नहीं होने दिया जा रहा है जबकि भूमि पर मेरा अर्थात् प्रहलाद का ही कब्जा चला आ रहा है। इस भूमि को प्रहलाद के नाम राजस्व रिकार्ड मंे अमल दरामद करवाकर न्याय प्रदान करवायें। इस पर प्रभारी सचिव ने उपखण्ड अधिकारी को तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिये। उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा द्वारा मजमा-ए-आम मंे रिकार्ड की जांच की तथा उसकी भूमि राजस्व रिकार्ड मंे अमल दरामद की तथा वादी प्रार्थी प्रहलाद पुत्रा अमरलाल तैली को हाथोंहाथ न्याय प्रदान किया। वृद्ध प्रहलाद ने सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस प्रकार मेरा काम हाथोंहाथ हुआ है उसी प्रकार अन्य लोगों को भी राहत मिले।

बाड़मेर प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे



बाड़मेर प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव आज  विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे
बाड़मेर, 09 मई। जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल बुधवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव ग्रामीण विकास राजीवसिंह ठाकुर भी उनके साथ रहेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिले के समस्त विभागीय अधिकारियांे की बैठक लेकर विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12.30 बजे पचपदरा के लिए रवाना होंगे। जहां वे न्याय आपके द्वार-2016 राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविर मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत वे दोपहर 2.30 बजे जेतारण के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर भी बाड़मेर प्रवास पर रहेंगे। प्रभारी सचिव बुधवार प्रातः बाड़मेर पहुंचने के बाद समीक्षा बैठक एवं राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर मंे भाग लेंगे।




प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर, 09 मई। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल कीे अध्यक्षता में न्याय आपके द्वार अभियान एवं विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार 10 मई को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागीय परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को बैठक में भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारण वश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकंेगे।

न्याय आपके द्वार अभियान प्रारंभ, कई स्थानांे पर आज होगा षिविरांे का आयोजन
बाड़मेर, 09 मई। जिले मंे राजस्व लोक अदालत ‘‘ न्याय आपके द्वार अभियान‘‘ मंगलवार से प्रारंभ हुआ। इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर लगाए गए शिविरांे मंे लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। बुधवार को भी बुधवार को कई ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 10 मई को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे गरल, खुड़ासा, मीठड़ा के लिए गरल ग्राम पंचायत, शिव उपखण्ड मंे खबड़ाला, बंधड़ा, रतरेड़ी कला के लिए खबड़ाला, बालोतरा उपखण्ड मंे पचपदरा, गोपड़ी, मंडापुरा के लिए पचपदरा, धोरीमन्ना उपखण्ड मंे खुमे की बेरी ग्राम पंचायत, सिवाना उपखंड मंे काठाड़ी,भागवा के लिए काठाड़ी, रामसर उपखण्ड क्षेत्र मंे गागरिया एवं बूठिया के लिए गागरिया, बायतू उपखण्ड मंे बायतू भोपजी ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, सिणधरी उपखण्ड मंे कोशलू, नेहरो की ढाणी के लिए कोशलू मंे राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि 11 मई को बाड़मेर उपखंड मंे हाथीतला, शिव उपखण्ड मंे राजबेरा,बालोतरा मंे पाटोदी, रिछोली, छीलानाडी, सांगरानाडी, भाखरसर, केसरपुरा के लिए पाटोदी, धोरीमन्ना उपखण्ड मंे खारी, चैहटन उपखण्ड मंे सेड़वा, कुंदनपुरा, चिचड़ासर के लिए सेड़वा, सिवाना उपखण्ड मंे मवड़ी, गुड़ामालानी उपखण्ड मंे मंगले की बेरी,बायतू उपखण्ड मंे संतरा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकाधिक लोगांे ने इन शिविरांे मंे शामिल होकर लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाने की अपील की हैं




पायलाकला मंे रात्रि चैपाल स्थगित
बाड़मेर, 09 मई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की बुधवार 10 मई को पायला कला मंे होने वाली रात्रि चैपाल एवं जन सुनवाई अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।

जैसलमेर जिले में ग्राम पंचायत रामदेवरा से ‘‘राजस्व लोेक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार अभियान - 2016 का आगाज



जैसलमेर जिले में ग्राम पंचायत रामदेवरा से ‘‘राजस्व लोेक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार अभियान - 2016 का आगाज

मुकदमे रहित एवं विवाद मुक्त बनाए ग्राम पंचायतो को - प्रभारी सचिव

राजस्व लोक अदालत अभियान में बकाया राजस्व प्रकरणों को निष्पादन करावे - पोकरण विधायक



जैसलमेर, 09 मई/राज्य सरकार द्वारा राजस्व प्रकरणांे का ग्राम पंचायत स्तर पर निस्पादन करन के लिए चलाए गए ‘‘राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार’’ क्रार्यक्रम 2016 का जैसलमेर जिले में सोमवार को ग्राम पंचायत रामदेवरा से आगाज किया गया। जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री सुबीर कुमार की अध्यक्षता एवं पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड की मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत भवन रामदेवरा में इसकी शुरुआत की गई । समारोह में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, समाज सेवी जुगल किषोर व्यास, सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरी देवी मीना, उपसरपंच चतुरसिंह तंवर, समाज सेवी नारायण सिंह तंवर अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड ने कहा कि इस अभियान के संचालन का मुख्य उद्देष्य बकाया राजस्व प्रकरणों को ग्राम पंचायत स्तर पर निस्तारण कर लोगो को राहत प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत वर्ष चलाए गए राजस्व लोक अदालत अभियान के अच्छे परिणामों को ध्यान में रखते हुए इसे इस वर्ष भी संचालन किया है। उन्होंने कहा कि बाबा रामसा पीर की पावन धरा से अभियान का श ुभारंभ होना सुसंकेत है एवं इसमें पूरी सफलता का सूचक है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदया का सपना है कि सभी पंचायतें राजस्व मुकदमों रहित एवं विवाद मुक्त हो इसकों हमें पूरा करना है एवं इस अभियान में आपसी पे्रम भाव के साथ राजस्व मामलो को निस्तारण करना हैं। इस अभियान की सफलता तभी होगी जब राजस्व मामले अधिक से अधिक निस्तारण होंगे।

पोकरण विधायक श्री राठौड ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे पूरे सहयोग एवं सकारात्मक भाव से कार्य कर बकाया प्रकरणों का निस्तारण करावे वहीं इस अभियान के दौरान विषेष रुप से प्राचीन जल स्त्रोत के आगोर , पायतन आदि को अतिक्रमण से ग्रसित हो उनके अतिक्रमण मुक्त करावे। उन्होंने यह भी कहा कि जो प्राचीन जल स्त्रोत राजस्व रिकार्ड में दर्ज नहीं हुए है उनको भी इस अभियान में राजस्व रिकार्ड में दर्ज करावे।

प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायतों को मुकदमों रहित एवं विवाद मुक्त बनाना है इसी उद्देष्य से राजस्व लोक अदालत की परिकल्पना को साकार करना है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे इस अभियान में नामान्तरण करन संबंधित मामले , भूमि विभाजन के बकाया प्रकरणों धारा 183 ए , 183बी, 183 सी राजस्थान काष्तकारी अधिनियम के अंतर्गत विचाराधीन प्रकरणों सीमा व रास्ते संबंधी मामलों का निस्तारण इस राजस्व लोक अदालत के दौरान करावें एवं इसका वे पूरा लाभ उठावे।

प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारु ढंग से करने के साथ ही पूरी सतर्कता बरतते हुए टैंकरो से पेयजल परिवहन कर इस भीष्ण गर्मी में समय पर मानव एवं पषुधन को पीने का पानी उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि रामदेवरा एवं उसके आस - पास के गांवो के नहर का मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता से कार्यवाही करे। उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा की पालना में रामसरोवर तालाब को बीलिया हैडवक्र्स से नहर के रो वाटर से भरवाने की कार्यवाही भादवा मेला से पूर्व कराने के निर्देष दिये ताकि मेलार्थी इसका लाभ प्राप्त कर सके।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि सरकार की मनसा के अनुरुप इन राजस्व लोक अदालतो को बकाया राजस्व प्रकरणोें का आपसी समझौते के साथ निस्तारण कर ग्राम पंचायतों को मुकदमा रहित व विवाद मुक्त बनाने की कार्यवाही सम्पादित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेष में राजस्व लोक अदालतो का शुभारंभ हुआ है उसी कडी में जिले में ग्राम पंचायत रामदेवरा से आगाज किया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों द्वारा इन लोक अदालतों के माध्यम से बकाया राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर आमजन को राहत पंहुचाई जाएगी। उन्हांेने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिये कि जन भावना के कार्यो को त्वरीत गति से निस्तारण कर राहत पहुचावे। उन्होंने राजस्व लोक अदालत अभियान में किये जाने वाले भूमि बटवारा, तरमीम, रास्ते, सीमाज्ञान इत्यादि कार्यो की जानकारी दी एवं ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अभियान का पूरा लाभ उठावे।

समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, नारायण सिंह तंवर ने कहा कि राजस्व लोक अदालतो अभियानों के आयोजन से ग्रामीणजनों को अवष्य ही लाभ होगा। उन्हांेेने प्रभारी सचिव द्वारा टैंकरो से पेयजल परिवहन की शुरुआत कराने पर आभार जताया। उन्होंने राजीनामें से राजस्व प्रकरणों को निस्तारण कराने की बात कही।

उपसरपंच रामदेवरा चतुरसिंह ने अतिथियों को स्वागत करते हुए रामदेवरा में कचरा निस्तारण के लिए 50 बीघा भूति आवंटित कराने, अतिक्रमणों को हटाने, रामसरोवर तालाब के आगोर को अतिक्रमण मुक्त हटाने व पेयजल आपूर्ति सुचारु कराने की बात कही। अंत में समाजसेवी नारायणसिंह तंवर ने आभार जताया। इस दौरान उपखंड अधिकारी नरेन्द्रपालंिसंह शेखावत, उपायुक्त उपनिवेषन नाचना अरुण कुमार शर्मा, तहसीलदार नारायणगिरी, पुखराज भार्गव, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, अधीक्षण अभियंता जलदाय कुमुद माथूर , विद्युत एस.एल.सुखाडिया, पीडब्ल्यूडी हरीष माथूर, पोकरण फलसूड के अधीक्षण अभिंयता ओ.पी.व्यास के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। ग्रामीणों ने अपने राजस्व प्रकरणों के निष्पादन के लिए राजस्व अधिकारियों के समक्ष पेष किये एवं उसका निस्तारण किया।

---000---

राजस्व लोक अदालत अभियान 2016 मंगलवार को अमरसागर, छायण व फतेहगढ पंचायत में षिविर का अयोजन
जैसलमेर, 09 मई/राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2016 कार्यक्रम की कडी में मंगलवार को तीन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालत षिविरों का आयोजन रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्माने बताया कि मंगलवार के उपखंड जैसलमेर क्षेत्र में ग्राम पंचायत अमरसागर मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें बडाबाग भी शामिल है। इसी प्रकार उपखंड पोकरण , भणियाणा क्षेत्र में ग्राम पंचायत छायण मुख्यालय पर षिविर रखा गया है। जिसमें छायण व सादा पंचायत शामिल है। उपखंड फतेहगढ क्षेत्र में ग्राम पचांयत फतेहगढ मुख्यालय पर षिविर रखा गया है । जिसमें ग्राम पचांयत फतेहगढ व मंडाई शामिल हैं ।

मंगलवार को तीन पंचायतों में लगेंगे षिविर

मंगलवार 11 मई को ग्राम पंचायत खुईयाला मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत षिविर रखागया हैं। जिसमें ग्राम पचांयत सियाम्बर व बांधा शामिल है।

उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है िकवे इस राजस्व लोक अदालत षिविरों में अधिक से अधिक पहुचकर इनका पूरा लाभ उठावे एवं बकाया राजस्व प्रकरण का निस्तारण करावे।

---000---

झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान उत्साहपूर्ण माहौल में आरम्भ



झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान उत्साहपूर्ण माहौल में आरम्भ
झालावाड़ 9 मई। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान सोमवार 9 मई से उत्साहपूर्ण माहौल में आरम्भ हुआ।

अभियान के पहले दिन आज उपखण्ड झालावाड़ की ग्राम पंचायत डोंडा, उपखण्ड खानपुर की ग्राम पंचायत खानपुर, उपखण्ड पिड़ावा की ग्राम पंचायत सालरी, उपखण्ड मनोहरथाना की ग्राम पंचायत टोडरी जगन्नाथ, उपखण्ड भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत अलावा तथा उपखण्ड अकलेरा की ग्राम पंचायत सरखण्डिया एवं देवलीचंचल में न्याय आपके द्वार शिविरों का आयोजन किया गया। जिनमें विभिन्न राजस्व अधिकारियों, आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पंचायती राज प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

जिले के प्रभारी प्रमुख शासन सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती एवं विधायक खानपुर श्री नरेन्द्र नागर ने खानपुर तथा डोंडा शिविरों में भाग लिया। जबकि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील तथा पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान श्रीमती भारती नागर ने उपखण्ड झालावाड़ की ग्राम पंचायत डोंडा में आयोजित शिविर की कार्यवाही में भाग लिया तथा उपस्थित जनसमुदाय की समस्याओं का हाथों-हाथ निराकरण करवाया। जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील तथा उपजिला प्रमुख श्री भागचन्द दांगी ने उपखण्ड पिड़ावा की ग्राम पंचायत सालरी में भी भाग लिया।

शिविरों में प्रमुख शासन सचिव जे.सी. मोहन्ती ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कार्यों को प्राथमिकता के साथ निपटाने के साथ-साथ सभी अधिकारी शिविरों में आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं एवं शिकायतों का भी निराकरण करें। उन्होंने कहा कि कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति जनजाति एवं बीपीएल के सदस्यों को प्राथमिकता से राहत दिलवायें तथा व्यक्तिगत रूचि लेकर परस्पर राजीनामे से दोनों पक्षों का संतुष्ट करते हुए राजस्व मुकदमों का समुचित फैसला करवायें। उन्होंने कहा कि पिछले साल जो मामले निस्तारित किये गये थे एवं सरकार द्वारा जनता को राहत पहुंचाने की कार्यवाही की गई थी। उस सम्पूर्ण कार्यवाही का सत्यापन भी इस शिविर में करवाएं। उन्होंने लोगों का आव्हान किया कि वे अपने क्षेत्र में पेयजल पाईप लाईन का ध्यान रखें तथा उसमें किसी प्रकार का लिकेज होते ही अथवा दूषित जलापूर्ति की आशंका होते ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे पुरानी पाईप लाईनों वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें तथा क्लोरिन के स्तर की जांच करते रहें।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे न्याय आपके द्वार शिविरों में अनिवार्य रूप से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम माईक एम्पलीफायर आदि की व्यवस्था करें तथा न्याय आपके द्वार के साथ-साथ बैंक आपके द्वार भी आयोजित करें। उन्होंने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में अशिक्षित एवं निरक्षर जनसंख्या निवास करती है जो बैंक तथा एटीएम की कार्यप्रणाली से अनभिज्ञ होने के कारण राज्य सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन आदि नगद भुगतान की निकासी में कठिनाई का अनुभव करती है। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर बैंक मित्र अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। लाभार्थियों को रूपे कार्ड एवं पिन नम्बर का वितरण करवायें एवं माइक्रो एटीएम से राशि निकालकर देने के साथ-साथ जनता को इसकी कार्यप्रणाली भी समझायें। जिला कलक्टर ने कहा कि शिविरों में आ रहे वृद्धों एवं बीमारों के उपचार के लिए शिविर स्थल पर ही डॉक्टर को बुलाकर उनका उपचार करवायें।

आज आयोजित शिविरों में उपखण्ड अधिकारियों ने इन शिविरों के आयोजन के उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी।

-------




बाड़मेर नशा मुक्ति शिविर सिण्‍ााधरी में 10 मई से



बाड़मेर नशा मुक्ति शिविर सिण्‍ााधरी में 10 मई से

जोधपुर से मानसिक रोग विश्‍ोषज्ञ सेवायें देंगें

नया सवेरा नामक कार्य योजना के अन्‍तर्गत डोडा पोस्‍त के रोगियों को नशा मुक्ति हेतु डी-एडीक्‍शन केैंप 10 मई मंगलवार से सीएचसी सिणधरी में प्रारम्‍भ होगा ा

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डा0 सुनिल कुमार बिष्‍ट ने बताया कि जिला अस्‍पताल सहित जिले में मानसिक रोग विश्‍ोषज्ञ कार्यरत नहीं होने के कारण प्रधानाचार्य, मेडिकल कालेज जोधपुर से मनोरोग चिकित्‍सक की सेवाएं इन शिविरों में उपलब्‍ध कराने हेतु अनुंरोध किया गया ा मेडिकल कालेज जोधपुंर से मनोरोग विशेषज्ञ डा रामचन्‍द्र लाम्‍बा सेवायें प्रदान करेगें ा शिविर प्रभारी डा0 अर्जुनराम विश्‍नोई,प्र‍‍‍शिक्षित चिकित्‍सक डा0मनोज विश्‍नोई व नर्सिग स्‍टाफ श्री भैराराम बेनीवाल सहित अन्‍य काार्मिक अपनी सेवायें प्रदान करेंगें ा मनोरोग चिकित्‍सक की सेवाएं इन शिविरों में उपलब्‍ध होने से व्‍यसनधारी लाभान्वित होगें ाा इन शिविरों में स्‍थानीय स्‍वयं सेवी संस्‍थान भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर शिविर को सफल बनाने में विभ्‍ााग को सहयोग करें ाा शिविर में भर्ती व्‍यवसनधारीयों को दवाईयां,आवास,भोजन,आदि की व्‍यवस्‍था विभाग द्ारा नि-शुल्‍क की जायेगी ाा

जोधपुर पंचों की दादागिरी ने रौंदे जोधपुर की इस बालिका वधु के सपने



जोधपुर पंचों की दादागिरी ने रौंदे जोधपुर की इस बालिका वधु के सपनेVIDEO: पंचों की दादागिरी ने रौंदे जोधपुर की इस बालिका वधु के सपने
बाल विवाह मुक्ति में जातीय पंचों की दादागिरी और उनकी जिद एक बालिका वधु के सपनों को पूरा करने में बाधक बन चुकी है। जोधपुर जिले के पीपाड़ तहसील क्षेत्र निवासी सत्रह वर्षीय बालिका 'प्रीति' (नाम परिवर्तित ) का विवाह नानी के मौसर पर वर्ष 2007 में मात्र 8 साल की उम्र में डांगियावास थाने के खेड़ी सलवा मच्छरों की ढाणी निवासी माधु से कर दिया गया। तीसरी कक्षा की छात्रा उस समय भी वह खूब रोई लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।


इस वर्ष 12 वीं की परीक्षा दे चुकी है। वर्ष 1999 में 11 जून को जन्मी 'प्रीति' आगे अध्ययन जारी रखते हुए टीचर बनना चाहती है लेकिन पिछले दो साल से उसे ससुराल भेजने का दबाव बढ़ता जा रहा है। जातीय पंचों की जिद और ससुराल पक्ष व निकटतम परिजनों का निरंतर दबाव उसके सुनहरे भविष्य में बाधक बनता जा रहा है।

READ: पति से छुटकारा पाने के लिए इस औरत ने पार की निर्ममता की सारी हदें

पिछले माह एक अप्रेल को 50 से अधिक जाति पंचों ने प्रीति के पिता को बुलाकर कहा कि या तो 'प्रीति' को ससुराल भेज दो या 9 लाख का जुर्माना भर दो। मजदूर पापा और मां पर लगातार मामा का दबाव देखते हुए प्रीति ने तय किया कि ससुराल चली जाएगी। आखिरकार 16 अप्रेल को ससुराल पक्ष के लोग प्रीति को लेने घर पहुंचे। पिता ने 'प्रीति' के ससुराल पक्ष के लोगों से विनती की कि प्रीति आगे पढऩा चाहती है।

लेकिन ससुराल वालों ने कहा कि हमें इससे नौकरी थोड़ी करवानी है। हम तो सिर्फ घर और खेत का ही काम करवाएंगे। यह सुनकर पिता को अहसास हुआ कि बेटी को ले जाने से पहले ही एेसी बातें कर रहे है तो उसके भविष्य का क्या होगा। यह सोच कर उन्होंने 'प्रीति' को भेजने से इन्कार किया तो ससुराल वाले नाराज होकर चले गए।

READ: और एेसे मंत्री जी की हो गई 'बत्ती गुल'

बेटी को उठाकर ले जाने की धमकियां

प्रीति के ससुराल पक्ष के लोग प्रीति के पिता को करीब एक माह से लगातार धमकियां दे रहे है कि बेटी को ससुराल भेज दो नहीं तो हम उठाकर ले जाएंगे। अन्यथा 9 लाख का जुर्माना भरने की धमकियों से पूरा परिवार खौफ में है।




अब शादी के शून्यकरण की अर्जी

प्रीति ने तय किया कि 8 साल की उम्र में हुई शादी को वह नहीं मानती है। वह अपनी बचपन की शादी का शून्यकरण करवाने के लिए अप्रेल में न्यायालय में दरख्वास्त लगा चुकी है। तनाव से निजात पाने के लिए जिला कलक्टर व महिला अधिकारिता कमिश्नर जयपुर को प्रार्थना पत्र दिया है।

परिणामस्वरूप प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर माता पिता को पाबंद किया कि वे किसी भी हालत में बेटी को ससुराल नहीं भेजे। परेशानी होने पर पुलिस को फोन करे। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद ससुराल पक्ष वालों की लगातार धमकियों के कारण प्रीति ने सोमवार को पुन: जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर परिवार एवं खुद की सुरक्षा की गुहार तथा बाल विवाह को शुन्यकरण करने की मांग की है।

जरूरी सुरक्षा मुहैया मिले

विकल्प संस्थान की कार्यक्रम निदेशक उषा ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा बाल विवाह कानूनन अपराध होने के बावजूद बड़ी तादाद में बाल विवाह होने का प्रमुख कारण प्रथा को सामाजिक स्वीकारोक्ति और दूसरा जाति पंचों का दबाव भी है।

यदि कोई परिवार अपने बच्चों के निर्णयों को मानकर उस विवाह को शुन्यकरण करवाना चाहे तो जाति पंच उस परिवार को जाति से बाहर करने और लाखों का जुर्माना भरने के लिए प्रताडित करते है।

नतीजन अधिकतर परिवार और लड़कियां जीवन भर बेमेल रिश्ते को घुट घुटकर निभाने को मजबूर हो जाती है। उन्होंने बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाने वाली लड़कियों को जरूरी सुरक्षा और सरकारी सुविधा देने की आवश्यकता बताई।

बाड़मेर।पति पर गर्व, बेटे को भी बनाऊंगी फौजी



बाड़मेर।पति पर गर्व, बेटे को भी बनाऊंगी फौजीपति पर गर्व, बेटे को भी बनाऊंगी फौजी


कशमीर के यारीपुरा जिले में आतंकवादियों से लोहा लेते देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद धर्माराम जाट की वीरांगना व परिवार राष्ट्रपति से शौर्य चक्र प्राप्त कर सोमवार को बाड़मेर पहुंचे।

सुबह मालानी एक्सप्रेस के स्टेशन पर पहुंचनें से दस मिनट पहले ही पूर्व सैनिक परिषद, श्री किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, शिव सेना, बजरंग दल, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों सहित यहां पर उपस्थित कई लोगों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम व शहीद की शहादत अमर रहे के नारे लगाए। इससे स्टेशन गूंज उठा। ट्र्रेन के प्लेटफार्म न. एक पर पहुंचते ही नारेबाजी तेज हो गई।

शहादत को नमन

स्टेशन पर पहुंचते ही शहीद की वीरांगना टीमू देवी, शहीद की मां अमरू देवी, शहीद के पुत्र हरीश, शहीद के भाई विजाराम व भाभी अनिता को मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष केप्टन हीरसिंह भाटी, केप्टन खीमा राम चौधरी, युआईटी चेयरपर्सन डॉ प्रियंका चौधरी ने शहीद की शहादत को नमन करते हुए कहा कि शहीद धर्माराम ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंनें एेसे परिवार को धन्य बताया जहां पर भारत माता के एेसे सपूत जन्म लेते है।

भावुक हुई विरांगना

युआईटी चेयरपर्सन डॉ प्रियंका चौधरी, वीरांगना किरण कंवर सहित आई कई सैन्य महिलाओं ने जब शहीद धर्माराम की वीरांगना व उसके पुत्र को माला पहनाकर स्वागत करने के बाद गले लगाया तो शहीद की पत् नी भावुक हो गई। इस मौके पर शहीद की पत् नी ने अपने पति के मरणोपरान्त मिलने वाले शौर्य चक्र को गर्व से थाम रखा था।

प्रतापगढ़। लड़की से मिलने गए आशिक की निर्वस्त्र कर धुनाई



प्रतापगढ़। लड़की से मिलने गए आशिक की निर्वस्त्र कर धुनाई
पारसोला क्षेत्र के मुंगाना गांव के पास मुंगाना कॉलोनी में छिपकर मिल रहे एक आशिक की लोगों ने जमकर धुनाई की। इसके बाद उसके सारे कपड़े फाड़ दिए।


लड़की से मिलने गए आशिक की निर्वस्त्र कर धुनाई



जानकारी के अनुसार पास के गांव का एक युवक मुंगाना कॉलोनी स्थित एक लड़की से मिलने पहुंचा। वह छिपकर लड़की से मिल रहा था। इस दौरान परिजनों की नजर उन पर पड़ गई।





परिजनों ने लड़की को घर भेज दिया। बाद में युवक घसीटते हुए बाहर लाए तथा उसके सारे कपड़े फाड़ दिए। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की। बाद में उसे निर्वस्त्र कर भगा दिया। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस में अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

जोधपुर प्रेमियों को मिलाते हैं जोधपुर के ये 'इश्किया गजानन'



जोधपुर प्रेमियों को मिलाते हैं जोधपुर के ये 'इश्किया गजानन'


जोधपुर शहर के परकोटे के भीतर आडा बाजार जूनी मंडी में प्रथम पूज्य गणेशजी का एक एेसा अनूठा मंदिर जहां केवल गणेश चतुर्थी ही नहीं बल्कि प्रत्येक बुधवार शाम को मेले सा माहौल रहता है। दर्शनार्थियों में सर्वाधिक संख्या युवा वर्ग की है जो इस अनूठे विनायक अपना 'नायक' मानते है।

प्रेमियों को मिलाते हैं जोधपुर के ये 'इश्किया गजानन'





मूलत: गुरु गणपति मंदिर की ख्याति समूचे शहर में 'इश्किया गजानन' जी मंदिर के रूप में लोकप्रिय है। संकरी गली के अंतिम छोर पर मंदिर करीब सौ से भी अधिक वर्ष प्राचीन गुरु गणपति मंदिर को चार दशक पूर्व क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने हथाइयों पर 'इश्किया गजानन' की उपमा दी।




दरअसल मंदिर संकरी गली के अंदर एक निजी घर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने है। सत्तर के दशक में जब ना तो किसी के पास फोन थे और ना ही वर्तमान वाट्स एप जैसी सुविधाएं थी। शहर भी परकोटे के भीतर ही था। युवा वर्ग मर्यादाओं का विशेष ख्याल रखते थे। शहर के ही सगाई के बाद कुछ युवा जोड़े गणपति दर्शन के दौरान कुछ क्षण एक दूसरे को बतियाने के लिए बुधवार को मंदिर पहुंचते थे।







अंतिम छोर पर स्थित मंदिर की स्ट्रीट व आस-पड़ौस में भी कोई और निवास नहीं होने से किसी बड़े बुजुर्ग की नजरे भी नहीं पड़ती और बड़ों की मर्यादाओं का भी पालन हो जाता था। यह बात आस पास के कुछ हथाईबाजों के गले नहीं उतरी और गुरु गणपति मंदिर धीरे धीरे 'इश्किया गजानन' के नाम से चर्चित हो गया।




मंदिर गुरु गणपति ही

मंदिर के संरक्षक व जीर्णोद्धारक 87 वर्षीय वैद्य बद्रीप्रसाद सारस्वत ने बताया कि करीब सौ वर्ष पूर्व गुरुवार के दिन उनके गुरुजी गुरां सा लालचन्द्र भट्टारक ने मंदिर की विधिवत प्राण की प्रतिष्ठा की थी तब से मंदिर का नाम गुरु गणपति ही है। दो दशक पूर्व माघ शुक्ल पंचमी को मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था।






एेसा भी कहा जाता है कि महाराजा मानसिंह के समय गुरु गणपति की मूर्ति गुरों का तालाब खुदाई के दौरान मिली थी। बाद में गुरों का तालाब से एक तांगे में मूर्ति को विराजित कर जूनी मंडी स्थित निवास के समक्ष चबूतरे पर लाकर प्रतिष्ठित किया गया।




भोर से पहले ही दर्शन के लिए पहुंचते थे

देश आजाद होने से पहले गुरु गणपति के दर्शनार्थ सुबह 4 बजे से ही दर्शनार्थी पहुंचते थे। मंदिर स्ट्रीट में अंधेरा होने से हालांकि उन्हें खासी परेशानी होती थी। लेकिन वर्ष 1951 में जब क्षेत्र में बिजली की लाइनें बिछाई गई हुई तो दर्शनार्थियों के लिए एक बल्ब लगाकर रोशनी का इंतजाम किया गया।







गुरु गणपति प्रतिमा का पहले त्रिमासिक नवशृंगार होता था लेकिन पिछले दो दशक से प्रत्येक बुधवार को प्रतिमा का पूर्ण रूप से नवशृंगार किया जाता है। मंदिर में सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक व शाम 5.30 से रात 9 बजे तक दर्शन की सुविधा है। बुधवार को रात्रि 11 बजे तक मंदिर खुला रहता है।

केलवा.मां ने समझा बेटी ने की खुदकुशी, पानीपुरी खाते हुई मिली



केलवा.मां ने समझा बेटी ने की खुदकुशी, पानीपुरी खाते हुई मिली
मां ने समझा बेटी ने की खुदकुशी, पानीपुरी खाते हुई मिली
किसी बात पर मां ने फटकारा, तो 15 वर्षीय बेटी कुएं में कूदने की धमकी देकर घर से निकल गई और कुएं के बाहर चप्पलें व कपड़े रखकर ऑटो में बैठक केलवा बाजार चली गई। कुछ देर बेटी नहीं मिलने पर परिजन कुएं पर गए, जहां उसकी चप्पलें व कपड़े देखने के बाद आत्महत्या की खबर चौतरफा फैल गई।

पुलिस ने पहुंचकर कुएं का पानी खाली करवाया, मगर शव नहीं मिला। बाद में वह केलवा के बाजार में पानीपुरी खाते मिली, तो पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया।


जानकारी के अनुसार मांडावाड़ा निवासी मनोहरसिंह राजपूत की दसवीं में अध्ययनरत बेटी रेखा (15) किसी बात को लेकर उसकी बात से झगड़ गई। मां की फटकार के बाद रेखा रविवार सुबह घर से एक डे्रस लेकर कुएं में कूदकर जान देने की धमकी देते हुए निकल गई। वह सीधे ही कुएं पर पहुंची, जहां कपड़े डे्रस रखने के बाद चप्पलें उतारने के बाद बस स्टैंड पहुंची, जहां से ऑटो में बैठकर केलवा चली गई।


कुछ देर बाद परिजनों बेटी रेखा को तलाशा, तो वह नहीं मिली और कुएं में कूदने की धमकी के आधार परिजन कुएं पर पहुंचे, जहां कपड़े व चप्पलें देखकर बेटी के कुएं में कूदने की बात को सही समझ बैठे। इसकी सूचना के बाद केलवा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कुएं में शव तलाशने के लिए मोटरें लगाकर पानी खाली किया गया।

पूरा कुआं खाली कर डाला

कुआं खाली होने के बाद भी शव नहीं निकला, तो सबके होश उड़ गए। बाद में पुलिस ने हाइवे आठ पर मांडावाड़ा टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर रेखा के ऑटो में बैठकर केलवा की तरफ जाना पाया गया।


उसके बाद पुलिस के साथ परिजन केलवा पहुंच गए, जहां बाजार में तलाश शुरू कर दी, तो एक थेले पर पानी पुरी व नाश्ता करते मिली। पुलिस उसे सीधे थाने ले गई, जहां समझाइश के बाद सुपुर्द कर दी, तो परिजनों ने राहत की सांस ली।

बांसवाड़ा.एक माह बाद था तहसीलदार का रिटायरमेंट लेकिन पटवारी के साथ रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


बांसवाड़ा.एक माह बाद था तहसीलदार का रिटायरमेंट लेकिन पटवारी के साथ रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एक माह बाद था तहसीलदार का रिटायरमेंट लेकिन पटवारी के साथ रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
रिटयरमेंट के महज एक माह पहले तहसीलदार को रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। अलवर जिले के बानूसर निवासी तहसीलदार भोगी लाल भारद्वाज अगले माह 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाला था। भारद्वाज को गांगड़तलाई में अटैचमेंट पर लगाया गया था। वहीं, रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किए गए पटवारी शेरसिंह मीणा की सोमवार को विदाई पार्टी थी। मीणा का स्थानांतरण होने की वजह से उसकी विदाई पार्टी चल रही थी, लेकिन इसी दरम्यान आरोपितों को एसीबी ने दबोच लिया।



भूमि रूपांतरण के एवज में 34 हजार बतौर रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने सोमवार को गांगड़तलाई के तहसीलदार एवं पटवारी को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इनमें पटवारी के जेब से पांच सौ रुपए तथा तहसीलदार के जेब से साढ़े ग्यारह हजार रुपए बरामद हुए। गिरफ्तारी के साथ ही आरोपित तहसीलदार के गढ़ी क्षेत्र के सेमलिया गांव में डूंगरपुर एसीबी की टीम की ओर से छापेमारी की गई। जो देर शाम तक चलती रही।


इसलिए मांगी रिश्वत


ब्यूरो के एएसपी बृजेश सोनी ने बताया कि चार मई 2016 को गांगड़तलाई तहसील के रोहनवाड़ी निवासी दिलीप कुमार पुत्र भूरालाल कलाल ने ब्यूरो के उदयपुर कार्यालय में उपस्थित होकर एक लिखिल शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया कि रोहनवाड़ी गांव में उसकी कृषि भूमि है जो आेबला निवासी लालङ्क्षसह पुत्र पूंजा पारगी के नाम पर खसरा नंबर 464 क्षेत्रफल 0.10 हैक्टेयर है उसका रुपांतरण कराने के लिए आरोपित पटवारी शेरसिंह रिश्वत की मांग कर रहा है।


आरोपित ने इस कार्य के लिए 34 हजार रुपए बतौर रिश्वत मांग की है। इसमें चार हजार रुपए पेशगी के तौर पर देना बताया तथा इसके बाद चार हजार रुपए दूसरी बार देने की शिकायत दर्ज करवाई।


यूं दिया कार्रवाई को अंजाम


इस शिकायत के बाद एसीबी ने सात मई को सत्यापन करवाया। इसमें दिलीप ने पटवारी से निवेदन किया तो अंतिम किश्त के रूप में 12 हजार रुपए तहसीलदार को देने की बात स्पष्ट हो गई। इसके बाद 9 मई सोमवार को दिलीप की आरोपित शेरसिंह ने सुबह आठ बजे बात हुई। तब पटवारी ने दिलीप को अपने कमरे पर गांगड़तलाई बुलाया, लेकिन किसी कार्य की वजह से दिलीप नहीं पहुंच सका।


इसके बाद ग्यारह बजे के आस-पास बात दोनों की हुई तो आरोपित पटवारी ने दिलीप को तहसील कार्यालय में ही बुला लिया। साथ ही कहा कि विदाई के दौरान ही काम करवाने की बात कही। इस पर करीब डेढ़ बजे के आस-पास दिलीप तहसील कार्यालय पहुंचा। इसके साथ ब्यूरो की टीम के निरीक्षक हरीशचंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, गणेश लबाना, जितेन्द्र कुमार, करण सिंह सहित अन्य भी वहां पहुंच गए।


परिवादी दिलीप ने जैसे ही आरोपी शेरसिंह को 12 हजार रुपए दिए। ठीक उसी समय इशारा पाकर ब्यूरो की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आरोपित को भूमि रूपांतरण की पत्रावलियों के साथ दबोच लिया।


तहसीलदार तक पहुंचाई रिश्वत


ब्यूरो ने जैसे ही पटवारी शेरसिंह को गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी ली तो उसके जेब से मात्र पांच सौ रुपए ही मिले। इसके बाद पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह साढ़े ग्यारह हजार रुपए पीछे के रास्ते से जाकर तहसीलदार भोगी लाल को दे आया है। इस पर ब्यूरो की टीम तहसीलदार के कक्ष में पहुंची और उसकी तलाशी ली तो रिश्वत राशी साढ़े ग्यारह हजार रुपए उसकी जेब से बरामद हुए।


तहसीलदार के निर्देशन में होनी थी कार्रवाई


ब्यूरो की टीम पहले तो तहसीलदार के निर्देशन में ही कार्रवाई करना चाहती थी, लेकिन अंत समय में पास पलटने की वजह से तहसीलदार भी रिश्वत के मामले में हत्थे चढ़ गया। ब्यूरो के अनुसार पटवारी ने यह रिश्वत राशि तहसीलदार के नाम से मांगी थी, लेकिन इसमें से भी आरोपित ने पांच सौ रुपए रख लिए और साढ़े ग्यारह हजार रुपए तहसीलदार को देकर आया।


तीन जगह से उधार लेकर आया रिश्वत


परिवादी दिलीप ने बताया कि वह रिश्वत राशि देने के लिए तीन जगह से रुपए उधार लेकर आया था। इससे पहले भी कई बार मिन्नतें की गई, लेकिन आरोपित रिश्वत दिए गए कार्य नहीं करने पर अड़ा रहा। इसके बाद इसकी शिकायत की गई। ब्यूरों के अनुसार परिवादी ट्रैक्टर चलाता है।

नैनवां (बूंदी).बालिका वधु को लेकर थाने पहुंचा मामा, कहा शादी रुकवाओ



नैनवां (बूंदी).बालिका वधु को लेकर थाने पहुंचा मामा, कहा शादी रुकवाओ
बालिका वधु को लेकर थाने पहुंचा मामा, कहा शादी रुकवाओ

नैनवां थाना क्षेत्र के मोडसा गांव की बालिका वधु का ब्याह रुकवाने के लिए सोमवार को उसके मामा और ताऊ के लड़के को पुलिस की शरण लेनी पड़ी।




जानकारी के मुताबिक मोड़सा निवासी बारह वर्षिय बालिका की शादी सोमवार को अक्षय तृतीय के मौके पर आयोजित स?मेलन में बड़पड़ाप निवासी दूल्हे से होने जा रही थी। दूल्हे की उम्र 21 वर्ष से अधिक बताई जा रही है।







दूल्हा-दूल्हन की उम्र में अंतर को और समय से पहले बेटी के ब्याह की तैयारी का उसके मामा और ताऊ के लड़के ने विरोध किया। फिर भी परिजन नहीं माने तो वे बालिका को लेकर नैनवां थाने पहुंच गए। जहां दोपहर को दूल्हा और दुल्हन के पिता को बुलाकर पाबंद कराया गया।

बाड़मेर कोई सरहद ना रोके,दोनांे देषांे के पंछी पीएंगे पानी,ग्रुप फोर पीपुल्स एवं बीएसएफ की पहल,












बाड़मेर कोई सरहद ना रोके,दोनांे देषांे के पंछी  पीएंगे पानी,ग्रुप फोर पीपुल्स एवं बीएसएफ की पहल,

पष्चिमी सरहद पर बेजुबान पक्षियांे को बचाने की अनूठी पहल

-ग्रुप फोर पीपुल्स एवं बीएसएफ की पहल, सीमा चौकियांे पर परिंडे लगाने की कवायद


बाड़मेर, 07 मई। तेज गर्मी मंे बेजुबान पक्षियांे को पानी उपलब्ध कराने के लिए ग्रुप फोर पीपुल्स एवं सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार से सीमा चौकियांे पर परिंडे लगाने की अभियान की शुरूआत की। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर की मुनाबाव, तामलोर एवं गडरारोड़ फारवर्ड सीमा चौकियांे से इसकी शुरूआत की गई। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे ने समस्त सीमा चैकियांे पर पक्षियांे के लिए परिंडे लगाने एवं उसमंे जवानांे की ओर से नियमित रूप से पानी डालने का भरोसा दिलाया। इस दौरान गु्रप फोर पीपुल्स की ओर से शनिवार और रविवार दो दिन लगातार सीमा चौकियों पर लगाने के लिए परिंडे उपलब्ध कराए गए।कई सीमा चौकियों पर ग्रुप कार्यकर्ताओ ने बल के जवानों के साथ परिंदे बंधे।




पश्चिमी सीमा पर इन दिनांे तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के अधिक है। ऐसे मंे आमजन के साथ पक्षियांे की हालात भी बेहद खराब है। कई बार पानी के अभाव मंे पक्षियांे को तड़प कर गिरता हुआ देखा जाता है। बेजुबान पक्षियांे को बचाने के लिए शनिवार को मुनाबाव सीमा चैकी पर सहायक समादेष्टा हरेन्द्रसिंह, दिनेश मीणा, पुष्पेन्द्रसिंह, तामलोर सीमा चौकी पर सहायक समादेष्टा भूपेन्द्रसिंह भाटी एवं गडरारोड़ फारवर्ड सीमा चैकी पर सहायक समादेष्टा शंशाक मिश्र ने गु्रप फोर पीपुल्स के पदाधिकारियांे के साथ परिंडे लगाकर इस अभियान की शुरूआत की। इस दौरान गु्रप फोर पीपुल्स के संयोजक चंदनसिंह भाटी, दुर्जनसिंह गुड़ीसर, स्वरूपसिंह भाटी, मदन बारूपाल, ठाकराराम मेघवाल,ललित छाजेड़ ,शेखर माहेश्वरी उपस्थित थे। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे ने गु्रप फोर पीपुल्स के प्रयासांे की सराहना करते हुए कहा कि बेजुबान पक्षियांे की बचाने के लिए यह अनूठी पहल है। उन्हांेने भरोसा दिलाया कि प्रत्येक सीमा चौकी पर पक्षियांे के लिए परिंडे लगाए जाएंगे। साथ ही उसमंे नियमित रूप से पानी भी डाला जाएगा। उन्हांेने बताया कि कई सीमा चौकियांे पर विभिन्न प्रकार के पक्षियांे चिडि़या, मोरांे का जमावड़ा रहता है। इस तरह के प्रयास की बदौलत निसंदेह कई बेजुबान पक्षियांे की जान बचेगी। गु्रप के संयोजक चंदनसिंह भाटी एवं दुर्जनसिंह गुड़ीसर ने इस अभियान मंे सहयोग के लिए सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे एवं जवानांे का आभार जताया।




कोई सरहद ना रोके,दोनांे देषांे के पंछी पीएंगे पानी



बाड़मेर, 07 मई। इंसान ने भले ही सरहद पर जमीन का विभाजन कर दीवार खींच ली हो, लेकिन पक्षियांे के लिए ऐसा कुछ नहीं है। ये आसानी से भारत-पाक दोनांे देशांे में आ जा सकते है। ऐसे मंे गु्रप फोर पीपुल्स के प्रयासांे की बदौलत लगाए गए परिंडे दोनांे देशांे के पक्षियों की प्यास बुझाने के काम आएंगे।

पश्चिमी सीमा पर कई बार सरहद पार से कुछ स्थानांे पर अजान सुनाई देती है तो इस पार से कुछ मंदिरांे मंे होने वाली आरती। जिस तरह आवाज और हवा को कोई रोक नहीं सकता। ठीक उसी तरीके से दोनों देशांे मंे पक्षियांे की आवाजाही जारी है। किसी का आशियाना भारत मंे है तो किसी का पाकिस्तान मंे। यह पक्षी दाने-पानी की तलाश मंे एक-दूसरे देश में जाते रहते है। ऐसे मंे गु्रप फोर पीपुल्स की ओर से लगाए गए यह परिंडे दोनांे देशांे से आने वाले पक्षियांे की प्यास बुझाने के काम आएंगे।

रविवार, 8 मई 2016

समदड़ी में मूक पक्षियों के लिए लगाए परिंडे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने




समदड़ी में मूक पक्षियों के लिए लगाए परिंडे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने
---------------------------------------------
सुनील दवे समदड़ी--ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर की समदड़ी सिवाना विंग द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय समदड़ी स्टेशन के परिसर में मूक पक्षियों को भीषण गर्मी से राहत हेतु परिंडे लगाए गए।

इस अभियान के आगाज पर सरपंच रवींद्रसिंह जाट ने कहा कि मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगाना पुण्य का कार्य है इस प्रकार के धार्मिक कार्य समाज में जागृति लाते है।जहाँ एक ओर हजारों पक्षी जल के आभाव में दम तोड़ देते है उनके लिए यह अभियान किसी पुनर्जन्म से कम नहीं है।भीषण गर्मी में इस प्रकार के इंतजाम किए जाने चाहिए।

इस अवसर पर ग्रुप फॉर पीपुल्स के समदड़ी संयोजक सुनील दवे, सरपंच रविन्द्र सिंह जाट र विरमंगिरी युवा कांग्रेस के अरुण व्यास,राजेश भाटी,दिलीप भाटी,राकेश गोदारा,रमेश गोस्वामी धर्मेंद्र चौधरी सतीश राजपुरोहित प्रेम सोनी मनीष राजव्यास कृष्णपाल सिंह आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

पाकिस्तान में 11 साल के हिंदू लड़के की कथित यौन उत्पीड़न के बाद हत्या

पाकिस्तान में 11 साल के हिंदू लड़के की कथित यौन उत्पीड़न के बाद हत्या
पाकिस्तान में 11 साल के हिंदू लड़के की कथित यौन उत्पीड़न के बाद हत्या

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक क्लब के परिसर में 11 साल के एक हिंदू लड़के का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। न्याय की मांग को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है।

क्लब के भीतर स्वीमिंग पूल में मिला शव

बीते 13 अप्रैल को हैदराबाद के एक क्लब के भीतर स्थित स्वीमिंग पूल में एक हिंदू चिकित्सक के बेटे का शव मिला था। परिवार के लोगों का दावा है कि बच्चे को जानबूझकर स्वीमिंग पूल में फेंका गया ताकि यौन उत्पीड़न और हत्या पर परदा डाला जा सके। समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार, बच्चे के पिता चेतन कुमार ने कहा कि क्लब के भीतर कड़ी सुरक्षा के बावजूद उनका बेटा एक घंटे से अधिक समय तक लापता था। बाद में उनके बेटे का शव स्वीमिंग पूल में तैरता मिला और उसके चेहरे पर जख्म के निशान थे। कुमार ने कहा कि बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद क्लब प्रशासन सीसीटीवी फुटेज नहीं दे रहा है।




मेरे बेटे का पहले यौन उत्पीड़न हुआ, फिर हत्या कर दी गई : मृतक के पिता

बहरहाल, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राहत अजीम ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली गई है और मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा, 'हमने सीसीटीवी फुटेज हासिल किया है और क्लब के कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता किया जा सके कि क्या हुआ, लेकिन पिता का कहना है कि लड़के के शरीर पर जख्म के निशान थे और उसका पहले यौन उत्पीड़न हुआ तथा फिर हत्या कर दी गई।' प्रदर्शनकारियों ने सिंध सरकार से मांग की है कि वह इस लड़के की कथित हत्या की जांच कराए।




नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य किश्वन चंद पारवानी ने कहा कि लड़का डूबा नहीं, बल्कि उसका यौन उत्पीड़न करके उसे पूल में फेंक दिया गया। हिंदू पंचायत के कार्यकर्ता करमानी ने आरोप लगाया कि लड़के का यौन उत्पीड़न के बाद उसकी हत्या की गई।

अहमदाबाद।समलैंगिक प्रेमी ने अनैतिक संबंध बनाने के बाद की साथी की हत्या

अहमदाबाद।समलैंगिक प्रेमी ने अनैतिक संबंध बनाने के बाद की साथी की हत्या
समलैंगिक प्रेमी ने अनैतिक संबंध बनाने के बाद की साथी की हत्या
गुजरात में अहमदाबाद के डेहगाम में साहूकार राकेश नाम के शख्स की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। राकेश का शव उसके घर में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले छानबीन की तो चौंकाने वाली जानिकारियां सामने आईं हैं। पुलिस के मुताबिक राकेश की हत्या उसके ही समलैंगिक प्रेमी ने की है। घटना 15 अप्रैल की रात की है। पुलिस इस मामले में हत्यारोपी तक मात्र एक हफ्ते में पहुंचने में सफल रही।


इस मामले में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी समेत अन्य दो लोगों से पूछताछ में पता चला कि राकेश की हत्या उसके समलैंगिग प्रेमी ने की है। हत्यारे को राकेश के पास मौजूद कुछ सोने के आभूषणों को देख लालच आ गया और फिर उसने उन आभूषणों को पाने के लिए राकेश की हत्या कर दी।


अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या से पहले राकेश के साथ अप्राकृतिक सेक्स भी किया गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो यह बात पता चली। इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी पर हत्या के साथ ही धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया है।


राकेश की सोसाइटी के पड़ोसियों ने उसके घर से बदबू आने की बात कही, जिसके बाद राकेश के घरवालों ने पहुंचकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। जब किसी तरह से दरवाजा खोलकर परिजन अंदर पहुंचे तो देखा कि राकेश का शव अर्धनग्न अवस्‍था में पड़ा है।


घरवालों ने पुलिस को बताया कि राकेश गले में हार, कानों में सोने की बालियां और हाथ में सोने के कंगन पहनता था। लेकिन जब शव मिला तो यह सभी गहने गायब थे। डॉक्‍टरों ने राकेश की मौत का कारण गला घोंटना बताया। वहीं आरोपियों की पहचान राकेश के दाहिन हाथ में बने टैटू से की गई।

।जयपुरलेडी डॉन की जेल में दादागिरी, देती है आनंदपाल की धमकी



जयपुरलेडी डॉन की जेल में दादागिरी, देती है आनंदपाल की धमकी
लेडी डॉन की जेल में दादागिरी, देती है आनंदपाल की धमकी
अपहरण, हत्या, हथियार तस्करी जैसे संगीन अपराध करने पर जेल में सजा काट रही महिला कैदी अनुराधा चौधरी धमकियां दे रही है। जेल में वीआईपी सुविधाएं लेने के लिए वह जेल अधिकारियों को कुख्यात गैंगस्टर आंनदपाल के नाम की धमकी दे रही है। वहीं शनिवार को डीडवाना कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस व जेल अधिकारियों की शिकायत भी की है।


जुलाई 2015 में अनुराधा चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे जयपुर स्थित महिला जेल भेज दिया गया। अनुराधा ने अपने पति दीपक के साथ मिलकर सीकर में शेयर ट्रेङ्क्षिग का काम शुरू किया था। दोनों ने मिलकर लोगों के लाखों रुपए ट्रेडिंग में गंवा दिए। घाटा होने पर लोगों का कर्ज ज्यादा हो गया और व्यवसाय बंद करना पड़ा। पैसा वापस लौटाने का दबाव बना तो उसने हिस्ट्रीशीटर बलबीर बानूड़ा के जरिए कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह से संपर्क किया। अपराध जगत में कदम रखने के बाद वह भी धीरे-धीरे इस गिरोह में शामिल हो गई। इसके बाद उसने कई अपराधों को अंजाम दिया। इसमें अपहरण, हत्या, फिरौती, हथियार तस्करी के जैसे मामले शामिल है।



मोबाइल रखने की मांग

जेल प्रशासन के अनुसार अनुराधा वीआईपी सुविधाओं के साथ मोबाइल की मांग करती है। इस बारे में वह कई बार जेल अधीक्षक मोनिका अग्रवाल को बोल भी चुकी है, लेकिन जेल नियमों के अनुसार हर बार उसे सुविधा देने से मना कर दिया जाता है। इस बात से खफा होकर वह आनंदपाल के नाम की धमकी देती है। साथ ही यह भी कहती है कि तुम्हें बुरा अंजाम भुगतना होगा।

इनका कहना है
जेल में सजा काट रही कैदी अनुराधा चौधरी ऐशो आराम की सुविधा मांगती है। इस बारे में उसे कहा भी गया है कि अन्य कैदियों को मिलने वाली सुविधाएं ही उसे मिलेगी। लेकिन वह इस बात को लेकर आए दिन जेल में हंगामा करती है। वहीं आनंदपाल के नाम की धमकी भी देती है। जेल में सजा काट रही अन्य महिला कैदियों को भी परेशान करती है।

मोनिका अग्रवाल, महिला जेल अधीक्षक, जयपुर।

बारां.उप सभापति तीसरी बार रिमांड पर, राज उगलवाने में लगी पुलिस



बारां.उप सभापति तीसरी बार रिमांड पर, राज उगलवाने में लगी पुलिसउप सभापति तीसरी बार रिमांड पर, राज उगलवाने में लगी पुलिस


न्यायालय के फर्जी आदेश जारी कर बैंक खाता सीज मुक्त कराने के मामले में गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर चल रहे नगर परिषद के उप सभापति कमल राठौर से कोतवाली पुलिस राज उगलवाने में लगी है। राठौर को तीसरी बार रिमांड पर लेने के बाद विस्तृत पूछताछ की जा रही है।




कोतवाली प्रभारी सुगन सिंह राठौड़ ने बताया कि धोखाधड़ी के उक्त प्रकरण में पूरी पूछताछ के लिए उसे 10 मई तक के लिए रिमांड पर लिया गया था। इस अवधि में उससे पूछताछ जारी है।




इसी प्रकरण में गिरफ्तार जितेश चंदेल को भी गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को रिमांड पर लिया गया था। उससे भी पूछताछ की जा रही है।

बाड़मेर.शहीद धर्माराम मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित

बाड़मेर.शहीद धर्माराम मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित



वीर सपूत शहीद धर्माराम जाट को अदम्य साहस व वीरता के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में शनिवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शहीद की वीरांगना टीमू देवी व माता अमरू देवी को शौर्य चक्र प्रदान किया। समारेाह में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, थल सेना अध्यक्ष जनरल दलबीरसिंह सुहाग सहित कई हस्तियां मौजूद रही। समारोह में शहीद के भाई गौरव सैनिक विजाराम व भाभी अनिता भी शरीक हुए।
आखिरी सांस तक लड़े, आतंकियों को ढेर किया
बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायत तारातरा के विलासर गांव निवासी धर्माराम जाट सेना की 1 राष्ट्रीय राइफल्स में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे। सेना के गश्ती दल को 25 मई 2015 को संदेश मिला कि एक गांव में आतंकी घुस आए हैं। उनके एक मकान में छिपे हुए होने की सूचना थी। सेना के गश्ती दल ने उस मकान को घेर लिया, जिसमें आतंकी छिपे हुए थे। गश्ती दल के कमाण्डर की सुरक्षा में तैनात धर्माराम की चौकस निगाहों ने देखा कि एक आतंकी भागते हुए छत पर पहुंच गया है और वहां से दनादन गोलियां बरसा रहा है। कमाण्डर व साथियों की हिफाजत करते हुए जाट ने उस पर फायर खोल ढेर कर दिया। उस दौरान एक अन्य आतंकी ने गोलियां बरसाई।
आमने-सामने के मुकाबले में जांबाज धर्माराम के पेट के निचले हिस्से में गोली लगी। फिर भी वह लड़ते रहे और आतंकी को मार गिराया। सेना के इस सफल ऑपरेशन में इस जाबांज ने आतंकियों को मार गिराने के साथ अपने कमाण्डर व साथियों का भी बचाव किया। घायल धर्माराम को सेना के हेलीकॉप्टर से सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वे देश के लिए शहीद हो गए। अदम्य साहस व वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित करने की घोषणा इसी 26 जनवरी को की गई।
तारातरा में शहीद की प्रतिमा
जांबाज की याद में उनके गांव तारातरा में आदमकद प्रतिमा लगाई जा रही है, जिसका अनावरण शहादत की प्रथम वर्षगांठ पर 25 मई को होगा। गांव के एक विद्यालय का नाम भी शहीद धर्माराम के नाम पर रखा गया है। शहीद की वीरांगना टीमू देवी अपने मासूम पुत्र हरीश को सेना में भेजने का इरादा रखती है और उन्हें शहीद की वीरांगना कहलाने पर गर्व है।

बाड़मेर.25 दिन बंद रहेगा बाड़मेर-जोधपुर रेल मार्ग



बाड़मेर.25 दिन बंद रहेगा बाड़मेर-जोधपुर रेल मार्ग
25 दिन बंद रहेगा बाड़मेर-जोधपुर रेल मार्ग
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड पुनर्निर्माण व आधुनिक सिग्नल प्रणाली स्थापित करने को लेकर 16 मई से 10 जून तक रेल संचालन प्रभावित रहेगा। ऐसे में बाड़मेर से जोधपुर के मध्य चलने वाली दो डेमू गाडिय़ों का संचालन नहीं होगा। वहीं मालानी एक्सप्रेस के यात्रियों को भी बीच में उतरकर दूसरी ट्रेन में बैठना पड़ेगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि इस दौरान 12 रेलगाडिय़ां रद्द रहेगी जबकि 25 आंशिक रद्द रहेगी। वहीं 2 रेलगाडिय़ों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

नहीं चलेगी दोनों डेमू

बाड़मेर से सुबह 4:45 बजे और रात 12:30 बजे जोधपुर जाने वाली डेमू (लोकल ट्रेन) को 16 मई से 9 जून तक पूर्णतया रद्द कर दिया है। इस दौरान जोधपुर से दोपहर 1:15 बजे और रात 11 बजे बाड़मेर के लिए चलने वाली डेमू भी नहीं चलेगी।

दोपहर वाली पैसेंजर जाएगी

बाड़मेर से दोपहर 1 बजे जोधपुर जाने वाली सवारी (पैसेंजर) गाड़ी 16 मई से 9 जून तक भगत की कोठी तक ही संचालित होगी। वापसी में जोधपुर से 9 बजे चलने वाली यह गाड़ी भी 17 मई से 10 जून तक भगत की कोठी से ही रवाना होगी।

मालाणी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

सीमावर्ती बाड़मेर जिले को देश की राजधानी दिल्ली से जोडऩे वाली मालाणी एक्सप्रेस 16 मई से 9 जून तक राई का बाग और भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के बीच रद्द रहेगी। मालाणी के यात्रियों को राई का बाग और भगत की कोठी स्टेशन तक लाने-जाने के लिए रेलवे वैकल्पिक व्यवस्था करेगा।

यात्रियों का उठानी पड़ेगी परेशानी

जोधपुर व बाड़मेर के बीच चलने वाली दोनों डेमू ट्रेन में यात्री भार अच्छा रहता है। क्योंकि अधिकांश स्टेशनों पर बसों का परिवहन सुचारू नहीं होने से यात्री रेल यात्रा पर ही निर्भर है। एेसे में बाड़मेर से चलने वाली रेलगाडिय़ों को समदड़ी व लूणी तक संचालित किया जाता तो रेलवे को राजस्व का फायदा मिलता।

बाड़मेर मेजर दलपत शक्ति संगठन ने लगाऐ परिडें



बाड़मेर मेजर दलपत शक्ति संगठन ने लगाऐ परिडें
बाड़मेर 08.05.2016

श्री मेजर दलपत शक्ति संगठन ने स्थानीय कचहरी परिसर व महावीर पार्क मंे परिन्डे लगाये। नगर महामंत्री दिलीपसिंह गोगादेव ने बताया कि इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पक्षी दाना पानी के लिये इधर से उधर भटकते है हमें उनका सहारा बनना चाहिए। इस दौरान संगठन के सभी सदस्यों ने अपने छत पर परिडें लगाने व छुगा डालने की शपथ ली। इस दौरान जिला महामंत्री कानसिंह कोटड़ा, जिला उपाध्यक्ष दानसिंह राठौड़, खीमराजसिंह सोढा, जिलामंत्री सोहनसिंह दांता, जिला प्रवक्ता जसंवतंिसह आगौर, नगर अध्यक्ष गोविन्दसिंह सोढा, नगर उपाध्यक्ष ओमसिंह परमार, जयपालसिंह भाटी, शम्भूसिंह सोलंकी, नगर मंत्री दुंर्जनंिसह भाटी, ओमसिंह दईया झीझनीयाली, स्वरूपंिसह सोढा, रायसिंह जैसिंधर, स्वरूपसिंह, आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

पूजा छाबड़ा ने आज बिहार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मुलाकात की



पूजा छाबड़ा ने आज बिहार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मुलाकात की
राजस्थान में सम्पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलनरत समाज सेविका पूजा छाबड़ा ने आज बिहार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मुलाकात की एवं बिहार में सम्पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए राजस्थान की करोड़ों महिलाओं की तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित की | दिल्ली के बिहार भवन में 1 घंटे से भी अधिक समय तक चली इस मुलाकात में शराबबंदी को लेकर गहन चर्चा कि गई जिसमें बिहार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बताया की यह फैसला बहुत ही कठिन था लेकिन महिलाओं की मांग को देखते हुए इसे लागू किया गया जिसके सकारात्मक प्रभाव अपेक्षा से भी अधिक मिले | मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने समाज सेविका पूजा छाबड़ा को राजस्थान में सम्पूर्ण शराबबंदी के मुद्दे पर हर तरह से समर्थन देने का वादा किया | मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा की यह एक पवित्र आन्दोलन है और इस आन्दोलन में मै गैर राजनैतिक रूप से समर्थन दूंगा | मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा की इस आन्दोलन के किसी भी मंच पर मैं पार्टी या राजनीति की बात नही करूँगा और हर समय आपके लिए तैयार रहूँगा | पूजा छाबड़ा ने राजस्थान में चल रहे शराबबंदी आन्दोलन को समर्थन देने के लिए राजस्थान आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और कहा कि शराबबंदी के आन्दोलन के मंच पर मै अवश्य आना चाहूँगा और स्व. श्री गुरुशरण छाबड़ा जी के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करूँगा | जल्द ही तारीख तय कर मुख्यमंत्री नितीश कुमार को राजस्थान में बुलाकर एक बड़ी सभा में स्वागत किया जायेगा |

शनिवार, 7 मई 2016

जोधपुर टूरिस्ट बस में लगी आग, टला बड़ा हादसा



जोधपुर टूरिस्ट बस में लगी आग, टला बड़ा हादसा
टूरिस्ट बस में लगी आग, टला बड़ा हादसा

जैसलमेर रोड पर बालेसर क्षेत्र में एक टूरिस्ट बस में आग लग गई। बस के पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार ने बस चालक को सूचना दी, तो चालक ने बस रोकी। सभी पर्यटक बस से उतर कर सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गए। बस जलकर खाक हो गई। बाइक सवार की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि जैसलमेर रोड पर बालेसर क्षेत्र में खारीबेरी तथा मीठी बेरी के बीच एक पर्यटक बस में आग लग गई। इस बस में करीब 50 लोगों का एक ग्रुप सवार था जो रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहा था। गुजरात के ये पर्यटक खाने-पीने की सभी सामग्री, कच्चा राशन और गैस सिलेण्डर ले कर चल रहे थे। डिकी में रखे सामान में से गैस सिलेंडर से गैस लीकेज की वहज से संभवत: आग लगी।

आग लगने की जानकारी ना बस में बैठे पर्यटकों को हुई और ना ही चालक को रियर व्यू मिरर में कुछ दिख पाया। बस के पीछे चल रहे एक बाइक सवार ने जब आग देखी तो चालक के पास जाकर आग लगने की सूचना दी। चालक ने बस रोकी और सभी पर्यटक और चालक बस से उतर गए। उनकी आंखों के सामने पूरी बस खाक हो गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल दूसरी बस के इंतजार में पर्यटक बालेसर में ही खड़े हैं।

जैसलमेर.अब कलक्टर देंगे लापरवाह अफसरों व कार्मिकों को दंड



जैसलमेर.अब कलक्टर देंगे लापरवाह अफसरों व कार्मिकों को दंड


भीषण गर्मियों में पेयजल आपूर्ति और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों व कार्मिकों की लापरवाही तथा अनुशासनहीनता पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार ने जिला कलक्टरों को विशेष रूप से शक्ति प्रदान कर दी है। अब कलक्टर ऐसे अधिकारियों व कार्मिकों को अपने स्तर पर लघु आर्थिक जुर्माना या अन्य प्रकार के दंड से दंडित कर सकेंगे। सरकार ने इस संबंध में गत दिवस अधिसूचना जारी कर दी है।

यह निकाली अधिसूचना

कार्मिक विभाग के अनुसार भीषण गर्मी और अकाल जैसी स्थिति के कारण पीने के पानी की आपूर्ति एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी व सुगम क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण के लिए अधिसूचना जारी हुई है। इसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से अनुशासनहीनता, आदेशों की अवज्ञा, दुराचरण या लापरवाही बरतने की स्थिति में उनके खिलाफ राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम-17 के अंतर्गत लघु शास्तियां अधिरोपित करने के लिए जिला कलक्टर को विशेष रूप से सशक्त किया गया है। यह अधिसूचना 31 जुलाई तक प्रभावी रहेगी।

इसलिए पड़ी जरूरत

सीमावर्ती जैसलमेर जिले सहित प्रदेश भर में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है। ऐसी सूरत में लोगों तक सुचारू रूप से पीने का पानी पहुंचाना और गर्मीजनित बीमारियों से ग्रस्त होने पर उनका समय पर इलाज अत्यावश्यक है। राज्य सरकार ने इन दोनों महकमों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिरिक्त रूप से सजग होकर कार्य करने के लिए यह अधिसूचना जारी की है।

बालोतरा.ऑयल से भरा टैंकर पलटा तो लोग पहुंच गए बर्तन लेकर



बालोतरा.ऑयल से भरा टैंकर पलटा तो लोग पहुंच गए बर्तन लेकरऑयल से भरा टैंकर पलटा तो लोग पहुंच गए बर्तन लेकर


मेगा स्टेट हाईवे पर पचपदरा सरहद में शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पाम ऑयल से भरा एक टैंकर पलट गया। जानकारी के अनुसार पचपदरा-बालोतरा मार्ग पर स्थित महादेव होटल के आगे रुकने के दौरान अचानक टैंकर पलट गया। इस पर टैंकर में भरा पाम अॅायल जमीन पर फैल गया।




इससे चालक महावीर प्रसाद (36) निवासी अजमेर को हल्की चोटें आई। घटना की जानकारी पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी मनोहर खारवाल व पायलट सुरेशचंद ने घायल को पचपदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद इसे छुट्टी दे दी गई। पाम ऑयल से भरा यह टैंकर अहमदाबाद से पंजाब जा रहा था।

लोगों में मच गई होड़

टैंकर पलटने के बाद जमीन पर गिरा ऑयल बहते हुए एक गड्ढे में एकत्रित हो गया। महिलाएं, युवतियां व बच्चे बर्तनों में तेल भरने में जुट गए। इसे लेने के लिए लोगों में होड़ मची नजर आई।

नागौर नागौर रोडवेज बस स्टैण्ड पर लगी आग



नागौर नागौर रोडवेज बस स्टैण्ड पर लगी आगनागौर रोडवेज बस स्टैण्ड पर लगी आग


गनीमत रही कि दुकान में रखे दो गैस सिलेण्डर फटने के बावजूद ५० मीटर दूर स्थित डिपो का पेट्रोल पम्प तक आग नहीं पहुंची अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता, जिसकी कल्पना करना भी भयावह है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार सुबह करीब ११ बजे रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित एक नमकीन की दुकान में मिर्चीबड़े व कचौरी निकालते समय पाइप से गैस लीक होने से आग लग गई। दुकान में आगे लगते ही दुकानदार सिलेण्डर हटाने की बजाए हड़बड़ा कर बाहर निकल गया। आग लगने पर निगम के कर्मचारी, दुकानदार व यात्रियों की मौके पर भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने आग बुझाने के लिए बाल्टियों से पानी डालना शुरू किया तो किसी ने दमकल को सूचना दी। यात्री एवं निगमकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, इतने में नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने बिना कोई समय गंवाए आग पर पानी की बौछारें की, जिससे करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

पंकज ने दिखाई हिम्मत

यूं तो आग को बुझाने में निगम कर्मचारियों के साथ दमकलकर्मियों एवं मौके पर उपस्थित यात्रियों का सहयोग रहा, लेकिन निगम के परिचालक पंकज कुमार ने जो भूमिका निभाई, वह काबिले तारीफ है। पंकज ने बताया कि जिस दुकान में आग लगी, वह उसके पास वाले कमरे में काम कर रहा था। आग लगते ही वह बाहर आया तथा मैकेनिक रामचंद्र रोज, स्वीपर प्रभुराम, चालक जगदीश डिडेल, परिचालक हरिराम जाजड़ा, नेमीचंद भाटी सहित लोगों के साथ आग बुझाने के लिए पास की दुकान में रखी पानी की टंकी से बाल्टियां भरकर डालने लगे। इसी दौरान दुकान के अंदर रखे घरेलू गैस के दो सिलेण्डर एक के बाद एक करके तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गए। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पंकज ने बताया कि एक सिलेण्डर दुकान के बाहर पड़ा था, जिसे उन्होंने वाइपर से खींचकर दूर रखा।

जल गए कम्प्यूटर-प्रिंटर

सिलेण्डर फटने से आग की चिंगारी दुकान में आगे बने केबिन पर गिरी। केबिन के ऊपर फाइबर की शीट लगी हुई थी, जिसने आग पकड़ ली। इसको देखते हुए निगम कर्मचारियों ने रुपए, टिकट एवं सीपीयू तो बचा लिए, लेकिन केबिन में रखा प्रिंटर, एलईडी, माउस, की-बोर्ड एवं कुर्सी आदि सामान जल गया।