ये हैं गरीब नवाजके साहबजादे...सरवाड़ में 11 से शुरु होगा उर्स
अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया खुद्दाम की ओर से सरवाड़ में हजरत ख्वाजा सैय्यद फखरुद्दीन चिश्ती का उर्स 11 मई से शुरू किया जाएगा। उर्स का कन्वीनर सैय्यद तसद्दूक हुसैन जमाली को बनाया गया।
अंजुमन सचिव सैय्यद वाहिद हुसैन के अनुसार 11 मई को दरगाह शरीफ से शाम 4 बजे चादर मुबारक का जुलूस रवाना होकर अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचेगा। वहां से शाम साढ़े सात बजे जुलूस सरवाड़ शरीफ के लिए रवाना होगा। 12 से 14 मई तक अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया, खुद्दाम ए ख्वाजा दरगाह शरीफ अजमेर की ओर से सुबह व शाम जायरीन के लिए लंगर पेश किया जाएगा।
विशेष इंतजाम की मांगअजमेर।
गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी के अध्यक्ष शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भोलाराम से मुलाकात कर सरवाड़ उविशेष इंतजाम की मांगर्स में विशेष यातायात इंतजाम करने की मांग की है। चिश्ती ने उर्स के दौरान मेडिकल सुविधाएं व बीमार होने पर जायरीन को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग भी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें