झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान उत्साहपूर्ण माहौल में आरम्भ
झालावाड़ 9 मई। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान सोमवार 9 मई से उत्साहपूर्ण माहौल में आरम्भ हुआ।
अभियान के पहले दिन आज उपखण्ड झालावाड़ की ग्राम पंचायत डोंडा, उपखण्ड खानपुर की ग्राम पंचायत खानपुर, उपखण्ड पिड़ावा की ग्राम पंचायत सालरी, उपखण्ड मनोहरथाना की ग्राम पंचायत टोडरी जगन्नाथ, उपखण्ड भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत अलावा तथा उपखण्ड अकलेरा की ग्राम पंचायत सरखण्डिया एवं देवलीचंचल में न्याय आपके द्वार शिविरों का आयोजन किया गया। जिनमें विभिन्न राजस्व अधिकारियों, आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पंचायती राज प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
जिले के प्रभारी प्रमुख शासन सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती एवं विधायक खानपुर श्री नरेन्द्र नागर ने खानपुर तथा डोंडा शिविरों में भाग लिया। जबकि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील तथा पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान श्रीमती भारती नागर ने उपखण्ड झालावाड़ की ग्राम पंचायत डोंडा में आयोजित शिविर की कार्यवाही में भाग लिया तथा उपस्थित जनसमुदाय की समस्याओं का हाथों-हाथ निराकरण करवाया। जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील तथा उपजिला प्रमुख श्री भागचन्द दांगी ने उपखण्ड पिड़ावा की ग्राम पंचायत सालरी में भी भाग लिया।
शिविरों में प्रमुख शासन सचिव जे.सी. मोहन्ती ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कार्यों को प्राथमिकता के साथ निपटाने के साथ-साथ सभी अधिकारी शिविरों में आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं एवं शिकायतों का भी निराकरण करें। उन्होंने कहा कि कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति जनजाति एवं बीपीएल के सदस्यों को प्राथमिकता से राहत दिलवायें तथा व्यक्तिगत रूचि लेकर परस्पर राजीनामे से दोनों पक्षों का संतुष्ट करते हुए राजस्व मुकदमों का समुचित फैसला करवायें। उन्होंने कहा कि पिछले साल जो मामले निस्तारित किये गये थे एवं सरकार द्वारा जनता को राहत पहुंचाने की कार्यवाही की गई थी। उस सम्पूर्ण कार्यवाही का सत्यापन भी इस शिविर में करवाएं। उन्होंने लोगों का आव्हान किया कि वे अपने क्षेत्र में पेयजल पाईप लाईन का ध्यान रखें तथा उसमें किसी प्रकार का लिकेज होते ही अथवा दूषित जलापूर्ति की आशंका होते ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे पुरानी पाईप लाईनों वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें तथा क्लोरिन के स्तर की जांच करते रहें।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे न्याय आपके द्वार शिविरों में अनिवार्य रूप से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम माईक एम्पलीफायर आदि की व्यवस्था करें तथा न्याय आपके द्वार के साथ-साथ बैंक आपके द्वार भी आयोजित करें। उन्होंने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में अशिक्षित एवं निरक्षर जनसंख्या निवास करती है जो बैंक तथा एटीएम की कार्यप्रणाली से अनभिज्ञ होने के कारण राज्य सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन आदि नगद भुगतान की निकासी में कठिनाई का अनुभव करती है। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर बैंक मित्र अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। लाभार्थियों को रूपे कार्ड एवं पिन नम्बर का वितरण करवायें एवं माइक्रो एटीएम से राशि निकालकर देने के साथ-साथ जनता को इसकी कार्यप्रणाली भी समझायें। जिला कलक्टर ने कहा कि शिविरों में आ रहे वृद्धों एवं बीमारों के उपचार के लिए शिविर स्थल पर ही डॉक्टर को बुलाकर उनका उपचार करवायें।
आज आयोजित शिविरों में उपखण्ड अधिकारियों ने इन शिविरों के आयोजन के उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
-------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें