सोमवार, 9 मई 2016

बाड़मेर नशा मुक्ति शिविर सिण्‍ााधरी में 10 मई से



बाड़मेर नशा मुक्ति शिविर सिण्‍ााधरी में 10 मई से

जोधपुर से मानसिक रोग विश्‍ोषज्ञ सेवायें देंगें

नया सवेरा नामक कार्य योजना के अन्‍तर्गत डोडा पोस्‍त के रोगियों को नशा मुक्ति हेतु डी-एडीक्‍शन केैंप 10 मई मंगलवार से सीएचसी सिणधरी में प्रारम्‍भ होगा ा

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डा0 सुनिल कुमार बिष्‍ट ने बताया कि जिला अस्‍पताल सहित जिले में मानसिक रोग विश्‍ोषज्ञ कार्यरत नहीं होने के कारण प्रधानाचार्य, मेडिकल कालेज जोधपुर से मनोरोग चिकित्‍सक की सेवाएं इन शिविरों में उपलब्‍ध कराने हेतु अनुंरोध किया गया ा मेडिकल कालेज जोधपुंर से मनोरोग विशेषज्ञ डा रामचन्‍द्र लाम्‍बा सेवायें प्रदान करेगें ा शिविर प्रभारी डा0 अर्जुनराम विश्‍नोई,प्र‍‍‍शिक्षित चिकित्‍सक डा0मनोज विश्‍नोई व नर्सिग स्‍टाफ श्री भैराराम बेनीवाल सहित अन्‍य काार्मिक अपनी सेवायें प्रदान करेंगें ा मनोरोग चिकित्‍सक की सेवाएं इन शिविरों में उपलब्‍ध होने से व्‍यसनधारी लाभान्वित होगें ाा इन शिविरों में स्‍थानीय स्‍वयं सेवी संस्‍थान भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर शिविर को सफल बनाने में विभ्‍ााग को सहयोग करें ाा शिविर में भर्ती व्‍यवसनधारीयों को दवाईयां,आवास,भोजन,आदि की व्‍यवस्‍था विभाग द्ारा नि-शुल्‍क की जायेगी ाा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें