नैनवां (बूंदी).बालिका वधु को लेकर थाने पहुंचा मामा, कहा शादी रुकवाओ
नैनवां थाना क्षेत्र के मोडसा गांव की बालिका वधु का ब्याह रुकवाने के लिए सोमवार को उसके मामा और ताऊ के लड़के को पुलिस की शरण लेनी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक मोड़सा निवासी बारह वर्षिय बालिका की शादी सोमवार को अक्षय तृतीय के मौके पर आयोजित स?मेलन में बड़पड़ाप निवासी दूल्हे से होने जा रही थी। दूल्हे की उम्र 21 वर्ष से अधिक बताई जा रही है।
दूल्हा-दूल्हन की उम्र में अंतर को और समय से पहले बेटी के ब्याह की तैयारी का उसके मामा और ताऊ के लड़के ने विरोध किया। फिर भी परिजन नहीं माने तो वे बालिका को लेकर नैनवां थाने पहुंच गए। जहां दोपहर को दूल्हा और दुल्हन के पिता को बुलाकर पाबंद कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें