रविवार, 8 मई 2016

।जयपुरलेडी डॉन की जेल में दादागिरी, देती है आनंदपाल की धमकी



जयपुरलेडी डॉन की जेल में दादागिरी, देती है आनंदपाल की धमकी
लेडी डॉन की जेल में दादागिरी, देती है आनंदपाल की धमकी
अपहरण, हत्या, हथियार तस्करी जैसे संगीन अपराध करने पर जेल में सजा काट रही महिला कैदी अनुराधा चौधरी धमकियां दे रही है। जेल में वीआईपी सुविधाएं लेने के लिए वह जेल अधिकारियों को कुख्यात गैंगस्टर आंनदपाल के नाम की धमकी दे रही है। वहीं शनिवार को डीडवाना कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस व जेल अधिकारियों की शिकायत भी की है।


जुलाई 2015 में अनुराधा चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे जयपुर स्थित महिला जेल भेज दिया गया। अनुराधा ने अपने पति दीपक के साथ मिलकर सीकर में शेयर ट्रेङ्क्षिग का काम शुरू किया था। दोनों ने मिलकर लोगों के लाखों रुपए ट्रेडिंग में गंवा दिए। घाटा होने पर लोगों का कर्ज ज्यादा हो गया और व्यवसाय बंद करना पड़ा। पैसा वापस लौटाने का दबाव बना तो उसने हिस्ट्रीशीटर बलबीर बानूड़ा के जरिए कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह से संपर्क किया। अपराध जगत में कदम रखने के बाद वह भी धीरे-धीरे इस गिरोह में शामिल हो गई। इसके बाद उसने कई अपराधों को अंजाम दिया। इसमें अपहरण, हत्या, फिरौती, हथियार तस्करी के जैसे मामले शामिल है।



मोबाइल रखने की मांग

जेल प्रशासन के अनुसार अनुराधा वीआईपी सुविधाओं के साथ मोबाइल की मांग करती है। इस बारे में वह कई बार जेल अधीक्षक मोनिका अग्रवाल को बोल भी चुकी है, लेकिन जेल नियमों के अनुसार हर बार उसे सुविधा देने से मना कर दिया जाता है। इस बात से खफा होकर वह आनंदपाल के नाम की धमकी देती है। साथ ही यह भी कहती है कि तुम्हें बुरा अंजाम भुगतना होगा।

इनका कहना है
जेल में सजा काट रही कैदी अनुराधा चौधरी ऐशो आराम की सुविधा मांगती है। इस बारे में उसे कहा भी गया है कि अन्य कैदियों को मिलने वाली सुविधाएं ही उसे मिलेगी। लेकिन वह इस बात को लेकर आए दिन जेल में हंगामा करती है। वहीं आनंदपाल के नाम की धमकी भी देती है। जेल में सजा काट रही अन्य महिला कैदियों को भी परेशान करती है।

मोनिका अग्रवाल, महिला जेल अधीक्षक, जयपुर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें