मंगलवार, 10 मई 2016

जयपुर।BLACKMAIL: दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी, हत्थे चढ़ीं दो युवतियां



जयपुर।BLACKMAIL: दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी, हत्थे चढ़ीं दो युवतियां
BLACKMAIL: दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी, हत्थे चढ़ीं दो युवतियां
अलवर में पोस्टेड एक नायब तहसीलदार को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 7 लाख रुपए ले रही दो युवतियों को अशोकनगर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनसे 7 लाख रुपए भी बरामद किए है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में नायब तहसीलदार ने 25 अप्रेल को अशोकनगर थाने में ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया था।

अशोकनगर एसीपी महेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वैशाली नगर निवासी चंचल कंवर और उसकी सहेली चित्रकूट निवासी प्राची है। वहीं पीडि़त संदीप कुमार अशोक नगर इलाके में रहता है और अलवर में नायब तहसीलदार है।

पुलिस के मुताबिक़ चंचल कई महीने से संदीप को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाकर रुपए मांग रही थी। पहले 15 लाख रूपए मांगे, फिर 11 लाख रूपए की मांग करने लगी। बाद में सौदा 7 लाख रूपए में तय हुआ। इस मामले में चंचल और संदीप के कॉमन परिचित प्राची और एडवोकेट इकबाल समझौते की भूमिका निभा रहे थे।

ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे

पुलिस ने सोमवार को युवतियों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। अशोक नगर एसएचओ बालाराम और उपनिरीक्षक दिगपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।


तहसीलदार को दोपहर को दोनों युवतियों ने 7 लाख रुपए लेकर वैशाली नगर में नर्सरी सर्किल पर बुलाया था। वहां दोनों युवतियां स्कूटी से रुपए लेने आई और रुपए लेकर जाने लगी। इस दौरान पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

वकील के यहां हुई थी मुलाकात

एसीपी ने बताया कि नायब तहसीलदार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है और चंचल का अपने पति से विवाद चल रहा है। दोनों का एक ही एडवोकेट है इकबाल। एडवोकेट के ऑफिस में आने जाने के दौरान दोनों की वहां मुलाकात हुई थी। एक दिन वकील ने तहसीलदार को चंचल के बारें में बताया कि वो एक अच्छी और घरेलू लडकी है और इसके एक छोटी बच्ची भी है। इसका मुकदमा भी कमिश्नरेट के एक थाने में दर्ज है, इसकी कोई मदद हो सके तो किसी पुलिस अधिकारी से सिफारिश कर देना। उस दिन दोनों ने एक दूसरे के नंबर ले लिए।

होने लगी इश्क मोहब्बत की बातें

मोबाइल नंबर शेयर होने के बाद चंचल संदीप को फोन करने लगी और इश्क मोहब्बत की बातें करने लगी। वहां तक तो संदीप ने चंचल को कुछ भी नहीं कहा। फिर चंचल ने नायब तहसीलदार को शरीरिक संबंध बनाने के लिए भी दबाव डाला, लेकिन संदीप ने मना कर दिया। कई बार चंचल ने संदीप के घर आने का प्रयास किया, लेकिन संदीप ने एड्रेस नहीं दिया। फिर वकील से एड्रेस लेकर एक दिन संदीप के घर भी पहुंच गई, लेकिन वहां ताला लगा मिला।


फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

नायब तहसीलदार ने मिलने से मना किया तो चंचल ने ब्लैकमेलिंग का खेल शुरु कर दिया। उसके बाद संदीप व चंचल दोनों की परिचित प्राची व एडवोकेट इकबाल भी भूमिका निभाने लग गए। चंचल एडवोकेट के घर एक सीडी देकर आ गई और संदीप को कहा कि सीडी सुन लेना। उस सीडी में चंचल ने दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर पहले पांच लाख रुपए मांगे थे और बाद में डिमांड बढती चली गई। अब पुलिस एडवोकेट को तलाश रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें