सोमवार, 9 मई 2016

जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब जरूर दें अधिकारी - जिला कलक्टर



परिवहन एवं पीडब्ल्यूडी मंत्राी आज झालावाड़ मंे
झालावाड़ 9 मई। राज्य के परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्राी श्री युनूस खान 10 मई मंगलवार को झालावाड़ आयेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री खान दोपहर 2 बजे पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत खेरिया मंे राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार अभियान 2016 मंे पहंुचेंगे तथा शिविर की कार्यवाही मंे भाग लेंगे।

-------

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष आज आगरिया और मोलकिया गांवों का दौरा करेंगे
झालावाड़ 9 मई। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शम्भू दयाल बड़गुर्जर आज मंगलवार 10 मई को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक झालावाड़ जिले के आगरिया तथा मोलकिया गांवों का दौरा कर बुनकरों से बात करेंगे तथा खादी संस्थाओं तथा ग्रामोद्योग संस्थाओं पर चर्चा करेंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बी.एल. मीणा ने बताया कि श्री बड़गुर्जर 9 मई को सायं 5 बजे झालावाड़ पहंुचे तथा उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाओं के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि 10 मई के दौरे मंे खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर भी उनके साथ रहेंगे।

------

जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब जरूर दें अधिकारी - जिला कलक्टर

झालावाड़ 9 मई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जनप्रतिनिधियों की तरफ से प्राप्त होने वाले समस्त पत्रों का अनिवार्य रूप से जवाब दें।

जिला कलक्टर जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यक्रमों मंे जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें तथा न्याय आपके द्वार कार्यक्रम मंे चल रहे शिविरों मंे सरपंच से लेकर विधायक तक अधिक से अधिक संख्या मंे जनप्रतिनिधियों को बुलाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग जिले मंे स्थित अपने आठ छात्रावासों को तथा सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग अपने 22 छात्रावासों को गर्मियों की छुट्टियों मंे खुलवाकर उनकी सफाई करवायें तथा समस्त छात्रावासों की माह मंे दो बार जांच करके उसकी रिपोर्ट जिला कलक्टर को दें। उन्होनें जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि जहां कहीं भी हैण्डपम्प खराब होने की सूचना मिले तुरन्त ठीक करवायें, जिले मंे चल रही 6 जनता जल योजनाओं का काम शीघ्र पूरा करवायें। उन्होंने कहा कि चछलाव गांव, गागरीन परियोजना के विस्थापित लोगों के लिए तथा जिले मंे जहां कहीं भी आवश्यकता हो तत्काल प्रभाव से टेन्करों से जलापूर्ति प्रारम्भ करें।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि निजी चिकित्सालयों का भामाशाह स्वास्थ्य योजना के लिये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवायें तथा निजी चिकित्सालयों द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के केम्प भी आयोजित करवायें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि डोंडा पीएचसी मंे लेबर रूम की हालत सुधारें तथा वहां पर संस्थागत प्रसव करवायें। जिला कलक्टर ने आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा फलों का रस बेचने वालों के यहां की गई जांच तथा खराब रस बेचने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की प्रशंसा की।

उन्होंने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता से कहा कि जिले मंे हाई रिस्क पाईन्ट्स की सूची बनायें तथा उन्हें योजनाबद्ध तरीके से ठीक करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले मंे बेटियों का नामांकन बढ़ायें। जिले के प्रत्येक स्कूल मंे बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था करवायें। जिला कलक्टर ने प्रवेशोत्सव के तहत जिले मंे किये जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यद्यपि जिले का टारगेट 21 हजार 468 नव नामांकन करवाने का है किन्तु जिला शिक्षा अधिकारी इससे अधिक नामांकर करके अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल लायें। जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि वे पेट्रोल पम्पों पर सीसी टीवी कैमरे लगवायें। जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि 1 जुलाई के बाद शहर मंे कोई भी बालवाहिनी बिना पीले रंग के नहीं चले।

आज की बैठक मंे जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

-------

सफलता की कहानी

साठ वर्षीय वृद्ध प्रहलाद को हाथोंहाथ मिला खातेदारी अधिकार

झालावाड़ 9 मई। झालरापाटन पंचायत समिति की डोंडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज 9 मई को आयोजित राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार अभियान मंे साठ वर्षीय वृद्ध प्रहलाद पुत्रा अमरलाल तैली निवासी ढाबलीकलां को जिले के प्रभारी प्रमुख शासन सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर हाथोंहाथ खातेदारी अधिकार मिला।

जब प्रभारी सचिव तथा जिला कलक्टर आज दोपहर अटल सेवा केन्द्र डोंडा मंे आयोजित केम्प मंे पहुंचे तो प्रहलाद ने उनसे प्रार्थना की कि उसने 1 जून 1981 को रजिस्टर्ड विक्रय पत्रा द्वारा भूमि क्रय की थी किन्तु प्रतिवादियों द्वारा इसे झगड़े मंे डालकर इसका राजस्व रिकार्ड मंे अमल दरामद नहीं होने दिया जा रहा है जबकि भूमि पर मेरा अर्थात् प्रहलाद का ही कब्जा चला आ रहा है। इस भूमि को प्रहलाद के नाम राजस्व रिकार्ड मंे अमल दरामद करवाकर न्याय प्रदान करवायें। इस पर प्रभारी सचिव ने उपखण्ड अधिकारी को तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिये। उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा द्वारा मजमा-ए-आम मंे रिकार्ड की जांच की तथा उसकी भूमि राजस्व रिकार्ड मंे अमल दरामद की तथा वादी प्रार्थी प्रहलाद पुत्रा अमरलाल तैली को हाथोंहाथ न्याय प्रदान किया। वृद्ध प्रहलाद ने सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस प्रकार मेरा काम हाथोंहाथ हुआ है उसी प्रकार अन्य लोगों को भी राहत मिले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें