बाड़मेर प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे
बाड़मेर, 09 मई। जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल बुधवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव ग्रामीण विकास राजीवसिंह ठाकुर भी उनके साथ रहेंगे।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिले के समस्त विभागीय अधिकारियांे की बैठक लेकर विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12.30 बजे पचपदरा के लिए रवाना होंगे। जहां वे न्याय आपके द्वार-2016 राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविर मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत वे दोपहर 2.30 बजे जेतारण के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर भी बाड़मेर प्रवास पर रहेंगे। प्रभारी सचिव बुधवार प्रातः बाड़मेर पहुंचने के बाद समीक्षा बैठक एवं राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर मंे भाग लेंगे।
प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर, 09 मई। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल कीे अध्यक्षता में न्याय आपके द्वार अभियान एवं विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार 10 मई को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागीय परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को बैठक में भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारण वश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकंेगे।
न्याय आपके द्वार अभियान प्रारंभ, कई स्थानांे पर आज होगा षिविरांे का आयोजन
बाड़मेर, 09 मई। जिले मंे राजस्व लोक अदालत ‘‘ न्याय आपके द्वार अभियान‘‘ मंगलवार से प्रारंभ हुआ। इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर लगाए गए शिविरांे मंे लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। बुधवार को भी बुधवार को कई ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 10 मई को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे गरल, खुड़ासा, मीठड़ा के लिए गरल ग्राम पंचायत, शिव उपखण्ड मंे खबड़ाला, बंधड़ा, रतरेड़ी कला के लिए खबड़ाला, बालोतरा उपखण्ड मंे पचपदरा, गोपड़ी, मंडापुरा के लिए पचपदरा, धोरीमन्ना उपखण्ड मंे खुमे की बेरी ग्राम पंचायत, सिवाना उपखंड मंे काठाड़ी,भागवा के लिए काठाड़ी, रामसर उपखण्ड क्षेत्र मंे गागरिया एवं बूठिया के लिए गागरिया, बायतू उपखण्ड मंे बायतू भोपजी ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, सिणधरी उपखण्ड मंे कोशलू, नेहरो की ढाणी के लिए कोशलू मंे राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि 11 मई को बाड़मेर उपखंड मंे हाथीतला, शिव उपखण्ड मंे राजबेरा,बालोतरा मंे पाटोदी, रिछोली, छीलानाडी, सांगरानाडी, भाखरसर, केसरपुरा के लिए पाटोदी, धोरीमन्ना उपखण्ड मंे खारी, चैहटन उपखण्ड मंे सेड़वा, कुंदनपुरा, चिचड़ासर के लिए सेड़वा, सिवाना उपखण्ड मंे मवड़ी, गुड़ामालानी उपखण्ड मंे मंगले की बेरी,बायतू उपखण्ड मंे संतरा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकाधिक लोगांे ने इन शिविरांे मंे शामिल होकर लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाने की अपील की हैं
पायलाकला मंे रात्रि चैपाल स्थगित
बाड़मेर, 09 मई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की बुधवार 10 मई को पायला कला मंे होने वाली रात्रि चैपाल एवं जन सुनवाई अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें