डूंगरपुर.बेटी को ससुराल भेजने के लिए मांगे 50 हजार
ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग कर बहू को घर से निकालने की घटनाएं तो आम हैं, लेकिन दोवड़ा थाने में ऐसा प्रकरण दर्ज हुआ, जिसमें पीहर पक्ष बेटी को ससुराल भेजने के लिए राशि की मांग कर रहा है।
पुलिस के अनुसार पालथूर फला भमेला निवासी गौतम पुत्र धूला मीणा ने लीलवासा फला सूपड़ा निवासी भूरजी पुत्र भाणजी, कल्पना पत्नी भूरजी, रतनावाड़ा निवासी रमेश पुत्र कानजी, कैलाश पुत्र रमेश तथा प्रलाश पुत्र रमेश के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया। इसमें बताया कि पुत्र शैलेष का विवाह भूरजी की पुत्री रीना से कराया था।पुत्रवधू को पीहर पक्ष के लोग ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ भड़काते थे। एक वर्ष पूर्व उक्त लोग मिलकर उसके घर आए तथा विवाह समारोह में ले जाने की बात कहकर पुत्रवधू को ले गए, लेकिन वापस नहीं भेजा। कई बार वह लेने भी गया, लेकिन भेजने से इंकार कर दिया।
आरोप है कि गत 23 अप्रेल को प्रार्थी समाज के मोतबीर लोगों को लेकर गया तो पुत्रवधू के पीहर पक्ष के उक्त लोगों ने दापे के रूप में 50 हजार रुपए की मांग की । इन लोगों ने विवाह के समय चढ़ाए जेवरात भी हड़प लिए है तथा उसे खुर्दबुर्द कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें