जयपुर।काले हनुमान मंदिर पहुंची एकता, 'अज़हर' के लिए मांगी मन्नत
अपकमिंग फिल्म अज़हर की सफलता की कामना के लिए स्टारकास्ट जहां प्रमोशन में जुटे हुए हैं वहीं इस फिल्म की प्रोड्यूजर एकता कपूर धार्मिक स्थलों पर जाकर फिल्म की सक्सेस को लेकर मन्नत मांगने में जुटी हुई हैं। इसी सिलसिले में एकता सोमवार को पिंकसिटी पहुंची।
दोपहर करीब तीन बजे जयपुर पहुंची एकता ने यहां चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान मंदिर जाकर भगवान् के दर्शन किए और फिल्म की सफलता की कामना की। मंदिर के महंत गोपाल दास महाराज ने विधि विधान के साथ एकता को पूजन करवाया। इससे पहले एकता ने अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाकर भी ज़ियारत की।
एकता कपूर पहले भी कई बार फिल्म की सफलता की कामना लिए जयपुर के काले हनुमान मंदिर आ चुकी हैं। इससे पहले वे फिल्म 'एक थी डायन', 'लुटेरा', 'वन्स अपॉन आ टाइम', 'रागिनी एमएमएस' सहित अन्य फिल्मों की सफलता की कामना लेकर अजमेर दरगाह और काले हनुमान मंदिर आ चुकी हैं।
'क्रिकेट के बारे में ज़्यादा नहीं जानती'
एकता ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में फिल्म अज़हर के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वे क्रिकेट के बारे में ज़्यादा नहीं जानती। उन्होंने बताया कि फिल्म पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें इमरान उनकी भूमिका निभा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें